Q.निम्नलिखित में से किसने गिटार को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के एक वाद्य के रूप में प्रसिद्ध किया

  • (a) पंडित शिवकुमार शर्मा 
  • (b) उस्ताद अली अकबर खाँ 
  • (c) पंडित बृज भूषण काबरा 
  • (d) पंडित हरिप्रसाद चौरसिया 

Ans & Explanation : (c) पंडित बृज भूषण काबरा ।

  • पंडित बृज भूषण काबरा एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित गिटार वादक हैं। उन्हें भारतीय शास्त्रीय संगीत के रत्नों में से एक माना जाता है और वे राजस्थान के जोधपुर से हैं।
  • पुरस्कार: राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (2005) ।
  • पंडित शिवकुमार शर्मा ने संतूर को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में एक वाद्य यंत्र के रूप में लोकप्रिय बनाया।
  • उस्ताद अली अकबर खान सरोद के उस्ताद थे।