न्यूजीलैंड ने पहली बार जीता महिला T20 विश्व कप

  • Post author:

न्यूज़ीलैंड ने महिला टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में  दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से शिकस्त देकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया। न्यूज़ीलैंड ने पांच विकेट पर 158 रन बनाये, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 126 रन रोक दिया।  न्यूज़ीलैंड की टीम 2009 और 2010 टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी और दोनों ही बार चैंपियन  नहीं बन पाई थी ।

2024 आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप का नौवां संस्करण था । मूल रूप से 3 से 20 अक्टूबर 2024 तक बांग्लादेश में आयोजित होने वाला था , बाद में बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के कारण इसे उसी तारीखों के लिए संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया था।

प्लेयर ऑफ द सीरीज –  एमेलिया केर (न्यू जीलैंड) : महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं अमेलिया केर ने न्यूजीलैंड को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। 24 साल की अमेलिया ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटके और फाइनल में 38 गेंद में 43 रन की शानदार पारी खेली और इसके बाद 24 रन देकर 3 विकेट भी अपने नाम किए।।