National Movement Quiz Post author: Post published: Post category:HISTORY Reading time:1 mins read Report a question What's wrong with this question? You cannot submit an empty report. Please add some details. 3 National Movement Quiz SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHAATTO 1 / 40 1. भारत के पहले लोक संघ 'लैंड होल्डर्स सोसायटी' की स्थापना कब हुई थी? (a) 1835 (b) 1837 (c) 1834 (d) 1905 2 / 40 2. लिटन द्वारा प्रस्तावित वैधानिक जनपद सेवा (Statutory Civil Services), जिसके तहत परीक्षा की आयु 21 वर्ष से घटाकर 19 वर्ष कर दी गयी थी, कब लागू हुआ था? (a) 1853 (b) 1873 (c) 1878 (d) 1905 3 / 40 3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे एक [BPSC 1999] (a) असैनिक सेवक (b) मिलिट्री कमांडर (c) सामाजिक कार्यकर्ता (d) विज्ञानी 4 / 40 4. इलबर्ट बिल विवाद किस वायसराय के कार्यकाल में उभरा था? (a) लार्ड रिपन (b) लार्ड विलियम बैंटिक (c) लार्ड डफरिन (d) लार्ड कर्जन 5 / 40 5. भारतीय संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे? [BPSC 2002] (a) दादाभाई नौरोजी (b) बाल गंगाधर तिलक (c) ए.ओ. ह्यूम (d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी 6 / 40 6. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया? [BPSC 1998] (a) लार्ड रिपन (b) लार्ड विलियम बैंटिक (c) लार्ड डफरिन (d) लार्ड कर्जन 7 / 40 7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट था (UPPCS 2005] (a) एम.ए. अंसारी (b) रफी अहमद किदवई (c) बदरुद्दीन तैयबजी (d) अबुल कलाम आजाद 8 / 40 8. 'हरमिट ऑफ शिमला' किसे कहा जाता है ? [RRB ASM/GG 2004] (a) रवीन्द्रनाथ टैगौर (b) एलन ओक्टोवियन ह्यूम (c) विलियम वेडरबर्न (d) व्यामेश चन्द्र बनर्जी 9 / 40 9. 'ए नेशन इन द मेकिंग' नाम पुस्तक किसने लिखी? [NDA 2002] (a) दीनबंधु मित्रा (b) बाल गंगाधर तिलक (c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी (d) सुभाष चन्द्र बोस 10 / 40 10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए [UPSC 2004] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कलकत्ता में हुआ। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन दादाभाई नौरोजी की अध्यक्षता में हुआ। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग, दोनों ने लखनऊ में 1916 में अधिवेशन किया तथा लखनऊ समझौता संपन्न हुआ । उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही हैं ? (a) 1 और 2 (b) केवल 2 (c) 2 और 3 (d) केवल 3 11 / 40 11. गोपाल कृष्ण गोखले ने किस वर्ष में भारत सेवक मण्डल (Servants of India Society) की स्थापना की? [UPPCS 2017] (a) 1902 (b) 1903 (c) 1904 (d) 1905 12 / 40 12. निम्नलिखित में से किस एक ने सन् 1875 में हाउस ऑफ कॉमन्स में एक याचिका प्रस्तुत करते हुए ब्रिटिश संसद में भारत के प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व की मांग की? [UPSC 2002] (a) दि डक्कन एसोसिएशन (b) दि इंडियन, एसोसिएशन (C) मद्रास महाजन सभा (d) पूना सार्वजनिक सभा 13 / 40 13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक किस शहर में हुई थी? [SSC 2002; BPSC 1998, 2001] (a) कलकत्ता (b) बंबई (c) अहमदाबाद (d) इलाहाबाद 14 / 40 14. वह कौन-सा प्रथम भारतीय था, जो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ? [RRB Tech. 2004, TC 2005, CPO SI 2003, JPSC 2013 रवीन्द्रनाथ टैगौर जी. के. गोखले दादाभाई नौरोजी फिरोजशाह मेहता 15 / 40 15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन लगभग आखिरी समय पर पूना से बंबई स्थानांतरित किया गया, क्योंकि [CDS 2004] बंबई प्रेसीडेंसी संघ के नेतागण कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन के पूना में संपन्न होने के विरोधी थे। बंबई के गवर्नर कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष बनने के लिए ए. ओ. ह्यूम के सुझाव से सहमत थे। प्रेसीडेंसी की राजधानी होने के कारण बंबई अधिवेशन में अधिक ध्यान आकर्षित करने में सहायक होता। पूना में हैजा फैलने के कारण संयोजक कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन का स्थान पूना से बंबई बदलने पर विवश हुए थे। 16 / 40 16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की? [BPSC 2002] (a) गणेश अगरकर (b) बाल गंगाधर तिलक (c) दादाभाई नौरोजी (d) फिरोजशाह मेहता 17 / 40 17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन होने के तुरन्त बाद ब्रिटिश, राष्ट्रवादियों के प्रति संशयालु हो गए निम्नलिखित में से किसने कहा कि कांग्रेस केवल विशिष्ट वर्ग 'सूक्ष्म अल्पसंख्या' का ही प्रतिनिधित्व करती है ? [NDA 2015] (a) लार्ड रिपन (b) लार्ड विलियम बैंटिक (c) लार्ड डफरिन (d) लार्ड कर्जन 18 / 40 18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे? [MPPSC 1994, UPPCS (P) 2015] (a) ए.ओ. ह्यूम (b) डब्ल्यू. सी. बनर्जी (c) दादाभाई नौरोजी (d) इनमें से कोई नहीं 19 / 40 19. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना अधिवेशन में उपस्थित नहीं थे [UPPCS 1997] (a) दादाभाई नौरोजी (b) जी. सुब्रमण्यम अय्यर (c) जस्टिस राणाडे (d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी 20 / 40 20. निम्नलिखित कांग्रेसी नेताओं में से किसको 'भारत का महान वृद्ध व्यक्ति' (Grand Old Man of India) कहा जाता है ? [SSC 2002; RRB CC 2003, TC 2005] (a) महात्मा गांधी (b) बाल गंगाधर तिलक (c) दादाभाई नौरोजी (d) मदन मोहन मालवीय 21 / 40 21. .ब्रिटिश वायसराय ने 1880 के दशक के प्रारंभ में विदेशी शासन के विरुद्ध भारतीय असंतोष को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी? (a) लार्ड लिटन (b) लार्ड विलियम बैंटिक (c) लार्ड डफरिन (d) लार्ड कर्जन 22 / 40 22. निम्नलिखित भारतीय नेताओं में से कौन एक ब्रिटिश द्वारा इंडियन सिविल सर्विस से बर्खास्त किया गया था ? [UPSC 1999) (a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी (b) आर.सी. दत्त (c) दादाभाई नौरोजी (d) अरविंद घोष 23 / 40 23. ब्रिटिश हाउस ऑफ कामन्स का चुनाव जिस प्रथम भारतीय ने लड़ा था, वह थे [UPPCS 2004; Utt. PSC 2005] (a) दादाभाई नौरोजी (b) जी. सुब्रमण्यम अय्यर (c) जस्टिस राणाडे (d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी 24 / 40 24. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम सत्र की बैठक में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था? [BPSC 2008] (a) 70 (b) 71 (c) 72 (d) 101 25 / 40 25. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी थी? [SSC 2002, UPPCS (M) 2012, NDA 2013] (a) लार्ड रिपन (b) लार्ड विलियम बैंटिक (c) लार्ड डफरिन (d) लार्ड कर्जन 26 / 40 26. भारतीय सिविल सेवा (ICS) में चुने गए पहले भारतीय का नाम था SSC 1999 (a) सत्येन्द्र नाथ टैगोर (b) सी.आर.दास (c) दादाभाई नौरोजी (d) मदन मोहन मालवीय 27 / 40 27. “राजा जनता के लिए बने हैं, जनता राजा के लिए नहीं बनी है।' राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान निम्नलिखित में से किसने यह वक्तव्य दिया था ? UP PCS (P) 2015] (a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने (b) आर.सी. दत्त ने (c) दादाभाई नौरोजी ने (d) गोपाल कृष्ण गोखल ने 28 / 40 28. किसने कहा था : 'कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा, जब तक मैं भारत में हूँ, कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है' [UPSC 1998, UPPCS 2002, NDA 2010, BPSC 2017] (a) लार्ड रिपन (b) लार्ड विलियम बैंटिक (c) लार्ड डफरिन (d) लार्ड कर्जन 29 / 40 29. भारत में लॉर्ड कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की? [UPPCS (M) 2012, NDA 2013] (a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने (b) आर.सी. दत्त ने (c) दादाभाई नौरोजी ने (d) गोपाल कृष्ण गोखल ने 30 / 40 30. अधिकतर नरमपंथी नेता थे [BPSC 1999] (a) ग्रामीण क्षेत्रों से (b) शहरी क्षेत्रों से (c) दोनों ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से (d) पंजाब से 31 / 40 31. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई वर्ष [BPSC 1999] (a) 1865 में (b) 1867 में (c) 1885 में (d) 1887 में 32 / 40 32. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे? [UPPCS 1999] (a) फिरोजशाह मेहता (b) जी. सुब्रमण्यम अय्यर (c) गोपाल कृष्ण गोखले (d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी 33 / 40 33. निम्न में से कौन नरमपंथियों में नहीं थे? [BPSC 1999, 2002] (a) जी.के. गोखले (b) बाल गंगाधर तिलक (c) आर.सी. दत्त (d) डब्ल्यू.सी. बनर्जी 34 / 40 34. कॉन्ग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय ------- था। लॉर्ड डफरिन लॉर्ड डलहौजी लॉर्ड कैनिंग वारेन हेस्टिंग्स 35 / 40 35. इंडियन नेशनल कांग्रेस के संस्थापक कौन थे? [BPSC 2001;J& K PSC 2002, RRB TC 2004, JPSC 2012 (a) सत्येन्द्र नाथ टैगोर (b) एलन ओक्टोवियन ह्यूम (c) दादाभाई नौरोजी (d) व्यामेश चन्द्र बनर्जी 36 / 40 36. निम्नलिखित को उनके संगठन के आधार पर क्रमवार सजाइए JPSC 2003] बाम्बे एसोसिएशन मद्रास महाजन सभा इंडियन एसोसिएशन इंडियन लीग (a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 3, 1, 4 (c) 1, 3, 4, 2 (d) 1, 4, 3, 2 37 / 40 37. भारतीय विश्वविद्यालय अधियिनम, 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था ? [SSC 1999] (a) लार्ड रिपन (b) लार्ड विलियम बैंटिक (c) लार्ड डफरिन (d) लार्ड कर्जन 38 / 40 38. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए [NDA, 2003] दादा भाई नौरोजी तीन बार राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए 'पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया' (Poverty and Un-British Rule in India) नामक पुस्तक की रचना की। 'नेशनल सोशल कांफ्रेंस' की स्थापना की। इन कथनों में से कौन-सा / से कथन सही है ? (a) केवल 1 (b) 1 और 2 (c) 2 और 3 (d) केवल 3 39 / 40 39. निम्नलिखित में से किसने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की नरमदलीय राजनीति की व्यवस्थित आलोचना 'न्यू लैंप्स फॉर ओल्ड' शीर्षक लेखों की श्रृंखला में की? [UPSC 2008] (a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने (b) आर.सी. दत्त ने (c) दादाभाई नौरोजी ने (d) अरविंद घोष ने 40 / 40 40. 1870 ई. में पूना सार्वजनिक सभा की स्थापना किसने की थी? (a) गोपाल कृष्ण गोखले (b) महादेव गोविंद राणाडे (c) बाल गंगाधर तिलक (d) उपर्युक्त सभी Your score is Restart quiz You Might Also Like Famous People Quiz Maurya empire Quiz British conquest of India Quiz