Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /25 Created by M. MahatoMetals QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATO 1 / 251. बॉक्साइट का रासायनिक नाम है? Constable 2008 (a) ऐलुमिनियम ऑक्साइड (b) ऐलुमिनियम क्लोराइड (c) ऐलुमिनियम सल्फेट (d) हाइड्रेटेड ऐलुमिना 2 / 252. इलेक्ट्रिक बल्ब में फिलामेंट (filament) बना होता है- [UPPCS 2011, BSSC 2016] (a) जस्ता (b) टंगस्टन (c) पारा (d) सीसा 3 / 253. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके ऑक्सीजन पैदा नहीं करती है? IGNOU B.Ed 2009 (a) पोटेशियम (b) कैडमियम (c) सोडियम (d) लिथियम 4 / 254. धातु जो गर्म सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस देती है? Raj. B.Ed 2003 (a) Cu (b) Fe (c) Ag (d) Zn 5 / 255. कौन-सा सदैव प्रकृति में सहज स्थिति में पाया जाता है? RPSI 2011, 2010 (a) सोना (b) चाँदी (c) सोडियम (d) ताँबा 6 / 256. सिनेबार का रासायनिक सूत्र है? RPSC 2010 (a) HgS (b) PbS (c) CuO (d) MgSO4 सिनेबार (Cinnabar), पारे का एक विषाक्त अयस्क है. इसका रासायनिक सूत्र HgS है.यह ईंट जैसे लाल रंग का होता है और इसे सिंदूर के नाम से भी जाना जाता है.इसका इस्तेमाल गहने और आभूषण बनाने में किया जाता था.सिनेबार से सिंदूर और लाल पारा वर्णक भी बनाए जाते हैं. 7 / 257. लोहे की सतह पर लगाया जाने वाला पेन्ट लोहे को जंग लगने से बचाता है, क्योंकि वह- Raj. Police 2008 (a) लोहे से रासायनिक क्रिया करता है (b) कार्बन डाई ऑक्साइड को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है (c) लोहे की रासायनिक अभिक्रिया की गति में परिवर्तन ला देता है (d) ऑक्सीजन और नमी को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है 8 / 258. इनमें से किसका प्रयोग थर्मामीटर में किया जाता है ? [ JSSC 2015] (a) जस्ता (b) टंगस्टन (c) पारा (d) सीसा 9 / 259. पोटेशियम धातु को आधिक्य वायु में जलाने पर निम्नलिखित में से कौनसा आक्साइड बनता है? RSMSSB LDC 2018 (9.08.2018) (a) K2O (b) K2O2 (c) KO (d) KO2 10 / 2510. लोहा का शुद्ध रूप क्या है ? BSSC 2016] (a) कच्चा लोहा (b) पिटवाँ लोहा (c) ढलवां लोहा (d) स्टील 11 / 2511. शुद्ध सोना होता है? ITI 2004 [Bihar Police 19.10.2014] (a) 24 कैरेट (b) 20 कैरेट (c) 22 कैरेट (d) 18 कैरेट 12 / 2512. कौन-सी एकमात्र द्रव धातु है? (PSI Exam, 2007) (a) यूरेनियम (b) मर्करी (c) मैग्नीशियम (d) टाइटेनियम 13 / 2513. एक धातु के फॉस्फेट का सूत्र MHPO4 है। इसके क्लोराइड का सूत्र होगा- BSSC 2016 (a) M2Cl3 (b) MCl (c) MCl2 (d) MCl3 14 / 2514. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊष्मा का अधिक अच्छा चालक है- (महिला पर्यवेक्षक परीक्षा -20.12.2015 (TSP)) (a) लैड (b) मर्करी (c) सिल्वर (d) आयरन 15 / 2515. 'मैग्नेटाइट' है- [ UPSSSC 2015] (a) FeO (b) Fe2O (c) Fe2O3 (d) Fe3O4 16 / 2516. क्षार धातुओं के अमोनिया में विलयन के लिए निम्न में से कौन सा कथन असत्य है? RSMSSB LDC - 12/08/2018 (a) विलयन का रंग नीला होता है। (b) प्रकृति प्रतिचुम्बकीय होती है। (c) विद्युतधारा प्रवाहित करते है। (d) क्षार धातुएं अमोनिया में विलेय होती है। 17 / 2517. लेन्थोनाइड तत्वों से निर्मित मिश्रधातुओं को कहा जाता है? Raj. IInd Gr. Teacher Science 2010 (a) धन धातु (b) मिश धातु (c) पीतल (d) नाइक्रोम 18 / 2518. निम्न में से कौनसा पदार्थ अत्यधिक कठोर तथा अत्यधिक तन्य होता है? (PSI Exam, 2002) (a) नाइक्रोम (b) टंगस्टन (धातु) (c) कार्बोरण्डम (d) हीरा 19 / 2519. कैल्शियम धातु के निष्कर्ष में कैल्शियम क्लोराइड फ्लोराइड मिलाया जाता है, क्योंकि- Constable 2006 (a) वह द्रवणांक घटाता है (b) वह जलशोषक का काम करता है (c) वह ऑक्सीकारक का काम करता है । (d) कैल्शियम क्लोराइड को विद्युत् अपघट्य बनाता है । 20 / 2520. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में सबसे अधिक विशिष्ट ऊर्जा होती है? (PSI Exam, 2011) (a) लोहा (b) ताँबा (c) पारा (d) पानी 21 / 2521. जस्ते के एक बर्तन पर विद्युत् लेपन की विधि में- RPSC 2011 (a) बर्तन को ऋण ध्रुव बनाया जाता है (b) शुद्ध जस्ते को धन ध्रुव बनाया जाता है (c) बर्तन को ऋण ध्रुव तथा शुद्ध जस्ते को धन ध्रुव बनाया जाता है (d) बर्तन को धन ध्रुव तथा शुद्ध जस्ते को ऋण ध्रुव बनाया जाता है 22 / 2522. निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु प्राघातवर्ध्यता (malleability) प्रदर्शित करती है- (महिला पर्यवेक्षक परीक्षा - 29.11.2015 (a) कोयला (c) सल्फर (b) पेन्सिल लैंड (d) आयरन 23 / 2523. निम्नलिखित में से सबसे अधिक तन्य धातु है?RPSC LDC 2016 (a) सोना (b) चाँदी (c) सोडियम (d) ताँबा 24 / 2524. कौन सा पदार्थ सर्वाधिक प्रत्यास्थ (elastic) है- (PSI Exam, 1996) (a) रबर (b) इस्पात (c) कांच (d) प्लास्टिक 25 / 2525. पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा धातु कौन-सा है ? [JPSC 2011] (a) लौह (b) ऐलुमिनियम (c) ताँबा (d) जस्ता Your score is 0% Restart quiz Metals QuizPost published:June 17, 2025