1. निम्नलिखित पद्धतियों में से कौन-सी कृषि में जल संरक्षण में सहायता कर सकती है?
1. भूमि की कम या शून्य जुताई
2. खेत में सिंचाई के पूर्व जिप्सम का प्रयोग
3. फसल अवशेष को खेत में ही रहने देना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
IAS, 2017
2. ‘हरियाली योजना’ संबंधित है
(a) फसल प्रबंधन से
(b) मृदा प्रबंधन से
(c) जल प्रबंधन से
(d) वन प्रबंधन से
UPPSC (Mains), 2013
3. निम्नलिखित नहर प्रणालियों में किससे बिहार के क्षेत्र में सिंचाई होती है?
(a) ऊपरी गंगा नहर
(b) त्रिवेणी नहर
(c) शारदा नहर
(d) पूर्वी यमुना नहर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
600-62BPSC, 2017
4. निम्नलिखित में से किस राज्य में नलकूपों द्वारा सिंचित भूमि क्षेत्र सबसे अधिक है?
(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब
UPPSC (Pre), 2016
5. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) सरदार सरोवर बांध – नर्मदा नदी
(b) तिलैया बांध – कोनार नदी
(c) गांधी सागर बांध – चंबल नदी
(d) नागार्जुन सागर बांध – कृष्णा नदी
UPUDA/LDA (Pre), 2013
6. निम्नलिखित में से कौन-सा/से ड्रिप सिंचाई पद्धति के प्रयोग का/के लाभ हैं/है?
1. खर-पतवार में कमी
2. मृदा लवणता में कमी
3. मृदा अपरदन में कमी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) उपर्युक्त में से कोई भी ड्रिप सिंचाई पद्धति का लाभ नहीं है।
IAS, 2016
7. सूक्ष्म सिंचाई की पद्धति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/ से कथन सही है/हैं?
1. मृदा से उर्वरक/पोषक हानि कम की जा सकती है।
2. यह वर्षाधीन खेती की सिंचाई का एकमात्र साधन है।
3. इससे कछ कृषि क्षेत्रों में भौम जलस्तर को कम होने से रोका जा सकता है।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
IAS, 2011
8. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। कथन (A): प्रायद्वीपीय भारत में सिंचाई का एक प्रमुख साधन हैतालाब।
कारण (R): प्रायद्वीपीय क्षेत्र की अधिकांश नदियाँ मौसमी हैं।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a) दोनों A तथा र सही हैं और R,A की व्याख्या करता है।
(b) दोनों A तथा सही हैं किंतु R,A की व्याख्या नहीं करता है।
(c) A सही है, किंतु R गलत है।
(d) A गलत है, किंतु R सही है।
UP Lower Sub. (Pre), 2015
9. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) मिदनापुर नहर :कंसावती नदी (कसई नदी)
(b) तवा प्रोजेक्ट : कृष्णा नदी
(c) मेटूर डैम: कावेरी नदी
(d) उकाई प्रोजेक्ट : तापी नदी
UP Lower Sub. (Pre), 2015
10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये:
UPUDAILDA (Pre), 2002; UPPSC (Pre), 2003
11. अलमट्टी बांध किस नदी पर है?
(a) गोदावरी
(b) कावेरी
(c) कृष्णा
(d) महानदी
IAS, 1997
12. काल्पोंग जलविद्युत परियोजना अवस्थित है
(a) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में
(b) अरुणाचल प्रदेश में
(c) मेघालय में
(d) सिक्किम में
UP Lower Sub. (Pre), 2002
13. मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है
(a) गुजरात में
(b) हरियाणा में
(c) महाराष्ट्र में
(d) राजस्थान में
UPPSC (Pre), 2010
14. निम्नलिखित में से कौन से युग्म सही सुमेलित हैं?
1. इडुक्की- तापीय शक्ति गृह
2. सबरीगिरी- जलविद्युत परियोजना
3. घाटप्रभा-सिंचाई परियोजना
4. रामगंगा- बहुद्देशीय परियोजना
(a) 2, 3 और 4
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) 3 और 4
(d) 1 और 2
IAS (1996), UPPSC (Pre), 2017
15. निम्न कथनों में से कौन-सा एक सत्य नहीं है?
(a) घग्घर के जल का इंदिरा गांधी नहर में उपयोग किया जाता है।
(b) नर्मदा अमरकंटक क्षेत्र से निकलती है।
(c) निज़ाम सागर मांजीरा नदी पर स्थित है।
(d) पेनगंगा गोदावरी की सहायक नदी है।
IAS, 2000
16. निचली गंगा नहर का उद्गम स्थल गंगा पर है
(a) हरिद्वार में
(b) नरौरा में
(c) बरेली में
(d) कानपुर में
UPPSC (GIC), 2010
17. ‘एकीकृत जल-संभर विकास कार्यक्रम’ को कार्यान्वित करने से क्या लाभ है?
1. मृदा के बह जाने की रोकथाम
2. देश की बारहमासी नदियों को मौसमी नदियों से जोड़ना
3. वर्षा जल संग्रहण तथा भौम-जलस्तर का पुनर्भरण
4. प्राकृतिक वनस्पतियों का पुनर्जनन
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
IAS, 2014
Q. निम्न युग्मों पर विचार कीजिये
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
IAS, 2014
1 स्वतंत्रता के बाद भारत में कुल सिंचित क्षेत्र कितना गुना बढ़ा है?
(a) दो गुना
(b) तीन गुना
(c) चार गुना
(d) पाँच गुना
2. भारत में वर्तमान समय में कितनी लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित है?
(a) 650
(b) 700
(c) 750
(d) 850
3. भारत में शुद्ध बोए गए क्षेत्र के लगभग कितने प्रतिशत भाग में सिंचाई होती है ?
(a) 33%
(b) 38%
(c) 47%
(d) 51%
4. भारत में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन है
(a) नहरें
(b) तालाब
(c) कुएँ
(d) कुएँ और नलकूप
5. देश के कुल सिंचित क्षेत्र में नहरों की भागीदारी है
(a) 31.1%
(b) 35.1%
(c) 38.9%
(d) 55.9%
6. देश के कुल सिंचित क्षेत्र में कुओं और नलकूपों की भागीदारी है
(a) 30%
(b) 39%
(c) 43%
(d) 56%
7. देश के कुल सिंचित क्षेत्र में तालाब सिंचाई की भागीदारी है
(a) 6%
(b) 7%
(c) 9%
(d) 11%
8. भारत के किस भाग में तालाब का सिंचाई के साधन के रूप में सर्वाधिक प्रयोग होता है ?
(a) उत्तरी
(b) दक्षिणी
(c) पूर्वी
(d) पश्चिमी
9. निम्नलिखित में से किस राज्य का सर्वाधिक कृषि क्षेत्र तालाबों द्वारा सिंचित किया जाता है?
(a) तमिलनाडु
(b) आ० प्र०
(c) कर्नाटक
(d) केरल
10. निम्नलिखित में से किस राज्य में नलकूपों द्वारा सिंचित भूमि क्षेत्र सबसे अधिक है ?
(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब
[UPPCS 2016]
11. भारत में नहर द्वारा सिंचाई में कौन-सा राज्य अग्रणी है ?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) उ० प्र०
12. कुओं और नलकूपों द्वारा सिंचाई में अग्रणी राज्य है
(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गोवा मी
(d) राजस्थान
13. निम्नलिखित में से किस राज्य के शुद्ध बोए गए क्षेत्र का सर्वाधिक भाग सिंचित है ?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
14.प्रायद्वीपीय भारत में तालाब से सिंचाई के प्रचलन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक कारण नहीं है ?
(a) तरंगित उच्चावच और कठोर शैल
(b) अप्रवेश्य शैल संरचना के कारण वर्षाजल का अल्प अन्तःस्रवण
(c) प्रायद्वीपीय भारत की अधिकांश नदियाँ सदानीरा है
(d) ऐसे कई सरिताएँ हैं, जो वर्षा ऋतु में वेगवती हो जाती है
[NDA 2011]
15. इन्दिरा गाँधी नहर निकलती है
(a) भाखड़ा बाँध से
(b) हरिके बाँध से
(c) पोंग बाँध से
(d) उकाई बाँध से
16. इन्दिरा गाँधी नहर या राजस्थान नहर को किस नदी से जल मिलता है ?
(a) रावी
(b) घाघरा
(c) यमुना
(d) सतलज
[RRB 2003, 2004]
17. भारत में सबसे लम्बी सिंचाई नहर है
(a) सरहिन्द नहर
(b) यमुना नहर
(c) इन्दिरा गाँधी नहर
(d) पूर्वी कोसी नहर
[SSC 2011]
18. सारण (Saran) सिंचाई नहर निकलती है।
(a) सोन से
(b) गंगा से
(c) कोसी से
(d) गंडक से
BPSC 2001]
19. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है ?
(a) सोन पिक
(b) कोसी
(c) गंडक
(d) मयूराक्षी कान
[BPSC 2002]
BPSC 2002]
20. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) मिदनापुर नहर – कांग्सावती नदी
(b) तवा प्रोजेक्ट – कृष्णा नदी
(c) मेटूर डैम – कावेरी नदी
(d) उकाई प्रोजेक्ट – तापी नदी
[UPPCS 2015]
21. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A):प्रायद्वीपीय भारत में सिंचाई का एक प्रमुख साधन है, तालाब ।
कारण (R) :प्रायद्वीपीय क्षेत्र की अधिकांश नदियाँ मौसमी हैं।
कूट :
(a) दोनों A और R सही है और R,A की सही व्याख्या करता है।
(b) दोनों A और R सही है, किन्तु R,A की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) A सही है, किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, किन्तु R सही है।
[UPPCS 2015]
22. भारत की सिंचाई क्षमता का 47.78 प्रतिशत पूरा होता है
(a) वृहद् परियोजना से
(b) लघु एवं वृहद् परियोजनाओं से
(c) लघु परियोजनाओं से
(d) मध्यम परियोजनाओं से
[BPSC 2008)
23. भारत के किस क्षेत्र में अत्यधिक असिंचित खेती की जाती है?
(a) कनेरा के मैदान
(b) दक्कन के पठार
(c) कोरोमण्डल मैदान
(d) गंगा के मैदान
[SSC 2011]