Q. भारत की कुल श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हआ है?
(a) 43%
(b) 49%
(c) 54%
(d) 65%
Q.भारत में अधिकतर बेरोजगारी है
(a) तकनीकी
(b) चक्रीय
(c) घर्षणात्मक
(d) संरचनात्मक
Q. भारत में बेरोजगारी के आँकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है
(a) नीति आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) एन. एस. एस. ओ.
(d) यू. एन. ओ.
Q. भारत में बेरोजगारी की किस्म पायी जाती है
(a) ग्रामीण अल्प रोजगार
(b) चक्रीय बेरोजगारी
(c) संरचनात्मक बेरोजगारी
(d) इनमें से सभी
Q. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है?
(a) संरचनात्मक बेरोजगारी
(b) खुली बेरोजगारी
(c) अदृश्य बेरोजगारी
(d) घर्षणात्मक बेरोजगारी
Q. कृषि में बेरोजगारी का स्वरूप देखने को मिलता है
(a) संरचनात्मक बेरोजगारी
(b) मौसमी बेरोजगारी
(c) घर्षणात्मक बेरोजगारी
(d) इनमें से सभी
Q. ‘प्रच्छन्न बेरोजगारी’ का अर्थ है
(a) काम करने के इच्छुक होना और काम न मिलना
(b) पूरे वर्ष भर प्रत्येक दिन काम न मिलना
(c) विशाल श्रमिक शक्ति को नियोजित करने के लिए पूँजी संरचना का अपर्याप्त होना
(d) आवश्यकता से अधिक लोगों का कार्यरत होना
Q. भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन-सी बेरोजगारी सर्वाधिक पायी जाती है ?
(a) मौसमी बेरोजगारी
(b) अदृश्य बेरोजगारी
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Q. वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है ?
(a) ग्रामीण बेरोजगारी
(b) शहरी बेरोजगारी
(c) शिक्षित बेरोजगारी
(d) खुली बेरोजगारी
Q. भारत में ‘छिपी हुई बेरोजगारी’ (प्रच्छन्न बेरोजगारी) मुख्य रूप से सम्बन्धित है
1. कृषि क्षेत्र से 2. ग्रामीण क्षेत्र से 3. विनिर्माण क्षेत्र से 4. शहरी क्षेत्र से
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए कूट : [UPPCS 2017]
(a) 1 तथा 3
(b) 2 तथा 4
(c) 3 तथा 4
(d) 1 तथा 2
Q. ‘संरचनात्मक बेरोजगारी’ का कारण है
(a) अवस्फीति की अवस्था
(b) भारी उद्योग की अभिनति
(c) कच्चे माल की कमी
(d) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता
[SSC 2000]
Q. शहरी क्षेत्रों में आमतौर पर किस प्रकार की बेरोजगारी दिखायी देती है ?
(a) शिक्षित बेरोजगारी
(b) मौसमी बेरोजगारी
(c) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(d) इनमें से कोई नहीं
[SSC 2017]
Q. ‘प्रच्छन्न बेरोजगारी’ का अर्थ सामान्यतः है, जहाँ
(a) बड़ी संख्या में लोग बोरोजगार रहते है
(b) वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध नहीं है
(c) श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य
(d) श्रमिकों की उत्पादकता कम है
[SSC 2017]
Q. किस प्रकार के बेरोजगारी में स्नातक तथा स्नातकोत्तर डिग्री वाले युवा नाक प्राप्त नहीं कर पाते हैं ?
(a) मौसमी बेरोजगारी
(b) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(c) शैक्षिक बेरोजगारी
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
[SSC 2017]
Q. ….बेरोजगारी तब होती है जब लोगों को वर्ष के कुछ महीनों के दौरान रोजगार नहीं मिल पाता है।
(a) शिक्षित
(b) संरचनात्मक
(c) मौसमी
(d) पूर्ण
[SSC 2017]
Q. ‘प्रच्छन्न बरोजगारी’ को और किस नाम से जाना जाता है ?
(a) अल्प रोजगार
(b) संघर्ष सम्बम्धी बेरोजगारी
(c) मौसमी बेरोजगारी
(d) चक्रीय बेरोजगारी
[SSC 2017]
Q. ‘प्रच्छन्न बेरोजगारी’ निम्न में से किसकी एक विशेषता है ?
(a) उद्योग
(b) व्यापार
(c) कृषि
(d) यातायात
[UPPCS 2013]