1.मृदा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 1. जलोढ़ मृदाएँ नाइट्रोजन से समृद्ध होती हैं। 2. काली मृदाएँ लोह एवं चूने से समृद्ध होती हैं परंतु नाइट्रोजन से हीन होती हैं। 3. लैटेराइट मृदाएँ लोह एवं एल्युमीनियम से समृद्ध होती हैं, परंतु नाइट्रोजन और पोटेशियम से हीन होती हैं। नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनियेः (a) केवल 1 और (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 3 (d) 1, 2 और 3 CDS(I), 2016 2. निम्नलिखित में से किस कण का व्यास 0.002 मि.मी. से कम होता है (a) मृत्तिका (b) गाद (c) महीन बालू (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं UP(RO/ARO), 2016 3. कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते हैं उसमें कमी रहती है (a) मैग्नीशियम की (b) कैल्शियम की (c) नाइट्रोजन की (d) जल की UPPSC (Mains), 2016 4. कथन (A): काली मिट्टी कपास की कृषि के लिये उपयुक्त […]