1. एक (1) डाइन (CGS पद्धति में बल का मात्रक) किसके बराबर है ?
(a) 103 g cm/s2
(b) 10-3g cm/s2
(c) 105 kg m/s2
(d) 10-5kg m/s2
NDA, 2019
2. दाब की इकाई क्या है?
(a) न्यूटन/वर्ग मीटर
(b) न्यूटन-मीटर
(c) न्यूटन
(d) न्यूटन/मीटर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
BPSC (Pre), 2018
3. सूर्य की फोटोग्राफी के लिये किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(a) स्पेक्ट्रोहीलियोग्राफ
(b) सोनार
(c) साइक्लोट्रॉन
(d) सिस्मोग्राफ
SSC Online exam-2016
4. ‘थर्म’ किसका यूनिट है:
(a) शक्ति का
(b) ऊष्मा का
(c) प्रकाश का
(d) दूरी का
SSC. Tax Asst. exam-2007
5. बहुत उच्च तापमान को मापने के लिये हम प्रयोग करते हैं:
(a) मर्करी तापमापी
(b) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी का
(c) ताप-वैद्युत उत्तापमापी
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं।
SSC. Graduate Level Exam-2006
6. एक्स किरणों के तरंगदैर्ध्य को मापने के लिये कौन-से उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(a) ब्रैग स्पेक्ट्रोमापी
(b) द्रव्यमान स्पेक्ट्रोमापी
(c) जी.एम. काउंटर
(d) साइक्लोट्रॉन
SSC-CGL (Tier-1) exam – 2013
7. हर्ट्ज क्या मापने की यूनिट है?
(a) तरंगों की आवृत्ति
(b) तरंगदैर्ध्य
(c) तरंगों की तीव्रता
(d) तरंगों की स्पष्टता
SSC-CPO Exam-2015
8. उष्मा की इकाई निम्नलिखित में से कौन नहीं है?
(a) सेंटीग्रेड
(b) कैलोरी
(c) अर्ग
(d) जूल
RO/ARO (Pre), 2017
9. एक्स-रे की खोज किसने की थी?
(a) बैकेरल
(b) रोएंटजन
(c) मैरी क्यूरी
(d) वान लू
SSC-CPO Exam-2011
10. प्रकाश वर्ष होता है
(a) वह वर्ष जिसमें सूर्य का प्रकाश अधिकतम रहा हो।’
(b) वह वर्ष जिसमें कार्यभार हल्का रहा हो।
(c) प्रकाश द्वारा एक वर्ष में चली गई दूरी।
(d) सूर्य तथा पृथ्वी के बीच की औसत दूरी।
UP Lower Sub. (Mains) 2013,UP UDA/LDA (Pre) 2010
11. पारसेक मात्रक है
(a) दूरी का
(b) समय का
(c) प्रकाश की चमक का
(d) चुम्बकीय बल का
UPPSC (Pre), 1997
12. रक्त दाब नापने के यंत्र का नाम है:
(a) टैकोमीटर
(b) स्फिग्मोमैनोमीटर
(c) ऐक्टीमीटर
(d) बैरीमीटर
UPPSC(Pre), 2007
13. छ: फीट लंबे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी (लगभग)?
(a) 183 x 106 नैनोमीटर
(b) 234 x 106 नैनोमीटर
(c) 183 x 107 नैनोमीटर
(d) 181 x 107 नैनोमीटर
IAS, 2008
14. शक्ति का मात्रक है:
(a) हर्ट्ज
(b) वोल्ट
(c) वॉट
(d) न्यूट्रॉन
UPPSC (GIC), 2010
15. बल का मात्रक है
(a) फैराडे
(b) फर्मी
(c) न्यूटन
(d) रदरफोर्ड
MPPSC (Pre), 1990
16. कार्य का मात्रक है
(a) जूल
(b) न्यूट्रॉन
(c) वॉट
(d) डाइन
UPPSC (Pre), 1996
17. दूध के घनत्व को किसके द्वारा मापा जाता है?
(a) लैक्टोमीटर
(b) हाइड्रोमीटर
(c) बैरोमीटर
(d) हाइग्रोमीटर
MPPSC (Pre) 2015
18. प्रकाश-वर्ष इकाई है
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) आयु की
(d) प्रकाश की तीव्रता की
RAS/RTS (Pre) 1997, MPPSC (Pre), 2008; JPSC (Mains), 2013
19. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
IAS, 1999; UPPSC (Pre), 2006
20. एक हॉर्स पावर में कितने वॉट होते हैं?
(a) 1000
(b) 750
(c) 746
(d) 748
MPPSC (Pre), 1991
21. ‘जूल’ ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है जैसे पास्कल संबंधित है
(a) मात्रा
(b) दबाव
(c) घनत्व
(d) शुद्धता
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
CGPSC (Pre), 2015
22. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) डेसिबल : ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(b) अश्व शक्ति शक्ति की इकाई
(c) समुद्री मील नौसंचालन में दूरी की इकाई
(d) सेल्सियस : ऊष्मा की इकाई
UPPSC (Pre), 2001; UPPSC (Mains) Spl., 2004
23. एक पिकोग्राम बराबर होता है
(a) 10-6 ग्राम के
(b) 10-9 ग्राम के
(c) 10-12 ग्राम के
(d) 10-15 ग्राम के
42nd BPSC (Pre), 1997
24. पास्कल इकाई है
(a) आर्द्रता की
(b) दाब की
(c) वर्षा की
(d) तापमान की
UKPSC (Pre), 2002
25. वायुमंडलीय दबाव की इकाई क्या है?
(a) बार
(b) नॉट
(c) जूल
(d) ओम
CGPSC (Pre), 2008
26. तेल का एक ‘बैरल’ निम्न में से लगभग कितना होता है?
(a) 131 लीटर
(b) 159 लीटर
(c) 179 लीटर
(d) 201 लीटर
UPPSC (Pre), 2009
27. लंबाई की न्यूनतम इकाई है
(a) माइक्रॉन
(b) नैनोमीटर
(c) एंग्स्ट्रॉम
(d) फर्मीमीटर
UPPSC (Pre), 2005
28. पाइरहिलियोमीटर का प्रयोग निम्न में से किसे नापने के लिये किया जाता है?
(a) सन स्पॉट को
(b) सोलर रेडिएशन को
(c) हवा ताप को
(d) पौधों के ताप को
UPPSC (Pre) (Re-exam), 2015
29. मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है?
(a) वायु दाब
(b) गैसों का दाब
(c) द्रवों का घनत्व
(d) सतह पर तेल का दबाव
UPPSC (Pre), 1996
30. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये और सही उत्तर नीचे दिये गए कूट से चयन कीजिये।
UPUDA/LDA (Pre), 2003
31. निम्न तापमान किसके द्वारा मापा जाता है?
(a) एल्कोहॉल थर्मामीटर
(b) पारदथर्मामीटर
(c) अधिकतम पठन थर्मामीटर
(d) निम्नतम पठन थर्मामीटर
SSC, CHS (10+2) Exam-2015
32. क्यूसेक में क्या मापा. जाता है?
(a) जल की शुद्धता
(b) जल की गहराई
(c) जल का बहाव
(d) जल की मात्रा
UKPSC (Pre), 2006 3
3. डॉब्सन इकाई का प्रयोग किया जाता है
(a) पृथ्वी की मोटाई मापने में
(b) हीरे की मोटाई मापने में
(c) ओजोन परत की मोटाई मापने में
(d) शोर के मापन में
UKPSC (Pre), 2005; 2010
34. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिये निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
(a) आडियोमीटर
(b) गैलवेनोमीटर
(c) सेक्सटैन्ट
(d) सोनार
UPPSC (Pre), 2000; UPPSC (Mains). 2013
35. ध्वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र है:
(a) क्रोनोमीटर
(b) एनीमोमीटर
(c) ऑडियोफोन
(d) ऑडियोमीटर
MPPSC (Pre), 1990
36. ‘पाइरोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है?
(a) वायुमण्डलीय दाब
(b) आर्द्रता
(c) उच्च ताप
(d) घनत्व
SSC, CGL – 2006, UPPSC (Pre), 1998; UPPSC Spl, (Mains) 2004; UPPSC (Mains), 2008, 2016; UKPSC (Pre) 2006; CGPSC (Pre), 2006; 2011
37. एनीमोमीटर से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है?
(a) पानी के बहाव की गति का
(b) पानी की गहराई
(c) पवन वेग
(d) प्रकाश की तीव्रता
MPPSC (Pre), 2012; UPPSC (Pre), 2016
38. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये
UPUDA/LDA (Pre) 2001, UPPSC (Pre), 2005
39. निम्नलिखित एस.आई. यूनिटों में कौन-सी सही सुमेलित नहीं है?
(a) कार्य-जूल
(b) बल-न्यूटन
(c) द्रव्यमान-किग्रा.
(d) दाब-डाईन
UP Lower Sub (Pre), 2013
40. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये
UP UDA/LDA (Pre), 2002
41. सुमेल कीजिये
UPPSC (Pre), 1990
42. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) नॉट : जहाज के चाल की माप
(b) नॉटिकल मील .: नौसंचालन में प्रयुक्त दूरी की इकाई
(c) एंग्स्ट्रॉम : प्रकाश के तरंगदैर्ध्य की इकाई
(d) प्रकाश वर्ष : समय मापन की इकाई
UPPSC (Mains), 2010
43. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये
UPPSC (Mains), 2012;Uttarakhand Lower Sub (Pre) 2010
44. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है
(a) मैनोमीटर : दाब
(b) कार्ब्युरेटर : आंतरिक दहन इंजन
(c) कार्डियोग्राम : हृदय गति
(d) सिस्मोमीटर : पृष्ठतल की वक्रता
UPPSC (Pre) 1999; UPPSC (GK) 2010
45. झूठ का पता लगाने वाला यंत्र किस नाम से जाना जाता है?
(a) पॉलीग्राफ
(b) पाइरोमीटर
(c) गाइरोस्कोप
(d) काइमोग्राफ
UP Lower Sub. (Pre), 2013