1. तारकुंडे समिति तथा गोस्वामी समिति का सम्बन्ध है
(a) चुनाव व्यवस्था में आमूल सुधार
(b) चुनाव में अपराधी तत्वों की वृद्धि पर प्रतिबंध
(c) राज्य द्वारा निर्वाचन के लिए वित्तीय सहायता
(d) चुनाव में काला धन के बढ़ते प्रभाव पर रोक
2. 1952 का वर्ष भारतीय इतिहास में क्यों महत्वपूर्ण है ?
(a) राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित हुआ था
(b) हरियाणा राज्य विभाजित हुआ था।
(c) भारत में प्रथम सरकारी जनगणना हुई थी
(d) लोकसभा का प्रथम आम निर्वाचन हुआ था
3.भारत की निर्वाचन पद्धति निम्न में से किस देश के निर्वाचन पद्धति के अनुरूप है ?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) ब्रिटेन
(d) फ्रांस
4. प्रत्यक्ष निर्वाचन किसे कहते हैं ?
(a) निर्वाचक मण्डल द्वारा प्रतिनिधि चुनना
(b) अभिजात वर्ग द्वारा प्रतिनिधि चुनना
(c) जनता द्वारा प्रतिनिधि चुनना
(d) इनमें से कोई नहीं
5. रिटर्निंग अधिकारी कौन होता है ?
(a) वह अधिकारी जो भूमि को दिये जाने के अस्वीकृत प्रार्थना पत्र को वापस करता है
(b) वह अधिकारी जिसे अपने मूल विभाग में वापस भेजा जाता है ।
(c) वह अधिकारी जो राज्य विधानसभा सचिवालय का प्रधान होता है
(d) वह अधिकारी जो किसी निवार्चन क्षेत्र में चुनाव के लिए उत्तरदायी होता है और परिणाम की घोषणा करता है
6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है ? [UPPCS 2016]
(a) अनुच्छेद-320
(b) अनुच्छेद-324
(c) अनुच्छेद-322
(d) अनुच्छेद-326
7. भारत में निर्वाचन सूची तैयार करने की जिम्मेदारी किसकी है ? [SSC 2013]
(a) निर्वाचन आयोग
(b) निर्वाचन अधिकारी
(c) संसद
(d) स्थानीय प्रशासन
8. निर्वाचन आयोग, सर्वोच्च न्यायालय, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में कौन-सा एक लक्षण समान है? [SSC 1999]
(a) वे परामर्शदात्री संस्थाएँ हैं
(b) वे संविधानेत्तर संस्थाएँ हैं
(c) वे विधानमण्डलों द्वारा नियंत्रित हैं
(d) वे संवैधानिक संस्थाएँ हैं
9. निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कौन होता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
10. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ? [UPPCS 2013]
(a) संसद
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) उपराष्ट्रपति
11. निर्वाचन आयोग का प्रमुख होता है
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
12. परिसीमन आयोग का अध्यक्ष होता है
(a) राष्ट्रपति
(b) गृहमंत्री
(c) मुख्य चुनाव आयुक्त
(d) प्रधानमंत्री
13. संसद द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा अन्य निर्वाचन आयुक्तों की सेवा शर्तों से सम्बन्धित अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1990 ई०
(b) 1991 ई०
(c) 1992 ई०
(d) 1994 ई०
14. संविधान लागू होने के बाद राष्ट्रपति ने पहली बार कब दो व्यक्तियों को मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सहायता के लिए निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया?
(a) 1986 ई०
(b) 1987 ई०
(c) 1988 ई०
(d) 1989 ई०
15. निर्वाचन आयोग की सहायता के लिए लोकसभा या राज्य विधान मण्डल के साधारण निर्वाचन के पहले प्रादेशिक निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(d) राज्यपाल
16. निम्नलिखित में कौन मतदाता सूची को अद्यतन(up to date) बनाकर तैयार रखता है ?
(a) प्रत्येक राज्य का विधानमण्डल
(b) गृह मंत्रालय
(c) संसदीय सचिवालय
(d) निर्वाचन आयोग
17. भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है ? [BPSC 2001]
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) चुनाव आयोग
(d) सर्वोच्च न्यायालय
18. निर्वाचन आयोग निम्न में से किन निर्वाचनों के लिए अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण का कार्य करती है ?
(a) राष्ट्रपति का चुनाव
(b) उपराष्ट्रपति का चुनाव
(c) लोकसभा का चुनाव
(d) इनमें से सभी
19. भारत के निर्वाचन आयोग के कार्य हैं [UPPCS 2003]
1. संसद एवं राज्य विधानमण्डलों के सभी चुनाव कराना
2. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव कराना
3. किसी राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए अनुकूल दशा न होने पर राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की संस्तुति करना
4. निर्वाचन सूचियाँ तैयार कराने के कार्य का निरीक्षण, निर्देशन एवं नियंत्रण।
(a) 1, 2, 3
(b) 1, 2, 4
(c) 1, 3, 4
(d) सभी चारों
20. उपचुनाव कराया जाता है
(a) 2 वर्ष बाद
(b) 3 वर्ष बाद
(c) 5 वर्ष बाद
(d) कभी भी
21. मध्यावधि चुनाव कब कराया जाता है ?
(a) समय के पूर्ण होने से पहले ही जब लोकसभा भंग हो जाए
(b) जब कोई निश्चित सदस्य अपना पद त्याग देता है
(c) मतदान के समय जब कोई अंतर न हो
(d) जब कभी मंत्रिगण किसी पार्टी से अपना त्यागपत्र देते हैं
[SSC 2000]
22. भारत में स्वतंत्रता के बाद प्रथम आम-चुनाव कब संपन्न कराए गए? [BSSC 2015]
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1956
(d) 1952
23. भारतीय निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2010 में अपनी कौन-सी जयंती मनाई ? [UPPCS 2013]
(a) रजत जयंती
(b) स्वर्ण जयंती
(c) हीरक जयंती
(d) अमृत जयंती
Silver Jubilee – 25th anniversary
golden jubilee marks a 50th anniversary
Diamond Jubilee-60/75th anniversary
platinum jubilee-70th anniversary
24. भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ?
(a) 1920 ई०
(b) 1926 ई०
(c) 1933 ई०
(d) 1936 ई०
25. पार्लियामेन्ट द्वारा दिसम्बर 1989 में निर्मित कानून के अनुसार एक नागरिक के वयस्क होने की कानूनी आयु है.(UPPCS 2000)
(a) 23 वर्ष
(b) 22 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 18 वर्ष
26. भारत में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया?[SSC 2000]
(a) 1988 ई०
(b) 1989 ई०
(c) 1990 ई०
(d) 1991 ई०
27. भारत में मतदाता की न्यूनतम आयु क्या है ?[IB 2015]
(a) 18 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 25 वर्ष
28. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ? [SSC 2013]
(a) जी. वी मावलंकर
(b) टी. स्वामीनाथन
(c) के. वी. के. सुन्दरम
(d) सुकुमार सेन
29. चुनाव के समय किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बन्द करना होता है !
(a) मतदान प्रारम्भ होने से 24 घण्टे पहले
(b) मतदान समाप्त होने से 24 घण्टे पहले
(c) मतदान प्रारम्भ होने से 48 घण्टे पहले
(d) मतदान समाप्त होने से 48 घण्टे पहले
30. एक व्यक्ति
(a) एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता है
(b) दो से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता है
(c) तीन से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता है
(d) चार से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता है
31. किसी निर्वाचन के दौरान किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने की स्थिति में कितने दिनों के अंदर दूसरा प्रत्याशी खड़ा करना पड़ता है?
(a) 15
(b) 10
(c) 7
(d) 30
32. निम्नलिखित दो वक्तव्यों पर विचार
कथन (A) : मुख्य चुनाव आयुक्त को संवैधानिक प्रस्तावों के बिना नहीं हटाया जा सकता है।
कारण (B) : मुख्य चुनाव आयुक्त एक संवैधानिक व्यक्ति है।
उपर्युक्त वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?
(a) A और R दोनों सही है तथा R,A की सही व्याख्या है
(b) A और R दोनों सही है तथा R,A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, लेकिन R गलत है
(d) A गलत है, लेकिन R सही है
33. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है ?
(a) ₹ 2,25,000
(b) ₹2,50,000
(c) ₹ 2,80,000
(d) ₹ 3,50,000
34. अन्य निर्वाचन आयुक्त को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है?
(a) ₹2,25,000
(b) ₹2,50,000
(c) ₹2,80,000
(d) ₹ 3,50,000
35. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि होती है
(a) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(b) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(c) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(d) 6 वर्ष या 60 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
36. अन्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि होती है
(a) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(b) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(c) 5 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
(d) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
37. अन्य निर्वाचन आयुक्त अपना त्यागपत्र देते हैं
(a) राष्ट्रपति को
(b) प्रधानमंत्री को
(c) उपराष्ट्रपति को
(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को
38. चुनाव आयोग के निम्नलिखित कार्यों पर विचार कीजिए [IAS 2004]
1. स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनावों का अधीक्षण, निदेशन तथा संचालन 2. सांसद, राज्यों की विधायिकाओं, राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के चुनावों की निर्वाचक नामावली तैयार करना ।
3. चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों तथा राजनीतिक दलों को चुनाव चिह्न देना तथा राजनीतिक दलों को मान्यता देना
4. चुनाव विवादों में अंतिम निर्णय की उद्घोषणा
सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 4
39. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों को समान अधिकार प्राप्त है, परन्तु मिलने वाले वेतन में असमानता है
2. मुख्य चुनाव आयुक्त वही वेतन पाने का हकदार है, जितना उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को दिया जाता है मुख्य चुनाव आयुक्त को उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश को हटाने के तरीके और कारणों के अतिरिक्त किसी अन्य तरीके और कारण से उनके पद से नहीं हटाया जा सकता
40. चुनाव आयुक्त का कार्यकाल उसके पदभार संभालने की तारीख से पाँच वर्ष अथवा उनके 62 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के दिन तक, जो भी पहले हो, होता है [IAS 2002]
इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं ?
(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) 2 और 4
40. दिनेश गोस्वामी समिति ने सिफारिश की थी.[IAS 1997]
(a) राज्यस्तरीय निर्वाचन आयोग के गठन की
(b) लोक सभा के चुनाव के लिए सूची पद्धति की
(c) लोक सभा के चुनाव के सरकारी निधियन की
(d) लोक सभा के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों की अभ्यर्थता पर प्रतिबंध की
41. दिनेश गोस्वामी समिति का संबंध था [IAS 1995]
(a) बैंकों में राष्ट्रीयकरण की समाप्ति से ।
(b) निर्वाचन सुधारों से
(c) पूर्वोत्तर में उपद्रव समाप्त करने के उपायों से
(d) चकमा समस्या से
42. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संबंध में क्या सही है ? [IAS 1997]
1. इसकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है।
2. इनको सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की भांति पदच्युत किया जा सकता है।
3. वह राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, संसद व विधानमंडल सदस्यों का चुनाव करता है।
4. इसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है।
निम्न कूटों से उत्तर दीजिए
(a) 1, 2, 3 एवं 4 सही है
(b) 1, 2 एवं 3 सही है
(c) 1, 2 एवं 4 सही है
(d) 2, 3 एवं 4 सही है
43. मुख्य चुनाव आयुक्त को पदच्युत किया जा सकता है [IAS 1986]
(a) मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) मंत्रिमंडल के प्रस्ताव द्वारा
(d) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर
44. निम्न में से किसका सम्बन्ध चुनाव आयोग से नहीं है ?[UPPCS 1992]
(a) चुनाव की अधिसूचना जारी करना
(b) चुनाव चिह्न का बंटवारा करना
(c) चुनाव की वैधता का निपटारा करना
(d) चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना
45. भारत के निर्वाचन आयोग के निम्नलिखित में से कौन से कृत्य हैं ? [IAS 1994]
1. लोकसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष तथा राज्य सभा के उपसभापति के पदों के लिए निर्वाचन कराना।
2. नगरपालिकाओं और नगर निगमों के लिए निर्वाचन कराना।
3. निर्वाचनों से उत्पन्न सभी सन्देहों और विवादों का निर्णय।
नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) कोई नहीं
46. भारत के विभिन्न निर्वाचनों के लिए निम्नलिखित में से कौन-कौन सी निर्वाचन प्रणालियाँ स्वीकृत की गयी है? [IAS 1994]
1. वयस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली
2. एकल संक्रमणीय मत के द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली
3. आनुपातिक प्रतिनिधित्व की सूची प्रणाली
4. अप्रत्यक्ष निर्वाचन की संचयी मतदान प्रणाली
नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 1 व 2
(b) 1 व 3
(c) 1, 2 व 3
(d) 2, 3 व 4
47. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग भारत के संविधान के एक अनुच्छेद के अन्तर्गत सुस्पष्ट उपबन्ध के पालन में गठित हुआ?[IAS 2006]
(a) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(b) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
(c) निर्वाचन आयोग
(d) केन्द्रीय सतर्कता आयोग
48. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं.[UPPCS 2006]
कथन (A) : संसद तथा राज्य विधान मण्डलों के स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव कराने की शक्तियाँ एक स्वतंत्र इकाई निर्वाचन आयोग को दी गई
कथन (R) : निर्वाचन आयुक्तों को पद से हटाने का अधिकार कार्यपालिका के पास है।
उपर्युक्त के सन्दर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं और R सही व्याख्या है A की।
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R सही व्याख्या नहीं है A की
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है
49. निम्नलिखित में से कौन-सा काम निर्वाचन आयोग का नहीं है ?[SSC 2013]
(a) चिह्नों का आवंटन
(b) निर्वाचन तारीखें तय करना
(c) चुनाव की निष्पक्षता बनाये रखना
(d) चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करना
50. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति तथा उसको पदच्युत करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है ? [Utt. Police 2009]
(a) प्रधानमंत्री
(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) राष्ट्रपति
(d) संसद
51. निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्त तथा कार्यकाल निश्चित करता है.[RRB 2008]
(a) संविधान
(b) संसद
(c) राष्ट्रपति
(d) सरकार
52. निम्नलिखित में से क्या भारत के निर्वाचन आयोग के कार्यों और शक्तियों के अधीन नहीं है?
(a) निर्वाचक नामावली की तैयारी का अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण करना
(b) संसद के और प्रत्येक राज्य की विधान सभा के निर्वाचन को कराना
(c) राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचन कराना
(d) निर्वाचन आयोग को, उसे सौंपे गए कार्यों के निष्पादन में सहायता करने के लिए क्षेत्रीय आयुक्तों की नियुक्ति करना
53. भारत में निर्वाचनों का अधीक्षण, निर्देशक और नियंत्रण किसमें निहित है ?(NDA 2018)
(a) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(b) भारत की संसद
(c) भारत का निर्वाचन आयोग
(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
54. EVM का प्रयोग भारतीय चुनावों में कब से प्रारम्भ हुआ ?[RRB 2008]
(a) 1996 ई०
(b) 1997 ई०
(c) 1998 ई०
(d) 2000 ई०
55. परिसीमन आयोग (Delimitation Commission) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए.
1. परिसीमन आयोग के आदेशों को किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती।
2. परिसीमन आयोग के आदेश जब लोक सभा अथवा राज्य विधान सभा के सम्मुख रखे जाते हैं, तब उन आदेशों में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? (IAS 2012)
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2