1. भारत में आर्थिक नियोजन का स्वरूप है (a) विकेन्द्रीकृत (b) निर्देशात्मक (c) समाजवादी और पूँजीवादी (d) इनमें से सभी 2. भारत में आर्थिक नियोजन के प्रमुख उद्देश्य रहे हैं (a) आर्थिक संवृद्धि एवं आत्मनिर्भरता (b) पूर्ण रोजगार के साथ आर्थिक असमानताओं में कमी (c) गरीबी उन्मूलन तथा आधुनिकीकरण (d) उपर्युक्त में से सभी 3. भारत में योजना से सम्बन्धित सबसे पहला विचार प्रस्तुत करने का श्रेय किसे जाता है? (a) जवाहरलाल नेहरू (b) एम० विश्वेश्वरैया (c) मुम्बई के उद्योगपतियों को (d) श्री मन्न नारायण 4.भारतीय योजना निर्माण के उद्देश्य हैं (a) राष्ट्रीय आय में वृद्धि (b) आय और सम्पत्ति में असमानताओं को घटाना (c) निर्धनता निर्मूलन (d) इनमें से सभी [SSC 2000] 5. भारत में योजना की अवधारणा कब स्वीकार की गई? (a) 1947 ई. (b) 1950 ई. (c) 1951 ई. (d) 1952 ई. 6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संविधानेत्तर संस्था है ? (a) वित्त आयोग (b) अन्तर्राज्यीय […]