UPSC/SSC/BPSC/BSSC/UPPSC/RAILWAY/RRB/JPSC/JSSC/RAS/SARKARI LIBRARY
MCQ प्राचीन भारत के विविध पहलू Diverse aspects of ancient India
1. किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था?
(a) ह्येनत्सांग
(b) मेगास्थनीज
(c) इत्सिंग
(d) फाह्यान [SSC 2002]
2. प्राचीन भारत में निम्न में से कौन-सा विद्या-अध्ययन का केन्द्र नहीं था?
(a) तक्षशिला
(b) विक्रमशिला
(c) नालंदा
(d) कोशाम्बी [SSC 2001]
3. शून्य की खोज किसने की?
(a) वराहमिहिर
(b) आर्यभट्ट
(c) भास्कर
(d) इनमें से कोई नहीं [SSC 2001]
4. महापाषाण संस्कृति (1500 ई.पू.-1000 ई.पू.) हमें दक्षिण भारत के उस ऐतिहासिक युग से परिचित कराती है, जब महापाषाण काल में उपयोग में लाये जाते थे?
(a) पत्थर के बने अस्त्र
(b) पत्थर के बने औजार और उपकरण
(c) बड़े पत्थरों से घेरी गई समाधियाँ (कब्रों)
(d) पत्थर से बनी हुई दैनिक उपयोग की सामग्री
[SSC 2001]
5. किस पुस्तक का 15 भारतीय और 40 विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है ?
(a) हितोपदेश
(b) अभिज्ञान शाकुन्तलम
(c) पंचतंत्र
(d) कथासरित सागर
[RRB TC 2005; RAS/RTS 1992]
6. न्यूमिसमेटिक्स (Numismatics) क्या है ?
(a) प्राचीन पांडुलिपियों का अध्ययन
(b) सिक्कों व धातुओं का अध्ययन
(c) ताल पत्रों का अध्ययन समय
(d) ताम्र पत्रों का अध्ययन
[RRB TC 2005]
7. ‘हितोपदेश’ के लेखक हैं
(a) बाणभट्ट
(b) भवभूति
(c) नारायण पंडित
(d) विष्णु शर्मा
[RRB TC 2004]
8. ‘नाट्यशास्त्र’ की रचना किसने की?
(a) वसुमित्र
(b) अश्वघोष
(c) भरत मुनि
(d) वात्स्यायन
[RRB ASM/GG 2005]
9. विक्रम संवत् प्रारंभ हुआ-,
(a) 58 ई.पू.
(b) 78 ई. तक
(c) 57 ई.पू
(d) 73 ई.पू
[RRB ASM/GG 2004]
10. अंकोरवाट कहाँ स्थित है ?
(a) वियतनाम
(b) तिब्बतमा
(c) इंडोनेशिया
(d) कम्बोडिया,
[RRB ASM/GG 2004, CgPSC 2012]
11. पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन के साधन थे?
(a) शिकार
(b) जुआ
(c) संगीत
(d) घुड़सवारी
[RRB Tech. 2004]
12. निम्नलिखित में से किसको चाल्कोलिथिक एज (Chalcolithic Age) कहा जाता है ?
(a) पुरापाणाण युग
(b) नवपाषाण युग
(c) ताम्रपाषाण युग
(d) लौह युग
[BPSC 2001]
13. ‘स्वप्नवासवदता’ के लेखक हैं
(a) कालिदास
(b) भास
(c) भवभूति
(d) राजशेखर [BPSC 1999]
14. नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व प्रसिद्ध था ?
(a) चिकित्सा विज्ञान
(b) तर्कशास्त्र
(c) बौद्धधर्म दर्शन
(d) रसायन विज्ञान [BPSC 1998]
15. उस स्रोत का नाम बतलाएं जो प्राचीन भारत के व्यापारिक मार्गों पर मौन है
(a) संगम साहित्य
(b) मिलिंद पण्हो
(c) जातक साहित्य
(d) उपर्युक्त सभी [BPSC 1994]
16. आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज है?
(a) जावा मनुष्य
(b) क्रो-मैग्नन मनुष्य
(c) नियंडरथल मनुष्य
(d) पेकिंग मानुष [BPSC 1994]
17. ईसा की प्रारंभिक सदियों में भारत तथा रोम के बीच घनिष्ठ व्यापारिक संबंधों की सूचना किस पुरास्थल की खुदाई से प्राप्त होती है ?
(a) मदुरै
(b) ताम्रलिप्ति
(c) तोण्डी
(d) अरिकमेडू
[UPPCS 2001]
18. आधुनिक देवनागरी लिप का प्राचीनतम रूप है
(a) खरोष्ठी
(b) ब्राह्मी
(c) प्राकृत
(d) पालि
UPPCS 1999
19. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था
(a) चावल
(b) गेहूँ व जौ
(c) ज्वार
(d) बाजरा
UPPCS 1997
20. कौन जोड़ा सुमेलित नहीं है ?
(a) रविकीर्ति – पुलकेशिन II
(b) भवभूति-कन्नौज के यशोवर्मन
(c) हरिषेण – हर्ष
(D)दण्डी – नरसिंहवर्मन
UPPCS 1997]
21.काव्य शैली का प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है ?
(a) रुद्रदमन के
(b) अशोक के
(c) राजेन्द्र I
(d) इनमें से कोई नहीं [UPPCS 1997]
22. निम्नलिखित में कौन-सा बंदरगाह ‘पोडुके’ नाम से ‘दी पेरिप्लस आफ दि इरिथ्रियन सी’ (लाल सागर का भ्रमण) के अज्ञातनामा लेखक को ज्ञात था ?
(a) अरिकामेडु
(b) ताम्रलिप्ति
(c) कोरवै
(d) बारबेरिकम्
[UPPCS 1997]
23. ताम्राश्म | ताम्रपाषाण काल (Chalcolithic Age) में महाराष्ट्र के लोग मृतकों के घर के फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे ?
(a) उत्तर से दक्षिण की ओर
(b) पूर्व से पश्चिम की ओर
(c) दक्षिण से उत्तर की ओर
(d) पश्चिम से पूर्व की ओर
[UPPCS 1997]
24. भीमबेतका किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) गुफाओं के शैलचित्र
(b) खनिज
(c) बौद्ध प्रतिमाएं
(d) सोन नदी का उद्गम स्थल
[MPPSC 2003]
25. सुमेलित कीजिए
[MPPSC 1995]
26. ‘भारतवर्ष’ के लिए ‘इण्डिया’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) हेरोडोटस
(b) मेगास्थनीज
(c) स्ट्रैबो
(d) एरियन
[UPPCS-2017]
27. निम्न में कौन-सा नवीनतम समझा जाता है ?
(a) हिडलबर्ग मानव
(b) क्रो-मैग्नन मानव से
(c) पिल्ट गन मानव
(d) निएण्डरथल मानव
[RAS/RTS 1994-95]
28. ‘इतिहास के पिता’ (The Father of History) की पदवी सही अर्थों में निम्न में किससे संबंधित है ?
(a) हेरोडोटस
(b) यूरीपिडिज गरीपिटिन
(c) थ्यूसीडाइडिस
(d) सुकरात
[RAS/RTS 1994-95]
29. प्राचीन नगर तक्षशिला निम्नलिखित में से किसके बीच स्थित था?
(a) सिंधु व झेलम
(b) झेलम व चेनाब
(c) चेनाब व रावी
(d) रावी व ब्यास
[UPSC 2006]
30. निम्नलिखित अंग्रेजों में से कौन था जिसने सर्वप्रथम ‘भगवद्गीता’ का अंग्रेजी में अनुवाद किया था?
(a) विलियम जोन्स
(b) चार्ल्स विल्किन्स
(c) एलेक्जेंडर कनिंघम
(d) जान मार्शल
[UPSC 2001]
31. निम्नलिखित प्राचीन भारतीय अभिलेखों में कौन-सा एक खाद्यान्न को देश में संकटकाल में उपयोग हेतु सुरक्षित रखने के बारे में प्राचीनतम शाही आदेश है ?
(a) सोहगौरा ताम्रपत्र
(b) अशोक का रुम्मिनदेई स्तम्भ लेख
(c) प्रयाग प्रशस्ति
(d) चंद्र का मेहरौली लौह स्तम्भ लेख
[UPSC 1998]
32. भारत में निम्नलिखित के आने का सही कालानुक्रम क्या है ?
1. सोने के सिक्के
2. आहत मुद्रा चांदी के सिक्के
3. लोहे का हल
4. नगर संस्कृति नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
कूट :
(a) 3, 4, 1, 2
(b) 3, 4, 2,1
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 4, 3, 2, 1
[UPSC 1998]
33. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एक लिपि दायीं ओर से बायीं ओर
लिखी जाती थी?
(a) ब्राह्मी
(b) नंदनागरी
(c) शारदा
(d) खरोष्ठी [UPSC 1997]
34. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था ?
(a) चुतुर्वेदीमंगलम्
(b) परिषद्
(c) अष्टदिग्गज
(d) मणिग्राम
[UPSC 1997]
35. पुलकेशिन I का बादामी शिलालेख शक वर्ष 465 का दिनांकित है। यदि इसे विक्रम संवत् में दिनांकित करना हो तो वर्ष होगा
(a) 601
(b) 300
(c) 330
(d) 407 [UPSC 1997]
36. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
[UPSC 1997]
37. समेलित कीजिए-वन कारावास
38. ‘मुद्राराक्षस’ नामक पुस्तक का लेखक कौन था?
(a) विशाखदत्त
(b) कौटिल्य
(c) बाणभट्ट
(d) कल्हण [BPSC 2005]
39. बौद्ध, जैन एवं ब्राह्मण धर्मों में कौन-सी धारणा एक जैसी है ?
(a) कर्मवाद का सिद्धांत
(b) आत्मा की अनश्वरता
(c) ईश्वर में विश्वास
(d) कठोर तप/वैराग्य
40. बिहार महान धार्मिक केन्द्र है
(a) सिखों के लिए
(b) जैनों के लिए
(c) बौद्धों के लिए
(d) इस सभी के लिए
41. कौन सुमेलित नहीं है ।
(a) हिन्दु धर्म – गीता
(b) मुस्लिम धर्म – कुराण
(c) बौद्ध धर्म – धम्म पद
(d) जैन धर्म – बाइबिल
42. निम्नलिखित युग्मों में कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) कर्पूरमंजरी हर्ष
(b) मालविकाग्निमित्र–कालिदास
(c) मुद्राराक्षस-विशाखदत्त
(d) सौन्दरानन्द-अश्वघोष
[UPPCS (Pre) 2012]
43. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त धातु था
(a) सोना
(b) चांदी
(c) तांबा
(d) लोहा [RAS/RTS 2012]
44. प्राचीनकालीन भारत में हुई वैज्ञानिक प्रगति के संदर्भ में कौन-से कथन सही हैं ?
1. प्रथम शती ईसवी में विभिन्न प्रकार के विशिष्ट शल्य औजारों का उपयोग आम था।
2. तीसरी शती ईसवी के आरंभ में मानव शरीर के आंतरिक अंगों का प्रत्यारोषण शुरू हो चुका था।
3. पाँचवीं शती ईसवी में कोण के ज्या (sine) का सिद्धान्त ज्ञात था।
4. सातवीं शती ईसवी में चक्रीय चतुर्भुज का सिद्धान्त ज्ञात था।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4 दिन
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
[UPSC 2012]
45. प्राचीन भारत में यौधेय कौन थे?
(a) बौद्ध मत का एक पंथ
(b) जैन मत का एक पंथ
(c) एक गणतांत्रिक जनजाति
(d) चोलों के सामंत
[CDS 2015]
46. बोरोबुदुर किसका स्थल है ?
(a) जावा में 12वीं शताब्दी ईसवी में निर्मित विष्णु और शिव का एक विशालकाय मंदिर
(b) जावा में 8वीं शताब्दी ईसवी में निर्मित एक वृहत् स्तूप
(c) तमिलनाडु में एक चोल राजा का भव्य महल
(d) गुजरात में एक जैन मठ
[CDS 2015]
UPSC/SSC/BPSC/BSSC/UPPSC/RAILWAY/RRB/JPSC/JSSC/RAS/SARKARI LIBRARY