1. निम्नलिखित में कौन विश्व की सबसे बड़ी झील है ?
(a) कैस्पियन सागर
(b) अरल सागर
(c) सुपीरियर झील
(d) विक्टोरिया न्यान्जा
[RRB 2004]
2. विश्व की सबसे बड़ी मीठे जल की झील है
(a) विक्टोरिया
(b) सुपीरियर
(c) बैकाल
(d) मिशीगन
[RRB 2004]
3. कौन-सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है?
(a) टिटिकाका
(b) विक्टोरिया
(c) बैकाल
(d) मृत सागर
[UPPCS 2002]
4. विश्व की सर्वाधिक लवणीय झील है
(a) कैस्पियन सागर
(b) अरल सागर
(c) वॉन झील
(d) मृत सागर
5. समुद्रतल से सर्वाधिक नीची झील है
(a) अरल सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) बैकाल
(d) मृत सागर
6. सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित नौकायन झील है
(a) टिटिकाका
(b) माराकाइबो
(c) अथावास्का
(d) लैडोगा
7. विश्व की सबसे बड़ी खारे जल की झील है- .
(a) मृत सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) वॉन झील
(d) अरल सागर
8. विश्व की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित झील है
(a) टिटिकाका
(b) टिसीसिकरू
(c) रूडोल्फ
(d) एडवर्ड
9. निम्नलिखित में से कौन-सा देश युग्म अरल सागर के किनारे है ?
(a) कजाख्स्तान-उजबेकिस्तान
(b) कजाख्स्तान-तुर्कमेनिस्तान
(c) अजरबैजान-उजबेकिस्तान
(d) कजाख्स्तान-रूस
[UPPCS 2012]
10 अमरीका के झील प्रदेश में सम्मिलित पाँच झीलों में कौन-सी पूर्णतः संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है ?
(a) सुपीरियर
(b) मिशीगन
(c) ईरी
11. ‘विक्टोरिया झील’ अवस्थित है
(a) संयुक्त राज्य अमरीका में
(b) बोलीविया में
(c) पश्चिम आस्ट्रेलिया में
(d) पूर्वी अफ्रीका में
1. निम्नलिखित में किस एक की सीमा कैस्पियन सागर से नहीं लगी है ?
(a) आर्मेनिया
(b) अजरबैजान
(c) कजाकिस्तान
(d) तुर्कमेनिस्तान [IAS 2003]
13. निम्नलिखित में कौन-सी एक झील तंजानिया एवं यूगाण्डा के बीच अन्तर्गत सीमा बनाती है?
(a) चाड
(b) मलावी.
(c) विक्टोरिया
(d) जेम्बेजी
[IAS 2000]
14. ‘कैस्पियन सागर’ स्थित है
(a)रूस और ईरान के बीच
(b) सऊदी अरब और मिस्र के जीन
(c)मित्र आर लावया क बाच
(d) लीबिया और ण्टेरियो
15. सुमेलित कीजिए
16. निम्नलिखित में कौन-सी झील खारे पानी की झील नहीं है ?
(a) कैस्पियन सागर
(b) बैकाल झील
(c) ग्रेट साल्ट लेक
(d) वॉन झील
17. ‘विक्टोरिया झील’ (Victoria Lake) किन अफ्रीकी देशों के मध्य में स्थित है ?
(a) तंजानिया – कीनिया – युगांडा
(b) कीनिया – इथीयोपिया – सूडान
(c) तंजानिया – जाम्बिया – जायरे
(d) कीनिया -तंजानिया – मोजाम्बिक
18. निम्नलिखित में से किस देश को ‘हजार झीलों की भूमि’ कहा जाता है ?
(a) फिनलैंड
(b) थाईलैंड
(c) नीदरलैंड
(d) आयरलैंड
19. अफ्रीका महाद्वीप में निम्न में से कौन-सी झील भूमध्य रेखा पर स्थित है ?
(a) टंगानिका
(b) विक्टोरिया
(c) न्यासा
(d) करीबा
20. विश्व की सर्वाधिक खारे जल की झील ‘वॉन झील’ किस देश में स्थित है ?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) तुर्की
(d) आर्मेनिया
21. निम्नलिखित में से वह सागर कौन-सा है, जो भू-बद्ध है ?
(a) लाल सागर
(b) तिमोर सागर
(c) उत्तरी सागर
(d) अरल सागर
[SSC 2011]]
22. अफ्रीका महाद्वीप की सबसे बड़ी झील है
(a) विक्टोरिया
(b) न्यासा
(c) टंगानिका
(d) चाड
23. निम्नलिखित में से कौन-सी विश्व की सबसे खारे पानी की झीलों में से एक है ?
(a) अरल सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) मृत सागर
(d) लाल सागर
[RRB 2018]
24. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म गलत है ?
(a) ग्रेट बीयर – कनाडा
(b) मिशीगन – यू. एस. ए.
(c) ओनेगा – आस्ट्रेलिया
(d) टिटिकाका – पेरू – बोलीविया
25. निम्नलिखित में से कौन ईरान की सीमा को स्पर्श करता है?
(a) कैस्पियन सागर
(b) अरल सागर महान
(c) बाल्खश झील
(d) बैकाल झील कुमार
26. निम्नलिखित में से किसको ‘पर्ल ऑफ साइबेरिया’ कहा जाता है ? (a) बैकाल झील
(b) ग्रेट बीयर झील
(c) करदा झील
(d) लिंकनबर झील
[UPPCS 2015
27. किस देश की सीमा कैस्पियन झील से नहीं मिलती है ?
(a) अजरबैजान
(b) रूस
(c) यूक्रेन
(d) तुर्कमेनिस्तान
28. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
[UPPCS 2011]
29. ‘टान्ले सेप’ नामक झील निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(a) थाईलैंड
(b) कम्बोडिया
(c) इण्डोनेशिया
(d) लाओस
30. पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल है
(a) कैस्पियन सागर
(b) काला सागर
(c) मृत सागर
(d) एजियन सागर
[RRB 2003]
31. संयुक्त राज्य अमेरिका की वृहत झीलों का पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम क्या है ?
(a) यूरन – मिशिगन – ऑन्टेरिओ – सुपीरियर – ईरी
(b) सुपीरियर – ऑन्टेरियो – ईरी – मिशिगन – यूरन
(c) ऑन्टेरिओ – ईरी – यूरन – मिशिगन – सुपीरियर
(d) ईरी – यूरन – मिशिगन – ऑन्टेरिओ – सुपीरियर
[JPSC 2013]
32. प्रसिद्ध ‘अंगुलियोंनुमा झील’ क्षेत्र कहाँ स्थित है ?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) आस्ट्रिया में
(c) सं. रा. अ.
(d) ब्रिटेन में
[RAS/RTS 2008]
33. टिटीकाका झील कहाँ अवस्थित है ?
(a) बोलीविया एवं पेरू
(b) इक्वाडोर एवं कोलम्बिया
(c) बोलीविया एवं पराग्वे
(d) बोलीविया एवं चिली
[BSSC 2018]
34. निम्नलिखित में से कौन-सी झील ‘हनीमून लेक’ कहलाती है ?
(a) टोबा
(b) न्यासा
(c) चाड
(d) टिटिकाका
[SSC 2014]
35. नीचे दिए गए कुट से निम्नलिखित झीलों को क्षेत्रफल की दृष्टि से सही अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए
1. ग्रेट बियर 2. बैकाल 3. विक्टोरिया 4. सुपीरियर कूट :
(a) 4, 3, 2,1
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 4, 2, 1, 3
(d) 3, 1, 4, 2
[UPPCS 2016]
1. विश्व का सबसे उँचा जलप्रपात है
(a) बोयोमा
(b) स्टेनली
(c) एंजिल
(d) नियाग्रा
[RRB 2004]
विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस देश में स्थित है ?
(a) वेनेजुएला
(b) कनाडा
(c) न्यूजीलैंड
(d) नार्वे
3. ‘एंजिल जलप्रपात’ किस नदी पर स्थित है ?
(a) अमेजन
(b) ओरिनोको
(c) कैरोनी
(d) पराना
4. ‘बोयोमा जलप्रपात’ किस नदी पर स्थित है?
(a) जेम्बेजी
(b) जैरे
(c) नील
(d) लुआन्वा
5. ‘स्टेनली जलप्रपात’ किस नदी पर स्थित है ?
(a) अमेजन
(b) कांगो
(c) नील
(d) कोरोनी
6. ‘नियाग्रा जलप्रपात’ किस नदी पर स्थित है ?
(a) कोलोरेडो
(b) मिसीसिपी
(c) सेण्ट लॉरेंस
(d) जेम्बेजी
‘विक्टोरिया जलप्रपात’ किस नदी से सम्बन्धित है ?
(a) अमेजन
(b) मिसौरी
(c) सेण्ट लॉरेंस
(d) जेम्बेजी
[IAS 2003]
वाग्रा जलप्रपात’ किन दो झीलों के मध्य स्थित है ?
(a) यूरन एवं ओण्टेरियो
(b) ईरी एवं यूरन सातारा
(d) यूरन एवं सुपीरियर
(c) ईरी एवं ओण्टेरियो
9. ‘नियाग्रा प्रपात’ है
(a) यूनाइटेड किंगडम में
(b) अफ्रीका में
(c) आस्ट्रेलिया में
(d) यू० एस० ए० में
[RRB 2003]
10. ‘नियाग्रा जलप्रपात’ किसकी सीमा पर स्थित है?
(a) स्विट्जरलैंड एवं जर्मनी
(b) यू० एस० ए० एवं कनाडा
(c) फ्रांस एवं इटली
(d) डेनमार्क एवं स्वीडन
[RRB 2005]
11. सुमेलित कीजिए
‘पनामा नहर’ किन दो महासागरों को जोड़ती है ?
(a) भूमध्य सागर एवं लाल सागर
(b) प्रशान्त महासागर एवं अटलांटिक महासागर
(c) अरब सागर एवं हिन्द महासागर
(d) भूमध्य सागर एवं अटलांटिक महासागर
2. पनामा नहर व्यापारिक दृष्टि से स्वेज नहर की अपेक्षा कम महत्वपूर्ण है क्योंकि
(a) पनामा नहर लम्बाई में छोटी है।
(b) पनामा नहर समतल भूमि पर नहीं है।
(c) घने आबाद देशों का व्यापार पनामा नहर के द्वारा नहीं होता है।
(d) पनामा नहर में जल-पाश (Locks) बने हैं।
पनामा नहर के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) यह मार्ग पहले एक डेल्टा के रूप में था।
(b) संसार का 25 प्रतिशत व्यापार इस नहर के द्वारा होता है।
(c) यह नहर अटलांटिक महासागर व प्रशान्त महासागर को मिलाती है।
(d) इस मार्ग की लम्बाई 64.8 किमी. है।
पनामा नहर के उत्तरी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है ?
(a) पनामा
(b) कोलोन
(c) गाटुन
(d) मिराफ्लोरेस
पनामा नहर के दक्षिणी सिरे पर स्थित पत्तन है
(a) पनामा
(b) कोलोन
(c) पोर्ट सईद
(d) गाटुन
6. विश्व की सबसे बड़ी जहाजरानी नहर है
(a) पनामा नहर
(b) स्वेज नहर
(c) कील नहर
(d) सू नहर
7. ‘स्वेज नहर’ जोड़ती है
(a) भूमध्य सागर को लाल सागर से
(b) भूमध्य सागर को कैस्पियन सागर से
(c) लाल सागर को हिन्द महासागर से
(d) भूमध्य सागर को हिन्द महासागर से
[RRB 2004, SSC 2012]
स्वेज नहर के उत्तरी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है ?
(a) कोलोन
(b) पोर्ट सईद
(c) स्वेज
(d) पोर्ट फौद
9. स्वेज नहर के दक्षिणी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है ?
(a) स्वेज
(b) पोर्ट सईद
(c) इस्माइलिया
(d) पोर्ट तौफीक
10. स्वेज नहर में झालों का पूर्णतः अभाव क्यों पाया जाता है ?
(a) झालों के कारण जलयान का प्रवाह प्रभावित होता है।
(b) स्वेज नहर के उपयोग के लिये कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
(c) नहर के दोनों किनारों एवं समुद्र तल के जल स्तर में समानता पायी जाती है।
(d) स्वेज नहर विश्व के सभी देशों के जलयानों को आवागमन की सुविधा प्रदान करती है।
11. स्वेज नहर का निर्माण कब प्रारम्भ हुआ ?
(a) 1854 ई.
(b) 1869 ई.
(c) 1874 ई.
(d) 1896 ई.
12. स्वेज नहर कब बनकर तैयार हुई ?
(a) 1854 ई.
(b) 1869 ई.
(c) 1881 ई.
(d) 1881 ई.
13. स्वेज नहर की लम्बाई कितनी है ?
(a) 64.8 km
(b) 106.5 km
(c) 156.4 km
(d) 168 km
14. ‘सू-नहर’ निम्नलिखित में किसको जोड़ती है ?
(a) सुपीरियर को मिशीगन से
(b) सुपीरियर को यूरन से
(c) मिशीगन को घूरन से
(d) ईरी को यूरन से
15. ‘कील नहर’ जोड़ती है
(a) मैनचेस्टर को लिवरपुल से
(b) उत्तरी सागर को बाल्टिक सागर से
(c) भूमध्य सागर को लाल सागर से
(d) प्रशान्त महासागर को अटलांटिक महासागर से
16. कौन-सी नहर बाल्टिक सागर को उत्तरी सागर से मिलाती है?
(a) स्वेज
(b) पनामा
(c) कील
(d) सू
[RRB 2005]
17. ‘क्रा नहर’ (Kra canal) निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?
(a) म्यान्मार
(b) थाईलैंड
(c) कम्बोडिया
(d) लाओस
18. पनामा जलडमरूमध्य के आर-पार नहर खोदने का विचार रखा था
(a) टॉलमी ने
(b) स्ट्रोबा ने
(c) रेटजेल ने
(d) हम्बोल्ट ने
19.. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) कील नहर जर्मनी में है, यह उत्तरी सागर और बाल्टिक सागर के बीच है।
(b) स्वेज नहर मिस्र में है, यह लाल सागर एवं भूमध्य सागर को जोड़ती है।
(c) पनामा नहर पनामा में है, यह कैरीबियन सागर और प्रशान्त महासागर को जोड़ती है।
(d) सू-नहर स्वीडन में है, यह स्टॉकहोम तथा गोटेनबर्ग के बीच है।
20. स्वेज नहर के खुलते ही किसके बीच समुद्री यात्रा का मार्ग छोटा हो गया ?
(1) लंदन-न्ययार्क
(b) लंदन पेरिस
(c) लंदन—केप ऑफ गुड होप
(d) लंदन–चेन्नई
[RRB 2003]
21. पनामा नहर स्वेज नहर से भिन्न है, क्योंकि
(a) इसमें लॉक (जलपाश) प्रणाली है
(b) इसका मार्ग छोटा है
(c) इसका मार्ग व्यस्त है
(d) इसका मार्ग कम व्यस्त है
[SSC 2014]
22. पनामा नहर का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1869 ई.
(b) 1980 ई.
(c) 1905 ई.
(d) 1914 ई
[SSC 2014]
23. स्वेज नहर के बन जाने के पश्चात भारत और यूरोप के मध्य की सामुद्रिक दूरी में कितनी कमी आयी है ?
(a) 5,000 km
(b) 7,000 km
(c) 8,000 km
(d) 10,000 km
[UPPCS 2018]
1. विश्व में सर्वाधिक लवणता पायी जाती है
(a) ग्रेट साल्ट लेक में
(b) मृत सागर में
(c) प्रशान्त महासागर में
(d) वान झील में
2. सागरीय जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है
(a) कैल्सियम क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) कैल्सियम सल्फेट
(d) मैग्नेशियम सल्फेट
3. समुद्री जल में उपस्थित लवणों का उनकी मात्रा के आधार पर सही अवरोही
1. सोडियम क्लोराइड
3. कैल्सियम सल्फेट
2. मैग्नेशियम क्लोराइड
4. मैग्नेशियम सल्फेट
(a) 1, 2, 3, 4.
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 1, 3, 4,
2 लवणता के अवरोही क्रम में निम्नलिखित सागरों का सही क्रम है–
(a) लाल सागर. काला सागर, आर्कटिक सागर
(b) लाल सागर, आर्कटिक सागर, काला सागर
(c) काला सागर, लाल सागर, आर्कटिक सागर
(d) काला सागर, आर्कटिक सागर, लाल सागर
5. महासागरीय जल में लवणता की सर्वाधिक मात्रा किन अक्षांशों के मध्य पायी जाती है?
(a) 0° से 10° अक्षांश के मध्य
(b) 10° से 20° अक्षांश के मध्य
(c) 20° से 40° अक्षांश के मध्य
(d) 40° से 60° अक्षांश के मध्य
6. समुद्री जल की औसत लवणता है
(a) 20 %ro
(b) 25 %0
(c) 30 %ro
(d) 35 %
7. महासागरीय जल की सर्वाधिक लवणता पायी जाती है
(a) 0° अक्षांश के निकट
(b) 25° अक्षांश के निकट
(c) 35° अक्षांश के निकट
(d) 45° अक्षांश के निकट
8. सामान्यतः महासागरीय जल की लवणता गहराई में वृद्धि के साथ-साथ
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) समान रहता है
(d) धीरे-धीरे बढ़ता है
9. सर्वाधिक लवणता किस सागर में पायी जाती है ?
(a) मृत सागर
(b) लाल सागर
(c) हिन्द महासागर
(d) अरब सागर
[MPPSC 2015]
10. खारेपन की दृष्टि से जो समुद्र अन्य तीनों से भिन्न है, वह है
(a) लाल सागर
(b) काला सागर
(c) मृत सागर
(d) भूमध्य सागर
11. मृत सागर में उच्च लवणता का कारण है
(a) उच्च तापमान
(b) न्यून वर्षा
(c) स्थिर जल
(d) वाष्पीकरण का उच्चतम दर
12. काला सागर में लवणता की मात्रा कम होने का कारण है
(a) जल का स्थिर होना
(b) कम तापमान
(c) कम वाष्पीकरण
(d) नदियों द्वारा स्वच्छ जल की आपूर्ति
13. निम्नलिखित में से किस महासागर की लवणता सबसे अधिक है ?
(a) अटलांटिक महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
14. उत्तर सागर में अपेक्षाकृत अधिक लवणता का कारण है
(a) अधिक वाष्पीकरण
(b) न्यून वर्षा
(c) उत्तरी अटलांटिक प्रवाह
(d) अधिक तापमान
15. ग्रीष्म ऋतु में उच्च अक्षांशों में महासागरीय जल की लवणता
(a) घट जाती है
(b) बढ़ जाती है
(c) एकसमान रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
16. मृत सागर में लवणता की मात्रा काफी अधिक है, इसका कारण है
1. जल निकासी का अभाव
2. स्वच्छ जल की आपूर्ति का अभाव
3. तीव्र वाष्पीकरण
4. अधिक घनत्व
(a) केवल 1, 2 एवं 4
(b) केवल 1, 3 एवं 4
(c) केवल 1, 2 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी
17. सागरीय लवणता का स्रोत है
(a) नदियाँ
(b) भूमि
(c) पवन
(d) ज्वालामुखी से निसृप्त राख
[BPSC 2011]
18. अरब सागर के पानी का औसत खारापन है
(a) 25 ppt
(b) 35 ppt
(c) 45 ppt
(d) 55 ppt
[BPSC 2011]
1. विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा है
(a) गल्फस्ट्रीम जलधारा
(b) लेब्रोडोर जलधारा
(c) बेंगुएला जलधारा
(d) क्यूराइल जलधारा
2. निम्नलिखित में कौन-सी महासागरीय जलधारा यूरोप का गर्म कम्बल के नाम से लोकप्रिय है ?
(a) बेंगुएला जलधारा
(b) केनारी जलधारा
(c) गल्फस्ट्रीम जलधारा
(d) नार्वे की जलधारा
3. निम्नलिखित में किस जलधारा को ‘क्रिसमस के बच्चे की धारा’ कहते हैं ?
(a) पेरू जलधारा
(b) कैलीफोर्निया जलधारा
(c) अलनिनो जलधारा
(d) गल्फस्ट्रीम जलधारा
4. वह कौन-सी सबसे बड़ी धारा है जिसे उसके काले पानी के कारण ‘काली धारा’ भी कहा जाता है ?
(a) क्यूरोशियो धारा
(b) अंटार्कटिक धारा
(c) गल्फ स्ट्रीम
(d) कैलीफोर्निया धारा
[SSC 2015]
5. निम्नलिखित में किस जलधारा को ‘हम्बोल्ट की जलधारा’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) पेरू की धारा
(b) ब्राजील की धारा
(c) फॉकलैंड की धारा
(d) एलनिनो धारा
महासागर में जलधाराओं के बनने का कारण है
(a) वायुदाब एवं हवाएँ
(b) पृथ्वी का परिभ्रमण एवं गुरुत्वाकर्षण
(c) भूमध्य रेखीय एवं ध्रुवीय प्रदेशों का असमान तापमान
(d) उपर्युक्त सभी
7. समुद्र की गर्म जलधाराएँ किस ओर जाती हैं?
(a) ध्रुवों की ओर
(b) भूमध्य रेखा की ओर
(c) उष्ण कटिबंध की ओर
(d) इनमें से कोई नहीं
8. निम्नलिखित में से किस सागर के चारों ओर समुद्री जलधारा प्रवाहित होती है ?
(a) चीन सागर
(b) जापान सागर
(c) सारगैसो सागर
(d) मारमारा सागर
9. निम्न में कौन-सी जलधारा दक्षिणी गोलार्द्ध में बहती है ?
(a) फ्लोरिडा धारा
(b) केनारी धारा
(c) हम्बोल्ट धारा
(d) क्यूराइल धारा
10. ‘गल्फस्ट्रीम धारा’ की उत्पत्ति होती है
(a) बिस्के की खाड़ी में
(b) मेक्सिको की खाड़ी में
(c) हडसन की खाड़ी में
(d) इनमें से कोई नहीं
11. ‘एलनिनो जलधारा’ कहाँ प्रकट होती है ?
(a) ब्राजील के तट पर
(b) पेरू के तट पर
(c) अलास्का के तट पर
(d) प० आस्ट्रेलिया के तट पर
12. चिली और पेरु के तट से दूर शीतजल के अप्रवाह से बनी धारा क्या कहलाती है ?
(a) एलनिनो धारा
(b) हम्बोल्ट धारा
(c) अगुल्हास धारा
(d) कैनेरी धारा
[NDA/NA 2011]
13. उत्तरी अमेरिका में न्यूफाउण्डलैंड के पास का समुद्री भाग प्रायः कुहरे से घिरा रहता है। इसका कारण है
(a) इसके निकट से गल्फस्ट्रीम नामक गर्म सुमदी धारा बहती है।
(b) इसके निकट से लेबाडोर नामक ठंडी समुद्री धारा बहती है।
(c) इसके निकट गल्फस्ट्रीन नामक गर्म तथा लेबाडोर नामक ठंडी धारा का मेल होता है।
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
14. निम्नलिखित में से कौन महासागरीय धारा अटलांटिक महासागर में नहीं पायो जाती है?
(a) गल्फ स्ट्रीम
(b) ब्राजील धारा
(c) पेरु धारा
(d) कैनेरी धारा
15. महासागर की जलधाराओं का एक असर यह होता है कि वे
(a) जल को साफ रखती है।
(b) जल को समान रूप से बाँटती है।
(c) जल को स्थिर रखती है।
(d) मछलियों को बहा ले जाती है।
16. निम्नलिखित में से कौन-सी तीन गर्म समद्री जलधाराएँ हैं?
(a) गल्फस्ट्रीम, क्यूराइल, क्यूरोशियो
(b) क्यूरोशियो, क्यूराइल, कैलीफोनिया
(c) क्यूरोशियो, गल्फस्ट्रीम, कनारी
(d) गल्फस्ट्रीम, मोजाम्बिक, ब्राजील
17. स्कैन्डिनेविया के देश उच्च अक्षांशों में स्थित हैं। समान अक्षांशों में स्थित देशों के भू-भाग जाड़े में बर्फ से जम जाते हैं, परन्तु नार्वे के तट पर स्थित बन्दरगाह नहीं जमते हैं। इसका कारण है
(a) अनेक छोटी नदियाँ समुद्र में गिरती है |
(b) वहाँ ज्वालामुखियों की एक श्रृंखला है।
(c) उत्तरी अन्ध महासागरीय गर्म जलधारा इस तट के पास से बहती है ।
(d) पछुआ हवाएँ (Westerlies) दक्षिण पश्चिम से बहती है।
18. निम्नलिखित में कौन-सी जलधारा अटलांटिक महासागर से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) रेनेल धारा
(b) इरमिंजर धारा
(c) केनारी धारा
(d) कैलीफोर्निया धारा
19. निम्नलिखित में किस महासागरीय जलधारा का सम्बन्ध ‘अलनिनो’ से है ?
(a) हम्बोल्ट धारा
(b) लेब्राडोर धारा
(c) क्यूरोशियो धारा
(d) बेगुला धारा
20. किस द्वीप के द्वारा अगुलहास जलधारा दो भागों में विभक्त हो जाती है ?
(a) जावा
(b) क्यूबा
(c) आइसलैंड
(d) मैडागास्कर
21. लेब्राडोर की ठंडी धारा और गल्फस्ट्रीम की गर्म धारा कहाँ एक-दूसरे से मिलती है ?
(a) उत्तरी अमेरिका के उत्तरी पूर्वी तट पर
(b) उत्तरी अमेरिका के दक्षिणी पश्चिमी तट पर
(c) अफ्रीका के दक्षिणी पश्चिमी तट पर
(d) यूरोप के उत्तरी पश्चिमी तट पर
22. निम्नलिखित में कौन एक ठंडी जलधारा है ?
(a) क्यूरोशियो
(b) गल्फस्ट्रीम
(c) रेनेल
(d) लेब्राडोर
23. निम्नलिखित में कौन एक ठंडी जलधारा है ?
(a) बेंगुला
(b) क्यूरोशियो
(c) गल्फस्ट्रीम
(d) ब्राजील
24. निम्नलिखित में कौन एक गर्म जलधारा है ?
(a) पिरूवियन धारा
(b) केनारी धारा
(c) बेंगुएला धारा
(d) ब्राजील धारा
5. निम्नलिखित में कौन ठंडी जलधारा नहीं है ?
(a) फाकलैंड धारा
(b) प० आस्ट्रेलिया धारा
(c) कैलीफोर्निया धारा
(d) अगुलहास धारा
26. सूची-I को सूची-11 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट। से सही उत्तर का चयन कीजिए
NDA/NA, 2011]
27. अफ्रीका के दक्षिण-पश्चिम तट पर बहने वाली महासागरीय जलधारा है
(a) बेंगुला जलधारा
(b) हम्बोल्ट जलधारा
(c) केनारी जलधारा
(d) मोजाम्बिक जलधारा
28. कौन-सी धारा दक्षिणी अटलांटिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है ?
(a) बेंगुला
(b) पश्चिमी पवन प्रवाह
(c) केनारी
(d) ब्राजील
[UPPCS, 2000]
29. निम्नलिखित में कौन शीत समुद्री धारा है ?
(a) ब्राजील धारा
(b) गल्फस्ट्रीम
(c) क्यूरोशियो धारा
(d) हम्बोल्ट धारा
[UPPCS, 1995]
30. निम्न में किसका सुमेल नहीं है ?
(a) ब्राजील धारा-दक्षिणी अटलांटिक महासागर
(b) हम्बोल्ट धारा-उत्तरी प्रशान्त महासागर
(c) गल्फस्ट्रीम धारा -उत्तरी अटलांटिक महासागर
(d) अगुलहास धारा – हिन्द महासागर
[UPPCS, 1998]
31. हिन्द महासागर में सागर धाराओं के नियमित दिशा में परिवर्तन के लिए निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा एक उत्तरदायी है ?
(a) हिन्द महासागर एक अर्द्धमहासागर है।
(b) हिन्द महासागर में मानसूनी प्रवाह पाया जाता है।
(c) हिन्द महासागर एक स्थल परिबद्ध महासागर है।
(d) हिन्द महासागर में लवणता में अपेक्षाकृत अधिक विभिन्नता पायी जाती है।
[IAS, 1997]
32. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. महासागर धाराएँ महासागर में जल का मंद भू-पृष्ठ संचलन होती है ।
2. महासागर धाराएँ पृथ्वी का ताप संतुलन बनाये रखने में सहायक होती है।
3. महासागर धाराएँ मुख्यतः सनातन पवनों द्वारा चलायमान होती है।
4. महासागर धाराएँ महासागर संरूपण द्वारा प्रभावित होती है।
इनमें से कौन-कौन से वक्तव्य सही हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1,2, 3 और 4
IAS, 2010
33. बेंगुला धारा है
(a) गर्म महासागरीय धारा
(b) तीव्र गर्म महासागरीय धारा
(c) ठण्डी महासागरीय धारा
(d) इनमें से कोई नहीं
IMPPSC 20001
34. रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है ?
(a) अटलांटिक महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) इनमें से कोई नहीं
(RRB ASM/GG 2004
35. निम्न में से कौन-सी उष्ण महासागरीय धारा है ?
(a) गल्फ धारा
(b) क्यूराइल धारा
(c) कैनारी धारा
(d) लैब्राडोर धारा
(SSC, 2013)
36. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है ?
(a) क्यूराइल जलधारा – हिन्द महासागर
(b) केनारी जलधारा – प्रशान्त महासागर
(c) ब्राजील जलधारा उत्तरी प्रशान्त महासागर
(d) क्यूरोशियो जलधारा – उत्तरी प्रशान्त महासागर
37. निम्नलिखित में से कौन ठण्डी समुद्री धाराएँ हैं ?
1. हम्बोल्ट धारा
2. ब्राजील धारा
3. ओयाशियो धारा
4. कनारी धारा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन करें।
(a) 1 आर 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4
[UPPCS, 2009]
38. निम्नलिखित में से कौन एक गर्म सागरीय धारा है?
(a) पूर्वी आस्ट्रेलियाई धारा
(b) पश्चिमी आस्ट्रेलियाई धारा
(c) बेंगएला धारा
(d) पीरू धारा
(UPPCS, 2009)
39. सूची-I का सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
[CDS, 2015]
40. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कोष्ण महासागरीय जलधारा है ?
(a) लेब्राडोर जलधारा
(b) कुरोशियो जलधारा
(c) पेरू जलधारा
(d) बेगुएला जलधारा
NDA/NA, 2014]
निम्नलिखित में से कौन-सी जलसंधि अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के समानान्तर स्थित है ?
(a) पनामा जलसंधि
(b) स्वेज जलसंधि
(c) डोवर जलसंधि
(d) बेरिंग जलसंधि
विश्व की सबसे चौड़ी जलसंधि निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
(a) डेविस जलसंधि
(b) बेरिंग जलसंधि
(c) जिब्राल्टर जलसंधि
(d) बास पोरस जलसंधि
3. एशिया तथा उत्तरी अमेरिका किसके द्वारा पृथक होते हैं ?
(a) कुक जलडमरुमध्य
(b) बॉस जलडमरुमध्य
(c) डोवर जलडमरुमध्य
(d) बेरिंग जलडमरुमध्य
[SSC 2013]
4. हार्मुज जलसंधि किन दो देशों को अलग करती है ?
(a) बहरीन एवं कतर
(b) ईरान एवं यू० ए० ई०
(c) ओमान एवं यू० ए० ई०
(d) ईरान एवं यमन
5. कौन-सा जलडमरु आस्ट्रेलिया और तस्मानिया को पृथक करता है ?
(a) वॉस जलडमरुमध्य
(b) पाक जलडमरुमध्य
(c) डोवर जलडमरुमध्य
(d) बेरिंग जलडमरुमध्य [SSC 2013)
पाक जलसंधि किन दो देशों को अलग करती है ?
(a) भारत एवं पाकिस्तान को
(b) भारत एवं म्यान्मार को
(c) भारत एवं श्रीलंका को
(d) पाकिस्तान एवं ईरान को
7. बेरिंग जलडमरूमध्य अलग करता है
(a) आर्कटिक महासागर को प्रशान्त महासागर से
(b) अटलांटिक महासागर को हिन्द महासागर से
(c) अटलांटिक महासागर को प्रशान्त महासागर से
(d) प्रशान्त महासागर को हिन्द महासागर से
8. मलक्का जलसंधि किन दो सागरों को संयुक्त करती है ?
(a) अण्डमान सागर तथा दक्षिणी चीन सागर
(b) जावा सागर तथा सेलीवीज सागर
(c) मारमारा सागर तथा एजियन सागर
(d) जावा सागर तथा जापान सागर
भूमध्य सागर एवं अटलांटिक महासागर को जोड़ने वाली जलसंधि है ?
(a) डेविस जलसंधि
(b) जिब्राल्टर जलसंधि
(c) मेसिन्ना जलसंधि
(d) बोनीफैसियो जलसंधि
10. जाफना प्रायद्वीप तथा श्रीलंका की मुख्य भूमि को जोड़ने वाला पास है
(a) डंकन पास
(b) एलीफेन्टा पास
(c) 10° चैनल
(d) अलबर्टा पास
जलडमरूमध्य कहलाता है
(a) दो सागरों को मिलाने वाली संकड़ी जलधारा
(b) दो समुद्रों के बीच पतली संकरी भूमि पट्टी
(c) समुद्र एवं स्थल का मिलन स्थल
(d) इनमें से कोई नहीं
12. मेडागास्कर एवं अफ्रीकी मुख्य भूमि के बीच स्थित है
(a) गिनी की खाड़ी
(b) जिब्राल्टर जलसंधि
(c) मौजाम्बिक चैनल
(d) बेरिंग जलसंधि
13. कौन-सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है ?
(a) बास पोरस
(b) जिब्राल्टर
(c) डोवर
(d) बेरिंग
[UPPCS 19991
14. डोवर जलसंधि जोडती है
(a) बाल्टिक सागर एवं बोथनिया की खाड़ी को
(b) बिस्के की खाड़ी एवं इंगलिश चैनल को
(c) इंगलिश चैनल एवं उत्तरी सागर को
(d) सेल्टिक सागर एवं आइरिश सागर को
[UPPCS 2010]
दाद-अल-मण्डव जलसंधि निम्नलिखित में से किन दो सागरों को जोड़ती है ?
(a) लाल सागर एवं ओमान की खाड़ी
(b) फारस की खाड़ी एवं ओमान की खाड़ी
(c) लाल सागर एवं अदन की खाड़ी
(d) ओमान की खाड़ी एवं अदन की खाड़ी
16, हार्मुज जलसंधि निम्नलिखित में से किन दो खाड़ियों को आपस में जोड़ती है ?
(a) फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी
(b) ओमान की खाड़ी तथा मसीरा की खाड़ी
(c) मसीरा की खाड़ी तथा अदन की खाड़ी
(d) अदन की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी
17. जिब्राल्टर जलसंधि किन दो देशों को एक दूसरे से अलग करती है ?
(a) स्पेन एवं अल्जीरिया
(b) स्पेन एवं मोरक्को
(c) पुर्तगाल एवं अल्जीरिया
(d) पुर्तगाल एवं मोरक्को
18. इंगलिश चैनल स्थित है
(a) इंग्लैंड एवं फ्रांस के बीच
(b) इंग्लैंड एवं जर्मनी के बीच
(c) इंग्लैंड एवं बेल्जियम के बीच
(d) इंग्लैंड एवं हालैंड के बीच
19. कौन-सा जलाशय अण्डमान और निकोबार द्वीप समूहों को अलग करता है?
(a) टेन डिग्री चैनाल
(b) इलेवन डिग्री चैनल
(c) अण्डमान समुद्र
(d) बंगाल की खाड़ी
[SSC 2012]
20. सूची-1 को सूची-I के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कुट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
[CDS 2017]
21. सुमलित कीजिए
[RAS/RTS 2013
22. पाक स्ट्रेट किनके बीच स्थित है ?
(a) बंगाल की खाड़ी और मन्नार की खाड़ी
(1) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) m ऑफ कच्छ और गल्फ ऑफ खम्भात
(d) लक्षद्वीप और भालदीव
{SSC 2011
23. निम्नलिखित उन्नडमरूमध्यों में से किस एक में से निकाली गई सुरंग युनाइटेड किंगडम और फ्रांम को जोड़ती है ?
(a) इंदिरा जलडमरूमध्य
(b) डेनमार्क जलडमरूमध्य
(c) डोदा जलडमम्मा
(d) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य
IA5 2017
24. सुण्डा जलसंधि दो द्वीपों के बीच स्थित है। उनमें से एक द्वीप जावा है। दूसरा द्वीप कौन-सा है ?
(a) सुलावेसी
(b) बोर्नियो
(c) मालुकु
(d) सुमात्रा
[RRB 2018]
25. हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन-सी जलसंधि जोड़ती है ?
(a) बाब-अल-मनदेब
(b) सेरयूज
(c) बोस पोरस
(d) मलक्का
[BPSC 2011]
1. विश्व का सबसे बड़ा महासागर है
(a) आर्कटिक महासागर
(b) हिन्द महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) प्रशांत महासागर
[UPPCS 2015]
2. सबसे छोटा महासागर कौन-सा है?
(a) प्रशांत
(b) अटलांटिक
(c) आर्कटिक
(d) हिन्द
(SSC 2015]
3. निम्नलिखित में किस महासागर को छिपता हुआ महासागर’ कहा जाता है ?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
4. निम्नलिखित में किस महासागर की प्रमुख विशेषता प्रवाल भित्ति है ?
(a) अटलांटिक महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
5. विश्व के चार सबसे बड़े महासागरों में कौन शामिल नहीं है?
(a) प्रशान्त महासागर .
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) भूमध्य सागर
मेरियाना ट्रेंच ……… महासागर में स्थित सबसे गहरा ट्रेंच है।
(a) प्रशांत
b) अटलांटिक
(c) हिन्द
(d) आर्कटिक
[SSC 2015]
7. क्षेत्रफल के अनुसार महासागरों का सही अवरोही क्रम है.
(a) प्रशान्त महासागर, अटलांटिक महासागर, हिन्द महासागर, आर्कटिक
महासागर
(b) प्रशान्त महासागर, हिन्द महासागर, अटलांटिक महासागर, आर्कटिक
महासागर
(c) प्रशान्त महासागर, आर्कटिक महासागर, अटलांटिक महासागर हिन्द
महासागर
(d) प्रशान्त महासागर, आर्कटिक महासागर, हिन्द महासागर, अटलांटिक
महासागर
8. महासागरों की सर्वाधिक गहराई मीटर में हैं
(a) 9,428 मी०
(b) 9,364 मी०
(c) 10,993 मी०
(d) 11,033 मी०
9. महासागरों की औसत गहराई है
(a) 3300 मी०
(b) 3800 मी०
(c) 4300 मी०
(d) 4800 मी०
10. विश्व का सर्वाधिक चौड़ा महाद्वीपीय मग्न तट किस महासागर में स्थित है ?
(a) प्रशांत महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर.
11. निम्नलिखित में कौन-सा महासागर उत्तर अमेरिका महाद्वीप को स्पर्श नहीं करता है?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
12. निम्नलिखित में कौन-सा महासागर उत्तर दिशा में एशिया महाद्वीप द्वारा अवरोधित है?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) हिन्द महासागर
13. निम्नलिखित में कौन-सा महासागर एक ओर एशिया को तथा दूसरी ओर उत्तर अमेरिका महाद्वीप को स्पर्श करता है?
(a) अटलांटिक महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
14. उत्तर अमेरिका महाद्वीप के पश्चिम में कौन-सा महासागर स्थित है ?
(a) आर्कटिक महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) प्रशान्त महासागर
(d) हिन्द महासागर
15. अग्नि वलय (Ring of Fire) की उपस्थिति किस महासागर में पायी जाती है?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
16. अटलांटिक महासागर का सबसे गहरा भाग है
(a) मेरियाना ट्रेंच
(b) प्यूर्टोरिको ट्रेंच
(c) सुण्डा ट्रेंच
(d) जावा ट्रेंच
17. वर्तमान भूमध्य सागर को किस प्राचीन महासागर का अवशेष माना जाता है ?
(a) टेथिस महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) प्रशान्त महासागर
18. निम्नलिखित में सबसे कम गहरा महासागर कौन-सा है ?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
19. ‘द ग्रेट ओशन ट्रेड मार्ग’ किस महासागर से होकर गुजरता है ?
(a) हिन्द महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(d) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
20. ‘बरमूडा त्रिभुज किस महासागर में अवस्थित है ?
(a) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(b) द० अटलांटिक महासागर
(c) उत्तरी प्रशान्त महासागर
(d) दक्षिणी प्रशान्त महासागर
21. समुद्र पृथ्वी की सतह का लगभग……………घेरे हुए है।
(a) 50%
(b) 60%
(c) 70%
(d) 80%
[RRB 2004]
22. कौन-सा सागर महासागरीय मरुभूमि के रूप में अभिहित किया जाता है ?
(a) अरब सागर
(b) सारंगैसो सागर
(c) लाल सागर
(d) चीन सागर
23. ‘सारगैसो सागर’ अवस्थित है
(a) प्रशान्त महासागर में
(b) उ० अटलांटिक महासागर में
(c) द० अटलांटिक महासागर में
(d) हिन्द महासागर में
[RRB 2005]
24. ‘तस्मान सागर’ किसके मध्य अवस्थित है ?
(a) उत्तर व दक्षिण अमेरिका
(b) भारत व श्रीलंका
(c) आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड
(d) साइबेरिया व अलास्का
25. निम्नलिखित में से किस सागर की सीमाएँ तीन महाद्वीपों को स्पर्श करती है ?
(a) लाल सागर
(b) बेरिंग सागर
(c) भूमध्य सागर
(d) अरब सागर
26. निम्नलिखित सागरों में से किसके चारों ओर समुद्री धाराएँ प्रवाहित होती है ?
(a) चीन सागर
(b) जापान सागर
(c) मारमारा सागर
(d) सारगैसो सागर
27. ‘काला सागर’ (Black Sea) किस देश के दक्षिण में स्थित है?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) तुर्की
(d) इंग्लैंड
28. निम्नलिखित में कौन-सा देश काला सागर को स्पर्श नहीं करता है ?
(a) रूस
(b) कजाकिस्तान
(c) यूक्रेन
(d) मोल्दोवा
29. निम्नलिखित में कौन-सा देश भूमध्य सागर को स्पर्श नहीं करता है ?
(a) सीरिया
(b) इस्रायल
(c) जॉर्डन
(d) लेबनान
30. जो सागर अन्य से भिन्न है, वह है
(a) लाल सागर
(b) पीला सागर
(c) कैस्पियन सागर
(d) जापान सागर
31. निम्नलिखित में कौन-सा सागर स्थलबद्ध है ?
(a) तिमोर सागर
(b) अराफुरा सागर
(c) ग्रीनलैंड सागर
(d) अरल सागर
32. निम्नलिखित में से तीन सागरों पर तट रेखा वाला एकमात्र पश्चिम यूरोपीय देश
(a) पुर्तगाल
(b) बेल्जियम
(c) स्पेन
(d) फ्रांस
33, ‘सारगैसो समुद्र’ किस महासागर में स्थित है ?
(a) अटलांटिक महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
[SSC 2013]
34. निम्नलिखित सागरों में से कौन-सा समुद्र में तट रेखा नहीं है ?
(a) ओखोत्सक सागर
(b) तस्मानिया सागर
(c) श्वेत सागर
(d) सारगैसो सागर.
[SSC 2013]
35. तुर्की के उत्तर में है
(a) काला सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) लाल सागर
(d) भूमध्य सागर
MPPSC 19911
36. विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा सागर है
(a) जापान सागर
(b) दक्षिणी चीन सागर
(c) भूमध्य सागर
(d) काला सागर
37. विश्व में सबसे बड़ी खाड़ी है
(a) हडसन की खाड़ी
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) मेक्सिको की खाड़ी
(d) फारस की खाड़ी
38. यूरोपियन तुर्की को एशियाई तुर्की से पृथक करने वाला सागर है
(a) काला सागर
(b) मारमारा सागर
(c) एजियन सागर
(d) बाल्टिक सागर
39. निम्नलिखित में से किस महासागर में सेशेल्स गणराज्य स्थित है ?
(a) हिन्द महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) आर्कटिक महासागर
(d) अटलांटिक महासागर[RRB 2018]
40. विश्व में किस खाड़ी की तटरेखा सर्वाधिक लंबी है ?
(a) फारस की खाड़ी
(b) मेक्सिको की खाड़ी
(c) हडसन की खाड़ी
(d) कार्डिगन की खाड़ी
41. सारगैसो समुद्र की विशिष्टता है
(a) अति ठंडा पानी
(b) अति गर्म पानी
(c) अत्यधिक लवणीय पानी
(d) विशिष्ट समुद्री वनस्पति
[UPPCS 2015]
42. बोथनिया की खाड़ी दो देशों के बीच स्थित है। उनमें से एक फिनलैंड है। दूसरा देश कौन-सा है?
(a) स्वीडन
(b) नार्वे
(c) रूस
(d) डेनमार्क
[RRB 2018]
43. सबसे लवणीय सागर है
(a) अरब सागर
(b) भूमध्य सागर
(c) लाल सागर
(d) मृत सागर
ŘRB 2002)
44. जॉर्डन और इस्रायल के मध्य कौन-सा सागर है ?
(a) लाल सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) मृत सागर
(d) काला सागर
45. निम्नलिखित में से किस अफ्रीकी देश की सीमा भूमध्य सागर से नहीं मिलती है?
(a) अल्जीरिया
(b) चाड
(c) मोरक्को
(d) ट्यूनीशिया
[UPPCS 2010]
46. ‘सेलीबीज सागर’ जहाँ है, वह है
(a) मध्य अमेरिका
(b) दक्षिण-पूर्व एशिया
(c) आर्कटिक महासागर
(d) उत्तरी सागर
[RAS/RTS 2010]
47. ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ कहाँ पर स्थित है ?
(a) प्रशांत महासागर में
(b) हिन्द महासागर में
(c) भूमध्य सागर में
(d) अटलांटिक महासागर में
48. वृहत पृष्ठीय क्षेत्रफल वाला महासागर है
(a) उत्तर ध्रुवीय महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) प्रशांत महासागर
[SSC 2014]
49. ‘सुण्डा देंच’ कहां है ?
(a) हिन्द महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) अन्ध महासागर
(d) मेक्सिको की खाड़ी
[SSC 2014]
50. सारगैसो सागर के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(A)तिचक्रवातीय परिचालन इसकी विशेषता है।
(b) अटलांटिक महासागर में इसकी सर्वाधिक लवणता पायी गई है।
(c) यह गल्फस्ट्रीम के पश्चिम तथा कनारी धारा के पूर्व में स्थित है।
(a) यह शान्त एवं गतिहीन जल की वृत्ताकार गति में सीमित है I
CDS 2017
1. प्रवाल (Corals) क्या है ?
(a) एक वन काष्ठ
(b) एक समुद्री जीव
(c) एक जड़ी-बुटी
(d) एक स्थलीय जीव
2. प्रवाल भित्ति (Coral reef) है
(a) जीवों द्वारा निर्मित एक समूह
(b) समुद्री जीवों द्वारा निर्मित भित्ति
(c) आस्ट्रेलिया के निकट स्थित एक गर्त
(d) आस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर पाया जाने वाला एक घास
3. प्रवाल के निक्षेपण के लिये महत्व की दृष्टि से उपयुक्त दशा होती है
(a) गहरा सागर, अवसाद युक्त जल, कम तापक्रम
(b) उथला सागर, अवसाद युक्त जल, सामान्य तापक्रम
(c) उथला सागर, अवसाद युक्त जल, अधिक तापक्रम
(d) गहरा सागर, अवसाद युक्त जल, सामान्य तापक्रम
4. कौन-सा सागर प्रवाल की उत्पत्ति के लिए उपयुक्त है ?
(a) उष्ण कटिबंधीय महासागर
(b) शीत कटिबंधीय महासागर
(c) शीतोष्ण कटिबंधीय महासागर
(d) इनमें से कोई नहीं
कौन-सा तापमान प्रवाल जीवों के विकास के लिए उपयुक्त होता है?
(a) 70° F से 80° F
(b) 65° F से 70° F
(c) 50° F से 60° F
(d) 60° F से 80° F
प्रवालों के विकास के लिए औसत सागरीय लवणता होनी चाहिए
(a) 22%0 से 27%
(b) 27%0 से 32%0
(c) 32% से 37%
(d) 37% से 42%
7. प्रवाल भित्तियाँ मुख्य रूप से पायी जाती है
(a) 30°N से 30° S अक्षांश के मध्य
(b) 20°N से 20° S अक्षांश के मध्य
(c) 15°N से 30° N तथा 15° S से 30° S अक्षांश के मध्य
(d) 20°N से 35°N तथा 20° S से 35° S अक्षांश के मध्य
जो प्रवाल भित्ति समुद्री तट से कुछ दूर हटकर बनी होती है, कहलाती है
(a) वलयाकार प्रवाल भित्ति
(b) अवरोधक प्रवाल भित्ति
(c) तटीय प्रवाल भित्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
किस प्रवाल भित्ति का आकार घोड़े के नाल या मद्रिका के समान होता है?
(a) तटीय प्रवाल भित्ति
(b) अवरोधक प्रवाल भित्ति
(c) एटॉल
(d) इनमें से सभी
10. तटीय प्रवाल भित्ति एवं स्थल खण्ड के बीच विकसित होने वाले लैगून को क्या कहा जाता है ?
(a) एटॉल
(b) कयाल
(c) कारवाँ
(d) बोट चैनल
11. प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति से सम्बन्धित भू-अवतलन सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है ?
(a) गार्डिनर
(b) डार्विन
(c) मरे
(d) डेली
12. प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति से सम्बन्धित हिमानी नियन्त्रण सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है ?
(a) डाना
(b) डेविस
(c) डेली
(d) जॉली
13. विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है ?
(a) आस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर
(b) आस्ट्रेलिया के उ०-पू० तट पर
(c) आस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी तट पर
(d) आस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट पर
14. ग्रेट बैरियर रीफ की लम्बाई और चौड़ाई क्रमशः कितनी है?
(a) 600 km a 200 km
(b) 1000 km a 300 km
(c) 1200 km व 100 km
(d) 1900 km व 160 km
15. आस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर स्थित ग्रेट बैरियर रीफ निम्नलिखित में से किस प्रवाल भित्ति का उदाहरण है?
(a) वलयाकार प्रवाल भित्ति
(b) अवरोधक प्रवाल भित्ति
(c) तटीय प्रवाल भित्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
16. विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति (Coral reef) निम्नलिखित देशों में से किस एक के तट के निकट पायी जाती है ?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) क्यूबा
(c) घाना
(d) फिलीपिन्स
[IAS 2007]
17. कोरलरीफ या जीवाश्म पट्टी प्रायः कहाँ पायी जाती है ?
(a) 18°C से ऊपर शीतोष्ण जलवायु क्षेत्र में
(b) कर्क रेखा व मकर रेखा के बीच तटीय क्षेत्रों में
(c) महाद्वीपों व द्वीपों के पूर्वी व पश्चिमी तटों पर
(d) ठंडे समुद्री तटों पर
[RAS/RTS 2008]
18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. विश्व की सर्वाधिक प्रवाल भित्तियँ उष्णकटिबंधीय सागर जलों में मिलती है।
2. विश्व की एक-तिहाई से अधिक प्रवाल भित्तियाँ ऑस्ट्रेलिया, इण्डोनेशिया और फिलीपींस के राज्य क्षेत्रों में स्थित है।
3. उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों की अपेक्षा प्रवाल भित्तियाँ कहीं अधिक संख्या में जन्तु संघों का परपोषण करती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
[UPSC 2018]
19. प्रवाल भित्तियों की वृद्धि के विषय में निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) प्रवाल अलवणीय जल में प्रचुरता से उग सकता है।
(b) इसे 23°C – 25°C के बीच के उष्ण जल की आवश्यकता होती है।
(c) इसे छिछले लवणीय जल की आवश्यकता होती है, जो 50 m से अधिक गहरा न हो।
(d) इसे प्रकाश संश्लेषण में सहायता के लिए प्रचुर मात्रा में सूर्य के प्रकाश की आवश्यकता होती है।
[CDS 2018]
1. समस्त पृथ्वी के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग जल से आच्छादित है ?
(a) 29%
(b) 71%
(c) 75%
(d) 79%
2. उत्तरी गोलार्द्ध में जलमण्डल का विस्तार का प्रतिशत कितना है ?
(a) 60%
(b) 63%
(c) 60.7%
(d) 80.9%
3. दक्षिणी गोलार्द्ध में जलमण्डल का विस्तार का प्रतिशत कितना है ?
(a) 60%
(b) 63%
(c) 80.9%
(d) 82.8%
महाद्वीपों से महासागरों की ओर जाने पर महासागरीय नितलों का कौन-सा क्रम सही है ?
(a) महाद्वीपीय मग्न तट, गहरे सागरीय मैदान, महाद्वीपीय मग्न ढाल, महासागरीय गर्त
(b) गहरे सागरीय मैदान, महासागरीय गर्त, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय मग्न ढाल
(c) महाद्वीपीय मग्न ढाल, महाद्वीपीय मग्न तट, गहरे सागरीय मैदान, महासागरीय गर्त
(d) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय मग्न ढाल, गहरे सागरीय मैदान, महासागरीय गर्त
5. सागर की ओर तीव्र ढाल वाला भाग क्या कहलाता है
(a) महासागरीय गर्त
(b) गहन सागरीय ढाल
(c) महाद्वीपीय मग्न तट
(d) महाद्वीपीय मग्न ढाल
6. महाद्वीपीय मग्न तट तथा गहरे सागरीय मैदान के मध्य स्थित होता है
(a) महाद्वीपीय मग्न ढाल
(b) महासागरीय गर्त
(c) महाद्वीपीय मग्न तट
(d) इनमें से कोई नहीं
7. घटते क्षेत्रफल के आधार पर निम्नलिखित का सही अवरोही क्रम क्या होगा?
I. गहन सागरीय मैदान
II. महाद्वीपीय मग्न ढाल
III. महासागरीय गर्त
IV. महाद्वीपीय मग्न तट
(a) I, II, III, IV .
(b) I, IV, II, III
(c) I, II, IV, III
(d) I, IV, III, II
8. सम्पूर्ण महासागरीय क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपीय मग्न तट का विस्तार है ?
(a) 6.5%
(b) 7.5%
(c) 8.5%
(d) 9.5%
महाद्वीपीय मग्न तट के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) यह संरचना की दृष्टि से महाद्वीप का अंग है।
(b) इसकी औसत गहराई लगभग 200 मीटर है।
(c) इसका सर्वाधिक विस्तार प्रशान्त महासागर में है।
(d) इसकी औसत ढाल लगभग 1° है।
10. महाद्वीपीय मग्न तट का सर्वाधिक विस्तार किस महासागर में पाया जाता है?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
11. अधिकांश मछलियाँ एवं अन्य समुद्री आहार मुख्यतः प्राप्त किये जाते हैं
(a) महाद्वीपीय मग्न तट से
(b) महाद्वीपीय मग्न ढाल से
(c) महाद्वीपीय उभार से
(d) गहन सागरीय मैदान से
12. विश्व का सर्वाधिक चौड़ा महाद्वीपीय मग्न तट किस महासागर में स्थित है ?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) हिन्द महासागर
13. भूमि का वह डूबा हुआ भाग जो महाद्वीप से जुड़ा होता है और 600 फीट से अधिक गहरा नहीं होता है, उसे कहते हैं
(a) महाद्वीपीय मग्न तट
(b) महाद्वीपीय मग्न ढाल
(c) महाद्वीपीय द्वीप
(d) मूंगा द्वीप
14. तट के किनारे जिन क्षेत्रों में पर्वत पाये जाते हैं, वहाँ महाद्वीपीय मग्न तट है
(a) काफी चौड़ा
(b) संकरा
(c) कटा-छटा
(d) उथला
15. विश्व के कुल खनिज तेल तथा प्राकृतिक गैस के उत्पादन का कितना प्रतिशत भाग महाद्वीपीय मग्न तट से प्राप्त होता है ?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 40%
16. महाद्वीपीय मग्न ढाल के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) यह महाद्वीपीय मग्न तट तथा महासागरीय गम्भीर मैदान के बीच स्थित होता है।
(b) इसकी गहराई 200 मीटर से 2000 मीटर तथा औसत ढाल 2°से 5° होती है।
(c) इसे महाद्वीपों की अन्तिम सीमा कहा जाता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
17. सम्पूर्ण महासागरीय क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपीय मग्न ढाल का विस्तार पाया जाता है?
(a) 5.5%
(b) 6.5%
(c) 7.5%
(d) 8.5%
18. सम्पूर्ण महासागरीय क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर गम्भीर सागरीय मैदान का विस्तार पाया जाता है ?
(a) 71%
(b) 76%
(c) 80%
(d) 82%
19. गम्भीर सागरीय मैदान का सर्वाधिक विस्तार किस महासागर में पाया जाता है ?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
20. गम्भीर सागरीय मैदान के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) इसके अन्तर्गत सम्पूर्ण महासागरीय क्षेत्रफल का लगभग तीन चौथाई भाग आता है।
(b) इसकी गहराई 3000 से 6000 मीटर होती है।
(c) इसका सर्वाधिक विस्तार 20° उत्तरी अक्षांश से 60° दक्षिणी अक्षांश के बीच पाया जाता है।
(d) उपर्युक्त सभी
21. महासागरीय गर्मों की सर्वाधिक संख्या किस महासागर में है?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
22. संसार के समस्त महासागरों में अब तक कितने महासागरीय गर्तों का पता चला है ?
(a) 19
(b) 32
(c) 51
(d) 57
23. महासागरीय गर्तों की सामान्यतः गहराई कितना मीटर होती है ?
(a) 5,000
(b) 5,500
(c) 7,000
(d) 10,000
24. विश्व का सबसे गहरा महासागरीय गर्त है
(a) टोंगा
(b) मेरियाना
(c) फिलीपाइन
(d) करमाडेक
[MPPSC 2010]
25. महासागर में सबसे अधिक गहराई प्रशान्त महासागर के मेरियाना गर्त की है जो है
(a) समुद्रतल से 9,200 मी० नीचे
(b) समुद्रतल से 10,500 मी० नीचे
(c) समुद्रतल से 11,022 मी० नीचे
(d) समुद्रतल से 11,500 मी० नीचे
26. निम्नलिखित में से कौन-सा महासागरीय गर्त प्रशान्त महासागर में स्थित नहीं है ?
(a) मेरियाना
(b) मिण्डनाओ
(c) टोंगा
(d) प्यूटोरिको
27. विश्व का सबसे गहरा गर्त चैलेन्जर गर्त स्थित है.-
(a) फिजी के निकट
(b) गुआम दीपमाला के निकट
(c) जापान के पूर्वी तट पर
(d) फिलीपींस के पूर्वी तट पर
28. सपाट शीर्ष वाले समुद्री पर्वतों को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) मोनेडनॉक
(b) गुयॉट
(c) इन्सेलबर्ग
(d) ज्यूजेन
29. अटलांटिक महासागर में स्थित मध्य अटलांटिक कटक की लम्बाई लगभग है–
(a) 11,000 किमी०
(b) 14,000 किमी०
(c) 18,000 किमी०
(d) 20,000 किमी०
30. समुद्री पहाड़ियों की नितल से न्यूनतम ऊँचाई कितनी होती है ?
(a) 500 m
(b) 1,000 m
(c) 1,500 m
(d) 2,000 m
31. सबसे अधिक नितल पहाड़ियाँ (Abyssal Hills) किस महासागर में है ?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) अटलांटिक महासागर गोमा
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
32. प्रशान्त महासागर में नितल पहाड़ियों की संख्या लगभग कितनी है ?
(a) 5,000
(b) 7,000
(c) 10,000
(d) 15,000
33. विश्व में जलमग्न केनियन की संख्या कितनी है?
(a) 57
(b) 75
(c) 102
(d) 120
34. जलमग्न केनियन सर्वाधिक संख्या में किस महासागर में हैं ?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
35. विश्व के सबसे लम्बे जलमग्न केनियन पाये जाते हैं
(a) भूमध्य सागर में
(b) बेरिंग सागर में
(c) दक्षिण चीन सागर में
(d) जापान सागर में
36. डॉल्फिन चैलेन्जर कटक स्थित है
(a) अटलांटिक महासागर में
(b) प्रशान्त महासागर में
(c) हिन्द महासागर में
(d) आर्कटिक महासागर में
37. सुण्डा गर्त स्थित है
(a) सुमात्रा के दक्षिण
(b) सुमात्रा के उत्तर
(c) चागोस द्वीप के उत्तर
(d) चागोस द्वीप के दक्षिण
1. प्रगामी तरंग सिद्धान्त निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति की व्याख्या करता है?
(a) महासागरीय तरंग
(b) चक्रवात
(c) ज्वार-भाटा
(d) उपसागरीय भूकम्प
2. ज्वार-भाटा की उत्पत्ति के सम्बन्ध में प्रगामी तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है ?
(a) जी० बी० एयरी
(b) विलियम वेवेल
(c) लाप्लास
(d) डेविस
3. किसके गुरुत्वाकर्षण के कारण ज्वार-भाटा आता है ?
(a) पृथ्वी का चन्द्रमा पर
(b) पृथ्वी का सूर्य पर ।
(c) पृथ्वी पर सूर्य और चन्द्रमा का
(d) चन्द्रमा का पृथ्वी पर
[SSC 2011]
4. असाधारण रूप से उच्च एवं निम्न ज्वार, जो अमावस्या या पर्णिमा को जल सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी लगभग संरेखित हो, आते हैं, उन्हें क्या कहते है?
(a) वृहत् ज्वार (स्प्रिंग)
(b) आवपाती ज्वार (फाल)
(c) लघु ज्वार (निप)
(d) दैनिक ज्वार (डाइअर्नस)
[NDA/NA 2011]
5. दैनिक ज्वार-भाटा के मध्य समयान्तर होता है
(a) 12 घण्टे 16 मिनट :
(b) 12 घण्टे 26 मिनट
(c) 24 घण्टे 32 मिनट
(d) 24 घण्टे 52 मिनट
6. अर्द्ध दैनिक ज्वार-भाटा प्रायः कितने समय बाद आता है ?
(a) 12 घण्टे 16 मिनट
(b) 12 घण्टे 26 मिनट
(c) 24 घण्टे 52 मिनट
(d) 24 घण्टे 26 मिनट 7.
जब सूर्य एवं चन्द्रमा पृथ्वी के निकटतम पहुँचकर सीधी अवस्था (syzgy) प्राप्त कर लेती है तो ऐसी स्थिति में आने वाले ज्वार को क्या कहा जाता है ?
(a) वृहत् ज्वार
(b) सर्वोच्च ज्वारी
(c) विषुवत रेखीय ज्वार
(d) पेरीजियन ज्वार
8. महासागरों और समुद्रों में ज्वार-भाटाएँ किसके किनके कारण होता/होते हैं ?
1. सूर्य का गुरुत्वीय बल
2. चंद्रमा का गुरुत्वीय बल।
3. पृथ्वी का अपकेंद्रीय बल नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
[UPSC 2015]
9. कथन (A): किसी भी स्थान पर प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष एवं कृष्ण पक्ष म की सप्तमी अष्टमी को लघु ज्वार आता है।
कारण (R) : इस दिन सूर्य और चन्द्रमा समकोणिक स्थिति में होते हैं।
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R,A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
10. कथन (A) : वृहत् ज्वार प्रत्येक महीने की अमावस्या तथा पूर्णिमा को आता है ।
कारण (R) : इस दिन सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा एक सीध में होते हैं।
(a) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही है, लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
11. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) किसी भी स्थान पर दो ज्वारों के बीच 12 घण्टे 52 मिनट का अन्तराल होता है।
(b) लघु ज्वार में सामान्य ज्वार से 20% नीचा ज्वार आता है।
(c) जब सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी एक सीध में होते हैं तो वृहत् ज्वार आता है।
(d) उपर्युक्त सभी।
12. विश्व में सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ आता है?
(a) कच्छ की खाड़ी
(b) खम्भात की खाड़ी
(c) फंडी की खाड़ी
(d) उत्तरी सागर
13. ज्वार-भाटा की उत्पत्ति में निम्नलिखित में से किसका प्रभाव अधिक होता है?
(a) सूर्य
(b) पृथ्वी
(c) चन्द्रमा
(d) इनमें से किसी का नहीं
1. जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ?
(a) नील
(b) मिसीसिपी
(c) यांग्स-क्यांग
(d) अमेजन
2. निम्न में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ?
(a) अमेजन
(b) सिन्धु
(c) वोल्गा
(d) राइन
[UPPCS 1998]
वोल्गा नदी कहाँ गिरती है ?
(a) लाल सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) काला सागर
(d) भूमध्य सागर
[UPPCS 1992]
किस सभ्यता को नील नदी का वरदान कहा जाता है ?
(a) असीरिया की सभ्यता
(b) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(c) बेबीलोनिया की सभ्यता
(d) मिस्र की सभ्यता
5. यूरोप की कौन-सी नदी ‘कोयला नदी’ के नाम से जानी जाती है ?
(a) टेम्स
(b) राइन
(c) रोन
(d) एल्व
6. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है
(a) नील
(b) मिसीसिपी
(c) राइन
(d) रोन
7. यूरोप की सबसे लम्बी नदी है
(a) राइन
(b) रोन
(c) डेन्यूब
(d) वोल्गा
[SSC 2013]
8. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी विषुवत रेखा को दो बार पार करती है ?
(a) जायरे
(b) नाइजर
(c) नील
(d) अमेजन
[UPPCS 2015]
9. पराना तथा पराग्वे नदियों के संगम के पश्चात् इसका सम्मिलित नाम हो जाता है
(a) उरूग्वे
(b) कम्बाइन
(c) पराग्वे
(d) लाप्लाटा
10. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम भूमध्य रेखा के समीप से होता है ?
(a) अमेजन
(b) नील
(c) जेम्बेजी
(d) इरावदी
11. विश्व की सर्वाधिक विश्वासघाती नदी किसको कहा जाता है?
(a) नील
(b) अमेजन
(c) मिसीसिपी
(d) ह्वांगहो
12. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मकर रेखा से दो बार गुजरती है ?
(a) वाआल
(b) लिम्पोपो
(c) नाइजर
(d) जाम्बेजी
[SSC 2014]
13. किस नदी को ‘यूरोपीय व्यापार की जीवन रेखा’ कहा जाता है ?
(a) टेम्स
(b) राइन
(c) वोल्गा
(d) सीने
14. महाबली गंगा किस देश की सबसे बड़ी नदी है?
(a) श्रीलंका
(b) थाईलैंड
(c) म्यान्मार
(d) इण्डोनेशिया
15. बांग्लादेश में किस नदी को पद्मा के नाम से पुकारा जाता है?
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) गंगा
(c) तिस्ता
(d) कोसी
16. महान एशियाई नदी मेकांग निम्नलिखित देशों में से किससे होकर नहीं बहती है’
(a) चीन
(b) मलेशिया
(c) कम्बोडिया
(d) लागोस
17. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘तेल नदी’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) राइन
(b) नाइजर
(c) टेम्स
(d) अमेजन
18. रूस की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नदी है
(a) नीपर
(b) नीस्टर
(c) डॉन
(d) वोल्गा
19. लाल नदी (Red River) किस देश में बहती है ?
(a) थाईलैंड
(b) मलेशिया
(c) म्यान्मार
(d) वियतनाम
20. एशिया की विशाल नदी मेकांग निम्नलिखित देशों में से किसमें नहीं बहती है ?
(a) चीन
(b) मलेशिया
(c) कम्बोडिया
(d) लाओस
21. सीन नदी कहाँ बहती है ?
(a) मिस्र में
(b) फ्रांस में
(c) जर्मनी में
(d) पोलैंड में
22. मर्रे-डार्लिंग नदी कहाँ बहती है ?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) आस्ट्रिया
(d) आस्ट्रेलिया
23. नदी जो समुद्र में मिलने से पूर्व एक विस्तृत मरुस्थल से गुजरती है, वह है–
(a) मिसीसिपी
(b) अमेजन
(c) ह्वांगहो
(d) कोलोरेडो
24. नील नदी कहाँ गिरती है ?
(a) काला सागर में
(b) भूमध्य सागर में
(c) लाल सागर में
(d) कैस्पियन सागर में।
25. जॉर्डन नदी कहाँ गिरती है ?
(a) कैस्पियन सागर में
(b) मृत सागर में .
(c) भूमध्य सागर में
(d) लाल सागर में
26. ह्वांगहो नदी किसमें गिरती है ?
(a) पूर्वी चीन सागर में
(b) पीला सागर में
(c) दक्षिणी चीन सागर में
(d) जापान सागर में
27. कौन-सी यूरोपीय नदी ब्लैक फोरेस्ट से निकलकर काला सागर में गिरती है ?
(a) राइन
(b) वोल्गा
(c) डेन्यूब
(d) ओडर
28. ओब (Ob) नदी किसमें गिरती है ?
(a) कैस्पियन सागर में
(b) काला सागर में
(c) बाल्टिक सागर में
(d) आर्कटिक सागर में
29. मिसीसिपी और मिसौरी है
(a) दो नदियाँ
(b) दो राज्य
(c) दो नदियाँ और दो राज्य
(d) इनमें से कोई नहीं
30. किस नदी को ‘चीन का शोक’ कहा जाता है ?
(a) यांग्स-क्यांग
(b) ह्वांगहो
(c) आमुर
(d) साल्वीन
RRB 2004]
31. कैस्पियन सागर में कौन-सी नदी गिरती है ?
(a) दजला
(b) जॉर्डन
(c) वोल्गा
(d) डेन्यूब
32. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मुख्य रूप से दक्षिण अफ्रीका में बहती है ?
(a) नाइजर नदी
(b) ओरेंज नदी
(c) कांगो नदी
(d) नील नदी
[RRB 2018]
33. सर (Syr) और आमू (Amu) नदियाँ गिरती हैं
(a) कैस्पियन सागर में
(b) काला सागर में
(c) बाल्टिक सागर में
(d) अरल सागर में
[RAS/RTS 2012]
34. लम्बाई के घटते क्रम में विश्व की तीन सबसे लम्बी नदियाँ है
(a) मिसौरी-मिसीसिपी, अमेजन, नील
(b) नील, मिसौरी-मिसीसिपी, अमेजन
(c) अमेजन, नील, मिसौरी-मिसीसिपी
(d) नील, अमेजन, मिसौरी-मिसीसिपी
35. डेन्यूब नदी निम्नलिखित में किस देश से होकर गुजरती है ?
1. जर्मनी 2. आस्ट्रिया 3. हंगरी 4. पोलैण्ड 5. रूमानिया
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1, 2, 3 एवं 4
(c) 2, 3, 4 एवं 5
(d) 1, 2, 3 एवं 5
36. एशिया की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण को प्रवाहित होती है ?
(a) अमूर
(b) लीना
(c) ओब
(d) सालवीन
[UPPCS 2010]
37. विश्व की सबसे चौड़ी नदी है
(a) मिसीसिपी
(b) अमेजन
(c) नील
(d) डेन्यूब
[RRB 2002]
38. विश्व की सबसे लम्बी नदी है ?
(a) अमूर
(b) ह्वांगहो
(c) अमेजन
(d) नील
[MPPSC 2010]
39. निम्नलिखित में से किस देश में से यूफ्रेटस व टिगरिस नदियाँ बहती है ?
(a) ईरान
(b) जार्डन
(c) कुवैत
(d) इराक
[RRB 2003]
40. निम्नलिखित में से कौन-सा देश नील नदी द्वारा अपवाहित नहीं होता है ?
(a) चाड
(b) इथोपिया
(c) सूडान
(d) यूगाण्डा
(UPPCS 2013]
41. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी सबसे लम्बी है?
(a) अमेजन
(b) आमूर
(c) कांगो
(d) लीना
[IAS 2007]
42. दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है
(a) नील
(b) अमेजन
(c) मिसिसीपी
(d) गंगा
[BPSC 2008]
43. उस देश को इंगित करें जहाँ से ब्रह्मपुत्र नदी नहीं गुजरती है ?
(a) म्यान्मार
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) भारत
[BSSC 2015]
44. निम्नलिखित में से किस देश में से अमेजन नदी बहती है?
(a) यू.एस.ए
(b) फ्रांस
(c) ब्राजील
(d) कनाडा .
[SSC 2017]