भारत में संवैधानिक विकास MCQ Post author: Post published: Post category:Blog Reading time:1 mins read 3 constitutional development in india Quiz SARKARI LIBRARY Dream, Plan, Act, Repeat , Achieve Mananjay Mahaatto 1 / 27 1. रेगुलेटिंग ऐक्ट पारित किया गया (UPPCS 1994] (a) 1773 ई० में (b) 1771 ई० में (c) 1785 ई० में (d) 1793 ई० में 2 / 27 2. कैबिनेट मिशन योजना के विषय में कौन-सा सही नहीं है ? [IAS 1996] (a) प्रान्तीय समूहीकरण (Provincial Grouping) (c) पाकिस्तान की स्वीकृति (d) संविधान निर्माण का अधिकार (b) भारतीय सदस्यों वाला अन्तरिम मंत्रिमण्डल 3 / 27 3. बी० आर० अंबेडकर और महात्मा गाँधी के मध्य सन् 1930 में हस्ताक्षरित पूना समझौते में प्रावधान था.[IAS 1997] (a) भारत के लिए डोमिनियन स्थिति बनाए जाने का (b) मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्र का (c) हरिजनों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्र का (d), हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का 4 / 27 4. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए (IAS 1997] सूची-1 सूची-II A. सूरत विभाजन 1. 1929 B. साम्प्रदायिक अधिनिर्णय 2. 1928 C. सर्वदलीय सम्मेलन 3. 1932 D. पूर्ण स्वराज्य का संकल्प 4. 1907 5. 1905 ABCD - 1234 ABCD - 3214 ABCD - 4321 ABCD - 2341 5 / 27 5. कौन सुमेल नहीं है ? [IAS 1988) (a) मार्ले-मिन्टो सुधार- साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व (b) भारत सरकार अधिनियम 1935 स्वशासन (c) कैबिनेट मिशन - संविधान सभा का गठन (d) साइमन कमीशन-भारत विभाजन 6 / 27 6. 1909 के इण्डियन कौंसिल ऐक्ट में किस बात की व्यवस्था की गयी थी? [UPPCS 1996] (a) द्वैध शासन प्रणाली (b) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व (c) संघीय व्यवस्था (d) प्रान्तीय व्यवस्था 7 / 27 7. संघीय प्रणाली का पहला प्रयास भारत सरकार अधिनियम ......... द्वारा किया गया था [SSC 2011] (a) 1935 (b) 1919 (c) 1904 (d) 1858 8 / 27 8. सूची-I तथा सूची-II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए [UPPCS 1997] सूची-I सूची-II A. अगस्त घोषणा 1. लॉर्ड लिनलिथगो B. अगस्त प्रस्ताव 2. लॉर्ड माण्टेग्यू C. अगस्त संकल्प 3. मुहम्मद अली जिन्ना D. प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस 4.महात्मा गाँधी ABCD - 1234 ABCD - 3214 ABCD - 4321 ABCD - 2143 9 / 27 9. अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था [UPPCS 2013] (a) भारत सरकार अधिनियम, 1935 में (b) अगस्त प्रस्ताव, 1940 में (c) भारत सरकार अधिनियम, 1919 में (d) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव, 1946 में 10 / 27 10. मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया? [UPPCS 1994] (a) 1905 में (b) 1909 में (c) 1911 में (d) 1920 में 11 / 27 11. भारत का संविधान लागू होने तक स्वतंत्रता के पश्चात् इसका शासन किसके अन्तर्गत चलाया गया? (a) भारतीय नेताओं के परामर्श से बने कानून द्वारा (b) इंग्लैंड के संविधान के अनुसार (c) 1935 के भारत सरकार अधिनियम के अनुसार (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 12 / 27 12. भारत शासन अधिनियम, 1935 द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियाँ किसे दी गई थी? [UPSC 2018] (a) संघीय विधान मंडल को (b) गवर्नर जनरल को (c) प्रांतीय विधान मंडल को (d) प्रांतीय राज्यपालों को 13 / 27 13. कॉन्ग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय ------- था। लॉर्ड डफरिन लॉर्ड डलहौजी लॉर्ड कैनिंग वारेन हेस्टिंग्स 14 / 27 14. मुसलमानों के लिए अतिरिक्त निर्वाचक मण्डल प्रारम्भ में किसके द्वारा लाया गया था ? [IAS 1989] (a) क्रिप्स मिशन, 1942 (b) मार्ले-मिन्टो सुधार, 1909 (c) मान्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919 (d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 15 / 27 15. किस भारत सरकार अधिनियम के तहत पहली बार विद्यायिका में कुछ निर्वाचित प्रतिनिधित्व की मंजूरी दी गई ? [IAS 1985] A. भारत सरकार अधिनियम, 1919 1. प्रान्तीय स्वायत्तता B. भारत सरकार अधिनियम, 1935 2. सती प्रथा का अन्त C. मिन्टो-मार्ले सुधार, 1909 3. प्रान्तों में द्वैध शासन D. भारत परिषद् अधिनियम, 1861 4. साम्प्रदायिक निर्वाचन E. अधिनियम, 1858 5. ब्रिटिश शासन शक्ति में आया ABCD - 12345 ABCD - 31425 ABCD - 43215 ABCD - 23415 16 / 27 16. 1946 का कैबिनेट मिशन तीन मंत्रियों से गठित था। निम्नलिखित में से कौन इसका सदस्य नहीं था? [UPPCS 1994] (a) लॉर्ड पैथिक लारेन्स (b) ए० वी० अलेक्जेण्डर (c) सर स्टैफर्ड क्रिप्स (d) लॉर्ड एमरी 17 / 27 17. किस भारत सरकार अधिनियम के तहत पहली बार विधायिका में कुछ निर्वाचित प्रतिनिधित्व की मंजूरी दी गई ? [SSC 2017] (a) भारत सरकार अधिनियम, 1935 (b) अगस्त प्रस्ताव, 1940 (c) भारत सरकार अधिनियम, 1919 (d) भारत सरकार अधिनियम, 1909 18 / 27 18. भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना निम्न में से किस नाम से जानी गयी? [UPPCS 1994] (a) डूरण्ड योजना (b) मिन्टो-मार्ने योजना (c) माउण्टबेटन योजना (d) वेवेल योजना 19 / 27 19. मान्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार में प्रावधानों का सार था [IAS 1987] (a) राज्यों की स्वायत्तता (b) प्रान्तों में दोहरा शासन (c) हिन्दू मुस्लिम हेतु अलग-अलग निर्वाचन व्यवस्था (d) राज्यपालों को वीटो शक्ति 20 / 27 20. भारत में सचिव का पद किसके द्वारा निर्मित किया गया था ? [RRB 2009, BPSC 2011] (a) मार्ले-मिन्टो सुधार, 1909 (b) भारत सरकार अधिनियम, 1858 (c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 (d) मोण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार 21 / 27 21. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गयी? (UPPCS 1997) (a) चार्टर एक्ट - 1833 (b) भारतीय परिषद् अधिनियम - 1861 (c) भारतीय परिषद् अधिनियम - 1892 (d) भारतीय परिषद् अधिनियम - 1909 22 / 27 22. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया [38वीं BPSC 1992] (a) 1885 ई० (b) 1875 ई० (c) 1876 ई० (d) 1858 ई० 23 / 27 23. किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी? [SSC 2008] (a) 1935 (b) 1919 (c) 1904 (d) 1858 24 / 27 24. साम्राज्ञी विक्टोरिया ने 1858 की घोषणा में भारतीयों को बहुत-सी चीजें दिये जाने का आश्वासन दिया था। निम्न आश्वासनों में से कौन सा ब्रिटिश शासन ने पूरा किया था? [UPPCS 1994] (a) रियासतों को हड़पने की नीति समाप्त कर दी जायेगी (b) देशी रजवाड़ों की यथा स्थिति बनाये रखी जायेगी (c) भारतीय व यूरोपियन सभी प्रजा को समान व्यवहार मिलेगा (d) 'भारतीयों के सामाजिक व धार्मिक विश्वासों में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा 25 / 27 25. भारत के गवर्नर जनरल को किस ऐक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला? [UPPCS 1990] (a) 1773 का रेगुलेटिंग ऐक्ट (b) 1784 का पिट इण्डिया ऐक्ट (c) 1786 का एमेण्डमेंट ऐक्ट (d) 1813 का चार्टर ऐक्ट 26 / 27 26. निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने केंद्र में द्वैध शासन प्रणाली को स्थापित किया? [UPPCS 2014] (a) भारत सरकार अधिनियम, 1935 (b) अगस्त प्रस्ताव, 1940 (c) भारत सरकार अधिनियम, 1919 (d) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव, 1946 27 / 27 27. मिन्टो-मार्ले सुधार का उद्देश्य क्या था ? [IAS 1992] (a) पृथक निर्वाचन प्रणाली (b) भारतीयों की भागीदारी बढ़ाना (c) युद्ध में सहयोग हेतु तैयार करना (d) पूर्ण स्वतंत्रता देना Your score is Restart quiz Tags: HISTORY MCQ You Might Also Like Khortha Ke Ritu Geet (खोरठा के ऋतु गीत – 1) हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट (Hurun Research Institute) ने Hurun Global Forty and Under Self-Made Billionaires 2022 जारी किया है Surunga Gram Panchayat ,Baliapur Block , Dhanbad
हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट (Hurun Research Institute) ने Hurun Global Forty and Under Self-Made Billionaires 2022 जारी किया है