Maths 10000+ Questions Quiz
SARKARI LIBRARY
MANANJAY MAHATO
25 Questions 10000+ Question Bank
1 / 28
1. तीन बर्तनों में दूध और पानी के मिश्रण की समान पात्रा क्रमश: 6:1, 5:2 और 3:1 के अनुपात में है। यदि सभी विलयनों को एक साथ मिला दिया जाता है, तो अंतिम मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात है ?
2 / 28
2. एक मां और उसकी बेटी की वर्तमान आयु का अनुपात 7:1 है। 5 वर्ष बाद या अनुपात 4:1 हो जाएगा। उनके वर्तमान आयु में अंतर ज्ञात करें ?
3 / 28
3. यदि किसी समान्तर श्रेणी का 10वाँ पद 21 है और 17 वाँ पद 13वें पद से 8 अधिक है, तो समान्तर श्रेणी ज्ञात कीजिए । MPPEG GROUP 2 31/01/2021 (Shift-01)
4 / 28
4. 40 लीटर वाले दूध और पानी के मिश्रण में 10% पानी है । किस मात्रा में पानी मिलाये जिससे नये मिश्रण में 20% पानी हो ?
5 / 28
5. पाइप A और B क्रमशः 12 मिनट ओर 15 मिनट में एक टैंक भर सकते हैं। जब टैंक भरी हो तो पाइप C द्वारा 8 मिनट में खाली किया जा सकता है। जब तीनों पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टैंक 10 मिनट में भर जाता है। x का मान है - CGL TIER-II 16/10/2019
6 / 28
6. Q.एक श्रेणी में 50 क्रमिक छूट प्रतिशत 2%, 4%, 6%, 8%, 10% 12%......... इस प्रकार है। कुल छूट क्या होगा ?
7 / 28
7. एक वस्तु को बेचने पर एक औरत 20% लाभ कमाती । यदि उसने इसे 1000 रु. कम में खरीदा होता एवं 400 रु. कम में बेचती तो उसे 40% लाभ होता । वस्तु का प्रारंभिक क्रय मूल्य क्या था ?
8 / 28
8. एक संख्या A का 11/5 , संख्या B के 22% के बराबर है। संख्या B, तीसरी संख्या C के 2.5% के बराबर है। यदि C का मान 5500 है, तो A के 80% और B के 40% का योग कितना होगा? SSC CGL 12.04.2022 (2nd Shift )
9 / 28
9. A, B and C किसी व्यापार में क्रमशः 40000 45000 और 60000 निवेश करते हैं वे क्रमशः 5, 4 तथा 3 महीने तक व्यापार में साथ रहे। कुल लाभ का लगभग कितना प्रतिशत भाग C किसी को प्राप्त होगा ?
10 / 28
10. A और B दैनिक मजदूरी क्रमश: ₹3.50 और ₹2.50 है। जब A काम पूरा करता है तो उसे कुल वेतन ₹63 मिलता है। जब B समान कार्य करता है तो उसे कुल वेतन ₹75 मिलता है। यदि वे दोनों इसे एक साथ करते हैं तो काम की लागत क्या है?
11 / 28
11. पाँच पुरूष किसी कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकते हैं। दस महिलाएं उसी कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकती है। दो पुरूष और छह महिलाएं मिलकर कार्य शुरू करते हैं। 5 दिन बाद तीन महिलाओं ने कार्य छोड़ दिया और एक नया पुरूष काम करने के लिए शामिल हुआ। यह समूह, कार्य के अंत तक जारी रखता है। शेष कार्य को वे कितने दिन में पूरा कर पाएंगे? SSC CGL 18/08/2021 ( Shift- 03 )
12 / 28
12. Q.एक नाव 7.5 मिनट में 1 किलोमीटर की दर से अनुप्रवाह (downstream) में चलती है और 5 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से उधर्वप्रवाह(upstream) में चलती है। स्थिर पानी में नाव की गति ज्ञात कीजिए ?
13 / 28
13. ₹10000 की राशि पर 2 वर्ष के लिए 20% वार्षिक दर पर चक्रवृद्धि ब्याजों में क्या अंतर है, जब व्याजों को क्रमशः अर्द्धवार्षिक और वार्षिक रूप से संयोजित किया जाता है? SSC MTS 14/08/2019 (Afternoon)
14 / 28
14. एक रेलगाड़ी समान दिशा में, 3 किमी / घंटा और 5 किमी / घंटा की चाल से चलने वाले दो साईकिल चालकों को क्रमशः 12 सेकंड और 16 सेकंड में पार करती है तो रेलगाड़ी की लंबाई ज्ञात कीजिए ।
15 / 28
15. किसी धनराशि पर 7(½) % वार्षिक दर से 6 वर्ष का 72 % वार्षिक मिश्रधन ₹11,600 है। उसी धनराशि पर 10% वार्षिक दर से 6 वर्षों में मिश्रधन क्या होगा?
16 / 28
16. 42, 168 तथा 210 का महत्तम समापवर्तक क्या होगा? (SSC MTS 8 August 2019 Afternoon )
17 / 28
17. एक ठोस घन को समान आयतन वाले तीन घनाभों में काटा जाता है। घन के पृष्ठ क्षेत्रफल तथा किसी भी दो घनाभ के पृष्ठ क्षेत्रफलों के जोड़ के बीच अनुपात ज्ञात करें। SSC CGL TIER II (12 September 2019)
18 / 28
18. Q.किस संख्या को 8, 13, 26 और 40 में जोड़ा जाना चाहिए ताकि इस क्रम में प्राप्त संख्याएँ समानुपात में हो? SSC CHSL,16/10/2020 (Afternoon)
19 / 28
19. 64 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से कोई रेलगाड़ी 80 मिनट में कितनी दूरी तय करेगी ?
20 / 28
20. 1 किमी की दौड़ में A, B और C तीन प्रतिभागी हैं। A, B को 50 मीटर और C को 69 मीटर की शुरूआत देता है। वह शुरूआत, जिसकी B, C को अनुमति दे सकता है:
21 / 28
21.
22 / 28
22. किसी पत्थर का मान उसके भार के वर्ग के समानुपाती ( proportional) होता है। रूपये 1,20,000 मूल्य के एक पत्थर को 2 : 3 अनुपात में दो टुकड़ों में तोड़ा जाता है। दो छोटे पत्थरों का कुल मूल्य कितना है ? SSC MTS 07/07/2022 (Shift- 01)
23 / 28
23. 2 सेमी और 5.6 सेमी व्यास वाले दो वृत्त इस प्रकार हैं कि उनके केन्द्रों के बीच की दूरी 8.2 सेमी है। इन वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा (common tangent) की लंबाई ज्ञात करें जो 9 केन्द्रों को जोड़ने वाली रेखा को काटती नहीं है ? SSC CGL 10 July 2019 (Afternoon )
24 / 28
24. 14 छात्रों एवं अध्यापक की औसत आयु 15 वर्ष है। यदि अध्यापक की आयु हटा दी जाये तो औसत 1 वर्ष कम हो जाता है। अध्यापक की आयु ज्ञात करें?
25 / 28
25. If θ is a positive acute angle and tan2θ. tan3θ= 1, then the value of θ is: SSC CHSL 20/10/2020 (Afternoon)
26 / 28
26.
27 / 28
27.
28 / 28
28. The mean (माध्य ) of a distribution is 21 and the standard deviation (मानक विचलन) is 7. What is the value of variance coefficient (विचरण गुणांक) ?RRB NTPC 7 मार्च, 2016
Your score is
Restart quiz
Please disable your adblocker or whitelist this site!
Cart