Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /27 Created by M. MahatoMan made Chemicals QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATO 1 / 271. ना-चिपकने वाले बर्तन पर किसका लेप लगा होता है?RRB NTPC 04-04-2016 (a) वेल्क्रो (b) तेल (c) टेफ्लॉन (d) पोलीस्टाइरीन 2 / 272. साबुन के उत्पादन में सह-उत्पाद है (I Grade School Lecturer 2016) (a) ग्लिसरॉल (b) सोडियम लवण (c) सोडियम हाइड्रोक्साइड (d) वसा अम्ल 3 / 273. गन-पाउडर किस मिश्रण से बनता है? [BSSC 2016] (a) पोटैशियम एवं सोडियम का नाइट्रेट (b) पोटैशियम एवं मैग्नीशियम का सल्फेट (c) चारकोल, सल्फर एवं पोटैशियम नाइट्रेट (d) पोटैशियम सल्फेट एवं चारकोल 4 / 274. टेफ्लॉन खाना पकाने के उपकरणों में एक नॉनस्टिक कोटिंग में इस्तेमाल किया जाता है, तारों आदि में अपने इन्सुलेशन विशेषता के कारण इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में इस्तेमाल किया जाता है, एक बहुलक (पॉलीमर) होता है जिसमें कार्बन ----------- बॉन्डिंग शामिल होता है । RRB NTPC Stage 1st 30-04-2016 (a) क्लोराइड (b) फ्लोराइड (c) ब्रोमाइड (d) आयोडाइड 5 / 275. पोटैशियम नाइट्रेट का प्रयोग ------- के उत्पादन में होता है। [JSSC 2015] (a) स्वास्थ्य पेय (b) उर्वरक (c) सिंथेटिक कपड़े (d) इनमें से कोई नहीं 6 / 276. निम्न में कौनसा पोलिएमाइड बहुलक है? RSMSSB LDC 2018 (16-09-2018) (a) टेरिलीन (b) नाइलोन 6.6 (c) पोलिथीन (d) टेफलीन 7 / 277. उर्वरकों में NPK से क्या तात्पर्य है? PTI Exam 2018 (30-09-2018) (a) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पौटेशियम (b) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, क्रिप्टॉन (c) सोडियम, फॉस्फेट, पौटेशियम (d) निओन, पौटेशियम, कैल्शियम 8 / 278. थायोकॉल रबर है R.R.B. पटना (A.S.M./G.G.) परीक्षा, 2007 (a) संश्लिष्ट रबर (b) प्राकृतिक रबर (c) पॉलिथीन (d) इनमें से कोई नहीं 9 / 279. कौन सा उदाहरण थर्मोसेटिंग बहुलक का है? RSMSSB LDC - 12/08/2018 (a) पोलिथीन (c) बैकेलाइट (b) पीवीसी (d) नियोप्रीन 10 / 2710. निम्न में से एनायनिक डिटर्जेन्ट है- (RPSC LDC - 11.01.2014) (a) ग्लिसरलि पामिटेट (b) सोडियम स्टियरेट (c) सोडियम लॉरिल सल्फेट (d) सिटाइल ट्राई मेथिल अमोनियम ब्रोमाइड 11 / 2711. किसी भी प्राकृतिक कच्चे माल (पौधे या जानवर से) के बिना बनाया गया एक मानव निर्मित फाइबर है, यह कोयले, पानी और हवा में तैयार किया गया था, यह पहला पूर्ण सिथेंटिक फाइबर था- [UP police constable 26.10.2018] (a) प्लास्टिक (b) नायलॉन (c) रेयान (d) पालिस्टाइरीन 12 / 2712. अपमार्जक होते हैं? (P.S.I. 1998) (a) प्राकृतिक पदार्थ (b) दुर्बल अम्ल व प्रबल क्षार के लवण (c) संश्लेषित पदार्थ (d) क्षारीय 13 / 2713. रबर को वल्कनित करने के लिए प्रयुक्त तत्व है- [BSSC 2016| (a) सल्फर (c) सिलिकॉन (b) ब्रोमीन (d) फॉस्फोरस 14 / 2714. चालक तार की पीवीसी द्वारा कोटिंग करके -------------को रोका जाता है । RRB Group-D 18-09-2018 (Shift-II) (a) रिसाव (ड्रिपिंग) (b) ओवरलोडिंग (c) शार्ट सर्किट (d) फ्यूजिंग 15 / 2715. पॉलिमर का उपयोग फर्श की टाइल बनाने में किया जाता है। RRB Group-D 26-10-2018 (a) पॉली विनाइयल क्लारोइड (b) कार्बोनिल (c) टेफ्लॉन (d) नायलॉन 16 / 2716. कौनसे बहुलक प्राकृतिक रूप से पाये जाते हैं? RSMSSB LDC 2018 (19.08.2018) (a) स्टार्च व नॉयलॉन (b) प्रोटीन व पीवीसी (c) प्रोटीन व नॉयलॉन (d) स्टार्च व सेलूलोज 17 / 2717. निम्नलिखित बहुलको में से किसका उपयोग ना- चिपकने वाली कड़ाही के निर्माण में किया जाता है ? [UPPCS 2015, RRB NTPC 2016, [JPSC 2016] (a) गट्टा - परचा का (b) निओप्रीन का (c) पी.वी.सी. का (d) टेफ्लॉन का 18 / 2718. बहु प्रयोग प्लास्टिक की पानी की बोतलें - ------ की बनी होती हैं। बोतलें RRB NTPC 19-04-2016 (Shift-III) (a) बेकेलाइट (b) पॉलीस्टरीन (c) पॉलीथीन (d) सिलिकॉन 19 / 2719. -----------एक थर्मोप्लास्टिक पॉलीमर नहीं है। RRB Group-D 30-10-2018 (Shift-III) (a) पोलिविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) (b) टेफ्लॉन (C) बैकेलाइट (d) पॉलीस्टीरीन 20 / 2720. तीन तत्व जिनका उपयोग रासायनिक उर्वरकों मे सर्वाधिक होता है- [BSSC 2015] (a) नाइट्रोजन, सोडियम, सल्फर (b) नाइट्रोजन, पोटैशियम, फॉस्फोरस (c) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, सोडियम (d) कैल्सियम, सोडियम, सल्फर 21 / 2721. PVC का पूर्ण रूप है- RRB Group-D 04-10-2018 (a) पॉलीविनाइल क्लोरेट (b) पॉलीविनाइल कार्बन (c) पॉलीविनाइयल क्लोराइड (d) पॉलीविनाइल कार्बोनेट 22 / 2722. 'टेफ्लॉन' (Teflon) क्या है? [JPSC 2011 | (a) फ्लुओरोकार्बन (b) हाइड्रोकार्बन (c) रोगाणुनाशक (d) कीटनाशक 23 / 2723. कठोर जल से कपड़े अच्छे तरीके से साफ नहीं हो पाते हैं क्योंकि- RSMSSB LDC 2018 (16.09.2018) (a) कठोर जल में लवण कम होते हैं जो सफाई की प्रक्रिया को बढ़ाते है । (b) यह जल छूने में कठोर होता है। (c) कठोर जल भारी होता है। (d) साबुन धूल में कणों पर जुड़ने के बजाय लवणों के साथ अभिक्रिया करके रकम का निर्माण करते है । 24 / 2724. बैकैलाइट होता है एक RRB JE. (14-12-2018) (a) रोधक (इन्सुलेटर) (b) सेमीकंडक्टर (c) उच्च प्रतिरोधी चालक (d) निम्न प्रतिरोधी चालक 25 / 2725. बर्तनों में नॉन स्टिक सतह के लिए प्रयुक्त होता है? RPSC LDC 2016, 2014, RSRTC 2013 (a) टेरीलीन (c) टेफ्लॉन (b) डेक्रान (d) फ्रिऑन 26 / 2726. निम्नलिखित में से 'पॉलीमर (Polymer) है: R.R. B. भोपाल (Tr. Clerk) परीक्षा, 2003 (a) विनाइल क्लोराइड (b) यूरिया (C) स्टॉर्च (d) स्टाइरीन 27 / 2727. मानव द्वारा निर्मित प्रथम संश्लिष्ट रेशा ( Synthetic Fibrers) था: R.R. B. गोरखपुर (G.G. ) परीक्षा, 2003 (a) नायलॉन (b) रेयॉन (c) टेरीकॉट (d) पॉलिस्टर Your score is 0% Restart quiz man made Chemicals QuizPost published:June 17, 2025