संविधान सभा की मांग भारत में संविधान सभा के गठन का विचार वर्ष 1934 में पहली बार एम.एन. रॉय ने रखा। 1935 मेंभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहली बार भारत के संविधान के निर्माण के लिए संविधान सभा के गठन की मांग की। 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से पंडित जवाहरलाल नेहरू ने घोषणा की कि स्वतंत्र भारत के संविधान का निर्माण वयस्क मताधिकार के आधार पर चुनी गई संविधान सभा द्वारा किया जाएगा । नेहरू की इस मांग को ब्रिटिश सरकार ने 1940 के अगस्त प्रस्ताव’ में स्वीकार कर लिया। 1942 में क्रिप्स प्रस्ताव भारत आया । क्रिप्स प्रस्ताव को मुस्लिम लीग ने अस्वीकार कर दिया। मुस्लिम लीग की मांग थी कि भारत को दो स्वायत्त हिस्सों में बांट दिया जाए, जिनकी अपनी-अपनी संविधान सभाएं हो। अंततः, भारत में एक कैबिनेट मिशन को भेजा गया। । संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन प्रस्तावों के तहत नवंबर 1946 में […]