करकोटा (कोरकोटा) ग्राम पंचायत , तोपचांची प्रखंड , धनबाद
झारखण्ड के धनबाद जिले में कुल प्रखंड की संख्या 10 है। इन्हीं 10 प्रखंड में से एक तोपचांची प्रखंड है। तोपचांची प्रखंड के तहत 28 ग्राम पंचायत है। इन 28 ग्राम पंचायत में से एक ग्राम पंचायत, करकोटा (कोरकोटा) ग्राम पंचायत (Korkotta Panchayat, Topchanchi Block ) भी है।
तोपचांची के कुल 28 पंचायतों में से 15 पंचायतो का मुखिया का पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। 28 पंचायतों में से 2 सीट अनुसूचित जनजाति (ST), 3 सीट अनुसूचित जाति (SC) व 23 सीट अनारक्षित (unreserved) है।
करकोटा (कोरकोटा) ग्राम पंचायत (Korkotta Panchayat) के तहत कई सारे गांव आते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख गांव के नाम है – खांटडीह , मच्छेदाहा , कोरकोटा,चोरापट्टी आदि ।
करकोटा (कोरकोटा) पंचायत का मुखिया उम्मीदवार का पद पूरी तरह से महिला के लिए आरक्षित है, यानी मुखिया उम्मीदवार के रूप में महिला ही खड़ा हो सकती है। वह महिला किसी भी जाति की हो सकती है।करकोटा (कोरकोटा) ग्राम पंचायत के वर्तमान मुखिया —- है। वह—- बार मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुए हैं।
- Whatsapp No : 8003803082
- Email – contact@sarkarilibrary.in