89.JSSC उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2019
1. झारखण्ड उत्तर में ………की सीमाओं से लगा हुआ है
(A) बिहार
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) छत्तीसगढ़
2. ‘सिंहभूम ट्रस्ट जोन’ नामक विख्यात 167 किलोमीटर के आकार की कई महत्वपूर्ण खनिजों का भण्डार गृह, निम्न का पारगमन करता है?
(A) पूर्वी सिंहभूम
(B) सरायकेला-खरसावाँ
(C) पश्चिमी सिंहभूम
(D) उपर्युक्त सभी
3. बोकारो इस्पात संयंत्र के लिए मशहूर है, जो एशिया में सबसे बड़ा है और निम्न की सहायता से बना है:
(A) सोवियत संघ
(B) अमरीका
(C) जापान
(D) जर्मनी
4. नीलांबर और पीतांबर शाह नामक दोनों भाई जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेज के लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी, निम्न के नेता थे:
(A) संथाल जनजाति
(B) खरवार जनजाति
(C) सबर जनजाति
(D) इनमें कोई नहीं
5. पत्थर और बीड़ी उत्पादन उद्योग के लिए मशहूर जिला है
(A) लोहरदगा
(B) चतरा
(C) पाकुड़
(D) कोडरमा
6. निम्न में से एक चित्रकला की एक शैली नहीं है
(A) उराँव भित्तिचित्र
(B) जादो पटिया
(C) लहसुआ
(D) संथाली भित्तिचित्र
7. झारखण्ड भारत के समग्र खनिज संसाधनों में से लगभग ………….. का स्वामी है
(A) 40%
(B) 30%
(C) 15%
(D) 55%
8. झारखण्ड में भारत के निम्न का 26% आरक्षित भंडार है
(A) कोयला
(B) तांबा अयस्क
(C) लौह अयस्क
(D) बॉक्साइट |
9. 2011 के जनगणना के अनुसार, झारखण्ड राज्य की साक्षरता दर है
(A) 76.24%
(B) 66.41%
(C) 56.42%
(D) 62.41%
10. स्थान के आधार पर निम्न में से बेमेल की पहचान करें
(A) दशम जलप्रपात
(B) सदनी जलप्रपात
(C) जोन्हा जलप्रपात
(D) पंचघाघ जलप्रपात
11. मैथन बांध निम्न में स्थित है
(A) गिरिडीह
(B) राँची
(C) धनबाद
(D) जमशेदपुर
12. अरूणा मिश्रा हैं एक भारतीय
(A) धनुर्धर
(B) मुक्केबाज
(C) भारोत्तोलक
(D) हॉकी खिलाड़ी
13. लांस नायक अर्ब एक्का की मृत्यु निम्न युद्ध लड़ते समय हुई थी
(A) भारत-पाक युद्ध, 1971
(B) भारत-पाक युद्ध, 1965
(C) कारगिल युद्ध
(D) भारत-चीन युद्ध
14. झारखण्ड राज्य के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?
(A) एम. ओ. एच. फारूख मारीकर
(B) सैयद अहमद
(C) द्रौपदी मुर्मू
(D) इनमें से कोई नहीं
15. कार्तिक के महीने में काले चंद्रमा के दौरान मनाया जाने वाला सबसे अधिक प्रसिद्ध पर्व है
(A) जावा
(B) सरहुल
(C) वंदना
(D) करम
16. यह पर्व मुख्यतः अविवाहित जनजाति बालिकाओं द्वार और मुख्यतः उत्तम उर्वरता और परिवार की खातिर मनाया जाता है
(A) करम
(B) जावा
(C) रोहिणी
(D) बंदना
17. निम्न कथन की सहायता से पर्व की पहचान करें
गाँव का पुजारी मिट्टी के तीन पात्र लेता है और उन्हें ताजे पानी से भरता है। अगले दिन सबेरे वह मिट्टी के तीन पात्रों को देखता है जिनमें पानी का स्तर घट गया है। यदि पानी का स्तर घट गया है तो वह अकाल की भविष्यवाणी करता है और यदि पानी का स्तर सामान्य रहता है तो उसे उत्तम वर्षा का संकेत समझा जाता है।
(A) करम
(B) सरहुल
(C) जावा
(D) टुसु पर्व
18. सरदारी आंदोलन निम्न कारण से हुआ था
(A) ईसाई धर्मातरण तथा संसारी उराँव द्वारा आर्थिक असमानता
(B) बेगारी (बलात् श्रम) लागू किए जाने के विरूद्ध कृषिक असंतोष
(C) बिचौलियों द्वारा गैर-कानूनी ढंग से किराये में वृद्धि
(D) दोनों B एवं C
19. ताना भगत आंदोलन कब शुरू हुआ था?
(A) 1905
(B) 1914
(C) 1767
(D) 1850
20. पहला जनजातीय नेता, जिसने अंग्रेजों के विरूद्ध हथियार उठाया था, थे
(A) बिरसा मुण्डा
(B) बुद्ध भगत
(C) तिलका मांझी
(D) इनमें कोई नहीं
21. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा तैयार की गयी बहुआयामी निर्धनता सूचकांक, 2018 रिपोर्ट तथा ऑक्सफोर्ड निर्धनता और मानव विकास पहल झारखण्ड के बारे में निम्न अभिमत व्यक्त करते हैं
(A) झारखण्ड ने न्यूनतम विकास प्रदर्शित किया।
(B) झारखण्ड ने अधिकतम विकास प्रदर्शित किया।
(C) झारखण्ड ने तनिक भी विकास प्रदर्शित नहीं किया।
(D) झारखण्ड के बारे में उक्त में से कोई भी कथन सही नहीं है।
22. झारखण्ड की कृषि अर्थव्यवस्था की विशेषता निम्न द्वारा बताई गई है
(A) प्रकृति पर निर्भरता, न्यून निवेश
(B) मुख्य फसल के रूप में धान एकल फसल
(C) अपर्याप्त सिंचाई सुविधाएँ तथा लघु और सीमांत जोत क्षेत्र
(D) उपर्युक्त सभी
23. छऊ नृत्य की तीन शैलियाँ देखने में आती हैं, जिनका नामकरण उनके निष्पादन स्थल के अनुरूप किया जाता है। झारखण्ड में स्थान नाम है
(A) मयूरभंज
(B) पुरूलिया
(C) सरायकेला
(D) कोडरमा
24. उराँव comb-cut है, एक
(A) चित्रकला
(B) नृत्य
(C) भोजन
(D) जनजातीय आभूषण
25. झारखण्ड के इस लोकनृत्य का नाम एक वृक्ष के नाम पर पड़ा है
(A) पाइका
(B) करमा
(C) छऊ
(D) संथाल
26. यह एक लोकनृत्य है, जिसका निष्पादन विवाह के दौरान दूल्हे के परिवार में किया
जाता है
(A) पाइका
(B) छऊ
(C) डमकच
(D) लहसुआ
27. निम्न में से एक भारतीय आर्य भाषा नहीं है
(A) अंगिका
(B) नागपुरी
(C) कोरवा
(D) सादरी
28. संथाली लिपि ओलचिकी का आविष्कार किसने किया है?
(A) पंडित रघुनाथ मुर्मू
(B) ब्योमकेश चक्रवर्ती
(C) डॉ. नारायण उराँव
(D) फ्रांसिस एक्का
29. अभ्रक की खाने अधिकतर निम्न जिले में पायी जाती हैं?
(A) गिरिडीह
(B) कोडरमा
(C) दुमका
(D) दोनों A एवं B
30. 2011 की जनगणना के अनुसार, झारखण्ड का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है
(A) खूटी
(B) लातेहार
(C) पाकुड़
(D) लोहरदगा
31. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा प्रारंभ की गई ‘सौभाग्य योजना’ का उद्देश्य झारखण्ड राज्य के आर-पार सभी गांवों को …….उपलब्ध कराना है
(A) पेयजल
(B) बिजली
(C) सुलभ शौचालय
(D) बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा
32. लालकी घाटी के नाम से विख्यात चुटूपालू घाटी किस जिले में स्थित है
(A) रामगढ़
(B) खूटी
(C) गुमला
(D) लोहरदगा
33. गलत जोड़े की पहचान करें
(A) बैद्यनाथ मंदिर – देवघर
(B) तपोवन – रामगढ़
(C) हल्दीघाटी मंदिर – गुमला
(D) जगन्नाथ मंदिर – राँची
34. अभिलिखित वन क्षेत्र झारखण्ड के ….भौगोलिक क्षेत्र का निर्माण करता है
(A) 18.59%
(B) 29.61%
(C) 81.27%
(D) इनमें कोई नहीं
35. झारखण्ड में वन कोटियाँ हैं
(A) उष्णकटिबंधी आई पतझड़ी
(B) उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ी
(C) उप-उष्णकटिबंधीय विस्तृत पर्वतीय वन
(D) ये सभी
36. लावालौंग वन्यजंतु अभ्यारण्य निम्न के भीतर स्थित है
(A) देवघर जिला
(B) चतरा जिला
(C) बोकारो जिला
(D) गढ़वा जिला
37. झारखण्ड राज्य निर्माण के बाद से उसमें राष्ट्रपति शासन ………… बार लागू हुआ
(A) दो बार
(B) तीन बार
(C) चार बार
(D) पाँच बार
38. झारखण्ड राज्य का कृषि योग्य क्षेत्र है
(सर्वोत्तम उत्तर का चयन करें)
(A) 48 लाख हेक्टेयर
(B) 38 लाख हेकटेयर
(C) 79 लाख हेक्टेयर
(D) 59 लाख हेक्टेयर
39. झारखण्ड कृषि का प्रदर्शन है–
(A) राष्ट्रीय औसत से बहुत उच्चतर
(B) राष्ट्रीय औसत से बहुत निम्न
(C) राष्ट्रीय औसत के एकदम बराबर
(D) राष्ट्रीय औसत से मामूली ऊपर
40. झारखण्ड में नकदी फसल के लिए प्रयुक्त जोते हुए क्षेत्र का हिस्सा है (सर्वोत्तम उत्तर का चयन करें)
(A) 15%
(B) 20%
(C) 10%
(D) 5%
41. नवीकरणीय ऊर्जा के विकास के लिए झारखण्ड में कौन-सी एजेंसी की स्थापना की गई थी
(A) JSPCB
(B) JSCCAU
(C) JREDA
(D) JPDREA
42. दिसंबर, 2018 में झारखण्ड ने ‘मुख्यमंत्री कृषि योजना’ के अंतर्गत ….की योजना कृषकों की सहायता करने के लिए घोषित की है
(A) 20050 करोड़
(B) 2250 करोड़
(C) 1250 करोड़
(D) 22500 करोड़
43. झारखण्ड की दामोदर नदी का उद्गम स्थल है
(A) गुप्त गंगा पर्वत
(B) देवघर त्रिकुट पर्वत
(C) पद्मा, हजारीबाग
(D) लातेहार, छोटानागपुर पठार
44. खिलाड़ियों को उनके खेलों के अनुसार बेमेल
जोड़े की पहचान करें
(A) दीपिका कुमारी – तीरंदाजी
(B) महेन्द्र सिंह धोनी – क्रिकेट
(C) प्रतिमा कुमारी – कुश्ती
(D) जयपाल सिंह मुण्डा – हॉकी
45. निम्न में से एक ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था
(A) मिशाल बेन्जामिन लकड़ा
(B) दीपिका कुमारी
(C) लक्ष्मी पाडिया
(D) प्रतिमा कुमारी
46. JeGRAS का विस्तृत रूप क्या है?
(A) झारखण्ड ऑनलाइन गवर्नमेंट रिसीट्स एकाउंटिंग सिस्टम
(B) झाखण्ड ऑनलाइन गवर्नमेंट रूरल एण्ड एग्रीकल्चरल सर्विस
(C) झारखण्ड ऑनलाइन गर्वनमेंट रूरल एरियाज 4सर्विसेज
(D) झारखण्ड ग्रोथ रिस्ट्रक्यरिंग ऐक्शन स्कीम
47. देश में उत्पादित समग्र इस्पात में से झारखण्ड लगभग कितने प्रतिशत इस्पात का उत्पादन कर रहा है
(A) 40-50%
(B) 10-15%
(C) 20-25%
(D) 30-40%
48. झारखण्ड का राज्य पशु है
(A) हाथी
(B) शेर
(C) हिरण
(D) अजगर
49. विश्व कौशल शिखर सम्मेलन, 2019 कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) धनबाद
(B) जमशेदपुर
(C) राँची
(D) बोकारो
50. इन्हें हाल ही में 2019 वर्ष के लिए ‘लारियस स्पोर्ट्स फारगुड अवार्ड’ प्राप्त हुआ था
(A) एक झारखण्ड स्थित NGO युवा
(B) एक झारखण्ड स्थित जनजातीय समुदाय
(C) झारखण्ड का खिलाड़ी
(D) झारखण्ड का एक नर्तक समुदाय