83.JSSC इंटरमीडिएट स्तरीय (पंचायत सचिव आदि) प्रति. परीक्षा-2018
1. ब्रांड नाम ‘मामेंटम झारखण्ड’ के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, 2017 कहाँ हुआ था?
(A) देवघर
(B) जमशेदपुर
(C) राँची
(D) बोकारो
2. अडानी पॉवर कपंनी झारखण्ड अपने बिजली संयंत्र में 1600 मेगावाट बिजली की आपूर्ति किस देश को करेगी?
(A)म्यांमार
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
3. झाखण्ड के पूर्व में कौन-सा राज्य है?
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा
4. वह राज्य है, जिससे कर्क रेखा गुजरती है।
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) झारखण्ड
(C) बिहार
(D) हिमाचल प्रदेश
5. ‘कुडुख भाषा’ के बारे में निम्नलिखित पर विचार करें:
1. झारखण्ड ने कुडुख को एक भाषा के रूप में मान्यता दी है और छात्र अपने स्कूल की अंतिम परीक्षा इसकी लिपि में लिख सकते हैं।
2. कुडुख की लिपि को तोलोंग सिकी कहा जाता है।
3. कुडुख द्रविड़ परिवार की एक जनजातीय भाषा है।
ऊपर दिए गये कथनों मे से कौन-सा/ से सही है/हैं?
(A) 1 और 2 (B) 1 औ 3
(C) 2 और 3 (D) उपरोक्त सभी
6. रणजी ट्रॉफी, 2016 मैच में झारखण्ड के लिए निम्न में किसने दोहरा शतक लगाया था?
(A) विराट कोहली
(B) पार्थिव पटेल
(C) ईशान किशन
(D) चेतेश्वर पुजारा
7. इंडियन एक्स्प्लोसिव लिमिटेड (IEL) झारखण्ड __ में कहाँ स्थित है?
(A) परबतपुर
(B) गोमिया
(C) नेतरहाट
(D) राँची
8. 2016 में निम्नलिखित में से किसे पद्मश्री से सम्मानित किया गया?
(A) बलबीर दत्त
(B) सिमोन उरांव
(C) रामदयाल मुण्डा
(D) मकर ध्वज दरोगा
9. निम्नलिखित में से किस राज्य का लोकनृत्य करमा है?
(A) झारखण्ड और छत्तीसगढ़
(B) केवल झारखण्ड
(C) केवल छत्तीसगढ़
(D) झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश
10. निम्नलिखित में से झारखण्ड का कौन-सा जिला बिहार की सीमा से नहीं मिलता है?
(A) देवघर
(B) कोडरमा
(C) खूटी
(D) पं सिंहभूम
11. 2016 में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य पहली बार रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रविष्ट हुआ था?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) झारखण्ड
12. जनवरी, 2017 में CISF पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय का उद्घाटन और CISF आवासीय परिसर
का शिलान्यास झारखण्ड में किसने किया था?
(A) राज पलिवार
(B) राजनाथ सिंह
(C) अमर कुमार बाउरी
(D) इनमें से कोई नहीं
13. झारखण्ड को स्थानीय स्तर पर इसके समृद्ध खनिज और वन संसाधनों के लिए …….. .. के रूप में जाना जाता है।
(A) सारंडा
(B) वनांचल
(C) केरलम
(D) इनमें कोई नहीं
14. अंग्रेजों के विरूद्ध 1831 के विद्रोह में निम्नलिखित में से कौन-से छोटानागपुर के कबीलों ने भाग लिया था?
(A) हो एवं मुण्डा
(B) लोहरा एवं बैगा
(C) उरांव एवं असुर
(D) इनमें कोई नहीं
15. निम्नलिखित में से कौन उलगुलान विद्रोह से जुड़ा है?
(A) कान्हू मुर्मू
(B) सिद्धू मुर्मू
(C) देवेन्द्र प्रसाद गुप्ता
(D) बिरसा मुण्डा
16. अल्बर्ट एक्का को मरणोपरांत किस गैलेंट्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(A) परमवीर चक्र
(B) अशोक चक्र
(C) महावीर चक्र
(D) कीर्ति चक्र
17. झारखण्ड में निम्न में से किस स्थान पर लौह अयस्क खदान स्थित है?
(A) दुमका
(B) सिंहभूम
(C) गढ़वा
(D) इनमें कोई नहीं
18. झारखण्ड के किस जिले में टैगोर पहाड़ी स्थित है?
(A) लोहरदगा
(B) गुमला
(C) राँची
(D) सिमडेगा
19. झारखण्ड के प्रथम ‘मेगा फूड पार्क’ का उद्घाटन किसने किया था जिससे 6000 ‘व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना थी?
(A) साध्वी निरंजन ज्योति
(B) हरसिमरत कौर बादल
(C) रामटहल चौधरी
(D) हेमंत कुमार भक्त
20. ONGC द्वारा शुरू किया गया पहला मीथेन गैस कुआं झारखण्ड के …………….. में स्थित है।
(A) गोमिया
(B) परबतपुर
(C) लोहरदगा :
(D) नेतरहाट
21. झारखण्ड की एक प्राचीन सांस्कृतिक विरासत निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) शेरू
(B) छऊ
(C) रूपा
(D) इनमें कोई नहीं |
22. जोबा मुर्मू द्वारा लिखित ‘ओलन बाहा’ नामक पुस्तक किस प्रकार का संग्रह है?
(A) ब्राह्मी
(B) खरोष्ठी
(C) गुरूमुखी
(D) टंकरी
23. ‘ओलन बाहा’ किताब जोबा मुर्मू को कौन-सा संग्रह है?
(A) कविता
(B) निबंध
(C) लघु कथाएं
(D) रिपोर्ट
24. मुण्डा बगावत किस प्रकार का आंदोलन है?
(A) सामाजिक सुधार आंदोलन
(B) कबालयी आंदोलन
(C) धार्मिक सुधार आंदोलन
(D) नगर अवज्ञा आंदोलन
25.झारखण्ड के किस प्रख्यात व्यक्तित्व को अप्रैल, 2015 में फ्रांस के सर्वोत्तम सिविलियन पुरस्कार ‘ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया था?
(A) यशवंत सिन्हा
(B) एम. एस. धोनी
(C) प्रियंका चोपड़ा
(D) जयंत सिन्हा
26. झारखण्ड में तिलैया अल्ट्रा मेगा पॉवर ___ परियोजना की अनुमानित क्षमता क्या है?
(A) 2250 मेगावाट
(B) 3960 मेगावाट
(C) 5000 मेगावाट
(D) 4700 मेगावाट
27. ओडिशा के राजा जय सिंह देव को …… में अपने लोगों द्वारा झारखण्ड के शासक के रूप में स्वीकार किया गया था।
(A) 10वीं शताब्दी
(B) 11वीं शताब्दी
(C) 13वीं शताब्दी
(D) 18वीं शताब्दी
28. ……….. त्योहार शक्ति, युवा अवस्था और यौवन के देवता की पूजा है।
(A) करम
(B) जावा.
(C) सरहुल
(D) रोहिणी
29. झारखण्ड के कौन-से जिले में भारत का तिरंगा झंडा फहराने हेतु 293 फुट ऊंचा उच्चतम
झंडा पोल है?
(A) धनबाद
(B) जमशेदपुर
(C) राँची
(D) गढ़वा
30. झारखण्ड का कुल भौगोलिक क्षेत्र लगभग कितना है?
(A) 30.95 लाख हेक्टेयर
(B) 79.70 लाख हेक्टेयर
(C) 25.66 लाख हेक्टेयर
(D) 69.22 लाख हेक्टेयर
31. निम्न में से किस राज्य में क्रमशः झरिया, रानीगंज, तालचेर और कोरबा कोयला क्षेत्र स्थित हैं? ।
(A) तमिलनाडु, ओडिशा, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल
(B) झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़
(C) केरल, झारखण्ड, ओडिशा और छत्तीसगढ़
(D) पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और झारखण्ड
32. 2016 तक झारखंड में कितने लाइम स्टोन खदान थे?
(A) 17
(B) 22
(C) 28
(D) इनमें कोई नहीं
33. झारखण्ड में किसने गंगा कायाकल्प हेतु ग्रामीण स्वच्छता पहलकदमी की थी?
(A) उमा भारती
(B) साध्वी निरंजन ज्योति
(C) चंद्र प्रकाश चौधरी
(D) हेमंत कुमार भक्त
34. यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड (UCIL) …………. में निगमित किया गया था।
(A) 1950
(B) 1967
(C) 1975
(D) 1982
35. कार्तिक माह में अमावस्या के कृष्ण पक्ष में मनाया जाने वाला सबसे प्रसिद्ध त्योहार
कौन-सा है?
(A) रोहिणी
(B) जनी-शिकार
(C) बंदना
(D) सरहुल
36. निम्न में से कौन-सी भाषा द्रविड़ परिवार की भाषाओं के अंतर्गत नहीं आती?
(A) कुमारभाग पहाड़िया
(B) उरांव
(C) सौरिया पहाड़िया
(D) मुण्डारी
37. झारखण्ड सरकार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण देती है?
(A) 1%
(B) 2%
(C) 4%
(D) 6%
38. राँची जिले का ताना भगत ‘रैयत कृषि भूमि मरम्मत अधिनियम’ बिहार राजपत्र में कब प्रकाशित हुआ था?
(A) 1948
(B) 1952
(C) 1977
(D) 1980
39. 1830 से, झारखण्ड एवं समीपवर्ती क्षेत्रों के आदिवासी भारत एवं ……….. के विभिन्न भागों में चले गए थे।
(A) मॉरीशस
(B) कैरिबियन
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) उपरोक्त सभी
40. निम्नलिखित में से किसने अपना जीवन सभी क्षेत्रों में संथाली साहित्य को समृद्ध करने हेतु समर्पित कर दिया है?
(A) मांझी रामदास टुडू रूसका
(B) शारदा प्रसाद किस्कु
(C) साधु रामचंद मुर्मू
(D) श्याम सुंदर हेम्ब्रम