81.JSSC इंडियन रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी परीक्षा-2017 (SET-3)

 


81.JSSC इंडियन रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी परीक्षा-2017 (SET-3)

1. झारखण्ड के वरुण एरोन निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है? 

(A) कुश्ती 

(B) क्रिकेट 

(C) टेनिस

(D) हॉकी 


2. झारखण्ड में लोक संगीत का एक रूप निम्न में से कौन है?

(A) जनानी झूमर

(B) घाटवारी 

(C) नचनी

(D) जादुर 


3. आदिवासी और देशी भाषा की एक वैज्ञानिक स्क्रिप्ट के विकास के  लिए राँची में (2003) किस संगठन का गठन हुआ? 

(A) आदिवासी भाषा केन्द्र 

(B) झारखण्ड भाषा साहित्य संस्कृति अखरा 

(C) झारखण्ड साहित्य अकादमी 

(D) झारखण्ड साहित्य विकास केन्द्र


4. संभावित भूमिगत कोशिकाओं और मार्ग  के साथ बारादारी इमारतों के अवशेष निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ स्थित है? 

(A) बेनीसागर सिंहभूम 

(B) अरजी मुकीमपुर, संथाल परगना 

(C) हंसा, राँची

(D) ईटागढ़, सिंहभूम

 5. फरवरी, 2017 में, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कोयला और खान मंत्री ने दावा किया कि केन्द्र झारखण्ड में 30 खानों की नीलामी करेगा। इस घोषणा का संबंध निम्नांकित में से किससे है? 

(A) स्मृति ईरानी 

(B) पियूष गोयल 

(C) बैंकेया नायडू 

(D) जयंत सिन्हा


6. निम्नलिखित किस अधिनियम के अंतर्गत आदिवासी गांवों के वन क्षेत्रों को संरक्षित वा के रूप में बदला गया था, जिससे वे वन उत्पादों पर अपने पारंपरिक अधिकार से वंचित हो गये थे? 

(A) भारतीय वन अधिनियम 

(B) भारतीय ग्राम अधिनियम 

(C) भारतीय आदिवासी अधिनियम 

(D) भारतीय परंपरा अधिनियम 


7. झारखण्ड में किस प्रसिद्ध तीर्थ को ‘सम्मेद शिखर’ के नाम से भी जाना जाता है?

 (A) पारसनाथ पहाड़ी 

(B) राजमहल पहाड़ी 

(C) राँची पहाड़ी 

(D) बागरू पहाड़ी


8. निम्नलिखित में से कौन सा झारखण्ड के मल्हार और तेनत्रि जनजातियों द्वारा एक परंपरागत प्राचीन धातु, शिल्प है? 

(A) डोकरा

(B) कंघी 

(C) ओकरा

(D) जरदोजी 


9. वर्ष 1967 में चौथे आम चुनाव के बाद, बागुन सुम्ब्रई ने निम्नलिखित किस पार्टी का नेतृत्व किया था? 

(A) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा 

(B) हुल झारखण्ड पार्टी 

(C) ऑल इण्डिया ‘झारखण्ड पार्टी 

(D) झारखण्ड पीपल्स पार्टी 


10. कंघी कट (कोंब कट) पेंटिंग झारखण्ड की निम्नलिखित जनजातियों में से किसकी एक अनूठी परंपरा है? 

(A) उरांब

(B) कर्मी

(c) मुंडा 

(D) तुरी

11. महाभारत काल में ऋग्वेद में वर्णित “कीकट”  प्रदेश, झारखण्ड राज्य के निम्नलिखित जिलों में से किसमें स्थित है? 

(A) गुमला

(B) गिरिडीह 

(C) चतरा

(D) सिमडेगा


12. झारखण्ड राज्य उद्योग नीति, 2012 के मुताबिक, निम्न में से कौन-से कच्ची सामग्री भंडार और उद्योग घाटशिला औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित है? 

(A) तांबा और वन आधारित उद्योग 

(B) माइका और सीमेंट उद्योग 

(C) बॉक्साइट भंडार पर आधारित एल्युमीनियम उद्योग 

(D) कोयला और सिल्क वस्त्र उद्योग


 13. संथाल परंपरागत धर्म पर ‘खेरवाल बन्शा धरम पुथी’ प्रसिद्ध पुस्तक किसने लिखी? 

(A) साधू रामचंद मुर्मू 

(B) मांझी रामदास टुडू

 (C) श्याम सुंदर हेम्ब्रम 

(D) गुमास्ता प्रसाद सोरेन 

14. मैथन पॉवर लिमिटेड और दामोदर घाटी निगम (डी.वी.सी) टाटा पॉवर की संयुक्त उद्यम कंपनी है, यह झारखण्ड में निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?

 (A) बोकारो 

(B) हजारीबाग 

(C) देवघर

(D) धनबाद 


15. कृषि विभाग के अनुसार झाखण्ड कितने कृषि-जलवायु उपक्षेत्र में विभाजित है? 

(A) 5

(B) 4 

(C) 3

(D) 2 


16. राँची में जन्मी महिला खिलाड़ी दीपिका कुमारी किस एक खेल से संबंधित हैं? 

(A) कुश्ती 

(C) बेसबॉल

A(B) तीरंदाजी 

(D) बैडमिंटन


17. वे प्रसिद्ध भारतीय  मानवविज्ञानी कौन थे, जिन्होंने झारखण्ड की जनजातियों का वर्गीकरण उनके सांस्कृतिक प्रकार के आधार पर किया? 

(A) ललिता प्रसाद विद्यार्थी 

(B) निर्मल कुमार बोस 

(C) आरकोट रामचंद्रन

(D) खुपलाम मिलुई लेंथांग


 18. सितम्बर, 2017 तक निम्न में से किसने तीन बार झारखण्ड के मुख्यमंत्री का पद संभाला है? 

(A) केवल अर्जुन मुण्डा 

(B) शिबू सोरेन और अर्जुन मुण्डा 

(C) बाबूलाल मरांडी ओर मधु कोड़ा 

(D) केवल मधु कोड़ा


 19. निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनानी की 25 वर्ष की आयु में राँची के जेल में निधन हो गया था? 

(A) जतरा उरांव

 (B) तिलका मांझी 

(C) बिरसा मुण्डा 

(D) कान्हू मुर्मू 


20. झारखण्ड में बिरसा मुण्डा के ‘ग्रेट टूमल्ट’ को इनमें से कौन-से नाम से जाना जाता है? 

(A) भारत बचाओ आंदोलन 

(B) धरती आबा का उलगुलान 

(C) नर्मदा बचाओ आंदोलन 

(D) अंग्रेजों भारत छोड़े


21. झारखण्ड में निम्न में से कौन-सा झरना गौतमधारा झरना के रूप में भी जाना जाता है? 

(A) हुण्डरू फॉल 

(B) हिरणी फॉल 

(C) दशम फॉल 

(D) जोन्हा फॉल


22. झारखण्ड जो ‘वनों और झाड़ियों की भूमि है, यह शुरुआत से भारत के किस राज्य का हिस्सा था? 

(A) अरुणाचल प्रदेश 

(B) हरियाणा 

(C) पश्चिम बंगाल 

(D) बिहार


23. झारखण्ड के कोहबर और सोहराई चित्रकारी नाजुक कला का रूप है, जो मुख्य रूप से किसके द्वारा बनाया जाता है?

 (A) विवाहित पुरुष 

(B) विवाहित महिलाएँ 

(C) अविवाहित पुरुष

(D) विधवाएँ 


24. इंडो-एशियाई  ग्लास कंपनी लिमिटेड, झारखण्ड के निम्नलिखित में से किस जिले में एक प्रमुख ग्लास कंपनी है?

 (A) गढ़वा

(B) सिमडेगा 

(C) रामगढ़

(D) जामताड़ा 


25. झारखण्ड क्षेत्रीय स्वायत्त परिषद का गठन किया गया, जो झारखण्ड राज्य के गठन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना गया। बिहार सरकार द्वारा इस परिषद का गठन कब किया गया? 

(A) 1995

(B) 1997 

(C) 1999

(D) 2000 


26. निम्नलिखित में से कौन सर्वप्रथम व्यक्ति थे, जो एक मास्टर और डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करने वाले विष्णुबाती के संथाल गांव से हैं और गौशालदंगा आदिवासी सेवा संघ (GASS) के सदस्य थे? 

(A) बोरो बास्की 

(B) लोको बोदरा

 (C) बुलू इमाम 

(D) सोना मुर्मू 


27. आदिवासी अधिकारों के उल्लंघन के विरोध में अपने निडर कार्य के लिए, निम्नलिखित में से किसको “आयरन लेडी ऑफ झारखण्ड” कहा जाता है? 

(A) अंसुता लकड़ा 

(B) इरोम चानू शर्मिला 

(C) गौरी शर्मा 

(D) दयामनी बारला

28. निम्नलिखित में से कौन-सा खजिन झारखण्ड के पलामू और लातेहार जिले में पाया जाता है, जो कैल्शियम कार्बोनेट से बना एक कार्बोनेट खनिज है और यह एक अवसादी

चट्टान है? 

(A) डोलोमाइट

 (B) कायनाइट 

(C) क्वार्ट्स

(D) मैंगनीज 


29. झारखण्ड सरकार एक योजना बना रही है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को सशक्त किया जाएगा, जहां 15 महिलाओं का एक समूह छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर सकती है, ताकि उनकी सालाना आय बढ़ सके। इस योजना का नाम है

(A) उद्यमी सखी मंडल योजना 

(B) नारी सेवा समिति 

(C) नारी शिक्षा मंडल योजना 

(D) स्त्री सेवा मंडल 


30. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत के अनुसार इनमें से कौन-सा फूल

झारखण्ड का राज्य पुष्प माना जाता? 

(A) पलाश

(B) लोटस 

(C) मैरिगोल्ड 

(D) रोहीरा 


31. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की शुरुआत 2011 में भारत सरकार द्वारा की गयी थी, जिसका लक्ष्य ग्रामीण गरीबों के लिए कुशल और प्रभावी संस्थानकि प्लेटफॉर्म तैयार करना और वित्तीय सेवाओं तक उनकी पहुंच बनाना। उस NRLM का नाम क्या था? 

(A) आजीविका 

(B) प्रगति

 (C) वृत्ति

(D) उपजीवन

32. “झारखण्ड एक युवा राज्य के रूप में भारत के विकसित एवं समृद्ध राज्यों में से एक बनने के लिए प्रयासरत है। यह विशाल क्षमताओं की भूमि है।” खेलगांव में पहला झारखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए यह किसने कहा था? 

(A) रघुवर दास 

(B) द्रौपदी मुर्मू.

(C) अरुण जेटली

(D) स्मृति ईरान


33. 12वीं पंचवर्षीय योजना के प्रस्ताव के अनुसार झारखण्ड खान और भूविज्ञान विभाग के खनिजों का अनुमानित उत्पादन कितना होगा जिसे झारखण्ड प्राप्त करने की कोशिश करेगी? 

(A) 2000 मिलियन टन 

(B) 2 मिलियन टन 

(C) 20 मिलियन टन 

(D) 200 मिलियन टन 


34. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कृषि में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 2010-11 में निम्नलिखित में से कौन-सी योजना शुरू की थी?

 (A) नई रोशनी योजना 

(B) महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना 

(C) इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना

(D) स्वावलंबन कार्यक्रम 


35. इनमें से कौन-से लेखक ने राँची में अपनी पढ़ाई पूरी कर ‘लव @ फेसबुक’ नामक पुस्तक लिखी?

 (A) तुहिन सिन्हा

 (B) निकिता सिन्हा 

(C) प्रीति शेनॉय 

(D) ईरा त्रिवेदी 


36. उद्योग, खनन एवं भूविज्ञान विभाग के अनुसार, झारखण्ड में चाइना क्ले कहाँ पाया जाता है? 

(A) पश्चिमी सिंहभूम, राँची और हजारीबाग जिला 

(B) पलामू, गढ़वा और लातेहार जिला 

(C) जामताड़ा, कोडरमा और पलामू जिला 

(D) पूर्वी सिंहभूम जिला 


37. झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति कृषि को बदलने की प्रथा से जुड़ी है? 

(A) चीक बड़ाईक

 (B) लोहरा 

(C) सौरिया पहाड़िया 

(D) मुण्डा 


38. राँची पठार, छोटानागपुर पठार के किस हिस्से में स्थित है? 

(A) पूर्व

(B) पश्चिम 

(C) उत्तर

(D) दक्षिण


39 .  JASCOLAMPF झारखण्ड सरकार द्वारा प्रायोजित एक शो सहकारी संस्था है यह विशेष तौर पे  झारखण्ड में निम्नलिखित में से किस उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए है। 

(A) लाह

(B) लसर सिल्क

(C) चमड़ा

(D) टेरकोटा 


40. झारखण्ड का नीलांचल आयरन एंड पॉवर लिमिटेड कहाँ स्थित है? 

(A) जमशेदपुर के निकट कडू 

(B) रांची के निकट मेसरा गांव

(C) राँचो के निकट काके

(D) हजारीबाग के निकट बागोदर 


41. 1920 के दशक में आदिवासियों का कौन-सा आंदोलन गांधी के सत्याग्रह आंदोलन से जुड़ गया था?

 (A) ताना भगत आंदोलन 

(B) कोल आंदोलन 

(C) संथाल आंदोलन

 (D) खेरवार आंदोलन 


42. उद्योग, खान और भूविज्ञान विभाग के अनुसार. झारखण्ड की स्वामित्व वाला भारत के कुल

खजिन संसाधनों का कितना प्रतिशत है?

(A) 401

(B) 60 

(C) 60%

(D) 80 


43. झारखण्ड राज्य उद्योग नीति. 2012 के अनुसार कितने प्रमुख क्षेत्र हैं जहां राज्य को कच्ची सामग्री भंडार और औद्योगीकरण के आधार पर विभाजित किया जाता है?

 (A) 8

(B) 6

 (C) 4

(D) 10


144, 1914 में किसने ताना भगत आंदोलन शुरू किया. जिसमें 25000 से अधिक आदिवासी

लोगों की हिस्सेदारी हुई थी? 

(A) बिरसा मुण्डा 

(B) सिद्धू मुर्मू 

(C) जतरा उरावं 

(D) तिलका मांझी


45. निम्नलिखित में से कौन-सा बांध झारखण्ड के राँची जिले के ओरमांझी टाउन में छोटानागपुर पठार के उत्तर-पूर्वी किनारे पर स्थित है?

 (A) गेतलसूद बांध 

(B) चारोबा बांध 

(C) कोनार बांध 

(D) तिलैया बांध 

46. 1928 में एम्सटर्डम में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले, मुण्डा जनजाति के भारतीय हॉकी टीम के प्रसिद्ध कप्तान कौन थे? 

(A) ध्यानचंद 

(B) सरदार सिंह

(C) जयपाल सिंह

 (D) धनराज पिल्लै 


47. जमशेदपुर में जन्मी निम्नलिखित में से कौन-सी अभिनेत्री टी.वी सिरियल बालिका वधू में आनंदी के रूप में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध हुई? 

(A) प्रत्युषा बनर्जी 

(B) शिल्पा राव 

(C) कोमल झा 

(D) श्वेता प्रसाद


 48. नीचे दिए गए सूची में कौन-से खिलाड़ी झारखण्ड के अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज हैं?

 i. दिवाकर प्रसाद      

ii. लक्ष्मी पांडया         

iii. मिशल बेंजामिन लकड़ा

(A) केवल i और ii 

(B) केवल iii

(C) केवल ii और iii 

(D) i, ii, iii 


49. वे कौन पद्मश्री पुरस्कार विजेता हैं, जिन्होंने अपने व्यापक वृक्षारोपण और जल संरक्षण प्रयासों से झारखण्ड के हजारों लोगों का जीवन बदल दिया और उन्हें “झारखण्ड का जल पुरुष” भी कहा जाता है?

(A) केशवराव कृषणराव दाते 

(B) हेमंत सोरने 

(C) जतिन साहू

(D) सिमोन उरांव


 50. नीचे दिये गये सूची में से कौन-से खिलाड़ी हॉकी और झारखण्ड से जुड़े हैं?

 i. बिरेन्द्र लकड़ा         

ii. जयपाल सिंह मुण्डा          

iii. दिवाकर प्रसाद 

(A) i, ii, iii 

(B) केवल i और ii 

(C) केवल ii और iii 

(D) केवल ।