79. JSSC इंडियन रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी परीक्षा-2017 (SET-1)
1. झारखण्ड को एक नया राज्य बनाने हेतु, बिहार में से 18 जिलों को निकालने के लिए बिरह पुनर्गठन विधेयक पारित किया गया। उस समय राष्ट्रपति के. आर. नारायणन ने इस विधेयक को कब मंजूरी दी थी?
(A) जुलाई, 2000 (B) जनवरी, 2000
(C) अगस्त, 2000 (D) नवंबर, 2000
2. झारखण्ड का तेनुघाट थर्मल पॉवर स्टेशन कहाँ स्थित है?
3. मनमोहन सिंह सरकार के अधीन कार्यरत उस केन्द्रीय कोयला मंत्री की पहचान करें, जिन्हें अपने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के बाद इस्तीफा देना पड़ा।
(A) रघुवर दास (B) शिबू सोरेन
(C) हेमंत सोरेन (D) द्रौपदी मुर्मू
4. इनमें से कौन-सा द्रविड़ मूल की एक जनजाति है, जो मुख्य रूप से झारखण्ड के छोटानागपुर क्षेत्र में केंद्रित है?
(A) उरांव (B) असुर
5. भारतीय स्वतंत्रता का पहला युद्ध, 1857 झारखण्ड में 30 जुलाई को एक स्थान पर शुरू हुआ, जब संथालों ने ब्रिटिश कंपनी के खिलाफ विद्रोह किया, जेल तोड़ दी और कैदियों को मुक्त कर दिया। निम्न में से कौन-सा स्थान संदर्भित है?
6. ‘द सोल्जर्स गर्ल’ पुस्तक किसने लिखी थी?
(A) निकिता सिंह (B) ज्ञान सिंह
(C) तुहिन सिन्हा (D) स्वपनिल पांडे
7. निम्नलिखित खनिजों में से कौन-सा झारखण्ड के बगरू पहाड़ी में महत्वपूर्ण रूप से पाया जाता है?
(A) सोना (B) चूना पत्थर
(C) बॉक्साइट (D) तांबा
8. निम्न में से कौन-से पक्षी को झारखण्ड का राज्य पक्षी माना गया है?
(A) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
(B) सारस क्रन
(C) ग्रीन इम्पीरियल पीजीएन
(D) एशियन कोयल
9. लोहरदगा जिले की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक वह जिला अस्तित्व में तब आया जब राँची को तीन जिलों में विभाजित किया गया था, जैसे- राँची, लोहरदगा और गुमला। तो किस वर्ष में लोहरदगा अस्तित्व में आया?
(A) 1979 (B) 1981
(C) 1983 (D) 1985
10. बोकारो स्टील प्लांट, सार्वजनिक क्षेत्र में चौथे एकीकृत प्लांट की स्थापना किसके सहयोग से हुई थी?
(A) जापान (B) ऑस्ट्रेलिया
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका (D) सोवियत संघ
11. बिरसा मुण्डा को गिरफ्तार करने के लिए ब्रिटिश सैनिकों ने एक पहाड़ी पर असीमित गोलीबारी की, जिसका नाम मुण्डा के नाम पर ‘टॉप्ड बुरू’ के रूप में (मृतकों का टीला) रखा गया। उस पहाड़ी का असली नाम क्या था, जहां 1900 में यह घटना हुई थी?
(A) टैगोर हिल (B) डुबारी हिल
(C) मकमरो हिल (D) कोलहुला हिल
12. सन् 2000 में झारखण्ड के गठन के बाद निम्नलिखित में से किसने राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दी?
(A) रघुवर दास (B) शिबू सोरेन
(C) द्रौपदी मुर्मू (D) प्रभात कुमार
13. झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान हिरणों के प्रजनन के लिए एक प्राकृतिक
आवास प्रदान करता है?
(A) भगवान बिरसा जैविक पार्क
(B) दालमा वन्यजीव अभ्यारण्य
(C) मुरी तुगरी पार्क
(D) बिरसा मृग विहार
14. झारखण्ड के छोटानागपुर क्षेत्र का एक अनोखा प्रसंग हाइब्रिड भाषा का उदय है, जिसका उपयोग उनके लिंगुआ फ्रैंका के रूप में किया
जाता है। उस भाषा का नाम क्या है?
(A) संथाल
(B) बिरजिया
(C) सादरी
(D) खड़िया
15. वर्ष 1938 में बिहार से झारखण्ड को अलग करके नया राज्य बनाने के लिए आदिवासी महासभा बनाई गयी थी। इसकी स्थापना किसके द्वारा की गयी थी?
(A) गणपत राय मांझी (B) जयपाल सिंह मुण्डा
(C) सूरज सिंह मुण्डा (D) अमर मांझी
16. आशुरा साइट्स, झारखण्ड में पाये जाने वाले राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों/स्थलों में से कौन-से इलाके में स्थित नहीं है?
(A) सरिदकेल (B) खूटी तोला
(C) कुंजला (D) ईटागढ़
17. झारखण्ड का नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड किसके पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है?
(A) बालमुकुंद प्राइवेट लिमिटेड
(B) कोहिनूर इंडस्ट्रीज लिमिटेड
(C) जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड
(D) शिवम ग्रूप ऑफ कंपनीज
18. कर्क रेखा झारखण्ड के निम्नलिखित में से किस जिले से होकर गुजरती है?
(A) चाईबासा (B) दुमका
(C) राँची (D) सिमडेगा
19. इनमें से कौन-सा जंगली घास है, जिससे कटोरे, पेन स्टैंड, कोस्टर रंगीन बॉक्स, गुड़िया, टेबल मैट और क्रिसमस पेड़ की सजावट की जाती है?
(A) राज घास (B) पंपस घास
(C) सबाई घास (D) बरमुडा घास
20. निम्नलिखित में से कौन दुनिया की सबसे ऊंची सातवीं महाद्वीपीय चोटी चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बनी?
(A) ताशी मलिक
(B) नंगशी मलिक
(C) मालावत पूर्ना
(D) प्रेमलता अगवाल
21. पंडित रघुनाथ मुर्मू ने संथाली संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयासों के रूप में संथाली वर्णमाला का निर्माण किया, जो निम्न में से किस रूप में जाना जाता है?
(A) आलचिकी (B) वरंग क्षिती
(C) तोलोंग सिकी (D) वारंग चिती
22. झारखण्ड की मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा लाभ नहीं दिया जाता है?
(A) नवजात कन्या के बचत खाता में 5 वर्ष तक रू. 6000 हर वर्ष पोष्ट ऑफिस में जमा किए जाते हैं।
(B) कक्षा 9 में प्रवेश के बाद लड़की को रू. 5000 का एक बार भुगतान मिलता है।
(C) जब लड़की कक्षा 11 और 12 में पढ़ती है, तो राज्य द्वारा रू. 200 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाती है।
(D) इस योजना की परिपक्वता पर 21 वर्ष की आयु में लड़की को रू. 1,08,600 मिलेगा।
23. झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन-सी आदिवासी महिलाओं की पारंपरिक पोशाक है?
(A) मेखला चादर (B) प्रांची और परहन
(C) फेरन (D) भगवान
24. इनमें से कौन-सा शिल्प झारखण्ड की शिल्प कौशल की एक प्रमुख विशेषता है?
(i) पयित्कर चित्रकला (ii) छऊ मुखैटा (ii) कासी ग्रास
(A) केवल (i) और (ii)
(B) (i), (ii) और (iii)
(C) केवल (ii) और (iii)
(D) केवल (i) और (iii)
25. झारखण्ड सरकार ने केवल विधवाओं के लिए एक हाउसिंग योजना की शुरुआत की है, इस योजना का नाम क्या है?
(A) भीमराव अंबेडकर आवास योजना
(B) बिरसा मुण्डा आवास योजना
(C) राजीव गांधी आवास योजना
(D) तिलका मांझी आवास योजना
26. वे दोनों भाई कौन थे, जिन्होंने वर्ष 1855 में संथाल विद्रोह किया था?
(A) हीरा और जतिन
(B) सिद्धू और कान्हू
(C) गणपत राय और बुधुवीर
(D) तिलका मांझी और भागीरथ मांझी
27. “सैलेद” (मुण्डारी, नागपुरी और हिंदी में कविताएं) और “हिशीर” (आधुनिक मुण्डारी गाने) किसके द्वारा प्रकाशित लेख है?
(A) राहुल लकड़ा (B) दिलीप तिर्की
(C) रामदयाल मुण्डा (D) राम चंद्र मिश्रा
28. माइकायुक्त मिट्टी झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन-से स्थान पर पायी जाती है?
(i) कोडरमा यसरी (iii) सिंहभूम
(A) केवल (i) और (ii)
(B) केवल (iii)
(C) केवल (ii) और (iii)
(D) केवल (i)
29. झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन-से स्थान पर भरपूर ग्रेफाइट भंडार है?
(A) पाकुड़
(B) पलामू
(C) कोडरमा
(D) गिरिडीह
30. 1874 में खरवार आंदोलन निम्नलिखित में से किस आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी के नेतृत्व
में प्रसिद्ध हुआ?
(A) भागीरथ मांझी
(B) दुबई गोसाई
(C) वीरभूम बांकुरा
(D) विष्णु मानकी
31. झारखण्ड राज्य की सरकारी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सा “हंटर गैदरर” प्रकार के रूप में वर्गीकृत किया गया है?
(A) लोहरा
(B) हो
(C) भूमिज
(D) कोरवा |
32. उस भाषा की पहचान करें, जो मुण्डा के भाषा परिवार से संबंधित है?
(A) हो
(B) भोजपुरी
(C) मैथिली
(D) सिंधी
33. झारखण्ड मिनरल पॉलिसी के तहत खनन और खनिज क्षेत्र की गलत धारणा कौन-सी है?
(A) प्रक्रियाओं को सरल बनाएं और खननपट्टों को त्वरित मंजूरी दीजिए।
(B) खनन गतिविधियों में सार्वजनिक क्षेत्र कीभागीदारी को प्रोत्साहित करें।
(C) खनन गतिविधियों को आसान बनाने केलिए कुछ राहत प्रदान करें।
(D) विदेशी निवेश और तकनीकी सहयोग कोप्रोत्साहित करें।
34. प्रियंका चोपड़ा का जन्म भारत के जमशेदपुर में हुआ था, उन्होंने किस वर्ष मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड सौंदर्य स्पर्धा का अवार्ड जीता?
(A) 2004
(B) 2002
(C) 2000
(D) 1998
35. SPIADA, झारखण्ड छह कमांड जिलों में औद्योगिक विकास की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाता है। इन जिलों को सामूहिक रूप से किस नाम से जाना जाता है?
(A) साहेबंगज परगना (B) संथाल परगना
(C) सिंहभूम परगना (D) सिमडेगा परगना
36. निम्नलिखित में से किस धातु का निर्माण करने के लिए अगस्त, 2016 में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का झारखण्ड के घाटशिला में भारत की पहली सुविधा शुरू की गयी थी?
(C) जिंक (D) निकेल
37. 1928 में जब साइमन कमीशन पटना आया, तो जनजातियों द्वारा स्वशासन के लिए अलग झारखण्ड राज्य की मांग किसके द्वारा की गयी डेलिगेशन द्वारा रची गई थी?
(A) समता पार्टी (B) सोनोत संथाल समाज
(C) छोटानागपुर उन्नति समाज (D) आदिवासी पार्टी
38. झारखण्ड राज्य औद्योगिक पार्क (EPIP) को कहाँ स्थापित करने का प्रस्ताव है?
(A) राँची (B) धनबाद
(C) कोडरमा (D) बोकारो
39. किस वर्ष ‘आदिवासी’ नामक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया गया था?
(A) 1910
(B) 1912
(C) 1915
(D) 1917
40. झारखण्ड राज्य उद्योग नीति, 2001 के मुताबिक विकास केंद्रों, औद्योगिक क्षेत्रों इत्यादि में जमीन/छप्पर का आवंटन ठेकेदारों को किया जाएगा, ताकि वे कितने वर्षों के लिए वार्षिक लीज पर नवीनीकरण की सुविधा के लिए अपनी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना कर सकें?
(A) 30 वर्ष (B) 25 वर्ष
(C) 20 वर्ष (D) 15 वर्ष
41. झारखण्ड के दूसरे मुख्यमंत्री कौन बने?
(A) रघुवर दास (B) बाबूलाल मरांडी
(C) अर्जुन मुण्डा (D) हेमंत सोरेन
42. झारखण्ड की महिलाएं अपने बच्चों के कल्याण के लिए निम्न में से कौन-सा उपवास या व्रत रखती हैं?
(A) जितिया
(B) बट पूर्णिमा
(C) टुसू
(D) बांदा
43. इंडस्ट्रीज, खान और भूविज्ञान विभाग के अनुसार झारखण्ड किसका एकमात्र निर्माता है?
(A) तांबा (B) बॉक्साइट
(C) आयरन (D) प्राईम कोकिंग कोल
44. अपैल 2017 में, झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन से जिलों में गंगा नदी पर एक बहु-मॉडल टर्मिनल के लिए आधारशिला रखी गयी थी, जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी में और पश्चिम बंगाल में हल्दिया तक राष्ट्रीय राजमार्ग-1 के विकास का एक महत्वपूर्ण घटक है?
(A) सिमडेगा (b) पश्चिमी सिंहभूम
(C) सरायकेला खरसावां (D) साहेबगंज
45. आदिवासी त्योहारों में पूजित कौन सा वृक्ष झारखण्ड का राजकीय वृक्ष माना जाता है?
(A) सखुआ
(13) सिमुल
(C) गम्हार
(D) मीघा
46. मई 2011 में, 48 वर्ष की आयु में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली झारखण्ड की सबसे अधिक आयु की भारतीय महिला कौन थी?
(A) प्रेमलता अग्रवाल (B) बछेन्द्री पाल
(C) संतोष यादव (D) मलावथ पूर्णा
47. महेन्द्र सिंह धोनी को किस वर्ष राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(A) 2011
(13) 2009
(C) 2005
(D) 2007
48. ‘झारखण्ड राज्य औद्योगिक नीति, 2011 के अनुसार निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क (EPIP) को कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) राँची
(B) धनबाद
(C) कोडरमा
(D) बोकारो
49. जमशेदपुर, झारखण्ड की वह महिला कौन हैं, जिन्होनें 2004 में नार्वे में मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था?
(A) मैरीकॉम (B) पिंकी रानी
(C) कविता चौहान (D) अरुणा मिश्रा
50. झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की कितनी महिला उद्यमियों को निशुल्क मोबाइल प्रदान करने के लिए नई निःशुल्क मोबाइल फोन योजना की शुरुआत की है?
(A) 50 हजार
(13) 1 लाख
(C) 5 लाख
(D) 10 लाख