29.JSSC आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2016 Post published:Last updated on October 16, 2023 5 Created by Mananjay Mahato JSSC आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2016 BY : SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHATO 1 / 13 1. निम्नलिखित में से किस जिले का मुख्यालय चाईबासा है? (A) पश्चिमी सिंहभूम (B) खूटी (C) रामगढ़ (D) दुमका 2 / 13 2. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक अधिकार कर्मण्यवादी ‘आयरन लेडी ऑफ झारखण्ड’ के रूप में जानी जाती है? (A) प्रेमलता अग्रवाल (B) दयामणि बारला (C) नीरा यादव (D) लूइस मरांडी 3 / 13 3. साका कैलेंडर के अनुसार माघ महीने के पहले दिन झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार आयोजित किया जाता है? (A) हल पुन्ह्या (B) सरहुल (C) करम (D) बन्दना 4 / 13 4. आदिवासी लोगों के बीच ‘बिरसा मुंडा’ किस नाम से जाने जाते थे? (A) धरती आबा (B) अबुआ दिसून लाल (C) डोमबारी पिता (D) लोक नायक 5 / 13 5. निम्नलिखित स्थानों में से किस स्थान पर उच्च न्यायालय की एक नई बेंच को स्थापित करने के लिए झारखण्ड विधानसभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव अंगीकृत किया है?Constable - 2016 (A) दुमका (B) सिमडेगा (C) खूटी (D) धनबाद 6 / 13 6. झारखण्ड के निम्नलिखित जनजातियों में से किस जनजाति को शिकारी-संग्रहकर्ता के रूप में वर्गीकृत किया गया है? (A) बिरहोर (B) सौरिया पहाड़िया (C) चीक बड़ाईक (D) मुण्डा 7 / 13 7. निम्नलिखित स्कूलों में से किन स्कूलों में झारखण्ड सरकार ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी लड़की छात्राओं को उपहार में टेबलेट प्रदान करने की योजना बनाई है? (A) झारखण्ड राज्य में CBSE और ICSE के स्कूल (B) सावित्री फुले बालिका विद्यालय (C) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (D) केन्द्रीय कन्या विद्यालय 8 / 13 8. तोपचांची झील झारखण्ड के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है? (A) पूर्वी सिंहभूम (B) पाकुड़ (C) धनबाद (D) राँची 9 / 13 9. एवरेस्ट अभियान पर जाने वाली झारखण्ड की पहली महिला पर्वतारोही कौन थी? (A) बछेन्द्री पाल (B) अरूणिमा सिन्हा (C) प्रेमलता अग्रवाल (D) मालावध पूर्णा 10 / 13 10. जमशेदपुर में निम्न में से कौन-सी दो नदियों का संगम होता है? (A) गंगा और युमना (B) सोन और दामोदर (C) स्वर्णरेखा और खरकई (D) कोसी और गंगा 11 / 13 11. झारखण्ड में किस जगह को ‘सिटी ऑफ वॉटरफाल्स’ कहा जाता है? (A) पश्चिमी सिंहभूम (B) खूटी (C) राँची (D) दुमका 12 / 13 12. अलग झारखण्ड राज्य की मांग को लेकर किसने ‘लालखंड’ का नारा दिया था? (A) विनोद बिहारी महतो (B) शिबू सोरेन (C) ए. के. रॉय (D) रघुनाथ महतो 13 / 13 13. 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति वर्ग किलोमीटर में झारखण्ड की जनसंख्या का घनत्व कितना है? (A) 414 (B) 514 (C)314 (D) 419 Your score is The average score is 86% 0% Restart quiz Follow FBJoin WhatsAppSUBSCRIBE Youtube