20.JSSC सहायक (मुख्य) परीक्षा-2014

JSSC सहायक (मुख्य) परीक्षा-2014

1. पलामू में किस तिलहन फसल का सर्वाधिक मात्रा में उत्पादन होता है? 

(A) सरसों

(B) अलसी 

(C) तिल

(D) अरंडी बीज 

2. ताना भगत आंदोलन कब हुआ था?

(A) 1913-14 

(B) 1931-32 

(C) 1921-22 

(D) 1922-23 

3. झारखण्ड का आधिकारिक राज्य पशु कौन है? 

(A) कस्तूरी हिरन 

(B) हाथी

(C) जंगली भैंस 

(D) शेर 

4. संथाल जनजाति के लोग ……… में कुशल होते हैं? 

(A) चित्र कार्य 

(B) बुनाई 

(C) बर्तन निर्माण 

(D) शिकार 

5. झरिया की खानें निम्नलिखित राज्यों में से किसमें स्थित है? 

(A) झारखण्ड 

(B) पश्चिम बंगाल 

(C) बिहार

(D) उड़ीसा 

6. “झारखण्ड : कासल और ग्रेव्स” (झारखण्ड : कब्रों पर महल) के लेखक कौन हैं? 

(A) शिबू सोरेन 

(B) शैलेन्द्र महतो

(C) विक्टर दास 

(D) इनमें कोई नहीं 

7. औंदी गीत कब गाया जाता है?

(A) बसंत के समय 

(B) धान बोते समय 

(C) विवाह के समय 

(D) इनमें कोई नहीं