Page Contents Toggle Report a questionकिसान सभा (1930 ई.) Report a question What's wrong with this question? You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions Quiz BY : SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHATO Daily Updated Questions 1. आदिवासी महासभा की स्थापना कब की गयी थी? (A) 1938 (B) 1939 (C) 1915 (D) 1930 2. योजना बनाओ अभियान भारत सरकार के किन दो कार्यक्रमों के विलय का नतीजा था ? SI (PT)-2017 (a) मिशन अंत्योदय और ग्राम पंचायत विकास योजना (b) मिशन सुझाव और ग्राम पंचायत विकास योजना (c) मिशन अंत्योदय और ग्राम पंचायत विकास प्राधिकरण (d) मिशन सुझाव और ग्राम पंचायत विकास प्राधिकरण 3. राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना (RVSPY) के अंतर्गत कुल कितनी रकम दी जाती है? L. D. DY. Collector - 2019 (A) ₹600 प्रति माह (B) ₹800 प्रति माह (C) ₹1000 प्रति माह (D) ₹1,200 प्रति माह 4. 'कुडुख भाषा' के बारे में निम्नलिखित पर विचार करें : Panchayat Secretary-2018 1.झारखण्ड ने कुडुख को एक भाषा के रूप में मान्यता दी है और छात्र अपने स्कूल की अंतिम परीक्षा इसकी लिपि में लिख सकते हैं 2.कुडुख की लिपि को 'तोलोंग सिकी' कहा जाता है। 3. कुडुख द्रविड़ परिवार की एक जनजातीय भाषा है। ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा सही है? (A) 1 और 2 (B) 2 और 3 (C) 1 और 3 (D) उपरोक्त सभी 5. शेख भिखारी को किस स्थान पर फांसी दी गयी थी? (A) टैगोर हिल, राँची (B) ओरमांझी, राँची (C) चुटूपालू घाटी, रामगढ़ (D) सारंडा वन, सिंहभूम 6. शाहपुर किला ..... के द्वारा बनाया गया था। SI (PT) - 2017 (A) मुजफ्फर खाँ ने (B) मेदिनी राय ने (C) गोपाल राय ने (D) पूरनमल के वंशजो ने शाहपुर का किला ,पलामू निर्माण – गोपाल राय द्वारा, 1772 ई. में जपला का किला, पलामू जपला सोन नदी के किनारे बसा हुआ है जपला मध्यकालीन खरवार शासक प्रताप धवल की राजधानी था 7. निम्नलिखित में से किस धातु का निर्माण करने के लिए अगस्त 2016 में, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने झारखण्ड के घाटशिला में भारत की पहली सुविधा शुरू की थी ? IRB-2017 A. सिल्वर B. जिंक C. कोबाल्ट D. निकेल 8. झारखण्ड के किस वंश के राजा को 'जमींदार-ए-खाँ-अलामा' अर्थात् हीरे के खान का मालिक कहा गया है? (A) सिंहवंश (B) रक्सेल वंश (C) नागवंश (D) चेरो वंश 9. सिद्ध-कान्हू आवास योजना के संबंध में क्या सही नहीं है? (A) इस योजना का लाभ अनुसूचित जनजाति के गरीबी सीमा रेखा के नीचे रहने वालों को मिलता है। (B) लाभुक को ₹45,000 का अनुदान मिलता है। (C) लाभुकों का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जाता है। (D) इंदिरा आवास योजना एवं दीनदयाल योजना के लाभुकों को इस योजना से बाहर रखा जाता है। 10. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1869 के अंतर्गत पद ‘भुईहरी रैयती’ की परिभाषा में सम्मिलित किया गया है ? मुंडा को संथाल को उराव को कोई नहीं 11. भकुली - बंका लोक नाट्य निम्न में किस लोक नाट्य के साथ प्रस्तुत किया जाता है ? (a) जट-जटिन (b) सामा-चकेवा (c) डोमकच (d) कीरतनिया भकुली-बंका लोक नाट्य प्रत्येक वर्ष श्रावण-कार्तिक महीने में आयोजित किया जानेवाला लोक नाटय हैं। भकुली-बंका लोक नाट्य 'जट-जटिन' के साथ ही प्रस्तुत किया जाता है। कहीं-कहीं लोग इसे स्वतंत्र रूप से भी प्रस्तुत करते है। 12. झारखण्ड के प्रथम इसाई मिशन 'गॉस्सनर मिशन' की स्थापना किस देश के इसाई दल द्वारा की गई? (A) ब्रिटेन (B) अमेरिका (C) जर्मनी (D) फ्रांस 13. सात जनजातीय जिलों के औद्योगिक विकास हेतु प्रयासरत झारखण्ड के स्वायत्त निकाय का नाम क्या है? (A) राँची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (आर.आई.ए.डी.ए.) राँची औद्योगिक जिला विकास प्राधिकरण(आर.आई.डी.डी.ए.) (C) राँची प्राधिकारण औद्योगिक क्षेत्र विकास(आर.आई.डी.आई.ए.) (D) जिला राँची औद्योगिक विकास प्राधिकरण |(आर.आई.डी.ए.डी.) 14. जैतगढ़ का किला किस नदी के किनारे है ? (A) औरंगा नदी (B) बैतरणी नदी (C) बूढ़ा नदी (D) अमानत नदी जैतगढ़ का किला ,पश्चिमी सिंहभूम - अवस्थित- बैतरणी नदी के किनारे , पश्चिमी सिंहभूम , निर्माण - पोरहाट नरेश काला अर्जुन सिंह ने जगन्नाथ का किला / पोराहाट का किला ,पश्चिमी सिंहभूम निर्माण - पोराहाट वंश के राजा जगन्नाथ सिंह चक्रधरपुर की राजवाड़ी, चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) निर्माण - राजा अर्जुन सिंह के पुत्र नरपति(नागपति ) सिंह द्वारा 1910-20 ई. के बीच / राजा की पुत्री शशांक मंजरी द्वारा इस किले का विक्रय कर दिया गया था। केसानगढ़ का किला, केसानगढ़ (पश्चिमी सिंहभूम) चाईबासा में स्थित है , निर्माण - केसना 15. भारत ने ओलंपिक्स में अपना पहला स्वर्ण पदक किस वर्ष जीता? SI (Mains) - 2017 (A) 1928 ( B) 1932 (C) 1927 (D) 1929 16. 'मांकी मुंडा छात्रवृति योजना' के तहत डिप्लोमा स्तरीय कोर्स में नामांकित छात्राओं को प्रति वर्ष कितनी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी? a) ₹10,000 b) ₹15,000 c) ₹20,000 d) ₹25,000 मांकी मुंडा छात्रवृति योजना का हुआ शुभारंभ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा 11 मार्च 2024 को रांची में मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया है। झारखण्ड कैबिनेट ने छात्राओं को तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मांकी मुंडा छात्रवृति योजना को अपनी स्वीकृति दी है। राज्य की छात्राओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के उद्देश्य से माकी मुण्डा छात्रवृत्ति योजना जिसमें राज्य के राजकीय/निजी / P.P.P मोड पर संचालित डिप्लोमा स्तरीय कोर्स में नामांकित तथा झारखण्ड राज्य स्थित विद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्राओं को डिप्लोमा कोर्स हेतु 15,000 प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष प्रदान की जायेगी। झारखण्ड राज्य के राजकीय / निजी / P.P.P मोड पर संचालित अभियंत्रण महाविद्यालयों में बी.टेक/बी.ई. कोर्स में झारखण्ड राज्य के विद्यालय से 10वीं एवं 12वीं कक्षा (अथवा समकक्ष) उत्तीर्ण छात्राओं को बी. टेक / बी.ई. कोर्स हेतु ₹30,000 प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष प्रदान की जायेगी। इसके तहत कुल 4200 छात्राओं को लाभ दिया जाना है। जिसमें से 900 छात्राओं को माकी मुठा छात्रवृति योजना का लाभ दिया गया। 17. संख्या की दृष्टि से झारखण्ड की सबसे बड़ी जनजाति है: SI (PT)-2017,1st JPSC (PT) - 2003 (A) खरिया (B) मुंडा (C) संथाल (D) उरांव 18. उड़ीसा की सीमा को झारखण्ड के कितने जिले स्पर्श करते हैं। (A) 4 (B) 10 (C) 1 (D) 5 उड़ीसा की सीमा को झारखण्ड के 4 जिले स्पर्श करते हैं। पूर्वी सिंहभूम, सरयकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा उड़ीसा के 3 जिले – मयूरभंज केंदुझर सुंदरगढ़ 19. झारखंड का सबसे लंबा पुल की लंबाई कितनी है ? (A) 2.54 किलोमीटर (B) 1.34 किलोमीटर (C) 2.34 किलोमीटर (D) 3.34 किलोमीटर 30 अक्बर, को 2023 हेमंत सोरेन ने दुमका के कुमड़ाबाद में मयूराक्षी नदी पर बनाए गए राज्य के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन किया। 198 करोड़ रुपए की लागत से बने इस पुल की लंबाई 2.34 किलोमीटर है। पुल का नामकरण दिशोम गुरु शिबू सोरेन सेतु किया गया है। पुल के बनने से न सिर्फ पश्चिम बंगाल, राँची, जामताड़ा व नाला की दूरी कम हो जाएगी, बल्कि इससे आर्थिक व पर्यटन के क्षेत्र में विकास होगा। दुमका मसलिया और रानेश्वर प्रखंड के दर्जनों गाँवों के लोगों के लिये आवागमन सुगम हो जाएगा। साथ ही 543 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार व बनने वाली 21 अन्य योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। 20. झारखण्ड में बिरसाइत संप्रदाय किसके द्वारा शुरू किया गया था ? SI (PT) - 2017 or किस नेता ने एक नया संप्रदाय शुरू किया जो केवल एक ईश्वर पर विश्वास करता था ? SI (PT)-2017 (a) जतरा भगत (b) सिद्धू मुर्मू (c) तिलका माँझी (d) बिरसा मुंडा 21. दामोदर घाटी परियोजना में कुल कितने जल-विद्युत गृह हैं? 5 2 1 6 22. झारखण्ड के तन्त्री और मलहोर समुदाय झारखण्ड के किस प्रकार की शिल्पकला से जुड़े हुए हैं? IRB - 2017 (A) खिलौने बनाना (B) लकड़ी का काम (C) कठपुतली बनाना (D) धातु का काम 23. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम की कौन सी धारा रैयत के अधिकारों के अन्तरण का प्रावधान करती है ? (A) धारा 15 (B) धारा 20 (B) धारा 10 (C) धारा 17 24. गिरिडीह को किससे अलग करके, अलग जिला के रूप में गठित किया गया ? (B) बोकारो (C) धनबाद (A) हज़ारीबाग़ (D) दुमका 25. झारखण्ड नहर सिंचाई के मामले में बुरी तरह से पिछड़ा है क्योंकि : 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (A) पहाड़ी इलाका है। (B) जंगल इलाका है। (C) पर्याप्त वर्षा है। (D) किसान शुष्क खेती करते हैं। 26. जैन धर्म के 24 तीर्थकरों में से कितने तिथंकरों ने पारसनाथ की पहाड़ी पर निर्वाण प्राप्त किया? (A) 18 (B) 20 (C) 22 (D) 24 27. किस प्रकार की चट्टानों का विस्तार गिरिडीह, राजमहल की पहाड़ियों तथा उत्तरी कोयल नदी की घाटी क्षेत्रों में है। (A) आर्कियन क्रम की चट्टानें (B) धारवाड़ क्रम की चट्टानें (C) विन्ध्यन क्रम की चट्टानें (d) गोंडवाना क्रम की चट्टानें 28. Dhanwar विधानसभा क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है? हजारीबाग गिरिडीह चतरा रामगढ़ 29. झारखंड का दूसरा सबसे ज्यादा लाह का उत्पादन करने वाला जिला कौन सा है? (A) खूंटी (B) राँची (C) सिमडेगा (D) जामताड़ा 30. झारखण्ड से होकर कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं? SI (Mains) - 2017 (A) 12 (B) 11 (C) 25 (D) 30 31. झारखण्ड निर्माण के समय राज्य में कितने जिले थे? (A) 18 (B) 20 (C) 24 (D) 21 32. झारखण्ड मूल के किस आई.पी.एस. अधिकारी को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया गया? (A) महेन्द्र कुमार मीना (B) सुवेन्द्र कुमार (C) सुदर्शन सिंह (D) अभिजीत मुण्डा 33. नई औद्योगिक नीति (2016) के अन्तर्गत सीमेंट क्षेत्र में बृहत परियोजना के लिए न्यूनतम पूंजी निवेश की आवश्यकता है- 6th JPSC (PT) - 2016 (A) 100 करोड़ रु० (B) 400 करोड़ रु० (C) 600 करोड़ रु० (D) 300 करोड़ रु० 34. "ये एक प्रकार के वकील के समान होते हैं। ये सभा में बहस करने का काम करते हैं ।" यह कथन निम्न में से किसके बारे में कहा गया है ? (a) पाहन (b) लाल (c) महतो (d) पुरोहित मुण्डा गांव के विकास, सुरक्षा, झगड़ों का निपटारा और गांव के अन्य मामलों का फैसला करने में स्वतंत्र होता है। पड़हा राजा गांव के मामलों में तब तक हस्तक्षेप नहीं करता जब तक कि गांव के मुण्डा पड़हा राजा को आमंत्रित नहीं करता है। पड़हा राजा के कार्यों में सहयोग के लिए एक ठाकुर होता है, जिसे सहायक भी कहा जाता है। दीवान पड़हा राजा का मंत्री होता है। दीवान दो प्रकार के होते हैं गढ़ दीवान और राज दीवान। सिपाही (बरकंदाज) दीवान के आदेश को गांव-गांव में नोटिस तामिल करता है। सभा की कारवाई में सभा का नियंत्रण दारोगा करता है। यह सभा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जांच-पड़ताल भी करता है। पाण्डेय पड़हा राजा के सभी प्रकार के कागज-पत्रों को रखने का जिम्मेदारी लेता है वह पड़हा राजा के आदेश पर नोटिस भी जारी करता है। लाल एक प्रकार के वकील होते हैं। ये सभा में बहस करने का काम करते हैं। लाल तीन प्रकार के होते हैं- 1. बड़लाल 2. मझलाल और 3. छोटेलाल 35. झारखंड भारत में निम्नलिखित में से किस किस्म के रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है (A) मुगा सिल्क (B) एरी सिल्क (C) पगारा सिल्क (D) तसर सिल्क 36. बंगाल का प्रवेशद्वार के नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है? (A) कोराम्बे,गुमला (B) छोटानागपुर (C) तेलियागढ़,साहेबगंज (D) राजमहल 37. 1957 के एकीकृत बिहार विधानसभा चुनाव में झारखण्ड पार्टी को कुल कितनी सीटें प्राप्त हुयी? (A) 05 (B) 20 (C) 33 (D) 32 बिहार विधानसभा चुनाव में झारखण्ड पार्टी 1952 चुनाव चिह्न 'मुर्गा' 33 सीटें प्राप्त मुख्य विपक्षी दल बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता - सुशील कुमार बागे 1957 32 सीटें प्राप्त विपक्षी दल का दर्जा बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता - सुशील कुमार बागे 1962 20 सीट प्राप्त 38. झारखण्ड के किस स्थान पर 'रामरेखा धाम' है जो एक ऐसे स्थान के रूप में विख्यात है जहाँ प्रभु राम वनवास के दौरान दो बार आए थे? 7th-10th JPSC (PT)-2021 (a) गोड्डा (b) गुमला (c) दुमका (d) सिमडेगा 39. संथाल विभिन्न नामों के साथ सरहुल उत्सव मनाते हैं, इनमें से कौन सरहुल का दूसरा नाम है ? SI (PT) - 2017 (A) हैल पुन्हा (B) बाहा (C) बा-पर्व (D) देसाई 40. तिलमी का किला किसने निर्मित कराया था? (A) काला अर्जुन सिंह (B) जगन्नाथ सिंह (C) अकबर नामक एक नागवंशी ठाकुर (D) अर्जुन सिंह गढ़बाँध किला, रामगढ़ - निर्माण - राजा हेमंत सिंह , 1670 ई. में, दामोदर नदी किनारे , (राजधानी बादम से रामगढ़ स्थानांतरित करते समय) कराया था। यह किला 1805 ई. में राजाराम मोहन राय की रामगढ़ यात्रा का गवाह भी बना। रातू का किला रातू (राँची) निर्माण - नागवंशी राजा उदयनाथ शाहदेव ने ,1870 ई. में शत्रु किला ,रातू निर्माण - नागवंशी राजाओं ने तिलमी का किला ,कर्रा (खूटी) निर्माण - अकबर नामक एक नागवंशी ठाकुर ने,1737 ई. में 41. मानकी मुण्डा शासन व्यवस्था के संबंध में निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है ? (a) नए जमीन बंदोबस्त करने पर मुण्डा उपायुक्त / अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना देता है (b) अपने ग्राम के बाहरी व्यक्ति के बसने पर मुण्डा उपायुक्त को सूचना देता है (c) मुण्डा मौजा का पुलिस अधिकारी है (d) मानकी अपने ग्राम में शांति तथा कानून व्यवस्था बहाल रखता है। मानकी मुण्डा शासन व्यवस्था मानकी मुण्डा शासन व्यवस्था मुख्यतः पश्चिमी एवं पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिलों के ग्रामों में प्रचलित है। मानकी मुण्डा शासन व्यवस्था हो जनजातियों की शासन व्यवस्था है। मानकी मुण्डा शासन व्यवस्था में गांव के प्रधान को मुण्डा तथा कई गांवों को मिलाकर एक पीड का निर्माण होता है जिसके प्रधान को मानकी कहा जाता है। मानकी का पद वंशानुगत नहीं होता है। लेकिन नजदीकी मद्र वारिश यदि लायक हो तो उसके वारिशों का बहाल होने का पूरा हक होगा, लेकिन मानकी बर्खास्त किया जाए, तो उसके वारिशों का कोई हक नहीं है। मानकी-मुण्डा शासन व्यवस्था में मानकी को राजस्व वसूली का 10 प्रतिशत कमीशन पाने का हक होता है। मानकी-मुण्डा शासन व्यवस्था में पीड़ के प्रधान मानकी को आजकल सरकार द्वारा 1500 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाता है। मुण्डा को नया बंदोबस्त करने तथा छोड़ी हुई जोत की जमीन का दूसरी रैयत के बंदोबस्त करने का हक है। 42. प्रवासी झारखण्ड मजदूर किस प्रकार के संगीत गाते हैं? SI (PT)-2017 (A) भोजपुरी (B) नागपुरी संगीत (C) मगही (D) झूमर 43. 2000 में राज्य बनने के बाद से झारखण्ड के 6 मुख्यमंत्री में से उनमें से कितने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के थे? SI (PT)-2017 (A) 1 (B) 5 (C) 2 (D) 3 44. झारखण्ड सरकार द्वारा बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए हाल ही में निम्नलिखित में से कौन-सी योजना शुरू की गयी थी? (A) बालिका कल्याण योजना (B) चिरंजीवी योजना (C) सुकन्या समृद्धि योजना (D) महिला विकास कार्यक्रम 45. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी का स्थानीय नाम लोबो है? (A) लाल मिट्टी (B) बलुई दोमट मिट्टी (C) दोमट मिट्टी (D) लैटेराइट मिट्टी मिट्टी स्थानीय नाम चिकनी मिट्टी केवाल, चीटा, नगरा, गोबरा, हलमाद, हासा दोमट मिट्टी खेरसी, चरका, लोबो, बालसुंदर, आराहासा बलुई दोमट मिट्टी बाला, गोरिस, जारिया, गिटालहासा 46. संथाल विद्रोह कब शुरू हुआ था? (A)30 जून, 1855ई. (B) 30 जून 1831 ई. (C) 30 जून 1832 ई. (D) 30 जून 1794 ई. 47. निम्नलिखित में से कौन सा प्रमुख बीज झारखंड में उगाया जाता है (A) मूंगफली (B) सूरजमुखी (C) सरसों (D) सोयाबीन 48. जेएससीए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम झारखण्ड के किस जिले में अवस्थित है? (A) हजारीबाग (B) पूर्वी सिंहभूम (C) पश्चिमी सिंहभूम (D) राँची 49. झारखण्ड के किस जिले में दालमा अभयारण्य है? SI (PT)-2017 (A) गुमला (B) पूर्वी सिंहभूम (C) कोडरमा (D) रांची जिला अभ्यारण्य का नाम स्थापना क्षेत्रफल KM2 पलामू पलामू अभ्यारण्य 1976 794.33 हजारीबाग हजारीबाग अभ्यारण्य 1976 186.25 लातेहार महुआडांड़ भेड़िया अ० 1976 63.25 पू० सिंहभूम दालमा अभ्यारण्य 1976 193.22 धनबाद तोपचांची अभ्यारण्य 1978 8.75 चतरा लावालौंग अभ्यारण्य 1978 207 गिरिडीह पारसनाथ अभ्यारण्य 1981 43.33 कोडरमा कोडरमा अभ्यारण्य 1985 177.35 कोडरमा गौतम बुद्ध अभ्यारण्य 1986 121.14 गुमला पालकोट अभ्यारण्य 1990 183.18 साहेबगंज उधवा झील पक्षी विहार 1991 5.65 50. बसंतराई को निम्नलिखित में से किसने बसाया था ? SI (PT)-2017 (a) राजा बसंत राय (b) राजा श्यामल देय (c) राजा हरि सिंह (d) राजा सिधिया Your score is The average score is 53% 0% Restart quiz