45.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-6)

 

45. झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-6)

1. झारखण्ड के दूसरे मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा किस राजनीतिक दल से थे?

(A) भारतीय जनता पार्टी

(B) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा

(C) कांग्रेस

(D) निर्दलीय

 

2. हेमंत सोरेन ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में किस अवधि में काम किया है?

(A) 2 मार्च, 2005 – 12 मार्च, 2006

(B) 2 मार्च, 2005 – 12 मार्च, 2005

(C) 16 जुलाई, 2013 – 28 दिसंबर, 2014

(D) 13 जुलाई, 2013 – 28 दिसंबर, 2015

 

3. झारखण्ड के मौजूदा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू किस राज्य से हैं?

(A) बिहार का प्राय

(B) झारखण्ड

(C) पश्चिम बंगाल

(D) ओडिशा

4. अनुमंडलों के नाम बताएं जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिला विभाजित किया गया है?

(A) चाकुलिया और गुरूबंध

(B) ढालभूम और घाटशिला

(C) पोटका और पटमदा

(D) घाटशिला और मुसाबनी

 

5. भौगोलिक दृष्टि से, गिरिडीह जिले को मोटे तौर पर दो प्राकृतिक विभाजनों में विभाजित किया जाता है?

(A) केन्द्रीय पठार और निचला पठार

(B) पश्चिम पठार और उत्तरी पठार

(C) दक्षिण पठार और पश्चिमी पठार

(D) पूर्वी पठार और पश्चिमी पठार

 

6. गोड्डा जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?

(A) 4231 वर्ग किमी

(B) 2342 वर्ग किमी

(C) 1321 वर्ग किमी

(D) 2110.40 वर्ग किमी

 

7. निम्नलिखित में से कौन गुमला जिला का अनुमण्डल नहीं है?

(A) घाघरा

(B) चैनपुर

(C) बसिया

(D) ये सभी

 

8. एम. एस. धोनी को निम्नलिखित पुरस्कारों में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(A) द्रोणाचार्य पुरस्कार

(B) अर्जुन पुरस्कार

(C) राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार

(D) इनमें से कोई नहीं

 

9. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सा मृतकों की याद रखने के लिए ‘सासन-दरी’ जगह है?

(A) संथाल

(B) मुण्डा

(C) खरवार

(D) गोंड

 

10. “करम” नाम किस चीज को दर्शाता है?

(A) एक पेड़

(B) एक पक्षी

(C) एक जानवर

(D) एक जनजातीय समुदाय

 

11. वैंकेया नायडू ने हाल ही में निम्न में से किसकी घोषणा की है?

(A) 24×7 दूरदर्शन चैनल

(B) टीवी नेटवर्क

(C) केबल नेटवर्क

(D) रेडियो चैनल

 

12. स्वर्णरेखा नदी का उद्गम स्थान क्या है?

(A) पिस्का

(B) चंदवा

(C) अमरकंटक

(D) पद्मा

 

13. झारखण्ड में किस शहर की जनसंख्या सबसे अधिक है?

(A) राँची

(B) जमशेदपुर

(C) धनबाद

(D) बोकारो

 

14. झारखण्ड में कितनी लोकसभा सीटें हैं?

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 16

 

15. झारखण्ड की सबसे पुरानी जनजाति कौन-सी

(A) कवर

(B) कोल

(C) असुर

(D) मुण्डा

 

16. 2011 की जनगणना के अनुसार, झारखण्ड के कौन-से जिले की जनसंख्या की विकास दर सबसे अधिक है?

(A) राँची

(B) धनबाद

(C) कोडरमा

(D) बोकारो

 

17. 34वें राष्ट्रीय खेल की शुरूआत झारखण्ड के किस शहर में हुई थी?

 (A) राँची

(B) धनबाद

(C) बोकारो

(D) जमशेदपुर

 

18. ‘मोमेंटम झारखण्ड’ ग्लोबल निवेशक शिखर सम्मेलन-2017 का शुभंकर कौन था?

(A) उड़ता हुआ एक लाल हाथी

(B) एक सफेद बाघ

(C) एक पेंगुइन

(D) एक गैंडा

 

19. केन्द्रीय सरकार ने झारखण्ड में अपने कि 45 वर्ष पुराने सिंचाई योजना को पुनर्जीवित 

करने का निर्णय लिया है?

(A) उत्तर कोयल नदी सिंचाई योजना

(B) सुवर्णरेखा नदी सिंचाई परियोजना

(C) दामोदर नदी सिंचाई परियोजना

(D) बराकर नदी सिंचाई परियोजना

 

20. हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की भारत में कौन-सी एकमात्र इकाई है, जो लंदन मेटल एक्सचेंज (एल.एम.ई.) ग्रेड की निकेल का उत्पादन करेगी?

 (A) झुंझुनू

(B) घाटशिला

(C) मलंजखण्ड

(D) रायगढ़

 

21. बी.एच.ई.एल. (भेल) ने जुलाई, 2016 में बोकारो के थर्मल पावर इकाई के लिए कितने मेगावाट की थर्मल पॉवर ईकाई की शुरूआत की थी?

(A) 100

(B) 200

(C) 300

(D) 500

 

 22. जून, 2016 में विश्व बैंक ने झारखण्ड में ‘तेजस्विनी परियोजना’ के लिए कितनी

धनराशि की स्वीकृति दी थी?

(A) 50 मिलियन यूएस डॉलर

(B) 63 मिलियन यूएस डॉलर

(C) 75 मिलियन यूएस डॉलर का

(D) 100 मिलियन यूएस डॉलर

 

 23. झारखण्ड के विशेष माओवादी विरोधी बल  ‘झारखण्ड जैगुआर’ का मुख्यालय कहाँ है?

(A) कांके में टेंडरग्राम

(B) पलामू में मेदिनीनगर

(C) राँची में करमटोली

(D) इनमें से कोई नहीं

 

24. झारखण्ड सरकार ने ‘भीमराव अंबेडकर आवास योजना’ किसके लिए शुरू की है?

(A) लड़कियाँ

(B) सेवानिवृत्त अधिकारी

(C) विधवा महिलाएं

(D) बीपीएल परिवार

 

25. झारखण्ड सरकार ने मेधावी खिलाड़ियों के लिए कितना प्रतिशत रोजगार रिजर्व करने की घोषणा की है?

(A) 2%

(B) 4%

(C) 6%

(D) 8%

26. झारखण्ड का प्रथम मेगा खाद्य उद्यान कहाँ स्थित है?

(A) बालूमाथ

(B) गेतलसूद की

(C) जयनगर की

(D) बेतला

 

27. झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवनगर में नवजीवन कुष्ट आश्रम की नींव रखने के बाद किस वस्तु पर रोक लगाने का ऐलान किया?

(A) शराब

(B) एंटीबायोटिक दवाएँ

(C) पॉलिथीन बैग

(D) तंबाकू

 

28. झारखण्ड राज्य मुख्य तौर पर ……….. पर स्थित है?

(A) पश्चिमी हिमालय का

(B) छोटानागपुर पठार

(C) अरावली पर्वतमाला

(D) पश्चिमी घाट

 

29. दुमका जिले की मिट्टी की उर्वरता क्यों खराब है?

(A) व्यापक कटाव के कारण

(B) अम्लीय प्रवृत्ति के कारण

(C) कम पानी रोककर रखने की क्षमता के कारण

(D) ये सभी

 

30. झारखण्ड का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कौन-सा है?

(A) पारसनाथ शिखर

(B) बोराह शिखर

(C) अनाईमुदी शिखर

(D) सलतारो शिखर

Leave a Reply