58.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-19)
You are currently viewing 58.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-19)

 

58.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-19)

1. झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन-से राजनीतिक दल से थे? 

(A) भारतीय जनता पार्टी 

(B) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा 

(C) कांग्रेस 

(D) निर्दलीय 

2. झारखण्ड का तीसरा मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया था? 

(A) मधु कोड़ा 

(B) अर्जुन मुण्डा

(C) शिबू सोरेन 

(D) हेमंत सोरेन 

3. झारखण्ड के उस गवर्नर का नाम बताएं, जिसने 2013 में जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया? 

(A) सईद अहमद 

(B) द्रौपदी मुर्मू

(C) सईद सिब्ते रजी 

(D) बिरसा मुण्डा 

4. भारत के कुल ग्रेफाइट रिजर्व के संबंध में झारखण्ड में ग्रेफाइट का अनुमानित प्रतिशत क्या है?

(A) 7.38%

(B) 25.70% 

(C) 35%

(D) 40%

 5. झारखण्ड राज्य के पूरे क्षेत्र की तुलना में पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रतिशत क्षेत्र क्या है? 

(A) 3.01%

(B) 2.03% 

(C) 1.02%

(D) 4.01% 

6. अभ्रक ज्यादातर गिरिडीह जिले किस किनारे के पास पाया जाता है?

(A) सोनार और लातेहार

(B) दुमका और सोनार

(C) पुरना और चिन्तिकिया

(D) तिसरी और गवानी 

7. बसंतराई झारखण्ड के किस जिले में स्थित है? 

(A) पलामू

(B) गोड्डा 

(C) बोकारो 

(D) लातेहार 

8. खेल वजीफा के योजना के तहत कितना पैसा  दिया जाता है?

(A) 3000 प्रति माह 

(B) 6000 प्रति माह

(C) 4000 प्रति माह 

(D) सभी

9. अच्छा बुनकर किस जनजाति से संबंधित है?

(A) चीक बड़ाईक 

(B) माल पहाड़िया 

(C) बिरहोर 

(D) असुर 

10. अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या के मामले में झारखण्ड भारतीय राज्यों में रैंकिंग में शामिल हैं …? 

(A) दूसरा रैंक 

(B) छठा रैंक 

(C) पांचवां रैंक 

(D) दसवां रैंक 

11. झारखण्ड राज्य में, पशु धोया जाता है और पूजा की जाती है, इनमें से निम्नलिखित त्योहारों में ? 

(A) भगता परब 

(B) सोहराइ 

(C) आलोक 

(D) जटिया 

12. गढ़वा जिले को विभाजित किया गया है, जिसमें 2 उप-विभाजनों के नाम क्या हैं ?

(A) चाकुलिया और गुरूबंध 

(B) ढालभूम और घाटशिला 

(C) पोटका और पटमदा

(D) गढ़वा और नगर-उंटारी 

13. असुर, झारखण्ड में एक जनजाति, निम्न में से किस जिले का निवासी है? 

(A) गोड्डा

(B) सिंहभूम 

(C) पलामू

 (D) राँची 

14. टाटानगर को किस नाम से भी जाना जाता है?

(A) जमशेदपुर 

(B) बोकारो

(C) धनबाद

(D) राँची 

15. झारखण्ड के पूर्व में कौन-सा राज्य स्थित है?

(A) पश्चिम बंगाल 

(B) मध्य प्रदेश

(C) असम 

(D) उत्तर प्रदेश 

16. झारखण्ड के किस स्थान में लैटेराइट मिट्टी नहीं पायी जाती है? 

(A) रांच की पश्चिमी हिस्से में 

(B) पलामू 

(C) संथाल के कुछ भागों में 

(D) राजमहल

17. झारखण्ड की राजधानी क्या है? 

(A) बोकारो 

(B) राँची

(C) धनबाद 

(D) जमशेदपुर 

18. शुरूआती पत्थर की उम्र से तांबा के बर्तन और उपकरण के प्रमाण पाए जाते हैं? 

(A) बोकारो और देवगढ़ 

(B) दुमका और बांदा 

(C) बुण्डू और दहिगाधा 

(D) करहरबाड़ी और बरगुंदा 

19. दुर्जनशाल को सम्राट द्वारा हीरे की अपनी विशेषज्ञता के कारण झारखण्ड में किस शासक ने जेल से रिहा कर दिया था? 

(A) अकबर

(B) जहाँगीर 

(C) हुमायूँ

(D) शेरशाह सूरी 

20. झारखण्ड ओलंपिक संघ (जेओए) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें एवं बताएँ कि इनमें से कौन सा/से सही हैं? 

(A) यह भारतीय ओलपिंक संघ (आईओए)   के तहत कार्य करता है। 

(B) यह एक स्वतंत्र संस्था है।

(C) यह युवा और संस्कृति विभाग का काम करता है। 

(D) इनमें से कोई नहीं । 

21. झारखण्ड में ‘पहाड़ों की रानी’ के नाम से कौन-सा शहर मशहूर है? | 

(A) धनबाद 

(B) नेतरहाट 

(C) बोकारो

(D) राँची 

22. झारखण्ड में कितनी मुख्य नदियाँ बहती हैं? 

(A) 4 पावर 

(B) 6 

(C) 8

(D) 10 

23. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड में  राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई कितनी है? 

(A) 830 किमी 

(B) 1844 किमी

(C) 1300 किमी 

(D) 1800 किमी

 24. झारखण्ड राज्य किस प्रकार के जलवायु क्षेत्र के अंतर्गत आता है?

(A) शीतोष्ण वर्षा ऋतु 

(B) उष्णकटिबंधीय 

(C) भूमध्यरेखीय वर्षा ऋतु

(D) बंजर

25. झारखण्ड का औसत सालाना तापमान क्या है?

(A) 32°C 

(B) 25°C 

(C) 20°C

(D) 29°C 

26. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड का ग्रामीण लिंगानुपात क्या है? 

(A) 940

(B) 961

(C) 930

(D) 980 

27. मुगल काल में झारखण्ड को किस नाम से जाना जाता था? 

(A) कुकरा

(B) मगध 

(C) अवध

(D) झाडीस 

28. सुरजकुण्ड का गरम पानी स्रोत झारखण्ड के किस जिले में स्थित है? 

(A) हजारीबाग

(B) राँची 

(C) पलामू

(D) गोड्डा 

29. झारखण्ड में लौह-इस्पात के उत्पादन की शुरुआत किस वर्ष से हुई? 

(A) 1913 

(B) 1930 

(C) 1947

(D) 1949 

30. झारखण्ड के किस शहर में ‘विज्ञान केन्द्र’ बनाया गया है?

(A) धनबाद 

(B) बोकारो 

(C) राँची

(D) जमशेदपुर

Leave a Reply