54.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-15)
You are currently viewing 54.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-15)

 

54.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-15)

1. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) से झारखण्ड का मुख्यमंत्री इनमें से कौन है? 

(A) हेमंत सोरेन

(B) बाबूलाल मरांडी

(C) रघुवर दास

(D) अर्जुन मुण्डा

2. निम्न में से कौन झारखण्ड का सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा है?

(A) बाबूलाल मरांडी 

(B) अर्जुन मुण्डा

(C) शिबू सोरेन 

(D) हेमंत सोरेन

 3. निम्नलिखित में से कौन वर्ष 2000 में झारखण्ड के पहले राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था? 

(A) एम रमा जोइस 

(B) वी. सी. पाण्डेय

(C) श्री प्रभात कुमार

(D) वेद मारवाह 

4. राँची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, राँची (आरआईएडीएए) का क्षेत्र निम्नलिखित कमीशनर से किस क्षेत्र तक ही सीमित है? 

(A) कोल्हान कमीशनर 

(B) उत्तरी छोटानागपुर कमीशनर 

(C) दक्षिणी छोटनागपुर और पलामू कमीशनर

(D) संथाल परगना कमीशनर 

5. रॉक गार्डन झारखण्ड के किन शहरों में स्थित है? 

(A) राँची 

(B) बोकारो 

(C) लातेहार 

(D) जमशेदपुर

6. बोकारो जिले में जमीन की औसत ऊंचाई क्या है? 

(A) औसत समुद्र तल से 210 मीटर 

(B) औसत समुद्र तल से 310 मीटर 

(C) औसत समुद्र तल से 230 मीटर

(D) औसत समुद्र तल से 120 मीटर 

7. चतरा जिले का भौगोलिक क्षेत्र क्या है?

(A) 3706 वर्ग किमी 

(B) 1321 वर्ग किमी 

(C) 6723 वर्ग किमी 

(D) 3421 वर्ग किमी

8. भारत में एकमात्र जगह है जहां ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ एक साथ है

(A) महाकाल मंदिर 

(B) बैद्यनाथ मंदिर

(C) महाकालेश्वर मंदिर

(D) शिव शक्ति मंदिर

 9. किस साल पूर्वी सिंहभूम जिला का गठन किया गया था? 

(A) 18 जनवरी, 1991

(B) 16 जनवरी, 1990 

(C) 17 जनवरी, 1989

(D) 20 जनवरी, 2000 

10. किस वर्ष में गढ़वा जिला का गठन किया गया था? 

(A) 1 अप्रैल, 1991 

(B) 2 अप्रैल, 1992 

(C) 3 अप्रैल, 1994 

(D) 6 अप्रैल, 1995 

11. प्रसिद्ध ग्रांड ट्रंक रोड झारखण्ड के किस  जिले से गुजरती है? 

(A) गिरिडीह 

(B) राँची 

(C) धनबाद

(D) प. सिंहभूम

12. झारखण्ड का गोड्डा जिला कहाँ स्थित है?

(A) झारखण्ड राज्य के उत्तर पूर्व 

(B) झारखण्ड राज्य के दक्षिण पूर्व

(C) झारखण्ड राज्य के उत्तर पश्चिम 

(D) झारखण्ड राज्य के उत्तर दक्षिण

13. गुमला जिला किस जिले से बना हुआ है? 

(A) राँची

(B) हजारीबाग 

(C) पलामू

(D) लातेहार 

14. झारखण्ड राज्य के निर्माण के बाद गुमला  जिले से कौन-सा नया जिला बनाया गया था?

(A) बोकारो 

(B) पलामू 

(C) सिमडेगा 

(D) राँची 

15. उस स्टेडियम का नाम बताएं जो हाउस ऑफ झारखण्ड क्रिकेट टीम की है? 

(A) जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 

(B) बिरसा मुण्डा स्टेडियम 

(C) किनन स्टेडिमय

(D) जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स 

16. झारखण्ड का कौन-से जिले में अनुसूचित  जातियों में सबसे ज्यादा जनसंख्या है?

(A) पूर्वी सिंहभूम 

(B) सिमडेगा 

(C) पलामू

(D) बोकारो 

17. निम्नलिखित में से कौन-सा जनजातियों के लिए विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) की स्थापना का उद्देश्य है? 

(A) राजनीतिक जागरूकता में वृद्धि 

(B) सामाजिक-आर्थिक विकास में वृद्धि 

(C) धार्मिक शिक्षा में सुधार करना 

(D) सभी 

18. झारखण्ड में कितने केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं? 

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार 

19. भारत के कुल लौह अयस्क भंडार के संबंध में झारखण्ड के लौह अयस्क भंडार का अनुमानित हिस्सा क्या है? 

(A) 22 प्रतिशत

(B) 25.7 प्रतिशत 

(C) 35 प्रतिशत 

(D) 40 प्रतिशत

20. 1857 के विद्रोह में पलामू में अंग्रेजों के  विरुद्ध किस कबिलाई ने विद्रोह किया था? 

(A) चीरे

(B) भोक्ता 

(C) खोंड

(D) इनमें से कोई नहीं 

21. झारखण्ड के छोटानागपुर क्षेत्र में लोकगीत का ज्ञात संगीत क्या है? 

(A) डोमकच, झूमर और दन्धरा

(B) विवाह-औगनी 

(C) A और B दोनों 

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

22. झारखण्ड में शुष्क क्षेत्र में खेती मुख्य रूप से है

(A) सूखी भूमि की खेती

(B) बाढ़ के पानी से सिंचाई

(C) नहर सिंचाई

(D) इनमें से कोई नहीं 

23. झारखण्ड के आदिवासी गांवों में हॉकर का काम है

(A) बंधुआ मजदूर आलोक 

(B) जानवर को चराने के लिए

(C) जानकारी को प्रचार देने के लिए 

(D) इनमें से कोई भी नहीं

24. पलामू में, कौन-सी तेल बीज अधिकतम  मात्रा में उत्पादित है?

(A) अरंडी बीज 

(B) तिल (शीशम) 

(C) अलसी का बीज 

(D) सरसों 

25. एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना कहलाता है

(A) मेसो प्रोजेक्ट 

(B) जनजातीय उप परियोजना 

(C) ग्रामीण एकीकरण परियोजना 

(D) इनमें से कोई भी नहीं

26. औंदी गीत को …. के अवसर पर गाया  जाता है?

(A) वसंत 

(B) शादी 

(C) धान की बुआई

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

27. मुंडास सासन में क्या रखते हैं?

(A) जानवर 

(B) भोजन 

(C) उनके पूर्वजों की हड्डियाँ

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

28. अंग्रेजों के विरूद्ध 1831 के विद्रोह में किस जनजाति का उत्तराधिकारी शामिल था?

(A) हू 

(B) मुण्डा

(C) ऊपर के सभी 

(D) इनमें से कोई भी नहीं का 

 29. टिस्को को निम्नलिखित खानों में से किससे लौह अयस्क की आपूर्ति प्राप्त होती है? 

(A) बाबाबुदानी 

(B) नोआमुण्डी 

 (C) बैलाडेला 

(D) क्योंझोर 

30. निम्नलिखित में से कौन-से धर्म के लोग तीर्थयात्रा के रूप में पारसनाथ पहाड़ी पर आते हैं?

(A) हिन्दू

(B) मुसलमान

(C) जैन

(D) ईसाई

Leave a Reply