59.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-20)
1. झारखण्ड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी राज्य के किस निर्वाचन क्षेत्र से आते थे?
(A) रामगढ़
(B) राँची
(C) जमेशदपुर
(D) धनबाद
2. झारखण्ड के तीसरे मुख्यमंत्री किस राजनीतिक दल से थे?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा
(C) कांग्रेस
(D) निर्दलीय
3. निम्नलिखित में से झारखण्ड के केवल गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री कौन हैं?
(A) शिबू सोरेन
(B) हेमंत सोरेन
(C) रघुवर दास
(D) मधु कोड़ा
4. निकेल झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से किस जिले में पाया जाता है?
(A) लातेहार
(B) गिरिडीह
(C) रामगढ़
(D) पूर्वी सिंहभूम
5. पूर्वी सिंहभूम जिले के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत क्षेत्र अवशिष्ट पर्वतों एवं पहाड़ियों से घिरा है, जिसमें ग्रेनाइट, नीस और सिस्ट शामिल हैं ?
(A) 53%
(B) 45%
(C) 52%
(D) 41%
6. गिरिडीह जिला झारखण्ड के किस जिले से बना है?
(A) लातेहार
(B) हजारीबाग
(C) बोकारो
(D) राँची
7. झारखण्ड के गिरिडीह जिले में प्रचुर मात्रा में कौन-सा खनिज पाया जाता है?
(A) अभ्रक
(B) तांबा
(C) चांदी
(D) सोना
8. योगिनी शक्ति पीठ किस देवी से जुड़ा हुआ है?
(A) दुर्गा
(B) लक्ष्मी
(C) काली
(D) सती
9. लगभग कितने गांव झारखण्ड राज्य में मौजूद है?
(D) 54321
(A) 23410
(B) 32620
(C) 12341
10. झारखण्ड में आदिवासी समूह के लिए हंटर समूह का प्रकार है?
(A) हो
(B) लोहरा
(C) पहाड़ी खड़िया
(D) संथाल
11. अनुसूचित क्षेत्र के आदेश के तहत, 2003 झारखण्ड में कितने जिलों को अनुसूचित क्षेत्र
के रूप में पहचाना गया है?
(A) 10 जिले
(B) 15 जिले
(C) 20 जिले
(D) 25 जिले
12. सावन के महीने में किस तरह का त्योहार मनाया जाता है?
(A) हरियार्ड
(B) अरोक
(C) सोहराई
(D) नवाखाई
13. झारखण्ड के पलामू जिले में निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सा पाया गया है?
(A) कोरबा
(B) सीरिया
(C) पहाड़ी खड़िया
(D) खरबर
14. झारखण्ड के पश्चिम में कौन-सा राज्य स्थित है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) असम
(C) छत्तीसगढ़
(D) बिहार
15. हजारीबाग किस राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित है?
(A) NH 7
(B) NH 42
(C) NH 33
(D) NH 10
16. झारखण्ड में सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन-सा है?
(A) जोन्हा जलप्रपात
(B) दसम जलप्रपात
(C) लोध जलप्रपात
(D) रजरप्पा जलप्रपात
17. बोकारो शहर किस नदी के तट पर बसा है?
(A) दामोदर
(B) अजय
(C) औरंगा
(D) बैतरनी
18. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड में प्रदेशीय राजमार्गों की कुल लंबाई कितनी है?
(A) 3002 किमी
(B) 6880 किमी
(C) 8038 किमी
(D) 2139 किमी
19. पश्चिमी या उच्चतर राँची के पठार को स्थानीय स्तर पर ………….. के नाम से जाना जाता है?
(A) पाट क्षेत्र
(B) पलामू क्षेत्र
(C) नेतरहाट क्षेत्र
(D) हजारीबाग क्षेत्र
20. कर्क रेखा झारखण्ड के किस शहर को बीच में से काटती हुई गुजरती है?
(A) पलामू
(B) राँची
(C) गुमला
(D) गोड्डा
21. झारखण्ड की औसत सालाना वर्षा क्या है?
(A) 1400 मिमी
(B) 1800 मिमी
(C) 2200 मिमी
(D) 800 मिमी.
22. कोडरमा, झुमरी तिलैया तथा मंधार पहाड़ी के आस-पास के इलाके में किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?
(A) चिकनी मिट्टी
(B) रेतीली मिट्टी
(C) अभ्रकयुक्त मिट्टी
(D) काली मिट्टी
23. झारखण्ड राज्य को कितने कृषि-मौसम क्षेत्रों में बांटा गया है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
24. झारखण्ड का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(A) सांपों की भूमि
(B) जंगल की भूमि
(C) नदियों की भूमि
(D) पहाड़ों की भूमि
25. झारखण्ड के किस शहर को ‘मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट’ भी कहा जाता है?
(A) बोकारो
(B) राँची
(C) धनबाद
(D) हजारीबाग
26. एल्युमिनियम का कारखाना किस देश से मदद से स्थापित हुआ है?
(A) 1918
(B) 1938
(C) 1913
(D) 1947
27. राँची का फाउंड्री फोर्ज कारखाना किस देश के मदद से स्थापित हुआ है?
(A) चेकोस्लोवाकिया
(B) ब्रिटेन
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जर्मनी
28. झारखण्ड के किस जिले में दालमा अभ्यारण्य है?
(A) पश्चिमी सिंहभूम
(B) पूर्वी सिंहभूम
(C) राँची
(D) धनबाद
29. झारखण्ड बनने के उपरांत उसमें कितने नए जिले जोड़े जा चुके हैं?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
30. बिरसा मुण्डा का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) उलहातु
(B) बागोदर
(C) जरी गाँव
(D) कसमर