55.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-16)
You are currently viewing 55.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-16)

       

      55.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-16)

      1. झारखण्ड के पहले गैर-भाजपा मुख्यमंत्री निम्नलिखित में से कौन थे? 

      (A) शिबू सोरेन

      (B) बाबूलाल मरांडी 

      (C) रघुवर दास 

      (D) अर्जुन मुण्डा

       2. इनमें से कौन-सा पहला कार्यकाल है जिसमें अर्जुन मुण्डा झारखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत रहे हैं? 

      (A) 18 मार्च, 2003 – 2 मार्च, 2005 

      (B) 18 मार्च, 2003 – 2 मार्च, 2004 

      (C) 18 मार्च, 2003 – 2 मार्च 2006

      (D) 18 मार्च, 2003 – 2 मार्च, 2007 

      3. झारखण्ड राज्य में राज्यपाल कौन हैं?

      (A) सैयद अहमद 

      (B) द्रौपदी मुर्मू

      (C) सईद सिब्ते रजी 

      (D) वेद मारवाह 

      4. झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा लौह अयस्क भंडार का समृद्ध स्रोत है? 

      (A) धनबाद

      (B) राँची 

      (C) बोकारो 

      (D) प. सिंहभूम

      5. संथाल परगना इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, दुमका (स्पिडा) का क्षेत्र निम्नलिखित कमीशनर से किस क्षेत्र तक ही सीमित है?

      (A) कोल्हान कमीशन 

      (B) उत्तरी छोटानागपुर कमीशनर 

      (C) दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू कमीशनर

      (D) संथाल परगना कमीशनर

       6. स्वर्णरेखा नदी ,हुंडरू फॉल्स से कितनी ऊंचाई से गिरती है? 

      (A) 320 फीट 

      (B) 300 फीट 

      (C) 245 फीट

      (D) 280 फीट

      7. 2011 की जनगणना के अनुसार बोकारो जिले की लगभग आबादी क्या है? 

      (A) 30 लाख 

      (B) 40 लाख 

      (C) 20 लाख 

      (D) 10 लाख

      8. पुराने सिंहभूम से कितने ब्लॉक अलग करने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला का गठन किया गया है?

      (A) 6 ब्लॉक 

      (B) 7 ब्लॉक

      (C) 9 ब्लॉक 

      (D) 8 ब्लॉक 

      9. गढ़वा जिला उत्तर में किस नदी से घिरा है? 

      (A) गंगा

      (B) सोन 

      (C) यमुना 

      (D) रावी 

      10. हरिहर धाम, बगोदर झारखण्ड में किस जगह पर स्थित है?

      (A) बोकारो जिला 

      (B) लातेहार जिला 

      (C) गिरिडीह जिला

      (D) जमशेदपुर जिला

      11. गुमला जिला झारखण्ड के किस हिस्से में स्थित है? 

      (A) पूर्व-पश्चिम भाग 

      (B) उत्तर-पश्चिम भाग 

      (C) उत्तर भाग 

      (D) दक्षिण-पश्चिम भाग

      12. गुमला जिला, राँची से कब बना था?

      (A) 19 मई, 1983 

      (B) 18 मई, 1983 

      (C) 24 मई, 1985

      (D) 26 मई, 1983

      13. झारखण्ड राज्य में सरकार की राज्य नीति किस प्राधिकरण द्वारा लागू की जाती है? 

      (A) आईओए (IOA) 

      (B) जेओए (JOA)

      (C) साझा (SAJHA)

      (D) इनमें से कोई नहीं 

      14. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड में अनुसूचित जनजातियों की साक्षरता दर क्या है? 

      (A) 15.60%

      (B) 57.10% 

      (C) 75.40%

      (D) 29.20%

      15. झारखण्ड के कौन-से जिले में आदिवासी जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत है? 

      (A) पाकुड़ 

      (B) कोडरमा 

      (C) साहेबगंज

      (D) लातेहार

      16……. माध्यमिक शिक्षा और मदरसा शिक्षा के प्रबंधन के लिए स्थापित किया गया था? 

      (A) झारखण्ड शिक्षा (Education) परिषद् 

      (B) झारखण्ड शैक्षणिक (Academic) परिषद् 

      (C) झारखण्ड राज्य बोर्ड

      (D) इनमें से कोई नहीं 

      17. सैनिक मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में, 1857 का विद्रोह कहाँ हुआ था? 

      (A) हजारीबाग 

      (B) साहेबगंज

      (C) पलामू 

      (D) डोरंडा (राँची) 

      18. मुण्डा आबादी खुद को ………. बताते हैं?

      (A) होरको 

      (B) नागा 

      (C) कोरह

      (D) इनमें से कोई भी नहीं 

      19. बोकारो अपनी लौह अयस्क की आपूर्ति किस खदान से प्राप्त करता है? 

      (A) बाबाबुदान 

      (B) नोआमुण्डी 

      (C) बैलाडिला

      (D) क्योंझोर

      28. झारखण्ड के राँची जिले में कौन-सी जनजाति सबसे अधिक संख्या में पायी जाती है?

      (A) गोंड

      (B) असुर

      (C) हो

      (D) मुण्डा 

      29. झारखण्ड के किस हिस्से में सर्दियों में न्यूनतम तापमान दर्ज किया जाता है? 

      (A) नेतरहाट पठार 

      (B) उत्तरी गंगा मैदान 

      (C) राजमहल पर्वतमाला 

      (D) संथाल परगना क्षेत्र

      30. इनमें से कौन-सी मगध की राजधानी थी? 

      (A) कपिलवस्तु 

      (B) पाटलिपुत्र 

      (C) गंधार

      (D) राजगृह

      Leave a Reply