63.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-24)
1. उस समय झारखण्ड के मुख्यमंत्री कौन थे, जब श्री रघुबर दास झारखण्ड के उपमुख्यमंत्री थे?
(A) मधु कोड़ा
(B) अर्जुन मुण्डा
(C) शिबू सोरेन
(D) हेमंत सोरेन
2. झारखण्ड में कितनी जनजातियाँ हैं?
(A) 30
(B) 35
(C) 39
(d) 32
3. सिंहभूम में निम्न में से कौन-सा पाया गया है?
(A) उपकरण और हथियार
(B) मूर्तियाँ
(C) इंडो-सिथियन सिक्के
(D) रोमन सिक्के
4. निम्नलिखित में से झारखण्ड के छऊ नर्तक और कोरियोग्राफर कौन हैं?
(A) पंडित गोपाल प्रसाद दुबे
(B) पंडित रावील प्रसाद दुबे
(C) पंडित आदित्य प्रसाद दुबे
(D) पंडित अक्षय प्रसाद दुबे
5. निम्नलिखित का मिलान करें
(A) 1:B, 2:D, 3:A, 4:C
(B) 1:B, 2:A, 3:C, 4:D
(C) 1:C, 2:D, 3:B, 4:AS
(D) 1:D, 2:B, 3:A, 4:C
6. भारत संसाधन लिमिटेड, जो सिंहभूम जिले के सुण्डा कॉपर की खानों का संचालन करता है. निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित है?
(A) भारत
(B) आस्ट्रेलिया
(C) भूटान
(D) चीन
7. किस नेता ने एक नया संप्रदाय शुरू किया जो केवल एक ईश्वर पर विश्वास करता था?
(A) तिलका मांझी
(B) बिरसा मुण्डा
(C) जतरा भगत
(D) गंगा नारायण
8. 2013 में झारखण्ड से द्रोणाचार्य पुरस्कार किसने जीता था?
(A) संतोष कुमार
(B) पूर्णिमा महतो
(C) विमल लकड़ा
(D) दिनेश महतो
9. जनगणना 2011 के अनुसार, झारखण्ड राज्य के निम्नलिखित जिले में से किसमें कार्य सहभागिता दर सबसे अधिक है?
(A) पाकुड़
(B) खूटी
(C) गिरिडीह
(D) जामताड़ा
10. निम्नलिखित में से कौन-सा घरेलू प्रभावशाली प्रकाश कार्यक्रम (Domestic Efficient Lighting Programme) के बारे में सत्य है?
(A) राज्य सस्ती दरों पर एलईडी प्रदान कर रहा है।
(B) राज्य सस्ती दर पर बिजली प्रदान कर रहा है।
(C) राज्य सस्ती दारों पर सीएफएल प्रदान कर रहा है।
(D) राज्य सस्ती दरों पर सौर पैनल प्रदान कर रहा है।
11. पलामू प्रमंडल किस वर्ष निर्मित किया गया था?
(A) 2 मई, 1990
(B) 2 मई, 1991
(C) 2 मई, 1992
(D) 2 मई, 1993
12. झारखण्ड का एकमात्र सैनिक जिसे मरणोपरांत ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया था?
(A) ग्राबियल हुमराउ
(B) जुएल लकड़ा
(C) अल्बर्ट एक्का
(D) सोमोन ओरब
13. निम्न में से किस पहाड़ी से ब्राह्मणी नदी का उद्गम होता है?
(A) बांस पहाड़ी
(B) त्रिकुट पहाड़ी
(C) दुधवा पहाड़ी
(D) राजमहल पहाड़ी
14. विद्युत क्षेत्र में सुधार हेतु , झारखण्ड राज्य ने एक कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के साथ …… नामक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
(A) रोशनी
(B) ज्योति
(C) नेत्र
(D) उदय
15. 1855 में लॉर्ड कार्नवालिस के स्थायी बंदोबस्त के विरूद्ध किसने युद्ध छेड़ा था?
(A) बिरहोर
(B) भील
(C) गोंड
(D) संथाल
16. ताना भगत आंदोलन की शुरूआत. में हुई थी।
(A) 1914
(B) 1907
(C) 1901
(D) 1921
17. फगुआ एक प्रकार का स्थानीय संगीत है जिसे ………. के पर्व पर गाया जाता है।
(A) रक्षाबंधन
(B) होली
(C) नव वर्ष
(D) दीपावली
18. JTELP का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Jharkhand Tribal Empowerment & Livelihood Programme
(B) Jharkhand Tribal Education & Liveli ammehood Programme
(C) Jharkhand Teachers Empowerment & Livelihood Programme
(D) Jharkhand Teachers Education & Learning Programme
19. कांके (राँची) के बोड़ेया मंदिर के निर्माण में ……… वर्ष का समय लगा।
(A) 14
(B) 21
(C) 17
(D) 9
20. जर्मनी के ईसाई मिशनरी किस वर्ष राँची पहुँचे?
(A) 1837
(B) 1834
(C) 1845
(D) 1840
21. 53 वां वार्षिक कांग्रेस सत्र झारखण्ड के .. में आयोजित किया गया था।
(A) पलाम
(B) रामगढ़
(C) जामताड़ा
(D) पश्चिमी सिंहभूम
22. झारखण्ड के किस जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित तीरंदाजी अकादमी है?
(A) सरायकेला-खरसावां
(B) राँची
(C) दुमका
(D) गुमला
23. संथाल जनजाति के मुख्य सरदार को… के रूप में जाना जाता है।
(A) सरदार
(B) मुखिया
(C) मांझी का
(D) पुजारी
24. मैथन बाँध निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(A) धनबाद मा
(B) बोकारो
(C) गिरिडीह
(D) हजारीबाग
25. मुख्यमंत्री दाल भात योजना, एक बहुत ही कम दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए झारखण्ड सरकार की योजना है, जिसका नाम परिवर्तित करके ……… कर दिया गया है।
(A) मुख्यमंत्री कैंटीन योजना
(B) मुख्यमंत्री मिड-डे मील स्कीम
(C) मुख्यमंत्री भोजन योजना
(D) मुख्यमंत्री जन भोज योजना
26. वर्ष 2016-17 के झारखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, नियत मूल्य पर वर्ष 2015-16 के लिए प्रति व्यक्ति आय (रू. में) …… .थी।
(A) 61826
(B) 56140
(C) 62816
(D) 54140
27. झारखण्ड की खिलाड़ी दीपिका कुमारी का खेल क्षेत्र कौन-सा है?
(A) बैडमिंटनी
(B) बॉलीबॉल
(C) शूटिंग
(D) तीरंदाजी
28. शिबू सोरेन ने …… में सोनत संथाल समाज की स्थापना की थी।
(A) 1973
(B) 1971
(C) 1962
(D) 1969
29. झारखण्ड से गुजरने वाली NH2 की लंबाई (किमी में) क्या है?
(A) 170
(B) 190
(C) 150
(D) 165
30. निम्न में से कौन-सा संयोजन गलत है?
(A) कुंडा जलप्रपात – लातेहार
(B) हल्पद जलप्रपात – गुमला
(C) तमसिन जलप्रपात -चतरा
(D) मुनीडीह जलप्रपात – धनबाद