70.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-31)

70 . झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-31)

1. सिंहभूम जिले का कितना प्रतिशत घने जंगलों और पहाड़ों से आच्छादित है? 

(A) 50%

(B) 20% 

(C) 40%

(D) 60%

 2. किस क्षेत्र में श्री अशोक भगत ने 2015 में पद्मश्री का पुरस्कार प्राप्त किया था?

(A) खेल

(B) सामाजिक कार्य 

(C) छऊ नृत्य

(D) रक्षा 

3. किस भारतीय महिला बॉक्सर ने 2004 और 2005 में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता? 

(A) अंसुता लकड़ा

(B) झानु हांसदा

(C) दीपिका कुमारी 

(D) अरुणा मिश्रा 

4. NSSK का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Navjat Shishu Suraksha Karyakram 

(B) Navjat Shishu Swasthya Karyakram

(C) Naveen Shishu Suraksha Karyakram

(D) Naveen Shishu Swasthya Karyakram

5. झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से किसमें कुल जनसंख्या में से ग्रामीण जनसंख्या का उच्चतम प्रतिशत है? 

(A) देवघर 

(B) बोकारो

(C) राँची

(D) धनबाद

 6. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न में से कौन-से जिले ने उच्चतम दशकीय शहरी  विकास दर दर्ज की है?

(A) पाकुड़

(B) लातेहार

(C) पलामू 

(D) दुमका

7. किस वर्ष गोड्डा जिले को संथाल परगना से  अलग किया गया? 

(A) 1982

(B) 1983 

(C) 1981

(D) 1984 

8. तिलका मांझी को अंग्रेजों द्वारा वर्ष ……….. में पकड़ा गया था। 

(A) 1801

(B) 1785 

(C) 1767

(D) 1757 

9. जामताड़ा जिले में किसके नेतृत्व में व्यापक आंदोलन चलाया गया था?

 (A) सत्येन्द्रनाथ राय 

(B) तिलका मांझी

(C) सत्यकाली बाबू 

(D) भूमेश प्रसाद 

10. महुआडांड़ भेड़िया अभ्यारण्य झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से किस जिले में स्थित है? 

(A) कोडरमा 

(B) पलामू

(C) हजारीबाग 

(D) लातेहार 

11. झारखण्ड में …….. स्थानों पर पहाड़िया दिनकालीन विद्यालयों की स्थापना

की गयी है। 

(A) 23

(B) 32 

(C) 24

(D) 45 

12. केन्द्रीय खनन अनुसंधान संस्थान ….में स्थापित किया गया है। 

(A) राँची

(B) बोकारो 

(C) धनबाद 

(D) लोहरदगा 

13. निम्नलिखित में से झारखण्ड का कौन-सा खिलाड़ी हॉकी से जुड़ा हुआ नहीं है?

(A) बोम्बायला देवी 

(B) निक्की प्रधान 

(C) सोनल मिंज 

(D) सावित्री पूर्ती

14. झारखण्ड राज्य जल नीति ……अस्तित्व में आई।

(A) 2010

(B) 2012 

(C) 2011

(D) 2016 

15. केन्द्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान ………. में स्थित है।

(A) गिरिडीह

(B) धनबाद

(C) साहेबगंज

(D) बोकारो 

16. ऑपरेशन टोडरमल …………….. के साथ संबंधित है। 

(A) जल सुधार

(B) स्वच्छता 

(C) शिक्षा

(D) भूमि सुधार 

17. दामोदर घाटी परियोजना में बांधों की कुल संख्या …………. है। 

(A) 7 

(B) 8

(C) 5

(D) 11 

18. झारखण्ड विधानसभा में एंग्लो-इण्डियन  सदस्यों की संख्या ……. है।

 (A) 3

(B) 2

(C) 1

(D) 4 

19. किस तारीख को साहेबगंज जिला बनाया गया था?

 (A) 17 मई, 1983 

(B) 27 मई, 1986 

(C) 17 जून, 1983

(D) 27 जून, 1986 

20. बेंटोनाइट को आम भाषा में किस नाम से जाना जाता है? 

(A) लाल मेंहदी

(B) मुल्तानी मिट्टी 

(C) सौंदर्य राख

(D) सिमर मिट्टी

 21. सारंडा झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से किस जिले में स्थित है? 

(A) साहेबगंज 

(B) प. सिंहभूम 

(C) देवघर

(D) धनबाद

 22. 2011 की जनगणना के अनुसार, धनबाद जिले की जनसंख्या (लाख में) क्या है? 

(A) 27.56

(B) 25.84 

(C) 26.84

(D) 17.56 

 23. उसरी जलप्रपात झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से किस जिले में स्थित है? 

(A) लातेहार 

(B) साहेबगंज

(C) खूटी

(D) गिरिडीह 

24. 1336 AD में, ………. गंग वंश को बीरू का राजा बनाया गया था। 

(A) देवकृष्ण 

(B) हरिदेव 

(C) कटंगदेव 

(D) शिवकर्ण 

25. डाल्टनगंज का नाम ……………….. के नाम पर रखा गया है। 

(A) कर्नल डाल्टन 

(B) महाराजा दौलत सिंह 

(C) वैज्ञानिक डाल्टन

(D) दुर्गा मंदिर

26. रूस में भारत महोत्सव में निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य प्रस्तुत किया गया है? 

(A) अंगनाई 

(B) पाइका

(C) कली

(D) नटुवा 

27. झारखण्ड की स्थानीय जनजातियों के बीच प्रचलित जशपुरिया, असमिया, झुमटा, एकहरिया … नृत्य के प्रकार हैं। 

(A) पाइका

(B) फगुआ 

(C) डोमकच 

(D) कली

 28. वार्षिक सामूहिक शिकार उत्सव का नाम  क्या है?

 (A) टुसू

(B) करमा 

(C) शिकारी 

(D) सेंदरा 

29. मुख्यमंत्री शिक्षा ऋण गारंटी निधि के निर्माण के लिए कितनी राशि का आवंटन किया गया है? 

(A) 25 करोड़ 

(B) 50 करोड़

(C) 65 करोड़ 

(D) 75 करोड़ 

30. बैंकों में CD अनपात से क्या अभिप्राय है? 

(A) क्रेडिट-डिपोजिट अनुपात 

(B) डिपोजिट अनुपात का मूल्य 

(C) क्रेडिट-डेबिट अनुपात 

(D) क्रेडिट-डिमांट अनुपात