44.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-5)

 

44. झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-5)

1. झारखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुबर दास ने निम्नलिखित में से किस कंपनी में काम किया है?

(A) हिन्दुस्तान मोटर्स

(B) आईटीसी

(C) हिंडाल्को

(D) टाटा स्टील

 

2. पूर्वी सिंहभूम जिले में कितने प्रखण्ड हैं ?

(A) ग्यारह प्रखण्ड

(B) बारह प्रखण्ड

(C) सात प्रखण्ड

(D) पांच प्रखण्ड

 

3. झारखण्ड का राजकीय जानवर कौन-सा है?

(A) हाथी

(B) गाय

(C) शेर

(D) भालू

 

4. झारखण्ड में सिंचित कृषि भूमि का प्रतिशत लगभग …….. है?

(A) 12.1%

(B) 10.2%

(C) 22.4%

(D) 38%

 

5. भारत में लोहे की खदानों में झारखण्ड कौन-से स्थान पर है?

(A) पहले

(B) दूसरे

(C) तीसरे

(D) सातवें

 

6. झारखण्ड के किस शहर का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल सबसे अधिक है?

(A) धनबाद

(B) हजारीबाग

(C) रामगढ़

(D) राँची

 

7. झारखण्ड राज्य में कितने प्रमण्डल हैं?

(A) 4

(B) 5

(C) 8

(D) 9

 

 8. देवघर से किस नदी का उद्गम होता है?

(A) अजय नदी

(B) अमानत नदी

(C) औरंगा नदी

(D) बैतरणी

 

9. मैथन बांध किस नदी पर बना है?

(A) सुवर्णरेखा

(B) दामोदर

(C) बराकर

(D) गंगा

 

10. झारखण्ड के पहले समाज कल्याण मंत्री के रूप में …….. कैबिनेट मंत्री थे?

(A) अर्जुन मुण्डा

(B) मधु कोड़ा

(C) सुदेश महतो

(D) रामचंद्र केसरी

 

11. निम्नलिखित में कौन-सा जिला संथाल परगना प्रमंडल के अंतर्गत नहीं आता है?

(A) गढ़वा

(B) देवघर

(C) पाकुड़

(D) गोड्डा

 

12. झारखण्ड जगुआर, सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किस शक्ति का नाम दिया गया है?

(A) माओवादी विरोधी विशेष बल 

(B) आतंकवाद विरोधी बल

(C) अपराध विरोधी बल

(D) सरकार विरोधी बल

 

13. झारखण्ड में कम-से-कम आबादी वाला जिला कौन-सा है?

(A) खूटी

(B) लोहरदगा

(C) सिमडेगा

(D) गुमला

 

14. निम्नलिखित बॉलीवुड हस्तियों में से कौन जमशेदपुर में पैदा नहीं हुआ था?

(A) इम्तियाज अली

(B) प्रियंका चोपड़ा

(C) इमरान जाहिद

(D) आर माधवन

 

15. निम्नलिखित में से सरायकेला रियासत का आखिरी शासक कौन था?

(A) एचएच महाराज उदित नारायण सिंह देव

(B) एचएच महाराज आदित्य प्रताप सिंह देव

(C) एच महाराजा सर राजेन्द्र

(D) नारायण सिंह देव

 

16. झारखण्ड के साहिबगंज जिले में कितने अनुमंडल हैं ?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

 

 17. किताब ‘स्वराज लुट गया’ किसने लिखी?

(A) बिरसा मुण्डा

(B) जयपाल सिंह

(C) बाबू राम नारायण सिंह

(D) पंडित रघुनाथ मुर्मू

 

18. राज्य द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन सा है? 

(A) पद्मश्री

(B) भारत रत्न पुरस्कार

(C) झारखण्ड सेवा रत्न पुरस्कार

(D) लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

 

19. ईशान किशन निम्न में से किसके लिए जाने जाते हैं?

(A) एक फिल्म निर्माता

(B) हॉकी टीम कप्तान

(C) उद्योगपति

(D) अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान

 

20. छोटानागपुर शैली की कला को किस प्रसिद्ध कलाकार द्वारा प्रोत्साहित किया गया था?

(A) हरेन ठाकुर

(B) मुकुंद नायक

(C) ललित मोहन राय

(D) सुधीन्द्र नारायण सिंह देव

 

 21. झारखण्ड 2017-18 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, किशोर लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए राजीव गांधी योजना के अंतर्गत कितने जिलों को शामिल किया गया है?

(A)7

(B) 6

(C) 5

(D) 8

 

22. निम्न में से कौन-सा ‘स्वाधार गृह कार्यक्रम’ के बारे में सत्य नहीं है?

(A) संकटग्रसत महिलाओं को तत्काल आश्रय, भोजन, कपड़े, और देखरेख प्रदान करना

(B) उन्हें विशिष्ट नैदानिक, कानूनी सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना जिससे वह परिवार और समाज में समायोजित होने के लिए कदम उठा सकें।

(C) कार्यक्रम में नामांकन के 7 दिनों के भीतर रोजगार प्रदान करना।

(D) संकटग्रस्त महिलाओं के पुनर्वास में समन्वय करना

 

23. इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ नेचुरल रेजिन एंड गम्स को पहले ……के नाम से जाना जाता था?

(A) केन्द्रीय लाह अनुसंधान संस्थान

(B) बिरसा कृषि विश्वविद्यालय

(C) केन्द्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान

(D) केन्द्रीय रबर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान

 

24. एक्सएलआरआई को निम्नलिखित वर्षों में से किस वर्ष स्थापित किया गया था? 

(A) 1949

(B) 1945

(C) 1955

(D) 1975

 

25. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने लोकसभा चुनाव, 2014 में …. सीटें जीती थी?

(A) 2

(B) 12

(C) 14

(D) 4

 

26. सी.एन.टी. एक्ट में अध्यायों की कुल संख्या ….है?

(A) 19

(B) 27

(C) 24

(D) 6

 27. बिहार अनुसूचित क्षेत्र विनियमन अधिनियम….. में बनवाया गया था?

(A) 1969

(B) 1971

(C) 1974

(D) 1985

 

28. भारतीय खनन विद्यापीठ, धनबाद कब अस्तित्व में आया? 

(A) 9 दिसंबर, 1926

(B) 9 दिसंबर, 1907

(C) 19 दिसंबर, 1926

(D) 19 दिसंबर, 1907

 

29. एन. ई. होरो …… से संबंधित थे।

(A) झारखण्ड पार्टी

(B) बिरसा मुण्डा आंदोलन

(C) साइमन कमीशन

(D) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा

 

30. झारखण्ड की राज्यपाल बनने से पहले द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के किस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रही हैं?

(A) भुवनेश्वर

(B) कालाहांडी

(C) राजगीरी पाश

(D) रायरंगपुर