69.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-30)

 

69 .झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-30)

1. निम्नलिखित में से कौन-सा झारखण्ड के साहेबगंज जिले का एक अनुमंडल है?

(A) मन्द्रो

(B) बोरिओ 

(C) राजमहल 

(D) बरहेट

 2. 2011 में कृषि कर्मण पुरस्कार झारखण्ड राज्य को सर्वोच्च उत्पादन के लिए दिया गया था:

(A) दलहन 

(B) मसाले 

(C) चावल

(D) गन्ना

 3. गणेव देउस्कर ने …. किताब लिखा जो अंग्रेजों ने प्रतिबंधित किया था। 

(A) कुंजवान

(B) खेरवाल बीर 

(C) देसर कथा

(D) स्वराज लुट गया 

4. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामणी कौशल्य योजना किस आयु वर्ग के युवाओं को लक्षित करता है?

(A) 15-40 वर्ष 

(B) 20-40 वर्ष 

(C) 15-35 वर्ष 

(D) 20-35 वर्ष 

5. योजना बनाओ अभियान, भारत सरकार के किन दो कार्यक्रमों के विलय का नतीजा था? 

(A) मिशन अंत्योदय और ग्राम पंचायत विकास योजना

(B) मिशन सुझाव और ग्राम पंचायत विकास योजना

(C) मिशन अंत्योदय और ग्राम पंचायत विकास प्राधिकरण 

(D) मिशन सुझाव और ग्राम पंचायत विकास प्राधिकरण

6.निम्नलिखित में से कौन सा संजीवनी परियोजना के बारे में सत्य नहीं है? 

(A) संयुक्त देयताएं समूह के गठन और कार्यान्वयन के लिए लिए संजीवनी परियोजना को भी जनादेश दिया गया है।

(B) एसएचजी के अंतर्गत परिवारों की सार्वभौमिक बीमा और उनकी उच्चस्तरीय मंडल को सुनिश्चितता। (C) एसएचजी को सहारा देना ताकि उनकी आजीविका क्रियाओं का उत्तरदायित्व उठाकर उनकी वर्तमान आमदनी में उन्नयन किया जा सके। 

(D) सामुदायिक संसाधन व्यक्ति की सहायता से कार्यकारी गांवों में एसएचजी क्षमता का निर्माण। 

7. झारखण्ड में न्यायाधीशों की संख्या क्या है?

(A) 20

(B) 22

(C) 23

(D) 25

 8. किस वर्ष खूंटी जिले के राँची से अलग किया गया?

(A) 2006

(B) 2007 

(C) 2005

(D) 2008 

9. MMJSSA का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Mukhya Mantri Janani Shishu Swastha Abhiyan 

(B) Mukhyamantri Janani Shishu Surakha Abhiyan 

(C) Mukhya Mantri Janani Swastha Suraksha Abhiyan

(D) Mukhya Mantri Jeevan Shishu Suraksha Abhiyan

10. भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से, झारखण्ड में सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य निम्न में से कौन-सा है? 

(A) लावालौंग वन्यजीव अभ्यारण्य 

(B) महुआडांड़ वन्यजीव अभ्यारण्य 

(C) दालमा वन्यजीव अभ्यारण्य 

(D) हजारीबाग वन्यजीव अभ्यारण्य 

11. झारखण्ड निवेश केन्द्र ………. में स्थित है।

(A) बोकारो 

(B) राँची

(C) जमशेदपुर 

(D) नई दिल्ली 

12. भारत के कुल खनिज का कितना प्रतिशत  झारखण्ड राज्य में है? 

(A) 30%

(B) 35% 

(C) 40%

(D) 45%

13. अंसुता लकड़ा एक …….. है।

(A) क्रिकेट की खिलाड़ी 

(B) हॉकी की खिलाड़ी 

(C) मुक्केबाज

(D) तीरंदाज

 14. वर्ष 2000 में, निम्नलिखित में से कौन-सा हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ने राँची से प्रकाशन शुरू किया? 

(A) आज

(B) हिंदुस्तान

(C) प्रभात खबर

(D) आईना

 15. सेंदरा पर्व ……… जनजाति की सांस्कृतिक धरोहर है। 

(A) होरो

(B) संथाल 

(C) उरांव

(D) गोंड

16. जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कहाँ स्थित है? 

(A) बोकारो

(B) राँची 

(C) हजारीबाग

(D) जमशेदपुर 

17. छऊ ……………… है।

(A) वाद्य यंत्र

(B) नृत्य

(C) लोकगीत

(D) स्थानीय मदिरा

18. “मेकामेटी ने मेटमाट”, ए. के. झा द्वारा रचित एक प्रसिद्ध पुस्तक है जिसका संबंध ……से है।

(A) पंचपरगनिया साहित्य

(B) नागपुरी साहित्य

(C) खोरठा साहित्य

(D) कुरमाली साहित्य 

19. जामताड़ा के किस नेता ने रक्त, आँसू और अन्य विज्ञापनों के माध्यम से आंदोलन को जीवित रखा?

(A) शतर चंद्र राय

(B) विश्वास राय 

(C) नरसिंह राय

(D) वीर दास 

20. वीरेंदर नाथ भट्टाचार्य के मकान पर अक्टूबर,1927 में छापा मारा गया जहाँ से क्रांतिकारी साहित्य के साथ पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किया गया। इस केस को क्या नाम दिया गया? 

(A) देवघर षड़यंत्र केस 

(B) हजारीबाग षड़यंत्र केस 

(C) रामगढ़ षड़यंत्र केस

(D) वासेपुर षड़यंत्र केस 

 21. प्रथम नागवंशी राजा कौन थे?

(A) विश्वास राय

(B) भागीरथ राय

(C) फणिमुकुट राय 

(D) आनंदमुखी राय 

 22. 1820-21 में मेजर पफ्सेज पर “हो” जनजाति के लोगों ने ….. नदी के किनारे आक्रमण किया था। 

(A) दामोदर 

(B) रोरो 

(C) सोन

(D) सुबर्णरेखा 

23. भारत में पहली बार वन नीति कब लागू हुई?

(A) 1888 

(B) 1804

(C) 1894

(D) 1898

24. झारखण्ड के कुल भौगोलिक क्षेत्र में से, कौन-सी मिट्टी का क्रम (soil order) राज्य के अधिकांश भाग में पाया जाता है? 

(A) अल्फिसॉल 

(B) इन्सेप्टिसॉल 

(C) एण्टीसॉल 

(D) वर्टिसॉल

(C) 2037

25. झारखण्ड में स्थापित बिजली की क्षमता (मेगावाट में) कितनी है? 

(A) 2237

(B) 2737

(D) 2067 

26. कितने भौगोलिक क्षेत्रों में झारखण्ड को  विभाजित किया गया है? 

(A) 2

(B) 5 

(C) 3

(D) 4

27. मयूराक्षी नदी पर बसे मसानजोर बाँध का अन्य नाम ……… है।

(A) ऑस्ट्रेलिया बाँध 

(B) अमेरिका बाँध

(C) इंग्लैंड बाँध 

(D) कनाडा बाँध 

28. निम्न में से किस हवाई अड्डा पर घरेलू हवाई अड्डा नहीं है? 

(A) जमशेदपुर 

(B) धनबाद 

(C) गोड्डा 

(D) दुमका 

29. निम्न में से कौन-सी जनजाति भारत की तीसरी बड़ी एवं झारखण्ड की सबसे बड़ी जनजाति है?

 (A) असुर

 (B) गोंड 

(C) उराँव

(D) संथाल

 30. त्योहारों के दौरान उराँव एक विशेष पेय पदार्थ का  सेवन करते हैं, जिसे कहते हैं?

 (A) केरया

(B) हड़िया 

(D) रूनरिबा

(C) तुलसी