76.Jharkhand daroga sub inspector MAINS QUESTIONS झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (मुख्य) परीक्षा-2017 (SET-3)

 

76.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (मुख्य) परीक्षा-2017 (SET-3)

1. संथालों के जनक कौन हैं?

(A) ताना भगत 

(B) बिरसा मुण्डा 

(C) लुगु बुरू

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

2. बैद्यनाथ मंदिर ……..शिव ज्योतिर्लिंगों में से एक है। 

(A) 12

(B) 4 

(C) 51

(D) 18 

3. जतरा भगत, छोटानागपुर के किस आंदोलन के संस्थापक हैं? 

(A) चिपको आंदोलन 

(B) ताना भगत आंदोलन का

(C) खिलाफत आंदोलन

(D) भारत छोड़ो आंदोलन 

4. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र, जो एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में से एक है वह…..में स्थित है। (A) सरायकेला 

(B) कोनार

(C) जमशेदपुर 

(D) बोकारो

 5. ‘झारखण्ड : कास्टलवर ग्रेव्स’ के लेखक – कौन हैं? 

(A) शिबू सोरेन 

(B) विक्टर दास 

(C) शैलेन्द्र महतो

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

6. झारखण्ड, राष्ट्र में खनिज के उत्पादन का ….. प्रदान करता है। 

(A) 28%

(B) 18% 

(C) 40%

(D) 32%

7. इनमें से कौन-सा झारखण्ड का कला रूप है?

(A) जादोपटिया

(B) मधुबनी 

(C) तंजौर

(D) कांगड़ा 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा झारखण्ड में वन्यजीव अभ्यारण्य नहीं है? 

(A) पारसनाथ 

(B) दालमा

(C) गौतम बुद्ध 

(D) हजारीबाग 

19. झारखण्ड, भारत में ………का उत्पादन करने वाला एकमात्र राज्य है। 

(A) कोकिंग कोयला, पायराइट, यूरेनियम 

(B) लौह अयस्क, कोयला

(C) बॉक्साइट, संगमरमर, स्फटिक मृदा

(D) अभ्रक 

 10. मयूराक्षी नदी ……………… से प्रवाहित होती है। 

(A) त्रिकुट पहाड़ियाँ 

(B) हजारीबाग 

(C) पारसनाथ पहाड़ी

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

11. निम्नलिखित में से कौन-सी कला झारखण्ड की है? 

(A) कांगड़ा 

(B) मधुबनी 

(C) तंजौर

(D) जादोपटिया

 12. ललिता प्रसाद विद्यार्थी के वर्गीकरण के अनुसार, कौन-सी जनजाति स्थानांतरण कृषि

करती है? 

(A) उरांव, खड़िया 

(B) मुण्डा, संथाल

(C) सौरिया पहाड़िया 

(D) असुर, बंजारा 

13. जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति का लिंगानुपात राष्ट्रीय

औसत से नीचे है? 

(A) लोहरा, खरवार 

(B) मुण्डा, खड़िया 

(C) असुर, बंजारा 

(D) हो, संथाल

14. हांसदा, सोरेन, मुर्मू, बसरा निम्नलिखित में से  किस जनजाति से संबंधित हैं ?

(A) खड़िया

(B) संथाल 

(C) दिवाकर असुर 

(D) खरवार 

15. दीपिका कुमारी को किस वर्ष अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? 

(A) 2013

(B) 2012 

(C) 2014

(D) 2011 

16. शैलेश कुमार बंदोपाध्याय को किस क्षेत्र  में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था? 

(A) खेल 

(B) चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य 

(C) कला और संस्कृति

(D) साहित्य 

17. सिद्धू मुर्मू और कान्हू मुर्मू ……….. के नेता थे। 

(A) संथाल विद्रोह 

(B) मुण्डा विद्रोह

(C) उरांव विद्रोह 

(D) असुर विद्रोह 

18. निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार अविवाहित आदिवासी लड़कियों द्वारा मनाया जाता है? 

(A) टुसू मकर 

(B) सरहुल

(C) जावा 

(D) करम 

19. झारखण्ड राज्य जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने वाला भारत का कौन-से नंबर का राज्य है?

(a) तीसरा 

(B) पहले

(C) दूसरे

(D) चौथे 

20. कितने पंचों का चुनाव ग्रामसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है? 

(A) 7

(B) 6 

(C) 5

(D) 8 

21. झारखण्ड में किस जनजाति में श्राद्ध संस्कार को “कमावत” कहा जाता है? 

(A) भूमिज

(B) बेदिया 

(C) बैगा

(D) चीक बड़ाईक

22. किस जनजाति ने बाँस को ही अपना मूल केन्द्र मानकर अर्थव्यवस्था का आधार चुन लिया है? 

(A) बंजारा 

(B) गोण्ड 

(C) भूमिज

(D) महली

 23. अनुसूचित जनजातियों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णन किया गया है? 

(A) 276

(B) 370 

(C) 275

(D) 375 

24. झारखण्ड के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्री कौन हैं? 

(A) शिबू सोरने 

(B) बाबूलाल मरांडी 

(C) अर्जुन मुण्डा

(D) मधु कोड़ा 

25. झारखण्ड से राज्यसभा में कितनी सीटें हैं? 

(A) 5

(B) 7 

(C) 9

(D) 6

 26. झारखण्ड ज्ञानोदय योजना का उद्देश्य क्या उपलब्ध करावाना  है? 

(A) स्कूली शिक्षकों के लिए मुफ्त टैबलेट

(B) बच्चों के लिए मुफ्त लैपटॉप 

(C) मुफ्त शिक्षा

(D) मुफ्त पुस्तकें 

27. भारत का सबसे बड़ा विस्फोटक कारखाना। ….  है?

(A) सिंदरी 

(B) संथाल परगना 

(C) छोटानागपुर 

(D) गोमिया 

28. झारखण्ड की पहली महिला कैबिनेट मंत्री कौन थीं? 

(A) जोबा मांझी 

(B) सावित्री पुर्ती 

(C) अश्रिता लकड़ा 

(D) सुधा मिश्रा

29. तिलका मांझी ने आदिवासी विद्रोह को नेतृत्व किया और ब्रिटिश सेना प्रमुख को घायल करने में कामयाब रहा। वर्ष 1785 में, तिलका मांझी को किस शहर में फांसी पर लटका दिया गया था? 

(A) भागलपुर 

(B) रांची 

(C) राजमहल

(D) हजारीबाग 

30. हिरणी झरना ……… में है।

 (A) पश्चिमी सिंहभूम 

(B) गुमला

(C) पालमू 

(D) राँची 

31. झारखण्ड की उप-राजधानी क्या है? 

(A) जमशेदपुर 

(B) दुमका

(C) धनबाद 

(D) देवघर 

32. क्षेत्रफल  के अनुसार झारखण्ड का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है?

(A) राँची

(B) पलामू 

(C) पश्चिमी सिंहभूम

(D) गिरिडीह 

33. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड में साक्षरता दर क्या है?

(A) 66.41%

(B) 62.38%

(C) 72.11%

(D) 58.85% 

34. झारखण्ड में मान्यता प्राप्त जनजातियों की कुल संख्या …… है। 

(A) 26

(B) 22 

(C) 32 

 (D) 14 

35. आदिवासी क्षेत्र में खेती मुख्य रूप से …है। 

(A) वर्षा जल सिंचाई 

(B) नहर सिंचाई 

(C) शुष्क भूमि की खेती

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

36. स्वर्णरेखा नदी का उद्गम स्थान ……है। 

(A) छोटानागपुर पठार

(B) हजारीबाग पठार

(C) त्रिकुट पहाड़ी 

(D) पारसनाथ पहाड़ी

37. सर्दियों के दौरान ….मास के अंतिम दिन पर टुसू नाम का त्योहार फसल काटने के बाद मनाया जाता है। 

(A) अग्रहायण 

(B) पौष

(C) माघ

(D) फाल्गुन

 38. झारखण्ड राज्य का सबसे ठंडा स्थान कहाँ है ?

(A) नेतरहाट में 

(B) पारसनाथ में

(C) जमशेदपुर में 

(D) हजारीबाग में 

39. झारखण्ड में कुल कितने प्रखण्ड हैं ? 

(A) 256

(B) 324 

(C) 356

(D) 259 

40. ग्रामसभा के गठन के लिए लगभग कितनी जनसंख्या का होना आवश्यक है? 

(A) 350

(B) 500 

(C) 250

(D) 450