74.Jharkhand daroga sub inspector MAINS QUESTIONS झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (मुख्य) परीक्षा-2017 (SET-1) Jharkhand daroga sub inspector MAINS QUESTIONS

 

74.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (मुख्य) परीक्षा-2017 (SET-1)

1. भाजपा, झारखण्ड की सरकार में किस दल के साथ गठबंधन में है? 

(A) आजसू 

(B) लोजपा

(C) निर्दलीय 

(D) जदयू 

2. झारखण्ड में राजमहल पहाड़ियों में कौन-सी प्रमुख जनजाति निवास करती है?

(A) भूमिज 

(B) असुर 

(C) सौरिया पहाड़िया 

(D) इनमें से कोई नहीं 

3. बिहार पुनर्गठन बिल को पारित किया गया था

(A) 2 अगस्त, 2000 

(B) 15 नवंबर, 2000

(C) 2 अगस्त, 2001

(D) 15 नवंबर, 2001 

4. ‘मुण्डा दुरंग’ कब प्रकाशित हुई थी? 

(A) 1942

(B) 1947 

(C) 1857

(D) 1948 

 5. कोडरमा बिहार के किस जिले को स्पर्श करता है? 

(A) नवादा 

(B) जहानाबाद 

(C) गया

(D) इनमें से कोई नहीं 

6. बंदना उत्सव, मुख्य रूप से किस लिए मनाया जाता है?

(A) लड़के 

(B) अविवाहित कन्याएँ 

(C) पशु 

(D) महिलाएँ

7. झारखण्ड में एलीफैंट रिजर्व कहाँ है?

(A) दालमा 

(B) पलामू

(C) पूर्वी सिंहभूम

(D) हजारीबाग 

8. झारखण्ड में लागू की गई “मुख्यमंत्री जन-वन योजना’’ का उद्देश्य क्या है? 

(A) जनसंख्या और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखना। 

(B) औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखना।

(C) त्योहारों और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखना। 

(D) इनमें से कोई नहीं 

9. खरकई नदी …………. से निकलती है। 

(A) पारसनाथ पहाड़ी 

(B) त्रिकुट पहाड़ी

(C) सिमलीपाल 

(D) झरिया 

10. झारखण्ड राज्य खेल संवर्धन सोसाईटी का मिशन है

(A) ओलम्पिक स्वर्ण 

(B) सभी जीतें 

(C) पहले देश 

(D) सभी के लिए खेल

11. लावालौंग मेला का आयोजन झारखण्ड के किस जिले में किया जाता है? 

(A) कोडरमा 

(B) चतरा

(C) गुमला 

(D) हजारीबाग 

12. जनगणना 2001 के अनुसार, झारखण्ड में गांवों की संख्या क्या है? 

(A) 35158 

(B) 31545 

(C) 32620 

(D) 41510

13. झारखण्ड में आदिवासी के सरहुल उत्सव के दौरान …. की पूजा की जाती है। 

(A) चन्दन वृक्ष

(B) भगवान् शिव 

(C) रूद्र

(D) साल वृक्ष 

14. 34वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन और समापन समारोह ……… में किया गया। 

(A) बिरसा मुण्डा एथलेटिक्स स्टेडियम 

(B) जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स 

(C) मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम

(D) जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

15. पहाड़ी, दूध और ढेलका किस जनजाति की शाखाएं हैं?

(A) खड़िया 

(B) मुण्डा 

(C) हो

(D) कवर 

16. भगता पर्व …. में मनाया जाता है।

(A) जैन मंदिर

(B) वैद्यनाथ मंदिर

(C) सरना मंदिर 

(D) पारसनाथ मंदिर 

17. झारखण्ड के किस क्षेत्र में नलकूप द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है? 

(A) पलामू 

(B) राँची 

(C) लोहरदगा 

(D) गोड्डा 

18. किन चट्टानों को धात्विक खनिज का भंडार कहा जाता है?

(A) कुडप्पा युगीन 

(B) धारवाड़ युगीन 

(C) विन्ध्यन युगीन

(D) इनमें से कोई नहीं 

19. समुद्री तल से बोकारो जिले की औसत ऊंचाई क्या है?

 (A) 410 मीटर

(B) 310 मीटर 

(C) 210 मीटर 

(D) 110 मीटर

 20. ग्राम न्यायालय में कितने सरपंच और न्यायपालिका हैं? 

(A) 6

(B) 9 

(C) 5

(D) 8

 21. भारत ने ओलंपिक में अपना पहला स्वर्ण पदक किस वर्ष जीता?

 (A) 1936

(B) 1932 

(C) 1928

(D) 1944

 22. मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना किनके लिए है?

(A) बीपीएल कन्याओं के लिए 

(B) अनुसूचित जनजाति की कन्याओं के लिए 

(C) ग्रामीण कन्याओं के लिए

(D) सभी कन्याओं के लिए

 23. छिन्नमस्तिका मंदिर कहाँ स्थित है? 

(A) रजरप्पा

(B) चतरा 

(C) हजारीबाग 

(D) कुण्डा 

24. झारखण्ड में प्रथम तांबा विगलन केंद्र कहाँ है? 

(A) राँची

(B) गिरिडीह

(C) हजारीबाग 

(D) घाटशिला 

25. कौन-सी जनजाति संयुक्त परिवार की “बंद टोली” कहलाता है?

(A) मुण्डा

(B) गोंड 

(C) संथाल

(D) हो 

26. झारखण्ड में एल्युमिनियम उद्योग कब स्थापित किया गया था? 

(A) 1908

(B) 1937 

(C) 1913

(D) 1948 

27. निम्न में से किसने भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम (1857), जिसे सिपाही विद्रोह भी कहा जाता है, में भाग लिया था? 

(A) शेख भिखारी 

(B) शहीद शाहिद लाल

(C) विश्वनाथ शाहदेव 

(D) सभी विकल्प सही हैं। 

28. निम्न में से कौन-सा बोकारो में स्थित नहीं है? 

(A) पंचेत हाइड्रो पॉवर स्टेशन 

(B) चंद्रपुरा थर्मल पॉवर स्टेशन 

(C) भारतीय विस्फोटक कारखाना 

(D) तेनुघाट थर्मल हाइड्रो पॉवर स्टेशन

29. केन्द्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है? 

(A) जमशेदपुर

(B) बोकारो

(C) राँची

(D) धनबाद 

30. झारखण्ड विधानसभा के वर्तमान स्पीकर कौन हैं? 

(A) हेमंत सोरेन 

(B) दिनेश उरांव 

(C) राजेन्द्र प्रसाद सिंह

(D) सुशील कुमार सिंह 

31. छोटानागपुर क्षेत्र के पहले क्रांतिकारी कौन थे, जो अंग्रेजों से संघर्ष करने के दौरान शहरी हुए थे? 

(A) बुद्धू भगत 

(B) कुंवर सिंह

(C) राम नारायण सिंह 

(D) बिरसा मुण्डा 

32. मुण्डा का कौन-सा उत्सव “सरहुल” कहलाता है? 

(A) देसाई 

(B) करम 

(C) बा-पर्व

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

33. झारखण्ड के किस शहर में यूरेनियम प्रसंस्करण कारखाना शुरू किया गया है?

(A) गढ़वा 

(B) राँची

(C) घाटशिला

(D) साहेबगंज 

34. छोटानागपुर की आदिवासी क्रांति कब हुई थी? 

(A) 1858-59 

(B) 1889 

(C) 1820

(D) 1913-14

 35. सरायकेला की मिट्टी किसकी लय के साथ जीवंत है?

(A) छऊ

(B) इकतारा 

(C) पैंकिया 

(D) संथाली 

36. जावा उत्सव किनके द्वारा मनाया जाता है?

(A) विवाहित महिलाएँ 

(B) विवाहित पुरुष 

(C) अविवाहित कन्याएँ 

(D) अविवाहित लड़के

37. किस खदान से टिस्को को लौह अयस्क की आपूर्ति की जाती है? 

(A) क्योंझोर 

(B) बैलाडिला

(C) बाबाबुदान 

(D) नावामुण्डी 

38. बाल गरीब समृद्धि योजना, किसके लिए है?

(A) बीपीएल बच्चे 

(B) माता और नवजात

(C) सभी बच्चे 

 (D) इनमें से कोई नहीं 

39. निम्न में से किस रूप में मुण्डा की प्रसिद्ध कहानी ‘सोसो बोंगा’ है? 

(A) गाथागीत के रूप में 

(B) गीत के रूप में 

(C) कविता के रूप में

(D) इनमें से कोई नहीं 

40. छोटानागपुर भूमि अधिग्रहण अधिनियम कब पारित हुआ? 

(A) 1923

(B) 1902

(C) 1857

(D) 1908