Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1. धनबाद के निकट एक प्रसिद्ध उर्वरक कॉम्पलैक्स, सिंदरी यूनिट झारखण्ड में किस नदी के तट पर स्थित है? IRB-2017 (A) दामोदर (B) सुबर्णरेखा (C) मयूराक्षी (D) ताप्ती 2. झारखण्ड पीपुल्स पार्टी (JPP) की स्थापना कब की गयी थी? (A) 1973 (B) 1971 (C) 1991 (D) 1986 3. किस वर्ष में झारखण्ड राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था? (A) 2001 (B) 2000 (C) 1999 (D) 2004 4. सुमति उराव का सम्बन्ध किस खेल से है ? तीरंदाजी क्रिकेटर फुटबॉल हॉकी 5. ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ किसके नेतृत्व में 'उलगुलान आंदोलन' शुरू किया गया ? MVI-2016,Secretariat LDC (PT)-2016 (a) कान्हू मुर्मू (b) सिद्धू मुर्मू (c) तिलका माँझी (d) बिरसा मुंडा 6. अंतरेश ललित लकड़ा का सम्बन्ध किस खेल से है ? तीरंदाजी मुक्केबाजी फुटबॉल हॉकी 7. झारखण्ड में औद्योगीकरण सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कितनी नीतियाँ बनायी हैं? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) 17 (b) 18 (c) 15 (d) 16 8. 2007 में जेल ले जाए जाने के दौरान शिबू सोरेन के काफिले पर किस स्थान पर हमला हुआ था? J.E.-2012 (A) बोकारो (B) जमशेदपुर (C) धनबाद (D) डुमरिया (देवघर) 9. सासन एक स्थान है, जहां मुंडा : SI (PT) - 2017, SI (Mains) - 2017 (a) अपने पूर्वजों की अस्थियों को रखते हैं (b) अपना भोजन रखते हैं (c) अपने पशुओं को रखते हैं (d) अपने आभूषणों का रखते हैं 10. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की शुरुआत 2011 में भारत सरकार द्वारा की गई थी जिसका लक्ष्य था ग्रामीण गरीबों के लिए कुशल और प्रभावी संस्थानिक प्लेटफॉर्म तैयार करना और वित्तीय सेवाओं तक उनकी पहुंच बनाना । उस NRLM का क्या नाम था? IRB - 2017, TGT - 2017 (a) आजीविका (b) प्रगति (c) वृत्ति (d) उपजीवन 11. राजा मानसिंह किस वर्ष बिहार-झारखण्ड का सूबेदार नियुक्त किया गया? (A) 1541 ई. (B) 1592 ई. (C) 1589 ई. (D) 1563 ई. 12. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के तहत अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति भूमि के हस्तांतरण पर प्रतिबंध प्रदान की गई है ? धारा 46 धारा 47 धारा-33क धारा 61 13. झारखण्ड में कौन-से स्थान को भगवान हनुमान का जन्म स्थान भी कहा जाता है? SI (PT)-2017 (a) अलीनगर (b) अंजनधाम (c) बलरामपुर (d) बादाम 14. मुण्डाओं की शासन व्यवस्था में महिलाओं का अधिकार के संबंध में क्या सत्य है ? (a) मुण्डा समाज में महिलाओं को मुण्डा पद दिया जाता है। (b) विचार-विमर्श में भी महिलाओं को शामिल किया जाता है। (c) दोनों कथन सत्य है (d) कोई कथन सत्य नहीं है मुण्डा समाज में महिलाओं को मुण्डा पद नहीं दिया जाता है। विचार-विमर्श में भी उन्हें शामिल नहीं किया जाता है। यह पद पगड़ी देकर रस्म अदायगी के साथ केवल पुरूषों को दिया जाता है।मुण्डा गांव के विकास, सुरक्षा, झगड़ों का निपटारा और गांव के अन्य मामलों का फैसला करने में स्वतंत्र होता है। पड़हा राजा गांव के मामलों में तब तक हस्तक्षेप नहीं करता जब तक कि गांव के मुण्डा पड़हा राजा को आमंत्रित नहीं करता है।पड़हा राजा के कार्यों में सहयोग के लिए एक ठाकुर होता है, जिसे सहायक भी कहा जाता है।दीवान पड़हा राजा का मंत्री होता है। दीवान दो प्रकार के होते हैं गढ़ दीवान और राज दीवान।सिपाही (बरकंदाज) दीवान के आदेश को गांव-गांव में नोटिस तामिल करता है।सभा की कारवाई में सभा का नियंत्रण दारोगा करता है। यह सभा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जांच-पड़ताल भी करता है।पाण्डेय पड़हा राजा के सभी प्रकार के कागज-पत्रों को रखने का जिम्मेदारी लेता है वह पड़हा राजा के आदेश पर नोटिस भी जारी करता है।लाल एक प्रकार के वकील होते हैं। ये सभा में बहस करने का काम करते हैं। लाल तीन प्रकार के होते हैं- 1. बड़लाल 2. मझलाल और 3. छोटेलाल पाहन मुण्डा का सहायक होता है। मुण्डा की अनुपस्थिति में पाहन ही गांव के सभी कार्यो को करता है। इसके बिना पूजा नहीं होता। पाण्डेय - पड़हा राजा के कागज-पत्रों की जिम्मेदारी लेता है। यह राजा के आदेश पर नोटिश जारी करता है। पुरोहित - यह शुद्धिकरण का कार्य करता है। जब कोई व्यक्ति समाज विरोधी कार्य करता है, जो जाति या गोत्र के विरूद्ध होता है। तब उसे दण्ड मिलने के बाद शुद्धिकरण के पश्चात ही उसे समाज में दोबारा मिलाया जाता है। और ये शुद्धिकरण का काम 'पुरोहित' के द्वारा किया जाता है।महतो, मुण्डा और पाहन दोनों का सहायक होता है। यह गांव में सूचना जारी करने का काम करता है। महतो, मुण्डा के आदेश को समूचे गांव या गांव के बाहर की सूचना को भी मुण्डा तक पहुंचाने के काम करता है।घटवार दण्ड में मिले सामग्री को बांटता है। दण्ड की सामग्री या रुपये-पैसे इनके जिम्मे में रहता है। यह किसी को दण्ड देने का कार्य नहीं करता है।सभा में हाथ-पैर धुलाने का काम 'चवार डोलाइत' करता है।सभा में चूना-तम्बाकू बांटने वाला व्यक्ति 'पान खवास' कहलाता है।अखड़ा में सामूहिक रूप और सर्वसम्मति से विचार-विमर्श होता है तथा नैतिकता एवं औचित्य के आधार पर निर्णय किया जाता है। इस प्रकार के विचार से सभी संतुष्ट हो जाते हैं तथा न्याय तुरंत मिल जाता है। अखड़ा में किसी भी समस्या से संबंधित बैठक होती है। साधारणतया अखड़ा गांव के बीच में और पुराने पेड़ के नीचे स्थित होता है।गांव का पीड़ित व्यक्ति सबसे पहले गांव के मुण्डा को घटना की जानकारी देता है। तब मुण्डा महतो को सूचित करता है कि जानकारी लो और सभा बुलाव और फिर विचार-विमर्श के बाद मुण्डा द्वारा अपने सहयोगी पाहन और महतो के सलाह से अपराध देखकर दण्ड दिया जाता है। यदि अपराध ज्यादा गंभीर हो तो समाज से बहिष्कार किया जाता है। छोटे अपराध के लिए अर्थदण्ड दिया जाता है।यदि कोई मामला गांव स्तर पर नहीं सुलझता है तब और आसपास के दो-तीन गांव के मुण्डा विवाद का निपटारा करने की कोशिश करते है। फिर यदि मामला अभी भी नहीं सुलझता तो गांव का मुण्डा पड़हा राजा को जानकारी देता है। पड़हा राजा दीवान को बुलाकर मामले की जानकारी लाने का आवेश देता है। दीवान पाण्डेय को सूचना जारी करने के आदेश देता है। सूचना को बरकंदाज गांव-गांव पहुंचाता है और सभी को तिथि की जानकारी देता है। तब सभा होती है।पड़हा सभा में यदि कोई विवाद का निपटारा नहीं हो पाता है तब 22 पड़हा की सभा में विवाद का निपटारा किया जाता है, जिसे मानना ही पड़ता है। अन्यथा 22 पड़हा सभा उसे जाती निकाल की सजा भी दे सकता है (अगर मामला अवैध संबंध से हो तो ऐसे में ऐसी सजा को बिटलाहा कहा जाता है।) मुण्डाओं में 22 पड़हा सभा उच्चतम न्यायालय के समान है।अपराधिक मामलों में ज्यादातर आर्थिक दण्ड का प्रावधान है जैसे को तैसा वाला फैसला नहीं सुनाया जाता है।मुण्डाओं की शासन व्यवस्था में धार्मिक पर्व-त्योहारों की तिथि निश्चित करने में पुजारी - पाहन की मुख्य भूमिका रहती है। हर एक गांव में एक पुजारी पाहन होता है, जो गांव के पर्व त्योहारों की तिथि निश्चित करता है। 15. अय्यर बांध ....... पर बनाया गया है। SI (PT)-2017 स्वर्णरेखा दामोदर बैतरनी ब्राह्मणी 16. झारखण्ड की कौन-सी नदी को 'सोने की नदी' भी कहा जाता है? SI (PT)-2017 (A) दामोदर (B) सोन (C) स्वर्णरेखा (D) बराकर 17. दिए गए नृत्य एवं ऋतु को सही मिलान कीजिए- (a) ABCD - 1234 (b) ABCD - 3214 (c) ABCD - 4321 (d) ABCD - 1243 i) जदुर डांडी - वसंत ऋतु ii) खद्दी डांडी -ग्रीष्म ऋतु iii) करमा डांडी - वर्षा ऋतु iv) माधा डांडी - शीत ऋतु 18. जट-जटिन लोक नाट्य वर्ष के किस महीने में किया जाता है? (a) चैत्र से असाढ़ तक में (b) असाढ़ से भादों तक (c) श्रावण से कार्तिक (d) कार्तिक से फागुन जट-जटिन लोक नाट्य प्रत्येक वर्ष श्रावण-कार्तिक महीने में किया जाता है। कुवांरियों द्वारा अभिनीत इस लोक नाट्य में जट-जटिन के वैवाहिक जीवन को दर्शाया जाता है। भकुली-बंका लोक नाट्य प्रत्येक वर्ष श्रावण-कार्तिक महीने में आयोजित किया जानेवाला लोक नाटय हैं।भकुली-बंका लोक नाट्य 'जट-जटिन' के साथ ही प्रस्तुत किया जाता है। कहीं-कहीं लोग इसे स्वतंत्र रूप से भी प्रस्तुत करते है। 19. पलामू जिला में किस तिलहन का अधिकतम मात्रा में उत्पादन होता है ? (A) गेंहू (B) चावल (C) सरसों (D) सोयाबीन 20. पंचकोट का किला कहाँ अवस्थित है? (A) नेतरहाट, लातेहार (B) धनबाद (C) लोहरदगा (D) चतरा 21. सिंहभूम जिला भारत की कितने राज्यों के साथ अपनी सीमाओं का हिस्सा है? SI (PT) - 2017 (a) 3 (b) 5 (c) 4 (d) 2 22. मुगल काल के दौरान झारखण्ड राज्य को क्या कहा जाता था? (A) गाधिपुर (B) कुकरा (C) सोंगल (D) संगला 23. आदिवासी लोगों के बीच 'बिरसा मुंडा' निम्नलिखित में से किस नाम से जाने जाते थे? JSSC-CGL-2016 Constable - 2016 (A) झारखण्ड जनक ( झारखण्ड आबा) (B) विद्रोह जनक (विद्रोह आबा ) (C) भू पिता ( धरती आबा ) (D) राष्ट्र पिता (राष्ट्र आबा ) 24. 1857 की क्रांति में सम्पूर्ण सिंहभूम क्षेत्र में क्रांतिकारियों के प्रमुख नेता कौन थे? 5th JPSC (PT) - 2013 (a) राजा दुर्जन साल (b) राजा अर्जुन सिंह (c) ठाकुर विश्वनाथ शाही (d) टिकैत उमराव सिंह 25. संथालों में गाँव के प्रधान को क्या कहते हैं? 5th JPSC (PT) - 2013 (A) पुजारी (B) सरदार (C) मुखिया (D) माँझी 26. मुंडारी भाषा किस परिवार से संबंधित है? SI (PT) - 2017 (A) जनजातीय (B)इंडो-आर्यन (C) द्रविड़ (D) ऑस्ट्रो-एशियाई 27. झुमर, टुनमुनियां, बारहमासा तथा झूलागीत, ये सभी स्थानीय संगीत के प्रकार.....की श्रेणी में आते हैं । SI (PT)-2017 बिहा कुरमाली कजली सोहराई 28. झारखण्ड सरकार एक योजना बना रही है जिसके अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को सशक्त किया जाएगा जहां 15 महिलाओं का एक समूह छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर सकता है ताकि उनकी सलाना आय बढ़ सके। इस योजना का नाम है : IRB - 2017, TGT - 2017 (a) उद्यमी सखी मंडल योजना (b) नारी सेवा समिति (c) नारी शिक्षा मंडल योजना (d) स्त्री सेवा मंडल 29. झारखण्ड से भारतीय हॉकी टीम से संबंधित निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेल 2010 में जीत हासिल की थी? JSSC-CGL (PT) - 2012 (A) किरणदीप कौर ( B) सुभद्रा प्रधान (C) असुंता लकड़ा (D) अरुणा मिश्रा 30. किस नागवंशी शासक ने अपनी राजधानी दोइसा / डोइसा से पालकोट कर दी? (A) यदुनाथ शाह (B) भीम कर्ण (C) फणी मुकुट राय (D) दुर्जन शाह 31. झारखण्ड में ‘इंडियन स्कूल ऑफ माइंस’ कहाँ स्थित है? JSSC-CGL (PT) - 2016 (A) धनबाद (B) बोकारो (C) गढ़वा (D) हजारीबाग 32. ‘दामिन-ए-कोह’ की घोषणा कब हुई? 1824 1835 1825 1821 33. सतबहिनी जलप्रपात किस जिले में स्थित है ? (A) रांची (B) गुमला (C) गढ़वा (D) पश्चिमी सिंघभूम 34. महाश्वेता देवी का उपन्यास'अरण्येर अधिकार' को किस वर्ष साहित्य अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है? Revenue Staff (Mains) - 2017 (A) 1977 (B) 1979 (C) 1978 (D) 1976 35. मौलीक्षा मंदिर, दुमका के निर्माणकर्ता है ? (A) बसंत राय (B) दलेर सिंह (C) ठाकुर ऐनी शाह (D) गजघंट राय 36. मुंडा भाषा निम्नलिखित में से कौन-से भाषा समूह से संबंधित है। Constable-2016 (A) जनजातीय (B)इंडो-आर्यन (C) द्रविड़ (D) ऑस्ट्रो-एशियाई 37. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता वह नेता कौन थे, जिन्होंने झारखण्ड में एक राजनैतिक दल की स्थापना भी की थी? J.E.-2012 (A) जयपाल सिंह मुण्डा (B) अल्बर्ट एक्का (C) कार्तिक उराँव (D) मुकुंद नायक 38. जयपाल सिंह द्वारा गठित झारखण्ड पार्टी का प्रारंभिक नाम क्या था? (A) बिरसा सेवा दल (B) अपना लोक दल (C) झारखण्ड महासभा (D) झारखण्ड पीपुल्स पार्टी 39. Jamua (SC) विधानसभा क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है? हजारीबाग गिरिडीह चतरा रामगढ़ 40. मानसरोवर तालाब किस जिले में है? (A) गिरिडीह (B) पूर्वी सिंहभूम (C) कोडरमा (D) पश्चिमी सिंहभूम 41. 'द सोल्जर्स गर्ल' पुस्तक किसने लिखी थी ? IRB-2017 (A) शैलेन्द्र महतो (B) स्वपनिल पांडेय (C) विक्टर दास (D) के. एस. सिंह 42. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा तैयार की गयी बहुआयामी निर्धनता सूचकांक, 2018 रिपोर्ट तथा ऑक्सफोर्ड निर्धनता और मानव विकास पहल झारखण्ड के बारे में निम्न अभिमत व्यक्त करते हैं (A) झारखण्ड ने न्यूनतम विकास प्रदर्शित किया। (B) झारखण्ड ने अधिकतम विकास प्रदर्शित किया। (C) झारखण्ड ने तनिक भी विकास प्रदर्शित नहीं किया। (D) झारखण्ड के बारे में उक्त में से कोई भी कथन सही नहीं है। (D) झारखण्ड के बारे में उक्त में से कोई भी कथन सही नहीं है। 43. भारत में सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना कहाँ स्थित है? PGT - 2012 (A) राँची (B) बोकारो (C) सिन्दरी (D) आन्ध्र प्रदेश 44. झारखण्ड सरकार-राज्य की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सा " स्थायी ( स्थिर ) कृषक" के रूप में वर्गीकृत किया गया है? IRB - 2017 (A) बिरहोर (B) महली (C) संथाल (D) कोरवा 45. निम्नलिखित में से कौन-सा निकाय संसाधन जुटाने और शमन और अनुकूलन योजना की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिये जिम्मेदार है? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) सेक्टोरल वर्किंग ग्रुप (b) राज्य संचालन समिति (c) राज्य कार्य समिति (d) राज्य सलाहकार समिति 46. झारखण्ड में वर्षा आश्रित चावल अनुसंधान केन्द्र कहाँ अवस्थित है? (A) हजारीबाग (B) दुमका (C) राँची (D) कोडरमा 47. शेख भिखारी को किस स्थान पर फांसी दी गयी थी? (A) टैगोर हिल, राँची (B) ओरमांझी, राँची (C) चुटूपालू घाटी, रामगढ़ (D) सारंडा वन, सिंहभूम 48. जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) निम्नलिखित शहर में से किस में स्थित है ? SI (PT)-2017 (A) धनबाद (B) राँची (C) गढ़वा (D) जमशेदपुर 49. झारखण्ड का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना है? (A) 2.42 % (B) 2.92 % (C) 1.42 % (d) 2.22 % 50. बथुड़ी जनजाति को …… भी बोला जाता है। SI (PT) - 2017 (A) बाहुतुली (B) प्रजा (C) देहरी (D) हड़िया Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Jharkahnd GK Test Series 15Post published:June 1, 2024