Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1. 2011 की जनगणना के अनुसार, झारखण्ड में संथाल एवं मुण्डा जनजाति का अनुपात कुल जनजातीय जनसंख्या के अनुसार कितना है? (A) 15 : 34 (B) 34 : 15 (C) 30 : 19 (D) 19 : 30 2. रूबी श्रेणी के अभ्रक का उत्पादन झारखण्ड के किन जिलों में होता है? (A) गोड्डा -देवघर (B) पाकुड़-साहेबगंज (C) गिरिडीह-कोडरमा (D) धनबाद-बोकारो 3. झारखण्ड राज्य औद्योगिक नीति 2001 के अनुसार,इलेक्ट्रॉनिक पार्कको कहाँ स्थापित करने का प्रस्ताव है? (A) टाटीसिल्वे (रांची) (B) दुमका (C) कोडरमा (D) सरायकेला 4. भारत में लाख के उत्पादन में झारखंड का स्थान कौन सा है (A) दूसरा (B) पहला (C) तीसरा (D) चौथा 5. शिकारीपारा (ST) विधानसभा क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है? साहेबगंज पाकुर दुमका जामताड़ा 6. 'मेलोडी' एक नाट्य संस्था है जो झारखंड के किस जिले में स्थित है? (a) पश्चिमी सिंहभूम (b) पलामू (c) खूँटी (d) गिरिडीह झारखंड के लोक नाट्य संस्थाबोकारो जिला में स्थित नाट्य संस्थाएँ - एमेच्चोर आर्टिस्ट एसोसिएशन लोक नाट्य संस्था , बोकारो कला केंद्र जमशेदपुर में स्थित नाट्य संस्थाएँ - अनुपमा कल्चरल सोसायटी नाट्य संस्था निशान सांस्कृतिक मंचनिहारिका, रंग भारती एवं आराधनाअभिनय, अरब नाट्य संघ एवं कल्पनाराँची जिला में स्थित नाट्य संस्थाएँ - सेंगेल, मंत्रणा, उलगुलान, आयाम, रंग दर्पण, देशप्रिया, रंगायन, वसुंधरा एवं सार्थक 'चिरगालडीह नुक्कड़ नाटक समिति' एक नाट्य संस्था है जो राँची जिले के टाटी सिलवे में स्थित है।युवा जागृति सांस्कृतिक मंच - राँची जिले के टाटीसिलवई में स्थित है। बिरसा कला केन्द्र - राँची जिले के हटिया में स्थित है। गीतांजली लोक नाट्य - राँची जिले के हटिया में स्थित है। हजारीबाग जिले में स्थित नाट्य संस्थाएँनाट्यांचल एवं सम्राट गिरिडिह जिले में स्थित नाट्य संस्थाएँ 'तेतास नाट्य समूह', त्रिमूर्ति युवा रंगमंच एवं रंगालय धनबाद जिले में स्थित नाट्य संस्थाएँ अंकुर तथा कला निकेतन 'युवा सांस्कृतिक मंच' लोक नाट्य संस्था पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में स्थित है।'जोजोहातू नाट्य मंच' लोक नाट्य संस्था झारखंड के खूँटी जिले में स्थित है। मेलोडी एक लोक नाट्य संस्था है जो झारखण्ड के पलामू जिले के मेदनीनगर में स्थित है। 7. छऊ नृत्य का सर्वप्रथम विदेश (यूरोप) में प्रदर्शन कब किया गया ? (a) 1928 ई. (b) 1938 ई. (c) 1828 ई. (d) 1838 ई. छऊ नृत्य नृत्य का प्रारंभ - सरायकेला में हुआ यहीं से यह मयूरभंज (उड़ीसा) व पुरूलिया (प० बंगाल) में विस्तारित हुआ। यह झारखण्ड का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है। छऊ नृत्य को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष ख्याति प्राप्त है। इसकी तीन शैलियाँ सरायकेला (झारखण्ड), मयूरभंज (उड़ीसा) तथा पुरूलिया (प० बंगाल) हैं। छऊ की सबसे प्राचीन शैली ‘सरायकेला छऊ' है।झारखण्ड के खूटी जिले में इसकी एक विशेष शैली 'सिंगुआ छऊ' का विकास हुआ है। यह पुरूष प्रधान नृत्य है।इसका विदेश (यूरोप) में सर्वप्रथम प्रदर्शन 1938 ई. में सरायकेला के राजकुमार सुधेन्दु नारायण सिंह द्वारा किया गया। छऊ नृत्य को सरायकेला रियासत का संरक्षण प्राप्त था। यह एक ओजपूर्ण नृत्य है इसमें विभिन्न मुखौटों को पहनकर पात्र पौराणिक व ऐतिहासिक कथाओं का मंचन करते हैं। इसके अतिरिक्ति कठोरवा नृत्य में भी पुरूष मुखौटा पहनकर नृत्य करते हैंइस नृत्य में प्रयुक्त हथियार वीर रस के तथा कालिभंग श्रृंगार रस को प्रतिबिंबित करते हैं। इस नृत्य में भावो की अभिव्यक्ति के साथ-साथ कथानक भी होता है जबकि झारखण्ड के अन्य लोकनृत्यों में केवल भावों की अभिव्यक्ति होती, कथानक नहीं।इसमें प्रशिक्षक/गुरू की उपस्थिति अनिवार्य होती है। वर्ष 2010 में छऊ नृत्य को यूनेस्को द्वारा 'विरासत नृत्य' में शामिल किया गया है। 1947 ई. में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद बिहार सरकार ने इस नृत्य को संरक्षण प्रदान किया। वर्ष 2000 ई. में झारखण्ड के राज्य बन जाने के बाद इस नृत्य के संरक्षण की जिम्मेदारी झारखण्ड सरकार ने अपने हाथो में ले ली।छऊ नृत्य में दो धाराएँ है। 1. हातियार धारा - वीर रस की प्रधानता होती है ,जिसमें ओज गुण होता है अपेक्षाकृत अधिक लोकप्रिय है।2. काली भंग धारा - शृंगार रस की की प्रधानता होती है इस नृत्य को भारतनाट्यम, कत्थक, मणिपूरी आदि की तरह राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पहचान और सम्मान प्राप्त है, लेकिन शास्त्रीय नृत्य का दर्जा प्राप्त नहीं है। 8. 1833 में स्थापित दक्षिण-पश्चिमी फ्रंटियर 1839 एजेंसी का मुख्यालय कहाँ था, जिसे बाद में राँची के नाम से जाना गया? (A) मैक्लुस्कीगंज (B) विशुनपुर (c ) किसुनपुर (D) वीरभूम 9. झारखण्ड के गढ़वा जिले में निम्नलिखित में से मेले का आयोजन किया जाता है ? SI (PT) - 2017 (a) हिजला (c) विशु (b) नरसिंह (d) बिरहोर 10. दोयसा का किला , कहाँ अवस्थित है? (A) पश्चिमी सिंहभूम (B) पूर्वी सिंहभूम (C) खूटी (D) गुमला 11. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्वविद्यालय और कॉलेज झारखण्ड सरकार की हाल ही में शुरू की गई मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा प्रवासी छात्रवृत्ति योजना के तहत शामिल नहीं है? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (b) रिडिंग विश्वविद्यालय (c) लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स और राजनीति विज्ञान (d) लीड्स आर्ट्स यूनिवर्सिटी 12. झारखण्ड का कौन-सा जिला में अनुसूचित जातियाँ सबसे ज्यादा है ? SI (PT) - 2017 (a) गढ़वा (b) लातेहार (c) पलामू (d) खूंटी 13. दशशीश महादेव मंदिर , किस जिले में स्थित है? (A) पलामू (B) गढ़वा (C) कोडरमा (D) गुमला 14. 2007 में जेल ले जाए जाने के दौरान शिबू सोरेन के काफिले पर किस स्थान पर हमला हुआ था? J.E.-2012 (A) बोकारो (B) जमशेदपुर (C) धनबाद (D) डुमरिया (देवघर) 15. झारखण्ड का कौन-सा जिला राज्य के लौह अयस्क उत्पादन के लगभग 100 प्रतिशत के साथ राज्य का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है? J.E.-2012 A. गिरिडीह B. कोडरमा C. पश्चिमी सिंहभूम D. बोकारो 16. झारखण्ड में न्यायाधीशों की संख्या क्या है ? SI (PT) - 2017 (A) 29 (B) 28 (C) 20 (D) 25 17. शिव मंदिर,हारिण , किस जिले में स्थित है? (A) राँची (B) लातेहार (C) चतरा (D) गुमला 18. झारखण्ड की किस महिला खिलाड़ी ने गुवाहाटी में आयोजित वर्ष 2007 के राष्ट्रीय खेल में अपने ही राज्य की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया? (A) झानू हांसदा (B) मंजुधा सोय (C) डोला बनर्जी (D) इनमें कोई नहीं 19. निम्नलिखित में से किस प्रकार की भूमि का स्थानीय नाम बहियार है? (A) टांड़ (B) दोन (C) पाट (D) इनमे से कोई नहीं 20. झारखण्ड का दूसरा सबसे ऊँचा जलप्रपात हुण्डरू जलप्रपात किस प्रखंड में स्थित है ? (A) अनगड़ा प्रखंड (B) चान्हो प्रखंड (C) सिल्ली प्रखंड (D) बुंडू प्रखंड 21. झारखण्ड में झरिया के पश्चात दूसरा सबसे अधिक प्रमाणित कोयला भंडार है........7th-10th JPSC (PT) - 2021 A.पश्चिम बोकारो B.राजमहल C.दक्षिण कर्णपुरा D.उत्तरी कर्णपुरा 22. …… राज्य सरकार के प्रधान एवं डी०सी० को संप्रेषण द्वारा जोड़ने वाली कड़ी है। DY. Collector - 2013 (A) डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर (B) डिविजनल कलेक्टर (C) डिविजन कमिश्नर (D) इनमें से कोई नहीं 23. झारखण्ड का तेनुघाट थर्मल पॉवर स्टेशन कहां स्थित है? हजारीबाग धनबाद बोकारो प० सिंहभूम 24. निम्न में से कौन-सा राज्य झारखण्ड का पड़ोसी नहीं? (A) मध्य प्रदेश (B) बिहार (C) उड़ीसा (D) छत्तीसगढ़ 25. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज झारखण्ड के पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले में पाया जाता है जो कैल्शियम मैग्नीशियम कार्बोनेट से बना एक कार्बोनेट खनिज है और यह एक सामान्य अवसादी चट्टान है? TGT-2017 A. डोलोमाइट B. जिंक C. कोबाल्ट D. निकेल 26. झारखण्ड के उस प्रसिद्ध व्यक्तित्व का नाम बताएँ जो सीमांत संस्कृतियों के एक इतिहासकार हैं। उन्होंने जनजातीय साहित्य की अद्भुत विविधता के उस प्रलेख के लिए देश का भ्रमण किया जो 3,000 वर्ष पीछे जाता है, भारत की 90 ज्ञात जनजातीय भाषाओं में कहा गया? J.E. - 2012 (A) महुआ माजी (B) रमणिका गुप्ता (C) जगदीश त्रिगुणायत (D) नलिन वर्मा 27. बिहार विधानसभा में किस वर्ष पृथक झारखण्ड राज्य के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया था? (A) 2000 (B) 1996 (C) 1998 (D) 1997 28. JOHAR का विस्तारित रूप है? Special Branch - 2019 (a ) Jharkhand Opportunities for Harnessing Rural Growth. (b) Jharkhand Opportunities for horticulture & Rural. (c) Jharkhand on high Agricultural Rate Growth. (d) Jharkhand on Heavy Agriculture Rural Growth. 29. इनमें से कौन-सी जनजाति झारखण्ड के पलामू जनपद में पाई जाती है? (A) उरांव (B) मुण्डा (C) भूमिज (D) कोरवा 30. झारखण्ड के सबसे पुराने संस्थानों में से एक, जिसे वर्तमान में राज्य ग्रामीण विकास संस्थान कहा जाता है, मूल रूप से कब स्थापित किया गया था। (A) 1955 (B) 1954 (C) 1944 (D) 1953 31. PMEYSA का पूर्ण रूप क्या है? SI (PT) - 2017 (a) पंचायत महिला एवं युवा शक्ति अभियान (b) पंचायत महिला एवं युवा सुरक्षा अभियान (c) पंचायत महिला एवं युवा सेवा अभियान (d) पंचायत महिला एवं युवा समनवयन अभियान 32. बछेंद्री पाल को किस वर्ष पदम श्री से सम्मानित किया गया ? 1981 में 1984 में 1983 में 1982 में 33. किस शासक ने पद्मा को नयी राजधानी बनाया ? (A) हेमन्त सिंह (B) ब्रह्मदेव नारायण सिंह (C) दलेल सिंह (D) तेज सिंह 34. झारखण्ड सरकार ने फरवरी, 2015 को कस्तूरबा गांधी विद्यालय (KGBV) की सभी छात्राओं को क्या प्रदान करने का निर्णय लिया? (A) टैबलेट (B) साइकिल (C) डेस्कटॉप (D) भोजन 35. सरायकेला खरसावां जिला किस वर्ष बनाया गया था ? (A) 30 अप्रैल, 2001 (B) 16 जनवरी 1990 (C) 1 अप्रैल 2001 (D) 30 अप्रैल, 2007 36. झारखण्ड भारत का कौन-सा राज्य है? (A) 24वां (B) 29वां (C) 14वां (d) 28वां 37. झारखण्ड के किस शहर में यूरेनियम प्रसंस्करण कारखाना शुरू किया गया है? SI (PT) - 2017, SI (Mains) - 2017 A.राँची B.सिंहभूम C.पलामू D. घाटशिला 38. झारखण्ड सरकार खिलाड़ियों को शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण देती है? (A) 1 % ( B) 3 % (C) 4 % (D) 2 % 39. एल्युमिनियम का कारखाना झारखण्ड में किस वर्ष स्थापित हुआ? SI (PT) - 2017 (A) 1958 (B) 1955 (C) 1938 (D) 1948 40. निम्नलिखित में से कौन दुनिया की सबसे ऊंची सात सम्मिट, सातवीं महाद्वीपीय चोटी, चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बनी ? IRB-2017 (A) ताशी मलिक ( B) बछेंद्री पाल (C) मालावत पूर्ना (D) प्रेमलता अग्रवाल 41. ईस्ट इंडिया कंपनी को झारखंड में प्रवेश करने में प्राय कितने दशकों का समय लगा ? (A) 8 (B) 9 (C) 6 (D) 7 42. निम्न में से कौन-सी जनजाति बहादुर जनजाति है ? SI (Mains) - 2017 (a) खरवार (b) कोरवा (c) महली (d) हो 43. झारखण्ड और संबंधित जनपदों में जलप्रपातों का कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? Revenue Staff (Mains) - 2017 (a) हुण्डरू जलप्रपात-राँची (b) हिरनी जलप्रपात - पश्चिम सिंहभूम (c) निचला घाघरी जलप्रपात -लातेहार (d) रजरप्पा जलप्रपात - पलामू 44. सरहुल पर्व को 'बा परब' के रूप में किस जनजाति के द्वारा मनाया जाता है? (A) संथाल जनजाति द्वारा (B) उराँव जनजाति द्वारा (C) खड़िया जनजाति द्वारा (D) माल पहाड़िया जनजाति द्वारा 45. झारखण्ड की सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग --------- है (A) NH-243H (B) NH-143H (C) NH-225 (D) NH-20 46. बेतला राष्ट्रीय उद्यान झारखण्ड के निम्नलिखित कौन-से जिले में स्थित है? SI (PT)-2017, TGT-2012 (A) पलामू (B) चतरा (C) लातेहार (D) रांची बेतला बाघ अभयारण्य की स्थापना - (1974)झारखण्ड का एकमात्र टाईगर रिजर्व (बाघ आरक्ष्य)विस्तार - 1,026 KM2 क्षेत्रबेतला राष्ट्रीय उद्यान एक अभयारण्य के रूप में स्थापित और बाद में इसे अपनी वर्तमान स्थिति में अपग्रेड किया गया था।झारखण्ड का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान स्थापना - 1986 ई. में स्थित - लातेहार जिला में क्षेत्र में विस्तृत - 226.33 वर्ग कि.मी (ES - 2020-21 )बेतला डाल्टनगंज से 25 किलोमीटर दूर ,लातेहार से 70 किलोमीटर ,रांची से 170 कि.मी की दूरी पर स्थित है। लगभग 226 वर्ग कि.मी. बेतला वन को "बेतला राष्ट्रीय उद्यान" और 753 वर्ग कि.मी. वन को "पलामू अभयारण्य" घोषित किया। बेतला जंगल केचकी से शुरू होकर नेतरहाट तक फैला हुआ है। यहाँ 1932 ई. में विश्व की पहली शेर गणना की गई थी। बेतला का पूरा नाम बायसन, एलीफैंट, टाइगर, लियोपार्ड, एक्सिस-एक्सिस (BETLA - Bison, Elephant, Tiger, Leopard, Axis-Axis) 47. यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है। UCIL जादूगोड़ा का कॉरपोरेट कार्यालय झारखण्ड में निम्नलिखित में से किस स्थान पर है? IRB-2017 A.पूर्वी सिंहभूम B.साहेबगंज C.लातेहार D. गिरिडीह 48. सरदारी आंदोलन का तीसरा चरण कब शुरू हुआ था? (A) 1858-81 ई (B) 1782 - 90 ई. (C) 1890-95 ई. (D) 1881-90 ई. 49. रिता मुण्डा द्वारा मुण्डाओं का शासक चुना गया? (A) गया मुण्डा (B) बिरसा मुण्डा (C) सुतिया पाहन (D) रिता मुण्डा 50. PCARDB का पूर्ण रूप क्या है ? SI (PT)-2017 (A) Primary cooperative Agriculture and Regional Development Banks (B) Primary Cooperative Agriculture and Rural Development Banks (C)Primary Cooperative Agriculture and Regional Development Board (D) Primary Cooperative Agriculture and Rural Development Board Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Jharkahnd GK Test Series 09Post published:June 1, 2024