Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1. चुआर विद्रोह किस व्यक्ति के नेतृत्व में शुरू एवं प्रसिद्ध हुआ था? (A) जगन्नाथ ढाल (B) रघुनाथ महतो (C) गोपाल राय (D) दुका हो चुआर विद्रोह (1769-1805) चुआर/चुआड़ (नीची जाति के लोग) - जंगलमहल के भूमिज पेशा - शिकार, जंगलों में खेती व वन उत्पादों के व्यापार , सिपाही (पाइक) के रूप में कार्यरत (स्थानीय जमींदारों के यहां) चुआर विद्रोह का कारण अंग्रेजों द्वारा चुआरों की भूमि पर अवैध कब्जा कर जमींदारों को बेच देना जमींदारों के लगान में वृद्धि जमींदारों द्वारा लगान नहीं देने पर जमीन की नीलामी करना , बाहरी लोगों को इनके इलाके में बसाना , स्थानीय चुआरों के स्थान पर बाहरी लोगो को सिपाही (पाइक) के रूप में नियुक्त करने चुआर विद्रोह का शुरुवात - 1769 (1769-1805 तक ) चुआर विद्रोह का क्षेत्र सिंहभूम, मानभूम, बाड़भूम एवं पंचेत राज्य चुआर विद्रोह में शामिल समुदाय भूमिज जनजाति,घटवाल, पाइक ,जमींदार चुआर विद्रोह में शामिल व्यक्ति (1769-71 तक) - श्याम गंजम, रघुनाथ महतो, सुबल सिंह, जगन्नाथ पातर (1782-84 तक) - मंगल सिंह (1798-99 तक) -लाल सिंह, दुर्जन सिंह व मोहन सिंह मानभूम तथा बाड़भूम - दुर्जन सिंह विद्रोह का प्रमुख नारा अपना गाँव अपना राज, दूर भगाओ विदेशी राज विद्रोह का दमनकर्ता ले. गुडयार, कैप्टन फोर्ब्स एवं मेजर क्रॉफ्ड 6 मार्च, 1800 ई. - जमींदारी-घटवारी पुलिस व्यवस्था लागू स्थानीय लोगों को पुलिस अधिकारियों के रूप में नियुक्ति की व्यवस्था पइकों की जब्त भूमि वापस जमींदारों की भूमि की अवैध नीलामी पर रोक 1805 ई. में जंगलमहल जिला के निर्माण विद्रोह शांत/समाप्त हो गया रघुनाथ महतो (RAGHUNATH MAHATO) जन्म : घुटियाडीह गाँव (सरायकेला-खरसावां) में रघुनाथ महतो ने चुआर विद्रोह के प्रथम चरण को नेतृत्व प्रदान किया था। 1769 ई. में उन्होनें 'अपना गाँव अपना राज, दूर भगाओ विदेशी राज' का नारा दिया। रघुनाथ महतो ने अंग्रेजों के विरूद्ध व्यापक विद्रोह किया जिसमें छापामार पद्धति का अधिकाधिक प्रयोग किया गया। 1778 ई. में लोटागाँव के समीप एक सभा के दौरान अंग्रेज सैनिकों द्वारा रघुनाथ महतो को गोली मार दी गयी जिसमें उनकी मृत्यु हो गयी। 2. झारखण्ड के गोड्डा जिला कहां स्थित है? SI (PT) - 2017 (a) झारखण्ड राज्य के उत्तर-पूर्व (b) झारखण्ड राज्य के दक्षिण - पूर्व (c) झारखण्ड राज्य के उत्तर-पश्चिम (d) झारखण्ड राज्य के दक्षिण-उत्तर 3. करमा नृत्य के दो प्रकार कौन से हैं? 7th-10th JPSC (PT)-2021 (A) घुड़ीया एवं पनारी (B) मागे एवं जोरगो (C) गोतियो एवं छऊ (D) खेमटा एवं भिनुसारी करमा/लहुसा नृत्य इस नृत्य में 8 पुरूष / 8 स्त्री भाग लेते हैं। यह नृत्य मुख्यतः करमा पर्व के अवसर पर सामूहिक रूप से किया जाता है। इस नृत्य में पुरूष व स्त्रियाँ गोलार्द्ध बनाकर आमने-सामने खड़े होते हैं तथा एक-दूसरे के आगे-पीछे चलते हुए नृत्य करते हैं।यह नृत्य झुककर किया जाता है। इस नृत्य के दौरान 'लहुसा गीत' गाया जाता है। इस नृत्य के दो प्रकार खेमटा और झिनसारी हैं। झारखण्ड के इस लोकनृत्य का नाम एक करमवृक्ष के नाम पर पड़ा है 4. झारखण्ड के किस स्थान पर मलूटी मंदिर स्थित है? J.E.-2012 (a) गोड्डा (b) धनबाद (c) दुमका (d) हजारीबाग 5. धनबाद रेलवे डिविजन --------- को अस्तित्व में आया था। (A) 15 नवंबर, 1951 (B) 25 नवंबर, 1951 (C) 5 नवंबर, 1951 (D) 1 नवंबर, 1951 6. झारखण्ड के छोटानागपुर इलाके में कई झरने हैं। इनमें से कौन-से इलाके में सबसे अधिक संख्या में झरने हैं? SI (Mains)-2017, PGT-2017 पाकुड़ राँची साहेबगंज सिंहभूम 7. झारखण्ड की नयी औद्योगिक नीति कब अधिसूचित की गयी? (A) 1 मार्च, 2001 (B) 1 अगस्त, 2001 (C) 1 फरवरी, 2001 (D) 1 अप्रैल, 2002 8. रांची म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (RMC) ने किस बैंक की मदद से कर आयोजित करने के लिए ऑनलाइन कर भुगतान प्रणाली उद्घाटित किया है? (A) HDFC बैंक (B) AXIS बैंक (C) ICICI बैंक (D) भारतीय स्टेट बैंक 9. निम्नलिखित में से कौन-सी कला झारखण्ड की है? SI (Mains) - 2017 (A) मधुबनी (B) तंजौर (C) गंजू (D) काँगड़ा 10. पड़हा पंचायत के प्रमुख को कहते हैं। 7th-10th JPSC (PT)-2021 (A) मांझी (B) परगनैत (C) प्रमाणिक (D) परहा राजा 11. झारखण्ड में उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? (A) राँची (B) धनबाद (C) बोकारो (D) हजारीबाग 12. झारखण्ड की किस प्रमुख जनजातियों में मांझी- परगना शासन व्यवस्था पाया जाता है? (a) संथाल (b) मुण्डा (c) उरांव (d) हो मांझी-परगना शासन व्यवस्था मांझी-परगना शासन व्यवस्था संथाल जनजातियों में, पड़हा पंचायत शासन व्यवस्था उरावों में तथा मुण्डा शासन व्यवस्था मुण्डाओं में पाया जाता है। 13. झारखण्ड सरकार के इनमें से किस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों में साइकिल वितरित की जाती है? Mahila Supervisor - 2014 (a) साइकिल वितरण कार्यक्रम (b) शिक्षा उन्नति कार्यक्रम (c) जनजातीय विकास कार्यक्रम (d) शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम 14. फणी मुकुट राय की हत्या किसने की ? (A) यदुनाथ सिंह (B) भवराय सिंह (C) बाघदेव श्रीवास्तव (D) बाघदेव सिंह 15. सुन्दर डैम किस जिले में है? (A) गोड्डा (B) देवघर (C) कोडरमा (D) पश्चिमी सिंहभूम 16. जून 3, 2015 को झारखण्ड कैबिनेट ने कौन-से मामलों का शीघ्र ट्रायल के लिए झारखण्ड विशेष न्यायालयों को अनुमोदित किया? (A) आतंकवाद (B) भ्रष्टाचार (C) डकैती (D) ऋण 17. बंगम मांझी नेता थे (A) हरिबाबा आंदोलन (B) सत्यधरम आंदोलन (C) साफाहोड़ आंदोलन (D) सरदार आंदोलन 18. पलामू के किस चेरो राजा को चंदेरी के युद्ध में पराजय का सामना करना पड़ा? (A) भागवत राय (B) अनन्त राय (C) प्रताप राय (D) सहवल राय 19. छोटा नागपुर में फुसफुस बलुई मिट्टी किस क्षेत्र में पायी जाती है? JPSC PT 2013 (A) दामोदर घाटी प्रदेश (B) स्वर्णरेखा नदी घाटी प्रदेश (C) राजमहल पहाड़ी प्रदेश (D) पलामू प्रदेश 20. किस नदी घाटी पर मैथन और पंचेत हाईडल पावर स्टेशन स्थित है? स्वर्णरेखा बराकर दामोदर स्वर्ण रेखा 21. झारखंड का शिमला के नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है? (A) नेतरहाट (B) छोटानागपुर (C) तेलियागढ़ (D) रांची 22. झारखण्ड के गवर्नर का नाम बताएं, जिसने 2013 में जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। SI (PT)-2017 (a) सैय्यद अहमद (b) द्रौपदी मुर्मू (c) सैय्यद सिब्ते रजी (d) बिरसा मुंडा 23. बिरसा आवास योजना के अंतर्गत, अधिकतम कितनी रकम PVTG को सौ प्रतिशत सहायता के रूप में मिलती है? L. D. DY. Collector - 2019 (a) रु.50,000 (c) रु.1,00,001 (b) F. 90,500 (d) रु.1,31,500 24. निम्नलिखित बयानों पर विचार कर,सही वक्तव्य चुनें : SI (PT) - 2017 । पहला - बिरसा मुंडा 1895 से 1900 तक राजनीतिक कार्यकर्त्ता के रूप में गहराई से जुड़े थे दूसरा- हजारीबाग जेल में उन्हें कैद कर दिया गया था। दो साल बाद उनकी मृत्यु हो गई। (a) केवल पहला (b) केवल द्वितीय (c) प्रथम और द्वितीय (d) इनमें से कोई नहीं 25. छोटानागपुर का नैनीताल के नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है? (A) नेतरहाट (B) मैक्लक्सीगंज (C) तेलियागढ़ (D) रांची 26. नई औद्योगिक नीति (2016) के अन्तर्गत सीमेंट क्षेत्र में बृहत परियोजना के लिए न्यूनतम पूंजी निवेश की आवश्यकता है- 6th JPSC (PT) - 2016 (A) 100 करोड़ रु० (B) 400 करोड़ रु० (C) 600 करोड़ रु० (D) 300 करोड़ रु० 27. निम्नलिखित में से कौन-सी झारखण्ड राज्य की महत्वपूर्ण निर्यात फसल है? (A) स्ट्राबेरी (B) पपीता (C) लीची (D) चीकू 28. कौन-सा सम्मान झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस के अवसर पर नहीं दिया जाता है? बिरसा मुंडा स्मृति उत्कृष्ट विधायक सम्मान कपिलेश्वर प्रसाद स्मृति उत्कृष्ट विधानकर्मी सम्मान उत्कृष्ट लोक सेवक सम्मान विशेष्वर खॉं स्मृति उत्कृष्ट विधायक सम्मान बिरसा मुंडा स्मृति उत्कृष्ट विधायक सम्मान या उत्कृष्ट विधायक सम्मान झारखण्ड के विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विधानसभा सदस्य (विधायक) को दिया जाने वाला एक सम्मान है।यह पुरस्कार प्रतिवर्ष झारखण्ड विधानसभा स्थापना दिवस के अवसर पर दिया जाता है, इसके अतिरिक्त कपिलेश्वर प्रसाद स्मृति उत्कृष्ट विधानकर्मी सम्मान और उत्कृष्ट लोक सेवक सम्मान भी दिया जाता है।22 नवम्बर 2000 को झारखण्ड विधानसभा की स्थापना की गई थी,2001 में पहला उत्कृष्ट विधायक सम्मान नाला विधायक विश्वेश्वर खॉं को दिया गया था।2001- विश्वेश्वर खॉं2002-हेमलाल मुर्मू2003-राजेन्द्र प्रसाद सिंह2004-लोकनाथ महतो 2005-अन्नापूर्णा देवी यादव2006-राधा कृष्णा किशोर2007-पशुपतिनाथ सिंह2008-इंदर सिंह नामधारी2010-जनार्दन पासवान2011-माधव लाल सिंह2012-रघुवर दास2013- लोबिन हेम्ब्रम2015- प्रदीप यादव2016- स्टीफन मरांडी2017- विमला प्रधान2018- मेनका सरदार 2020- नलिन सोरेन2021- रामचन्द्र चंद्रवंशी2022- विनोद कुमार सिंह2023- रामचंद्र सिंह2009 , 2014,2019 - कोई सम्मान एवं पुरस्कार नहीं दिया गया। 29. नागवंशी राज्य का संस्थापक कौन है ? (A) फणी मुकुट राय (B) मदरा मुण्डा (C) फणी मुकुट पाहन (D) भवराय श्रीवास्तव 30. दामिन-ए-कोह की घोषणा कब हुई ? L.D.DY. Collector-2006 (a) 1822 (b) 1823 (c) 1824 (d) 1825 31. झारखण्ड की सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई ------- है (A) 9.1 किमी. (B) 3.6 किमी. (C) 6.5 किमी. (D) 4.20 किमी. 32. चेरो वंश का संस्थापक कौन है ? (A) फणी मुकुट राय (B) भागवत राय (C) फणी मुकुट पाहन (D) भवराय श्रीवास्तव 33. तिलैया बाँध यह नदी पर निर्मित है- Primary Teacher - 2008, 6th JPSC (PT) - 2016 स्वर्णरेखा - खरकई दामोदर बराकर ब्राह्मणी 34. 1857 में झारखण्ड में किस स्थान पर विद्रोह भड़का था? (A) कोडरमा (B) हजारीबाग (C) धनबाद (D) सिंहभूम 35. झारखण्ड में त्रिकूट चोटी कहां स्थित है? PGT - 2018 (a) बोकारो (b) धनबाद (c) देवघर (d) कोडरमा 36. गोड्डा जिले में कितने समुदाय विकास ब्लॉक हैं? SI (PT)-2017 (a) 4 (b) 9 (c) 13 (d) 10 37. गोड्डा जिला किस वर्ष बनाया गया था ? (A) 1 जून 1983 (B) 25 May 1983 (C) 1 जून, 1855 (D) 30 अप्रैल, 2007 38. झारखण्ड राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लागू करने के लिए निम्न निकायों में से कौन-सा नामित किया गया है? SI (PT)-2017 (a) ग्राम और ग्राम पंचायत सड़क विकास प्राधिकरण (b) झारखण्ड राज्य सड़क और पुल विकास प्राधिकरण (c) झारखण्ड राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण (d) झारखण्ड राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण 39. 1831-33 का भूमिज विद्रोह किनके नेतृत्व में था ? SI ( Mains) - 2017 (a) तिलका माझी (b) भूखन सिंह (c) गंगा नारायण सिंह (d) गणपत राय 40. गुमला जिले में कितने उप-विभाजन होते हैं? SI (PT)-2017 (a) 4 (b) 5 (c) 3 (d) 2 41. Khijri (ST) विधानसभा क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है? सरायकेला-खरसावां रांची पश्चिमी सिंहभूम पूर्वी सिंहभूम 42. बंगाल का प्रवेशद्वार के नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है? (A) कोराम्बे,गुमला (B) छोटानागपुर (C) तेलियागढ़,साहेबगंज (D) राजमहल 43. जैन धर्म के 23वें तीर्थकर ‘पार्श्वनाथ' का निर्वाण कब हुआ? (A) 618 ई.पू. में (B) 574 ई.पू. में (C) 717 ई.पू. में (D) 483 ई.पू. में 44. पारसनाथ पहाड़ी की ऊँचाई कितनी है? SI (PT)-2017 (A) 4,480 फुट (B) 4,580 फुट (C) 5,480 फुट (D) 3,480 फुट 45. रामगढ़ के राजा की मूल राजधानी थी: (A) रामगढ़ (B) पद्मा (C) इचाक (D) सिसिया 46. सन् 1862 में किसके नेतृत्व में भुईहरी भूमि तथा मझियस भूमि को चिन्हित करने हेतु भुईहरी सर्वे प्रारंभ किया गया था ? बाबू राखलदास हलधर जॉन निकलसन विल्किन्सन जॉन एच. हॉफमैन 47. निम्न में से किस सेवा को AWC's में प्रदत्त नहीं किया जाता है? JSSC-CGL (PT) - 2016 (a) सेप्लिमेंट्री न्युट्रिशन (SN) (b) अनौपचारिक स्कूल पूर्व शिक्षा (c) जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता (d) प्रतिरक्षा 48. झारखण्ड में जनसंख्या घनत्व है ? (A) 484 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर (D) 474 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर (B) 313 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर (C) 414 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर 49. बुढ़ाघाघ जलप्रपात किस जिले में स्थित है ? (A) रांची (B) लातेहार (C) गढ़वा (D) पश्चिमी सिंघभूम 50. निम्नलिखित में से किस प्रकार की भूमि का स्थानीय नाम चौउरा है? (A) टांड़ (B) दोन (C) पाट (D) इनमे से कोई नहीं Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Jharkahnd GK Test Series 07Post published:June 1, 2024