Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1. 1820-21 में मेजर रफसेज तथा 1837 में कैप्टन विल्किसन के नेतृत्व में किस विद्रोह को दबा दिया गया था? SI (PT)-2017 (a) तमार विद्रोह (b) कोल विद्रोह (c) हो विद्रोह (d) मुंडा विद्रोह 2. झारखण्ड में न्यायाधीशों की संख्या क्या है ? SI (PT) - 2017 (A) 29 (B) 28 (C) 20 (D) 25 3. झारखण्ड के प्रथम इसाई मिशन 'गॉस्सनर मिशन' की स्थापना किस देश के इसाई दल द्वारा की गई? (A) ब्रिटेन (B) अमेरिका (C) जर्मनी (D) फ्रांस 4. पलामू किला के अधीन तीन गुंबदों वाला मस्जिद किसने निर्मित कराया था? (A) दाउद खाँ ने (B) मेदिनी राय ने (C) प्रताप राय ने (D) पूरनमल के वंशजो ने 5. झारखण्ड से राज्यसभा में कितनी सीटें हैं? SI ( Mains) - 2017 (A) 6 (B) 9 (C) 14 (D) 20 6. झारखण्ड में कितने जनजातीय समूह हैं? A.33 B.32 C.31 D.30 7. किस नेता को ब्रिटिश बलों द्वारा बंदी बनाया गया था और ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार के अभिलेखों के अनुसार रांची जेल में हैजे के कारण 9 जून, 1900 को उसकी मृत्यु होना घोषित कर दिया गया था ? Forest Guard (Mains) - 2016 (A) भागीरथ मांझी (B) ताना भगत (C) बिरसा मुण्डा (D) तिलका मांझी 8. झारखण्ड में टाइगर रिजर्व की संख्या कितनी है? SI (PT)-2017 (A) 1 (B) 11 (C) 8 (D) 9 9. झारखण्ड की नयी औद्योगिक नीति कब अधिसूचित की गयी? (A) 1 मार्च, 2001 (B) 1 अगस्त, 2001 (C) 1 फरवरी, 2001 (D) 1 अप्रैल, 2002 10. .झारखण्ड में सिंचित कृषि भूमि का प्रतिशत लगभग ……. है। SI (PT) - 2017 (A) 12.1% (B) 22.4% (C) 10.2% (D) 38% 11. लड़कियों को स्नातकोत्तर तक की निशुल्क शिक्षा के लिए झारखण्ड सरकार ने निर्णय लिया ? (A) 21 मई, 2003 को (B) 21 मई, 2004 को (C) 21 मई, 2005 को (D) 21 मई, 2002 को 12. टाटानगर को किस नाम से जाना जाता है? SI (PT)-2017 (a) बोकारो (b) धनबाद (c) जमशेदपुर (d) कोडरमा 13. पलामू के चेरो राजा प्रताप राय ने शाइस्ता खाँ को नजराना के रूप में कितने रूपये प्रदान किए थे? (A) 50,000 रू (B) 80,000 रू. (C) 1 लाख रू. (D) 1,20,000 रू. 14. अथर्ववेद में झारखण्ड का उल्लेख किस नाम से किया गया है? (A) कुक्कुट लाड (B) व्रात्य (c ) कीकाटानाम देशो अनार्थ (D) पुण्ड्र या पुण्ड 15. निम्नलिखित में से कौन-सी कला झारखण्ड की है? SI (Mains) - 2017 (A) मधुबनी (B) तंजौर (C) कुर्मी और मुंडा (D) काँगड़ा 16. पूर्वी सिंहभूम जिले में निम्न में से कौन-सी नदी बहती है ? SI (PT)-2017 (a) (a) गंगा नदी दक्षिण दिशा से पश्चिम की ओर बहती है (b) स्वर्णरेखा नदी पश्चिम से दक्षिण - पूर्वी दिशा में बहती है (c) यमुना नदी पूर्व से लेकर पश्चिम की दिशा में बहती है (d) काली नदी पूरब से पश्चिम की दिशा में बहती है 17. कपिलनाथ मंदिर , किस जिले में स्थित है? (A) राँची (B) लातेहार (C) चतरा (D) गुमला 18. ढाल विद्रोह किस व्यक्ति के नेतृत्व में शुरू एवं प्रसिद्ध हुआ था? (A) जगन्नाथ ढाल (B) रघुनाथ महतो (C) गोपाल राय (D) दुका हो ढाल विद्रोह (1767-1777) झारखण्ड में अंग्रेजों के विरूद्ध प्रथम विद्रोह था। सिंहभूम(ढालभूम राज्य) के के लोगों द्वारा (ढाल राजा के नेतृत्व में) प्रारंभ - 1767 ई. में सिंहभूम क्षेत्र में 1767-77 ई. तक (10 वर्ष) नेतृत्व - जगन्नाथ ढाल (अपदस्थ राजा) जगन्नाथ ढाल को राजा पद से हटाकर अंग्रेजों ने नीमू ढाल को ढालभूम का राजा बनाया था। विद्रोह का दमनकर्ता लेफ्टिनेंट रूक ,चार्ल्स मैगन (असफल रहे) समाप्त - 1777 ई. में समाप्त का कारण - पुनः जगन्नाथ ढाल को राजा बनाया गया राजा पद के बदले जगन्नाथ ढाल अंग्रेजों को अधिकतम 4000 रूपये कर देना स्वीकार किया गया। 1780 ई. में 4000 रूपये को बढ़ाकर 4267 रूपये कर दिया गया। झारखण्ड में अंग्रेजों का प्रथम प्रवेश सिंहभूम की ओर से हुआ था। 19. संताल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 की किस धारा के तहत किसी रैयत को अपने घरेलू या कृषि संबंधी प्रयोजनों के लिए अपने जोत में बिना किसी प्रभार के ईंट व खपड़े बनाने का अधिकार होगा – (A) धारा 15 (B) धारा 12 (B) धारा 10 (C) धारा 25 20. "कर्म" नाम किस चीज को दर्शाता है? SI (PT)-2017 (A) एक पक्षी (B) एक जनजातीय समुदाय (C) एक जानवर (D) एक पेड़ 21. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 के तहत खास गांव के तात्पर्य एक ऐसे गांव से है जहां – (A) कोई मूल रैयत न हो (B) कोई मुख्यिा न हो (B) दोनों (C) कोई नहीं 22. 1857 के विद्रोह के दौरान मुक्तिवाहिनी सेना का गठन किसने किया था? (A) विश्वनाथ शाहदेव (B) नीलांबर-पीतांबर (C) रामनाथ सिंह (D) अर्जुन सिंह 23. किसे कोल्हान क्रम की चट्टान भी कहा जाता है ? (A) आर्कियन क्रम की चट्टानें (B) धारवाड़ क्रम की चट्टानें (C) विन्ध्यन क्रम की चट्टानें (d) गोंडवाना क्रम की चट्टानें 24. इनमें से कौन ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड की योजना नहीं है? L. D. DY. Collector - 2019 (a) सांसद आदर्श ग्राम योजना (b) प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (c) झारखण्ड आदर्श ग्राम योजना (d) मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना 25. बड़ी दादी नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है? (A) दयामनी बरला (B) जमुना टुडू (C) सरोजा अय्यर (D) कुसुम जोशी 26. निम्नलिखित में से कौन-सी कला झारखण्ड की है? SI (Mains) - 2017 (A) मधुबनी (B) तंजौर (C) सोहराय (D) काँगड़ा 27. बोकारो जिला किस वर्ष बनाया गया था ? (A) 4 दिसम्बर, 1972 (B) 26 अक्टूबर 1956 (C) 1 अप्रैल 1991 (D) 10 अप्रैल 1991 28. निम्नलिखित में से किस शहर को TELCO और TISCO शहर के रूप में जाना जाता है? (A) धनबाद (B) राँची (C) बोकारो (D) जमशेदपुर 29. जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS) को निम्नलिखित वर्षों में से किस वर्ष में स्थापित किया गया था ? SI (PT)-2017 (a) 1955 (b) 1954 (c) 1944 (d) 1949 30. स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना किसके सहयोग से स्थापित किया गया है ? (A) रूस (B) विश्व बैंक (C) अमेरिका (D) यूनेस्को 31. झारखंड का सबसे लंबा पुल का निर्माण किस नदी पर किया गया है ? (A) दामोदर नदी (B) मयूराक्षी नदी (C) बराकर नदी (D) सवर्णरेखा नदी 30 अक्बर, को 2023 हेमंत सोरेन ने दुमका के कुमड़ाबाद में मयूराक्षी नदी पर बनाए गए राज्य के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन किया। 198 करोड़ रुपए की लागत से बने इस पुल की लंबाई 2.34 किलोमीटर है। पुल का नामकरण दिशोम गुरु शिबू सोरेन सेतु किया गया है।पुल के बनने से न सिर्फ पश्चिम बंगाल, राँची, जामताड़ा व नाला की दूरी कम हो जाएगी, बल्कि इससे आर्थिक व पर्यटन के क्षेत्र में विकास होगा। दुमका मसलिया और रानेश्वर प्रखंड के दर्जनों गाँवों के लोगों के लिये आवागमन सुगम हो जाएगा।साथ ही 543 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार व बनने वाली 21 अन्य योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। 32. फणी मुकुट राय का राज्य कितने परगनों में विभाजित था? (A) 55 (B) 44 (C) 66 (D) 77 33. बुरु पर्व सामान्यतः माह में मनाया जाता है। SI (PT)-2017 (A) अप्रैल (B) जनवरी (C) मार्च (D) दिसम्बर 34. पत्तलों को बढ़ावा देने के लिए और गरीब व जनजातीय लोगों के लिए रोजगार का सृजन करने के लिए निम्नलिखित चीजों में से कौन-सी चीज पर झारखण्ड सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया था ? Constable - 2016 (a) लकड़ी की चम्मच (c) स्टील प्लेट्स (b) थर्मोकोल प्लेट्स (d) चाइना क्ले के बर्तन 35. बिहार से अलग वनांचल नाम से एक राज्य के गठन की मांग किस पार्टी द्वारा की गयी थी? (A) कांग्रेस (B) भाजपा (C) कम्यूनिस्ट पार्टी (D) झामुमो 36. तिलका मांझी को अंग्रेजों द्वारा -------- वर्ष में पकड़ा गया था। SI (PT)-2017 (a) 1770 ई. में ( (b)1786 ई. में c) 1767 ई. में (d)1785 ई. में 37. औद्योगिक विकास और खनन में उत्खनन की दृष्टि से झारखण्ड में किस जिले की प्रमुख स्थिति है? SI (PT)-2017 A.राँची B.बोकारो C.पूर्वी सिंहभूम D. पश्चिमी सिंहभूम 38. ...... स्थानीय नृत्य संगीत का प्रकार नहीं है । ST (PT) - 2017 (A) बिहा (B) डोमकच (C) लुझरी (D) खेमटा लुझरी नृत्य इसमें लुझकते हुए नृत्य मंडली झूमर नृत्य करती है।इसका प्रयोग स्त्री व पुरूष दोनों के द्वारा झूमर के दौरान किया जाता है।यह अंगनई की एक शैली है तथा इसे लुझकउआ नृत्य भी कहा जाता है। 39. यूनाइटेड झारखंड पार्टी की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी? (A) जस्टिन रिचर्ड (B) बोनिफेस लकड़ा (C) थियोडोर सुरीन (D) जुएल लकड़ा 40. सरदारी आंदोलन निम्न कारण से हुआ था? Excise Constable- 2019 (a ) ईसाई धर्मान्तरण तथा संसारी उरांव द्वारा आर्थिक असमानता । (b) बेगार (बलात श्रम) लागू किये जाने के विरुद्ध कृषक असंतोष (c) बिचौलियों द्वारा गैरकानूनी ढंग से किराये में वृद्धि । (d) (b) एवं (c) दोनों । 41. सोहराई पर्व किस महीने में मनाया जाता है? (A) भादो (B) आश्विन (C) कार्तिक (D) अगहन 42. झारखण्ड में लागू की गयी “मुख्यमंत्री जन-वन योजना" का उदद्देश्य क्या है? SI ( Mains) - 2017 (a) जनसंख्या और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए (b) औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए (c) त्योहारों और पर्यावरणों के बीच संतुलन बनाये रखने के लिए (d) इनमें से कोई भी नहीं 43. नवनिर्मित झारखण्ड राज्य की पहली सरकार किस राजनीतिक पार्टी की थी? (A) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (B) भारतीय जनता पार्टी (C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (D) झारखण्ड विकास मोर्चा 44. इनमें से कौन-सी योजना कृषि क्षेत्र से संबंधित योजना नहीं है? (A) राष्ट्रीय कामधेनु योजना (B) आर्या योजना (C) कुसुम योजना (D) उन्नत किसान योजना 45. निम्नलिखित में से कौन-सा निकाय संसाधन जुटाने और शमन और अनुकूलन योजना की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिये जिम्मेदार है? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) सेक्टोरल वर्किंग ग्रुप (b) राज्य संचालन समिति (c) राज्य कार्य समिति (d) राज्य सलाहकार समिति 46. झारखण्ड का दूसरी सबसे ऊंची चोटी की ऊंचाई है ? (A) 4478 फीट (B) 3819 फीट (C) 3478 फीट (d) 4378 फीट 47. राँची - पुरुलिया रेल मार्ग का उद्घाटन ---------- बंगाल के गवर्नर सर एन्ड्रयू फ्रेजर ने किया था। (A) 1920 में (B) 1907 में (C) 1860 में (D) 1947 में 48. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है? पश्चिमी सिंहभूम हजारीबाग सरायकेला-खरसावां गिरिडीह सरायकेला-खरसावां ज़िले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र राँची लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। 49. झारखण्ड के किस शहर में यूरेनियम प्रसंस्करण कारखाना शुरू किया गया है? SI (PT) - 2017, SI (Mains) - 2017 A.राँची B.सिंहभूम C.पलामू D. घाटशिला 50. झारखण्ड में कोयला आधारित प्रथम ताप विद्युत गृह कहा स्थापित किया गया ? (A) बोकारो (B) जमशेदपुर (C) धनबाद (D) रांची Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Jharkahnd GK Test Series 02Post published:June 1, 2024