एकीकृत कृषि विपणन योजना Integrated Scheme for Agricultural Marketing(ISAM)

एकीकृत कृषि विपणन योजना

Integrated Scheme for Agricultural Marketing(ISAM)

  • 11वीं योजना अवधि की छह योजनाओं को 1 अप्रैल 2014 से एकल एकीकृत योजना में मिला दिया गया है।

  • 1 अप्रैल, 2014 से आरंभ इस योजना का मूल उद्देश्यकिसानों की पहुंच अधिक से अधिक बाजारों तक बनाना और उन्हें पर्याप्त आधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करना है जिससे वे एक ओर बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकें और दूसरी ओर स्थिर एवं सस्ती कीमत पर उपभोक्ताओं को उत्तम उत्पाद उपलब्ध करा सकें। 

  • वर्ष 2014 से कृषि विपणन के विकल्पों और बेहतर कार्यान्वयन के लिए एकल सेवा प्रदान करने हेतु आईएसएएम में पांच चालू उप-योजनाओं का विलय किया गया था।