भारतीय वायु सेना और सिंगापुर वायु सेना ने कलाईकुंडा में संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण (जेएमटी) अभ्यास का 12वां संस्करण शुरू किया।

पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन पर 21 अक्टूबर, 2024 को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और सिंगापुर वायु सेना (आरएसएएफ) ने संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण (Joint Military Training – JMT)) अभ्यास के 12वें संस्करण की शुरुआत की।

अभ्यास में भारतीय वायुसेना राफेल, मिराज 2000 आईटीआई, सुखोई-30 एमकेआई, तेजस, मिग-29 और जगुआर विमानों के साथ हिस्सा लेगी।