MAY 2022 CURRENT AFFAIRS
Q.टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) द्वारा जारी इम्पैक्ट रैंकिंग ( Impact Rankings) का 2022 संस्करण में कौन सा विश्वविद्यालय समग्र रैंकिंग में विश्व स्तर पर शीर्ष स्थान पर है ?
ANS : वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय
EXPLANATION :
-
टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने अपनी इम्पैक्ट रैंकिंग ( Impact Rankings) का 2022 संस्करण जारी किया है।
-
इस साल, 110 देशों के रिकॉर्ड 1,524 संस्थानों ने रैंकिंग में भाग लिया।
-
ऑस्ट्रेलिया के वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय ने समग्र रैंकिंग में विश्व स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल किया।
-
भारत के 8 विश्वविद्यालय दुनिया के शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों में शामिल हैं।