HPCL को सीएसआर उत्कृष्टता के लिए महात्मा पुरस्कार 2024 मिला

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL ) के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) प्रयासों को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों के माध्यम से मान्यता दी गई है।

सीएसआर जनरल एक्सीलेंस अवार्ड्स2024 में एचपीसीएल की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को मान्यता दी गई। कंपनी को प्रोजेक्ट कश्मीर सुपर50 के लिए शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण श्रेणी में प्रमुख रनर-अप पुरस्कार मिला।

HPCL को सीएसआर उत्कृष्टता (सम्मान) के लिए महात्मा पुरस्कार2024 प्रदान किया गया।