High Court and subordinate courts Quiz Post author: Post published: Post category:Polity Reading time:1 mins read Report a question What's wrong with this question? You cannot submit an empty report. Please add some details. 0 High Court and subordinate courts Quiz SARKARI LIBRARY Dream Plan Act Repeat Achieve Mananjay Mahaatto 1 / 6 1. निम्नलिखित में से क्या उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता के अधीन आता है ? [SSC 2015] (a) केंद्र और राज्यों के बीच विवाद (b) संविधान के उल्लंघन के विरुद्ध संरक्षण (c) राज्यों के बीच परस्पर विवाद (d) मूल अधिकारों का संरक्षण 2 / 6 2. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए कम-से-कम कितने वर्ष की उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के रूप में वकालत का अनुभव होना चाहिए ? [SSC 2015] (a) 5 वर्ष (b) 10 वर्ष (c) 15 वर्ष (d) 20 वर्ष 3 / 6 3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए [IAS 2006] कोई व्यक्ति जिसने किसी उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप मे पद धारण किया है, उच्चतम न्यायालय के सिवाय भारत में किसी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन या कार्य नहीं कर सकता। कोई व्यक्ति, भारत के किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप मन में नियुक्ति के लिए अर्हित नहीं है, यदि उसने भारत के राज्य क्षेत्र में कम-से-कम पाँच वर्ष तक न्यायिक पद धारण नहीं किया। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है | हैं ? (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) दोनों 1 तथा 2. (d) न ही 1 तथा न ही 2 4 / 6 4. भारत में उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद पर आसीन सर्वप्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी? [Delhi Police SI 2009] (a) एम० फातिमा बीबी (b) रेवा क्षेत्रपाल (c) लीला सेठ (d) कादम्बिनी गांगुली 5 / 6 5. संविधान के अनुच्छेद 226 के अन्तर्गत उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्देश परिवर्तित किया जा सकता है। [UPPCS NT 2006] (a) राज्य के विधि मंत्री द्वारा (b) राज्य सरकार द्वारा (c) राज्य के राज्यपाल द्वारा (d) उपर्युक्त किसी के द्वारा नहीं 6 / 6 6. नीचे दो वक्तव्य दिए गए है। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का उत्तर नीचे दिए हुए कूट की सहायता से चुनिए [IAS 2006] कथन(A) : भारत में प्रत्येक राज्य के राज्य क्षेत्र में एक उच्च न्यायालय विद्यमान है। कथन(R) : भारत के संविधान में यह प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक न्यायालय हो। (a) A और R दोनों सही हैं और R,A का सही स्पष्टीकरण है (b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R,A का सही स्पष्टीकरण है (c) A सही है, परन्तु R गलत है (d) A गलत है, परन्तु R सही है Your score is Restart quiz You Might Also Like CAG, Attorney General and advocate general Quiz Prime Minister Quiz parliamentary committees, forums and Groups Quiz