APRIL 2022 CURRENT AFFAIRS
भारत की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड(HDFC Ltd) का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक(HDFC Bank) में विलय होगा
- करीब 40 अरब डॉलर के अधिग्रहण सौदे से वित्तीय सेवा क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी अस्तित्व में आएगी
- यह देश के कंपनी इतिहास का सबसे बड़ा सौदा होगा
- बैंकिंग क्षेत्र में इस तरह का यह दूसरा विलय है
- इससे पहले अक्टूबर 2001 में ICICI Limited ने इसी प्रकार का विलय अपनी बैंक इकाई ICICI Bank में किया था
HDFC bank
- मुख्यालय: मुंबई
- स्थापना: अगस्त 1994
- CEO: शशिधर जगदीशन
- अध्यक्ष(Chairman): अतनु चक्रवर्ती
- HDFC bank टैगलाइन: हम आपकी दुनिया को समझते हैं।(We understand your world)