GSDP of Jharkhand and Its Growth Rate

  • झारखंड की अर्थव्यवस्था वर्ष 2011-12 और 2018-19 के बीच 6.2 प्रतिशत की औसत वार्षिक दर (सीएजीआर) से बढ़ी थी, लेकिन अगले दो वर्षों यानी वर्ष 2019-20 और 2020-21 में इसकी विकास दर में गिरावट आई। देशव्यापी आर्थिक मंदी के कारण वर्ष 2019-20 में राज्य के वास्तविक GSDP में केवल 1.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और कोविड-19 और उसके परिणामस्वरूप लॉकडाउन के कारण वर्ष 2020-21 में इसमें 5.3 प्रतिशत की गिरावट आई। तब से अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है।
  • पिछले तीन वर्षों यानी 2020-21 से 2022-23 के बीच राज्य की GSDP औसतन 8.8 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ी है।
  • चालू वित्त वर्ष (2023-24) में इसमें 7.1 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष (2024-25) में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है।
  • राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी की वर्तमान श्रृंखला के आधार वर्ष वर्ष 2011-12 में GSDP 1,50,918 करोड़ रुपये थी।
GSDP in ₹ Crores
Constant Prices Current Prices
2024-25 (Pr.)299843470104
2023-24 (Pr.)278316428155
2022-23 (Pr.)259800  393722
Growth Rate in GSDP
2024-25 (Pr.)7.7 9.8
2023-24 (Pr.)7.18.7
2022-23 (Pr.)6.8 %9.7

 

Per Capita Income

  • राज्य की स्थिर मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2020-21 में 51,464 रुपये से बढ़कर वर्ष 2022-23 में 60,033 रुपये हो गई  वर्तमान मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2020-21 में 69,963 रुपये से बढ़कर वर्ष 2022-23 में 91,874 रुपये हो गई। वर्ष 2023-24 में स्थिर मूल्यों पर इनमें 5.7 प्रतिशत तथा वर्तमान मूल्यों पर 7.4 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है। इस प्रकार, वर्ष 2023-24 में स्थिर मूल्यों पर इनके 63,443 रुपये और चालू मूल्यों पर 98,649 रुपये होने का अनुमान है।
Per Capita Income (NSDP) in ₹
Constant Prices Current Prices
2024-25 (Pr.)67347 107027
2023-24 (Pr.)63443 98649
2022-23 (Pr.)60033 91874
Growth Rate in Per Capita Income
2024-25 (Pr.)6.28.5
2023-24 (Pr.)5.7 7.4
2022-23 (Pr.)6.1 9.3

 

2022-23 (PE)Constant PriceCurrent Price
GDP of India1,60,06,4252,72,40,712
GSDP of Jharkhand as a % of
GDP of India
1.62 %1.45 %
Growth Rate of GDP of India7.2 %16.1
Growth Rate of GSDP of Jharkhand6.89.7
PCI of India98,3741,72,276
PCI of Jharkhand61.03 %53.33 %

 

The Ranking of the Jharkhand  in terms of their Per Capita Income (PCI) at Constant Prices

PCIRank
2000-01998026th of the 28 states
2021-225655925th of the 28 states
2022-2360033Not Available

 

Sectoral Share in the Gross State Value Added (GSVA)

PrimarySecondaryTertiary
2022-23 21.3 %34.5 %44.1 %
2021-2221.235.243.6
2022-23

(Growth Rate %)

7.1 %4.8 %8 %

 

Inflation in Jharkhand

  • The inflation rate, which is measured in India in terms of Consumer Price Index (CPI) , has mostlyremained within control in India and in Jharkhand after the adoption of this framework. However, it has mostly crossed the upper limit of 6 per cent in the recent past.
  • The average annual rate of inflation in Jharkhand was 6.1 per cent in the financial year 2021-22 and 6.04 per cent in the financial year 2023-24 (up to October, 2023).

POVERTY IN JHARKHAND

  • झारखंड में भी बहुआयामी गरीबी (multidimensional poverty) में जनसंख्या का अनुपात 2015-16 और 2019-21 के बीच 42.10% से घटकर 28.81% हो गया है, जो 13.29 प्रतिशत अंकों की कमी है। गरीबी की तीव्रता भी 47.92% से घटकर 45.59% हो गई है, जो इस अवधि में 2.33 प्रतिशत अंकों की कमी है।
GSDP of Jharkhand and Its Growth Rate