झारखण्ड के राज्यपाल Governor of Jharkhand
झारखण्ड के राज्यपाल झारखण्ड के राज्यपाल का निवास स्थान राँची स्थित राजभवन है। इसका निर्माण मार्च 1931 ई. में किया गया था तथा इसके आर्किटेक्ट/वास्तुकार सदालो ब्लेयर्ड ( Sadlow Ballerd) थे। राजभवन परिसर 62 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें से 52 एकड़ मुख्य राजभवन परिसर में है और 10 एकड़ में आड्रे हाउस है। वर्तमान राजभवन का निर्माण 1930 में शुरू किया गया था और मार्च 1931 में 7 लाख रुपये की अनुमानित लागत से पूरा हुआ था। आड्रे हाउस अब हेरिटेज हाउस में बदल दिया गया है। आई हाउस का निर्माण कैप्टन हैलिंगटन द्वारा कराया गया था, जो 1850-56 तक छोटानागपुर के उपायुक्त थे। राज्यपाल की योग्यता से संबंधित अनुच्छेद 157 है। इसके अनुसार राज्यपाल पद पर नियुक्त किये जाने वाले व्यक्ति में निम्नलिखित योग्यता आपेक्षित है:- (1) वह भारत का नागरिक हो। ( 2 ) वह 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो । […]