गुड अर्थ’ (Good Earth) किसकी रचना है ?

Q. ‘गुड अर्थ’ (Good Earth) किसकी रचना है ?

(A) पर्ल एस. बक 

(B) ए. हक्सले

(C) आर. के. नारायण

(D) एलॉन टॉफ्लर


Ans : पर्ल एस. बक 


गुड अर्थ’ पर्ल एस. बक द्वारा लिखित उपन्यास है।  इस उपन्यास ने 1932 में फिक्शन के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता और 1938 में साहित्य के लिए पर्ल एस. बक को नोबेल पुरस्कार मिला था।

पर्ल सिडेनस्ट्रिकर बक(Pearl Sydenstricker Buck), को  साई झेंझू(Sai Zhenzhu ) नाम से भी जाना जाता है, एक अमेरिकी लेखीका और उपन्यासकार थी