Skip to content
- विनोवा भावे (Vinoba Bhave) का नारा – जय जगत
- आचार्य विनोबा भावे (11 सितंबर 1895 – 15 नवंबर 1982) भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, और प्रसिद्ध गांधीवादी नेता थे. उनका मूल नाम विनायक नरहरि भावे था. अक्सर उन्हें आचार्य कहा जाता है. उन्हें भूदान आंदोलन के लिए जाना जाता है.
- वे 1958 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय व्यक्ति थे. उन्हें 1983 में मरणोपरांत भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था.
- विनोबा भावे ने जय जगत का नारा देकर पूरे विश्व को एक परिवार और एक कुटुंब की परिकल्पना को साकार करने का आह्वान किया था.
www.sarkarilibrary.in