Skip to content
- 23वां विधि आयोग (23rd Law Commission)
- स्थापना: 1 सितंबर 2024
- कार्यकाल: 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2027 तक
- अध्यक्ष: न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी
- सदस्य: कुल 7 सदस्य
- विधि आयोग (Law Commission of India) एक गैर-सांविधिक निकाय है, जो भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय के तहत काम करता है।
- यह कानूनी सुधारों और कानूनी नीतियों पर सरकार को सलाह देने के लिए स्थापित किया गया है.
- स्वतंत्रता-पूर्व भारत का पहला विधि आयोग 1834 में स्थापित किया गया था, जिसकी अध्यक्षता लॉर्ड मैकाले ने की थी.
- स्वतंत्र भारत का पहला विधि आयोग 1955 में स्थापित किया गया था,
- जिसकी अध्यक्षता एम.सी. सीतलवाड़ ने की थी.
- आयोग में अध्यक्ष और सदस्य होते हैं, जो ज्यादातर कानून विशेषज्ञ होते हैं.
- आयोग का कार्यकाल – तीन साल
- स्वतन्त्र भारत में अब तक 22 विधि आयोग बन चुके हैं।
- 21 वें विधि आयोग का कार्यकाल 2018 तक था और न्यायमूर्ति बलबीर सिंह चौहान इसके अध्यक्ष थे।
www.sarkarilibrary.in